Shuru
Apke Nagar Ki App…
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विष्णु देव सिंह जी के पुत्र इंजीनियर शिवनारायण सिंह जी के घर में किया गया ध्वजारोहण
BM
Beerendra mishra
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विष्णु देव सिंह जी के पुत्र इंजीनियर शिवनारायण सिंह जी के घर में किया गया ध्वजारोहण
More news from Kaushambi and nearby areas
- कौशांबी न्यूज़ अपडेट — जमीन विवाद पर किसान यूनियन की चेतावनी कौशांबी — नेवादा ब्लॉक के मखऊपुर मजरा पिपरी निवासी शत्रुघ्न पुत्र स्वर्गीय छेदी लाल ने आरोप लगाया कि गांव के कुछ लोगों ने उनकी भूमिधरी जमीन पर गलत तरीके से स्टे ऑर्डर लगवाकर काम रुकवा दिया। पीड़ित का कहना है कि सभी कागज़ उनके पक्ष में होने के बावजूद एसडीएम सही दस्तावेज़ देखने को तैयार नहीं हैं। मामले को लेकर भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के जिला अध्यक्ष चंदू तिवारी ने भी एसडीएम पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि यदि 13 दिसंबर तक सही जांच व सुनवाई नहीं हुई तो किसान जिलाधिकारी कार्यालय पर चक्का जाम करेंगे। फिलहाल मामला कोर्ट में विचाराधीन है। एसडीएम से फोन पर संपर्क करने की कोशिश की गई, पर बात नहीं हो सकी। #कौशाम्बी #NevadaBlock #BKU #BharatiyaKisanUnion #TikaitGroup #LandDispute #KisanAndolan #UPNews #BreakingNews #DistrictAdministration #Jilaadhikari #SDM #FarmersRights #JusticeForFarmers #KisanUnion #VillageNews #GroundReport #HindiNews #UPUpdates #KausambiNews #IndiaNews #CourtCase #SocialMediaNews #ViralNews #ReporterNews #DainikJagran #ChakkaJam #FarmersProtest #KisanSamasya1
- #प्रयागराज : भगवतपुर ब्लॉक में ग्राम सचिवों का आंदोलन तेज, करायें जा रहे अधिक विभागीय कार्यों से नाराजगी... 👉 पूरी खबर देखने के लिए हमारे फेसबुक पेज, वाट्सऐप चैनल को फॉलो करें और यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें, नीचे दिए गए लिंकों पर क्लिक करें... 👉 वाट्सऐप चैलन-https://whatsapp.com/channel/0029VaAieaUCXC3IsdYkgq1I 👉 फेसबुक पेज-https://www.facebook.com/profile.php?id=100063769788697&mibextid=ZbWKwL 👉 यूट्यूब चैनल-https://www.youtube.com/@tbnewslive72051
- किसानों के मुद्दों पर मानवाधिकार संगठन के प्रदेश चेयरमैन ने जिलाधिकारी को कराया अवगत, 20वें दिन भी जारी रहा धरना प्रयागराज के घूरपुर गौहनिया बाईपास पर किसान यूनियन का अनिश्चितकालीन धरना लगातार 20वें दिन भी जारी रहा। किसानों का आरोप है कि लंबे समय से चल रहे इस आंदोलन के बावजूद अभी तक कोई जिम्मेदार अधिकारी उनकी समस्याएँ सुनने तक नहीं आया। अधिकारियों पर लापरवाही के आरोप किसानों ने उप जिलाधिकारी बारा पर भी यह आरोप लगाया कि उन्होंने किसानों से मिलने के लिए समय देना उचित नहीं समझा। किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष राजीव चंदेल ने बताया कि उनकी 6 सूत्रीय माँगें हैं, जिनमें सबसे प्रमुख है। हर घर जल योजना, जो प्रधानमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट है। चंदेल के अनुसार प्रयागराज में इस योजना के लिए कई कंपनियों को टेंडर दिया गया है। सरकार लगभग 450 करोड़ रुपये का बजट पास कर चुकी है। किसानों को मिले पत्र के अनुसार 250 करोड़ रुपये कंपनियों को जारी भी कर दिए गए हैं। इसके बावजूद जलकर कार्यालय के अभिशाषी अभियंता का कहना है कि सरकार से अभी कोई फंड प्राप्त नहीं हुआ। किसानों ने सवाल उठाया कि जब 250 करोड़ रुपये जारी हो चुके हैं, तो फिर अब तक योजना का कार्य क्यों नहीं शुरू हुआ। धरना स्थल पर अधिकारियों की अनुपस्थिति किसानों का आरोप है कि अधिकारी “YES, IR” जैसे बहाने बनाकर न तो धरना स्थल पर आ रहे हैं, न ही उनकी समस्याओं पर कोई जवाब दे रहे हैं। किसानों के अनुसार अधिकारी जानबूझकर उनकी जायज़ माँगों से बच रहे हैं। मानवाधिकार संगठन चेयरमैन का हस्तक्षेप धरना स्थल पर पहुँचे प्रदेश मानवाधिकार संगठन के चेयरमैन डॉ. अरविंद कुमार सिंह ने किसानों की माँगों को पूरी तरह उचित बताते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया कि तुरंत संज्ञान लेकर समाधान की दिशा में कदम उठाएँ। डॉ. सिंह ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को भी फोन कर पूछा कि 20 दिन से धरने पर बैठे किसानों को अभी तक कोई चिकित्सा सुविधा या स्वास्थ्य टीम क्यों नहीं भेजी गई। उन्होंने इसे गंभीर लापरवाही बताया।डॉ. सिंह ने जिलाधिकारी प्रयागराज को भी स्थिति से अवगत कराया और कहा कि 20 दिनो से किसान धरने पर बैठे हैं, लेकिन कोई अधिकारी उनसे मिलने तक नहीं पहुँचा। यह किसानों की समस्याओं की अनदेखी है। किसानों ने आरोप लगाया कि सरकार की कई योजनाओं में भ्रष्टाचार, खनन माफिया और भू-माफिया जैसे मुद्दों पर भी अधिकारी कार्रवाई नहीं कर रहे और “गहरी नींद में सो रहे ।1
- Kolkata Gita Path: कोलकाता के ऐतिहासिक ब्रिगेड परेड ग्राउंड में रविवार दोपहर लाखों लोगों ने एक साथ गीता का पाठ किया। सनातन संस्कृति संसद नामक संस्था की ओर से इस सामूहिक गीता पाठ कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसका उद्देश्य आम लोगों तक सनातन धर्म की मूल भावना और गीता के सार्वभौमिक संदेशों को पहुंचाना है। कार्यक्रम की अध्यक्षता महामंडलेश्वर स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज ने की। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पद्मभूषण साध्वी ऋतंभरा और बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भी शामिल हुए। 6 लाख से ज्यादा लोग पहुंचे महामंडलेश्वर स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज ने मंच से दावा किया कि बड़ी संख्या में साधु- संतों सहित पांच लाख से अधिक लोगों ने सामूहिक गीता पाठ में हिस्सा लिया। गीता के 1, 9 व 18 अध्याय का पाठ किया गया। गीता पाठ को लेकर पूरा ब्रिगेड मैदान भगवा झंडों से पटा नजर आया। अध्याय 1 : अर्जुनविषादयोग (अर्जुन का विषाद) अध्याय 9 : राजविद्याराजगुह्ययोग (राज विद्या और गुह्य ज्ञान) अध्याय 18 : मोक्षसंन्यासयोग (मोक्ष और सन्यास का योग) #KolkataGitaPath #GeetaPath #Kolkata #BrigadeGround #BageshwarDhamSarkar #SadhviRitambara #BhagvaVlogs #KolkataNews1
- साहू एकता मंच द्वारा आयोजित निशुल्क सामूहिक विवाह में 41 जोड़ों ने थामा एक दूजे का हाथ प्रयागराज : जनपद में साहू एकता मंच द्वारा आयोजित सर्वसमाज का निशुल्क पन्द्रहवां सामूहिक विवाह समारोह केपी कालेज ग्राउण्ड में बड़ी धूमधाम से संपन्न हुआ। इस सामूहिक विवाह में मुख्य अतिथि एमएलसी सुरेन्द्र चौधरी व विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रयागराज महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी हुए उपस्थित। मुख्य अतिथियों को राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रिका प्रसाद साहू ने माल्यार्पण व पुष्प देकर स्वागत अभिनंदन किया। मुख्य अतिथि ने बताया कि साहू एकता मंच द्वारा निशुल्क सामूहिक विवाह लगभग 15 वर्षों से लगातार कराते चले आ रहे है, यह समाज के लिये बहुत अच्छा संदेश है, यह समाज गरीब घर के बेटा-बेटियों का निशुल्क विवाह कराकर लोगों का भला होता है। यह समाज के लिए बहुत बड़ा संदेश है। मैं यहाँ आकर अपने आपको बहुत गौरांवित महसूस करता हूँ। और मैं नए दम्पतियों को अपना आर्शिवाद प्रदान किया। ऐसा काम करने वाले सभी पदाधिकारियों को मैं बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूँ। विशिष्ट अतिथि पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने बताया कि यह बहुत बड़ा पुण्य का कार्य है जो साहू समाज गरीब बच्चों का निशुल्क सामूहिक विवाह करा रहे हैं, और वर वधु को आर्शिवाद देती हूँ कि उनके जीवन खुशियों से भरा रहे और हमेशा खुश रहें। और मैं साहू समाज के सभी पदाधिकारियों को धन्यवाद देती हूँ कि इसी तरह गरीब बच्चों की शादी कराते रहें और समाज आगे बढ़े। राष्ट्रीय अध्यक्ष साहू एकता मंच चन्द्रिका प्रसाद साहू बताया कि यह शादी लगातार 15 वर्षों से होता आ रहा है और हमने हजारों गरीब बच्चों की शादी बड़ी धूमधाम से कराते हैं आज भी 41 जोड़ों की शादी कराई जा रही है। हमारे समाज के सभी पदाधिकारियों ने खूब मेहनत करते हैं एक-एक जोड़ा इकट्ठा करके आज हमने 41 जोड़ो की शादी करा रहे है। सभी दूल्हों को घोड़े पर सवार करके पत्थर गिरजाघर सिविल लाइंस से डीजे बैंड बाजा के साथ सभी बराती नाचते झूमते केपी कालेज ग्राउण्ड पहुंचते है। फिर सभी दूल्हे को सुधा देवी तिलक लगकर स्वागत अभिनन्दन करती हैं। मंच पर वर-वधु का जायमाल भव्य तरीके संपन्न कराया जाता है। फिर सभी जोड़े अपने-अपने मंडप पर पहुंचकर पुरोहितों द्वारा विधिविधान से शादी संपन्न कराई जाती है। विदाई के साथ सभी जोड़ो को उपहार दिया जाता है। समाज के लोगों को भोजन की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। इस कार्यक्रम में महासचिव शंकर लाल साहू, सचिव मदन लाल साहू उपाध्यक्ष अजय कुमार साहू, कोषाध्यक्ष रामलोचन साहू, मंत्री नरेन्द्र कुमार साहू, उपाध्यक्ष मक्खन लाल साहू, मंत्री गिरजा शंकर साहू, मंत्री पवन गुप्ता, मंत्री शिवाकांत साहू, प्रदेश मीडिया प्रभारी ईश्वर दीन साहू, भा०तै० साहू राठौर महिला उपाध्यक्ष सुमन साहू, प्रधान रामप्रकाश साहू, उपाध्यक्ष नरेन्द्र साहू, कौशाम्बी प्रभारी मेजर कृष्ण चन्द्र गुप्ता, कन्हैया साहू, रमेश साहू, संदीप साहू, राजेंद्र साहू आदि पदाधिकारीगण व समाज के कार्यकर्ता बड़े संख्या में मौजूद रहे।4
- Post by Raju Yadav1
- घर बैठे Mobile Repair करवाएं 📲⚡| I-CARE MOBILE SOLUTION | 8400986752 All Types of Mobile hardware Parts selling and Iphone & Android iPhone Repairing. Sunday : 10:00 - 14:00 Monday : 10:00 - 21:00 Tuesday : 10:00 - 21:00 Wednesday : 10:00 - 21:00 Thursday : 10:00 - 21:00 Friday : 10:00 - 21:00 Saturday : 10:00 - 21:00 Mobile Phone Shop Near Lalita Chowkdi, Katargam, Surat,Gujarat 395004, India deepaksoni740@gmail.com #MobileRepairing #RefurbishedMobile #MobileUnboxing1
- Post by Vinod Shrivastava1
- *ब्रेकिंग न्यूज़ फतेहपुर* *शीर्षक:* *बकेवर स्वास्थ्य केंद्र में प्रसूता से अभद्रता, जहानाबाद MIC पर लगाया अधिकार क्षेत्र से बाहर जांच का आरोप* *(संवाददाता राजेन्द्र कुमार की रिपोर्ट)* 👈 बकेवर स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव उपरांत उपचार हेतु पहुंची अलका सिंह के साथ जहानाबाद से आए MIC द्वारा अभद्रता किए जाने का मामला सामने आया है। स्वास्थ्य विभाग सूत्रों के अनुसार बकेवर क्षेत्र में जहानाबाद MIC को जांच का अधिकार नहीं है, इसके बावजूद उन्होंने केंद्र पर पहुंचकर जांच की। ग्रामीणों का आरोप है कि MIC और अलका सिंह के परिवार के बीच पुरानी रंजिश चल रही है, जिसके कारण अधिकारी ने मौके पर मौजूद प्रसूता महिला को खरी-खोटी सुनाई और अपमानजनक व्यवहार किया। स्टाफ के अनुसार महिला खुद को बेइज्जत महसूस करते हुए रोने लगीं। स्थानीय लोगों ने कहा कि प्रसव के बाद महिला के साथ इस तरह का व्यवहार अमानवीय है और इसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए। मामले की जानकारी विभागीय अधिकारियों तक पहुंचा दी गई है। अब देखना होगा कि स्वास्थ्य विभाग इस संवेदनशील घटना पर क्या कदम उठाता है।1