Shuru
Apke Nagar Ki App…
जैद फैजान
More news from Madhya Pradesh and nearby areas
- इंदौर के भागीरथपुरा में मरने वालों की संख्या 15 हो गई है. हाल ही मैं एक महिला की मौत हो गई है. बता दें की 16 बच्चों समेत 201 लोग अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हैं. और सभी 15 लोगों की जान दूषित पानी की वजह से ही गई है. CMHO डॉ. माधव हसानी ने कहा- सैंपल की जांच रिपोर्ट में साफ तौर पर पुष्टि हुई है कि दूषित पानी पीने से ही लोग बीमार पड़े और उनकी जान गई। कलेक्टर शिवम वर्मा का कहना है कि डिटेल्ड रिपोर्ट का इंतजार है। इस मुद्दे पर आज हाईकोर्ट में भी दोपहर 12 बजे के बाद सुनवाई हो सकती है। जबलपुर की दो सदस्यीय बेंच ऑनलाइन सुनवाई करेगी। कोर्ट ने सरकार से स्टेटस रिपोर्ट मांगा है।1
- जनप्रतिनिधि और क्रिमिनल लोगों से परेशान व्यक्ति पहुंचा शिकायत आवेदन लेकर इन्दौर कमिश्नर के पास देखना है क्या जनप्रतिनिधि पर लगे आरोप की जांच कर कार्रवाई होगी या फिर शिकायतकर्ता इंसाफ के लिए कार्यालयों के लगाता रहेगा चक्कर1
- Post by जैद फैजान1
- विजय श्री नगर का 'बोलता चेंबर': नाला टैपिंग की उड़ती धज्जियां और भ्रष्टाचार की जीती-जागती मिसाल!इंजीनियरों की 'काबलियत' या कमीशन का खेल? महापौर की बेरुखी और जनप्रतिनिधियों की लाचारी बयां कर रहा है यह अधूरा चेंबर इंदौर (योगेश दुबे): स्वच्छता में सात बार नंबर-1 रहने वाले इंदौर के विजय श्री नगर से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जो नगर निगम के दावों की पोल खोलने के लिए काफी है। यहाँ बीच सड़क पर खड़ा एक अधूरा और अव्यवस्थित चेंबर न केवल भ्रष्टाचार की कथा सुना रहा है, बल्कि सिस्टम की लाचारी को भी उजागर कर रहा है। 🛠️ इंजीनियरों की 'महानता' और नाला टैपिंग का सच नाला टैपिंग के नाम पर करोड़ों की राशि खर्च करने वाले नगर निगम के 'काबिल' इंजीनियरों ने यहाँ तकनीकी लापरवाही की सारी हदें पार कर दी हैं। भ्रष्टाचार का प्रतीक: सड़क के बीचों-बीच जिस तरह से इस चेंबर को बनाया गया है, वह सीधे तौर पर घटिया निर्माण और कागजी योजना की गवाही दे रहा है। स्वच्छता को 'चार चांद': स्वच्छता का ढोल पीटने वाले अफसरों को शायद सड़क पर खड़ा यह बदरंग चेंबर दिखाई नहीं देता, जो न केवल गंदगी को न्योता दे रहा है बल्कि हादसों का सबब भी बन सकता है। 🏛️ महापौर की बेरुखी और लाचार जनप्रतिनिधि यह चेंबर चीख-चीख कर कह रहा है कि यहाँ न तो प्रशासन की पैनी नज़र है और न ही जनप्रतिनिधियों का कोई अंकुश। जनप्रतिनिधियों की चुप्पी: क्षेत्र के जनप्रतिनिधि इस अव्यवस्था को देखकर भी मौन हैं, जो उनकी लाचारी और प्रशासन के सामने उनके फीके पड़ते रसूख को दर्शाता है। महापौर का ड्रीम प्रोजेक्ट या डार्क प्रोजेक्ट? महापौर जी, स्वच्छता के रथ पर सवार होकर निकलने से पहले क्या अधिकारियों ने आपको विजय श्री नगर के इन 'भ्रष्ट स्मारकों' के बारे में बताया है? ⚠️ हादसों को न्योता देता 'मौत का कुआं' सड़क के बीच में इस तरह चेंबर का उठा होना किसी भी वाहन चालक के लिए जानलेवा साबित हो सकता है। क्या निगम प्रशासन किसी बड़े हादसे का इंतज़ार कर रहा है? या फिर भ्रष्टाचार की फाइलों को दबाने के लिए जनता की सुरक्षा को ताक पर रख दिया गया है? प्रदेश खुलासा की विशेष टिप्पणी: "यह केवल एक चेंबर नहीं है, यह नगर निगम इंदौर के उन दावों का खोखलापन है जिसमें 'स्मार्ट सिटी' की बात की जाती है। जब तक ऐसे भ्रष्ट इंजीनियरों और ठेकेदारों पर गाज नहीं गिरेगी, तब तक विजय श्री नगर जैसी गलियां भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ती रहेंगी।" प्रदेश खुलासा लाइव न्यूज़, इंदौर रिपोर्ट: योगेश दुबे1
- Madhya Pradesh के मां शारदा देवी Sharda devi धाम मैहर mehar में बेहद निंदनीय मामला सामने आया है..यहां टोल प्लाजा Toll plaza पर मैहर के बीजेपी विधायक BJP MLA श्रीकांत चतुर्वेदी के भतीजे विपुल चतुर्वेदी ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक कर्मचारी को सरेआम पीट दिया। आरोप है कि टोल टैक्स मांगने पर दबंगई दिखाते हुए आरोपियों ने कर्मचारी पर हाथ उठाया, जिसका सीसीटीवी फुटेज CCTV Footage अब सोशल मीडिया Social Media पर तेजी से वायरल Video Viral हो रहा है.1
- गुरु बीना ज्ञान अधुरा पं. बालकृष्ण शर्मा जैसे विरलेही - पद्म श्री भैंरू सिंह चौहान स्वंभू माँ भवानी प्राचीन मंदिर हुआ सार्वजनिक अभिनंदन इन्दौरा शहर के समीप ग्राम हरसौला में स्वंभू माँ भवानी प्राचीन मंदिर पर ज्योतिषाचार्य भागवताचार्य पं. श्री बालकृष्ण शर्मा द्वारा माँ भवानी परिसर में नववर्ष 1 जनवरी 2026 के मंगलमय कार्यक्रम का आयोजन किया गया शुरुआत प्रात: 9 बजे से गायत्री परिवार द्वारा हवन-पूजन की जाएगी। इस अवसर पर मंदिर के पुजारी पं. बालकृष्ण शर्मा का समस्त भक्तों द्वारा किया सर्वजनिक अभिनंदन किया गया। माँ भवानी का विशेष श्रृंगार कन्याओं के पाद-पूजन के साथ महाप्रसादी का वितरण हुआ। जानकारी देते हुए समाजसेवी मदन परमालिया एवं पं. भरत शर्मा ने बताया कि हरसौला स्थित स्वंभू माँ भवानी प्राचीन मंदिर परिसर में नववर्ष 2026 की अगवानी धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन के साथ की गई। महिला मंडल द्वारा भजनों के साथ ही ग्राम हरसौला की महिला मंडल द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पद्म श्री भैरू सिंह चौहान थे। आपने कहा की गुरु बीना ज्ञान अधुरा पं. बालकृष्ण शर्मा जैसे विरलेही पुजारी समाज सेवक और सबको रसता दिखाने वाले है विशेष अतिथि जिला पंचायत के सदस्य दिनेश सिंह चौहान, रामनारायण पहलवान बनेसिंह ठाकुर थे इस अवसर पर श्रीमती मंजु शर्मा को भी सम्मानीत किया अतिथियों का स्वागत सुरेश बारोड़, जितेन्द्र सौलंकी, सुरेश परमार, गणेश वर्मा, बंटी शर्मा, लल्ला गौड़, कान्तीलाल चौधरी, विनय यादव एवं सत्यनारायण परमार ने किया। कार्यक्रम का संचालन मदन परमालिया ने किया आभाप पं. भरत शर्मा ने माना। मुश्ताक शेख की रिपोर्ट1
- उज्जैन मे बढ़ती चाक़ू बाजी की घटना छोटी सी बहेश मे नाबालिक के गले मे चाक़ू मार भागा बदमाश1
- Post by PM NEWS1