Shuru
Apke Nagar Ki App…
*सतना। पुलिस परेड ग्राउंड में गणतंत्र दिवस २६ जनवरी पर राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी ने किया ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। इस दौरान जिला कलेक्टर, एसपी हंसराज सिंह मौजूद।*
रोहित कुमार पाठक
*सतना। पुलिस परेड ग्राउंड में गणतंत्र दिवस २६ जनवरी पर राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी ने किया ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। इस दौरान जिला कलेक्टर, एसपी हंसराज सिंह मौजूद।*
More news from मध्य प्रदेश and nearby areas
- Post by अपना विंध्य प्रदेश1
- चित्रकूट की राजनीति: चुनावी शोर, जनता फिर बेबस चित्रकूट की राजनीति अब साफ तौर पर 2027 के चुनावी मोड में प्रवेश कर चुकी है। आरोप–प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है, बयानबाज़ी तेज़ है, लेकिन इस सियासी हलचल में जनता का कोई फायदा होता नहीं दिख रहा। सत्ता और विपक्ष—दोनों अपनी-अपनी चाल चलने में व्यस्त हैं। सबसे दिलचस्प भूमिका उस विपक्ष की है, जो लंबे समय तक मौन साधे बैठा रहा। अब अचानक उसे जनता की याद आ गई है। वजह साफ है—2027 में फिर चुनाव हैं। अब जनता को यह दिखाना ज़रूरी हो गया है कि विपक्ष भी ज़िंदा है, सवाल भी पूछता है। हकीकत यह है कि विपक्ष के कई पार्षद आज भी सत्ता की चटनी चखने में व्यस्त हैं। विरोध मंचों तक सीमित है, ज़मीन पर नहीं। सत्ता के हालात किसी से छिपे नहीं हैं—विकास के दावे, व्यवस्थाओं की हकीकत और जनता की परेशानियां सबके सामने हैं। लेकिन इस पूरे सत्ता–विपक्ष के खेल में सबसे बड़ा सवाल यही है— पिस कौन रहा है? जवाब साफ है—आम जनता। अब जो राजनीति चल रही है, उसमें न समाधान है, न नीयत। सिर्फ आरोप होंगे, जवाब नहीं। सिर्फ भाषण होंगे, काम नहीं। और नतीजा वही होगा—जनता फिर ठगी जाएगी। चित्रकूट में अब राजनीति जनता के लिए नहीं, चुनाव के लिए हो रही है। सत्ता बचाने के लिए, और विपक्ष को जिंदा साबित करने के लिए। अगर यही चलता रहा, तो 2027 का चुनाव भी वादों, आरोपों और नारों की भीड़ में जनता की उम्मीदों को रौंदकर निकल जाएगा। अब सवाल यह नहीं कि कौन सही है, कौन गलत1
- Post by Damodar kushwaha1
- Happy Republic Day Happy Constitution of India day1
- ग्राम पंचायत बड़वारा सरपंच सचिव की तरफ से शुभकामनाएं संदेश। 🇨🇮🇨🇮🇨🇮🇨🇮🇨🇮1
- 💥💫*न्यारा शिव पेट्रोल पंप में बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह।*✨ 👉मानपुर-गणतंत्र दिवस का राष्ट्रीय पर्व न्यारा शिव पेट्रोल पंप में परंपरागत रूप से गरिमामय तरीके से मनाया गया।जिले के मानपुर नगर राजमार्ग-10 पर स्थित नगर के नामी ग्रामी प्रतिष्ठान न्यारा शिव पेट्रोल पंप में देश के 77 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सेवानिवृत शिक्षाविद् श्री हरिवंश प्रसाद गुप्ता के कर कमलों से ध्वजारोहण किया गया इस अवसर पर अपने स्वाद और नाम तथा उत्कृष्ट सेवाओं के लिए ख्यातिलब्ध श्री शिव होटल के संचालक राम गरीब गुप्ता-गुड्डा भैय्या के द्वारा ध्वजवंदन कर तिरंगे को सलामी दी गई इस दौरान न्यारा शिव फिलिंग स्टेशन में कार्यरत समस्त स्टाफ एवं अन्य स्थानीय गणमान्य उपस्थित रहे ध्वजारोहण के इस कार्यक्रम के पश्चात समस्त आगंतुकों एवं डीजल पेट्रोल भरवाने आने वाले सभी ग्राहकों तथा बच्चों को मिष्ठान व प्रसाद का वितरण कर गणतंत्र दिवस की बधाइयां दी गईं।4
- *सतना। पुलिस परेड ग्राउंड में गणतंत्र दिवस २६ जनवरी पर राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी ने किया ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। इस दौरान जिला कलेक्टर, एसपी हंसराज सिंह मौजूद।*3
- नगर के विकास कार्य देख लें और मेरे 3 साल के कार्य पर्व कार्यकाल से कई गुना अधिक कार्य नगर में किये गये हैं कांग्रेस के पूर्व विधायक नीलांशु चतुर्वेदी पहले अपने 7 वर्षों के विधायक कार्यकाल पर हुए भ्रष्टाचार और विधायक निधि का हिसाब दे। फिर चित्रकूट नगर परिषद के विषय में बोले. चित्रकूट पूर्व विधायक नीलांशु चतुर्वेदी लगातार 7 वर्षों तक विधायक थे। जनता को उनसे भी हिसाब चाहिए कि अपने विधायक निधि का उपयोग कहा कहा किया आपके द्वारा सैकड़ों घोषणा विधानसभा में की गई। जो पूरी नहीं हुई।।। कांग्रेस के पूर्व विधायक नीलांशु चतुर्वेदी जी की जन्मभूमि है। उसके लिए उन्होंने क्या किया। आप और आपके परिवार ने 10 वर्षों तक चित्रकूट नगर परिषद का संचालन किया। और 7 वर्षों तक विधायक के रूप में कोई एक विकास कार्य बताइए जो चित्रकूट को विकास की मुख्य धारा से जोड़ता हो। और चल दिए नटवरलाल की तरह मनगढ़ंत बातें करना।।। लगातार कई वर्षों तक अपने चित्रकूट का प्रतिनिधित्व किया। फिर नगर परिषद चित्रकूट के विकाश में रोड़ा बनकर भ्रष्टाचार का बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं। भ्रष्टाचार का आरोप लगाने से कुछ नहीं होगा,चित्रकूट का वर्तमान भाजपा सरकार का विकास नगरवासियों को दिख रहा है ,आज चित्रकूट में वनवासी लोक बनने जा रहा हैं। ये बात कॉन्ग्रेस के पूर्व विधायक नीलांशु के गले नहीं उतर पा रहा। चित्रकूट विधानसभा में चहुमुखी विकास हो रहा है। आने वाले समय में चित्रकूट का विकाश देखा जा सकता है। भाजपा की सरकार सबका साथ सबका विकास के मूल्य सिद्धांत पर कार्य करती है। माननीय सांसद जी माननीय विधायक जी और नगर परिषद चित्रकूट माननीय अध्यक्ष सभी जनता की संवेदना को समझ रहे है। और अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे है।।।1
- ककरहटी संदीपनी विद्यालय मैं बड़े हर्ष उल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस1