गुरु बीना ज्ञान अधुरा पं. बालकृष्ण शर्मा जैसे विरलेही - पद्म श्री भैंरू सिंह चौहान स्वंभू माँ भवानी प्राचीन मंदिर हुआ सार्वजनिक अभिनंदन इन्दौरा शहर के समीप ग्राम हरसौला में स्वंभू माँ भवानी प्राचीन मंदिर पर ज्योतिषाचार्य भागवताचार्य पं. श्री बालकृष्ण शर्मा द्वारा माँ भवानी परिसर में नववर्ष 1 जनवरी 2026 के मंगलमय कार्यक्रम का आयोजन किया गया शुरुआत प्रात: 9 बजे से गायत्री परिवार द्वारा हवन-पूजन की जाएगी। इस अवसर पर मंदिर के पुजारी पं. बालकृष्ण शर्मा का समस्त भक्तों द्वारा किया सर्वजनिक अभिनंदन किया गया। माँ भवानी का विशेष श्रृंगार कन्याओं के पाद-पूजन के साथ महाप्रसादी का वितरण हुआ। जानकारी देते हुए समाजसेवी मदन परमालिया एवं पं. भरत शर्मा ने बताया कि हरसौला स्थित स्वंभू माँ भवानी प्राचीन मंदिर परिसर में नववर्ष 2026 की अगवानी धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन के साथ की गई। महिला मंडल द्वारा भजनों के साथ ही ग्राम हरसौला की महिला मंडल द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पद्म श्री भैरू सिंह चौहान थे। आपने कहा की गुरु बीना ज्ञान अधुरा पं. बालकृष्ण शर्मा जैसे विरलेही पुजारी समाज सेवक और सबको रसता दिखाने वाले है विशेष अतिथि जिला पंचायत के सदस्य दिनेश सिंह चौहान, रामनारायण पहलवान बनेसिंह ठाकुर थे इस अवसर पर श्रीमती मंजु शर्मा को भी सम्मानीत किया अतिथियों का स्वागत सुरेश बारोड़, जितेन्द्र सौलंकी, सुरेश परमार, गणेश वर्मा, बंटी शर्मा, लल्ला गौड़, कान्तीलाल चौधरी, विनय यादव एवं सत्यनारायण परमार ने किया। कार्यक्रम का संचालन मदन परमालिया ने किया आभाप पं. भरत शर्मा ने माना। मुश्ताक शेख की रिपोर्ट
गुरु बीना ज्ञान अधुरा पं. बालकृष्ण शर्मा जैसे विरलेही - पद्म श्री भैंरू सिंह चौहान स्वंभू माँ भवानी प्राचीन मंदिर हुआ सार्वजनिक अभिनंदन इन्दौरा शहर के समीप ग्राम हरसौला में स्वंभू माँ भवानी प्राचीन मंदिर पर ज्योतिषाचार्य भागवताचार्य पं. श्री बालकृष्ण शर्मा द्वारा माँ भवानी परिसर में नववर्ष 1 जनवरी 2026 के मंगलमय कार्यक्रम का आयोजन किया गया शुरुआत प्रात: 9 बजे से गायत्री परिवार द्वारा हवन-पूजन की जाएगी। इस अवसर पर मंदिर के पुजारी पं. बालकृष्ण शर्मा का समस्त भक्तों द्वारा किया सर्वजनिक अभिनंदन किया गया। माँ भवानी का विशेष श्रृंगार कन्याओं के पाद-पूजन के साथ महाप्रसादी का वितरण हुआ। जानकारी देते हुए समाजसेवी मदन परमालिया एवं पं. भरत शर्मा ने बताया कि हरसौला स्थित स्वंभू माँ भवानी प्राचीन मंदिर परिसर में नववर्ष 2026 की अगवानी धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन के साथ की गई। महिला मंडल द्वारा भजनों के साथ ही ग्राम हरसौला की महिला मंडल द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पद्म श्री भैरू सिंह चौहान थे। आपने कहा की गुरु बीना ज्ञान अधुरा पं. बालकृष्ण शर्मा जैसे विरलेही पुजारी समाज सेवक और सबको रसता दिखाने वाले है विशेष अतिथि जिला पंचायत के सदस्य दिनेश सिंह चौहान, रामनारायण पहलवान बनेसिंह ठाकुर थे इस अवसर पर श्रीमती मंजु शर्मा को भी सम्मानीत किया अतिथियों का स्वागत सुरेश बारोड़, जितेन्द्र सौलंकी, सुरेश परमार, गणेश वर्मा, बंटी शर्मा, लल्ला गौड़, कान्तीलाल चौधरी, विनय यादव एवं सत्यनारायण परमार ने किया। कार्यक्रम का संचालन मदन परमालिया ने किया आभाप पं. भरत शर्मा ने माना। मुश्ताक शेख की रिपोर्ट
- इंदौर में गंदे पानी का कहर! दूषित पानी पीने से 7 लोगों की मौत, 100 से अधिक बीमार, अस्पतालों में उमड़ी मरीजों की भीड़1
- भगीरथपूरा मे मिला लाइन मे लीकेज इन लोगो को तभी होश आता है जब किसी की जान की हानि होती है 10 लोगो की मौत का जिम्मेदार कौन और सरकार इनपर क्या कारवाही करेंगी और या यह मामले को भी दबा दिया जायगा1
- पत्रकार के सवाल पर मंत्री की आपत्तिजनक भाषा, लोकतांत्रिक मर्यादा पर उठे सवाल खबर/टिप्पणी: इंदौर में हुई एक गंभीर घटना, जिसमें 10 लोगों की मौत हुई, को लेकर जब NDTV के वरिष्ठ पत्रकार अनुराग द्वारी ने मध्यप्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय से सवाल किया, तो जवाब में प्रयुक्त भाषा ने सभी को चौंका दिया। एक जिम्मेदार मंत्री से अपेक्षा होती है कि वह संवेदनशील मुद्दों पर संयम, गंभीरता और उत्तरदायित्व के साथ जवाब दें। लेकिन इस मामले में सवाल के जवाब के बजाय जिस तरह की भाषा का प्रयोग किया गया, उसने न सिर्फ लोकतांत्रिक मूल्यों पर सवाल खड़े किए, बल्कि इंदौर जैसे प्रतिष्ठित शहर की छवि को भी आघात पहुँचाया। मीडिया का काम सवाल पूछना है—वह जनता की आवाज़ होता है। जनप्रतिनिधियों का दायित्व जवाब देना है, न कि सवालों से बौखलाकर मर्यादा तोड़ना। जब सत्ता में बैठे लोग आलोचना से असहज होकर भाषा की सीमाएँ लांघने लगें, तो यह संकेत देता है कि जवाबों में गंभीरता और जवाबदेही की कमी है। आज मुद्दा किसी एक बयान तक सीमित नहीं है। मुद्दा है— जिम्मेदारी का, संस्कार का और सत्ता के व्यवहार का। जनता जानना चाहती है: क्या सवाल पूछना अपराध है, या जवाब देना अब बोझ बन गया है?यह स्थिति सीधे तौर पर प्रशासनिक लापरवाही और व्यवस्था की विफलता की ओर इशारा करती है। ऐसे गंभीर हालात में सवाल पूछना मीडिया का अधिकार है और जवाब देना जनप्रतिनिधियों की जिम्मेदारी। जनता को गाली नहीं, साफ़ पानी, स्वास्थ्य और जवाबदेही चाहिए। 11
- आज दिनांक 1--1--2026। को नर्मदे परिक्रमा पथ पर पतंग का चाईनीज डोर से फंसे हुए पक्षी को भारतीय किसान संघ के उपाध्यक्ष भाई नाजिम खान एवं परिक्रमा वासी गगन मुनि महादेव सेन ने सभी के सहयोग से नये साल पर जीवन की रक्षा की साथ ही सभी सै निवेदन है कि चाईनीज डोर का प्रयोग न करें 9826393014अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क इ2
- khandwa : मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव पहुंचे ओंकारेश्वर, खेड़ी घाट पर मुख्यमंत्री मोहन यादव के पुत्र डॉ.अभिमन्यु एवं उनकी पत्नी इशिता की मां नर्मदा यात्रा में हुए शामिल1
- Post by Sarvan Savita1
- बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ आज शिवसेना ने बांग्लादेश के प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया इंदौर के चोइथराम चौराहे पर बांग्लादेश मैं हिंदुओं पर हो रहे लगातार अत्याचार के खिलाफ शिवसेना के महानगर प्रमुख मनीष शिंदे और राजेश मराठा के नेतृत्व में शिवसेना कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश के प्रधानमंत्री के पुतले का दहन किया साथही बांग्लादेश के झंडे को रोड पर लगाया ताकी लोग इस पर चलकर अपना विरोध प्रदर्शन कर सके इस अवसर पर भारी संख्या में शिव सैना के कार्यकर्ता चौईथराम चौराहे पर मौजूद रहे आज इंदौर के चोइथराम चौराहे पर शिवसेना के महानगर प्रमुख मनीष शिंदे और राजेश मराठा के नेतृत्व में बांग्लादेश के प्रधानमंत्री का पुतला जलाकर बांग्लादेश के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया वहीं जिसमें सैकड़ो की संख्या में शिव सैनिक मौजूद रहे वही इस अवसर पर मध्य प्रदेश राज्य प्रमुख सुनील शर्मा. उपराज्य प्रमुख परमजीत सिंह . जिला प्रमुख लक्ष्मण राम कुमावत. जिला प्रमुख धनराज के मार्गदर्शन में. एवं महानगर प्रमुख मनीष शिंदे के नेतृत्व. शिवसेना के वरिष्ठ चंदन गुरु .राजेश मराठा . रामजी . राजा भैया सोनू .भाई साहब . राजू भाऊ . आदर्श हिरवे . बंटी भाई ठाकुर . राजू भैया . पंडित जी. गब्बर भैया. सुनील सोलंकी. मनोज जी परमार. शंकर भैया. एवं सैकड़ो शिवसेना के कार्यकर्ता इस अवसर पर मौजूद रहे1
- पत्रकार के सवाल पर भड़के केलास विजयवॉरगिस 10 लोग की मौत का कौन जिम्मेदार1
- खंडवा कलेक्ट्रेट पहुंचा लापता युवक का परिवार, तीन महीने से नहीं मिला कोई सुराग1