Shuru
Apke Nagar Ki App…
कांग्रेस युवा नेता तुकाराम चंद्रवंशी सड़क का फिर उठाया मुद्दा मेन रोड़ बाघमाड़ा से हड़ही तक कार्य शुरू नहीं बोर्ड में लिखा पूर्ण
Jeevan Yadav
कांग्रेस युवा नेता तुकाराम चंद्रवंशी सड़क का फिर उठाया मुद्दा मेन रोड़ बाघमाड़ा से हड़ही तक कार्य शुरू नहीं बोर्ड में लिखा पूर्ण
- User10620Ambikapur, Surguja👏17 hrs ago
- User5315Kawardha, Kabirdham😤20 hrs ago
More news from छत्तीसगढ़ and nearby areas
- राजनांदगांव में हिट एंड रन, अज्ञात वाहन से महिला की मौत1
- छत्तीसगढ़ के बिलासपुर, राजनांदगांव, रायपुर और मध्यप्रदेश के रीवा जिला न्यायालयों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जिसके बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर है।1
- सौमवार को मेन रोड चकरभाठा मे नानक श्री दुकान के पास दो बईक की आपस मे हुवे टक्कर मे गंभीर रूप से घायल के पिता ने थाना चकरभाठा मे दर्ज कराई रिपोर्ट प्रार्थी गुरुवार की रात 8:45 पर प्रार्थी राजकुमार वर्मा जी से मिली जानकारी के अनुसार नाम प्रार्थी राजकुमार वर्मा पिता श्री शिवदयाल वर्मा उम्र 54 साल निवासी वार्ड क्रमांक 08 चकरभाठा कैम्प थाना चकरभाठा जिला बिलासपुर छ.ग. ने गुरुवार की रात 8.11 बजे थाना चकरभाठा मे उपस्थित हों कर रिपोर्ट दर्ज की विवरण- मैं वार्ड क्रमांक 08 अम्बे मंदिर के पास चकरभाठा कैम्प बोदरी रोड का रहने वाला हूँ पूर्व माध्यमिक शाला कन्या चकरभाठा में शिक्षक के पद पर पदस्थ हूँ कि दिनांक 05/01/2026 को मेरा लडका हरिश कुमार वर्मा उम्र 25 वर्ष का है जो रात्रि करीबन 08.15 बजे घर से रिश्तेदारी में अपने मोटर सायकल क्रमांक CG 10 BH 6155 को चलाते चकरभाठा बस्ती जा रहा था जैसे ही नानक ट्रेडर्स के पास मेन रोड चकरभाठा के सामने पहुंचे थे उसी समय सामने चकरभाठा ओवर ब्रिज की तरफ आ रहे मोटर सायकल क्रमांक CG 10 BZ 7572 का चालक के द्वारा अपने मोटर सायकल को काफी तेजी एवं लापरवाही पूर्वक चलते लाकर सामने से मेरा लडका हरिश कुमार वर्मा के मोटर सायकल को ठोकर मारकर एक्सीडेट कर दिया था एक्सीडेट होने से मेरे लडका के दाहिने आंख के उपर एवं नीचे, चेहरा एवं दोनो हाथ पैर में चोट लगा था जिसकी सूचना मेरा छोटा लडका अभिषेक वर्मा को फोन करके उसका दोस्त खेमू पाल के द्वारा बताये एवं नितेश पाण्डेय द्वारा अपने कार में हरिश कुमार वर्मा को ज्यादा चोट लगने से बहुत अधिक खून बहते देखकर ईलाज हेतु संजीवनी अस्पताल बिलासपुर मे ले जाकर भर्ती किया है संजीवनी अस्पताल बिलासपुर मे ईलाज चल रहा है जिसका आज दिनांक 08/01/2025 को थाना चकरभाठा रिपोट करने आया हूँ कार्यवाही किया जाये प्रार्थी की रिपोर्ट पर चकरभाठा पुलिस ने अपराध धारा 281,125 (a) bns के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामला की विवेचना की विवेचना जारी है1
- जैकेट छोटी हो जाने पर नई खरीदने के बजाय अब लोग एक स्मार्ट ट्रिक अपना रहे हैं। इस तकनीक में जैकेट में एक एक्स्ट्रा ज़िप पैनल जोड़ा जाता है, जिससे साइज आसानी से बढ़ाया जा सकता है। यह तरीका रेडीमेड जैकेट एक्सटेंडर के जरिए किया जाता है। खासकर प्रेग्नेंसी या बेबी कैरियर पहनते समय यह ट्रिक काफ़ी उपयोगी मानी जा रही है। #LifeHacks #SmartTrick #DIYHack #FashionHack #ViralHack #CreativeIdeas1
- *चाबी मड़ई में अवैध वसूली की हदें पार* *पंचायत की मिलीभगत से चल रहा खेल, बिना बाइक खड़ी किए भी काटी जा रही रसीद* मंडला–डिंडोरी जाने वाली आम जनता बेहाल, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल चाबी मड़ई के दौरान बाइक स्टैंड के नाम पर की जा रही अवैध वसूली अब खुली लूट का रूप ले चुकी है। हालात यह हैं कि जो बाइक स्टैंड में खड़ी ही नहीं की जा रही, उसकी भी जबरन रसीद काटी जा रही है। मंडला–डिंडोरी , मेंहदवानी मार्ग से गुजरने वाले बाइक चालकों को रोककर उनसे जबरन पैसे वसूले जा रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि केवल रास्ते से गुजरने भर पर ही बाइक स्टैंड की रसीद थमा दी जा रही है। चाहे कोई मड़ई देखने रुका हो या नहीं, बाइक खड़ी की हो या नहीं—हर हाल में पैसे वसूले जा रहे हैं। इस मनमानी से आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सबसे गंभीर आरोप यह है कि यह पूरी वसूली ग्राम पंचायत की मिलीभगत से हो रही है। न तो कोई रेट लिस्ट लगाई गई है, न ही वैध अनुमति सार्वजनिक की गई है, इसके बावजूद खुलेआम वसूली जारी है। मामला अब सोशल मीडिया तक पहुंच चुका है। अवैध वसूली के वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जमकर वायरल हो रहे हैं, जिनमें राहगीरों से जबरन रसीद काटते और पैसे लेते हुए साफ देखा जा सकता है। वीडियो वायरल होने के बाद भी जिम्मेदार अधिकारियों की चुप्पी कई सवाल खड़े कर रही है। ग्रामीणों और राहगीरों में भारी आक्रोश है। लोगों का कहना है कि यदि जल्द ही प्रशासन ने हस्तक्षेप नहीं किया तो हालात और बिगड़ सकते हैं। अब बड़ा सवाल यह है कि क्या वायरल वीडियो के बाद प्रशासन और पंचायत हरकत में आएंगे, या फिर चाबी मड़ई में आम जनता इसी तरह परेशान होती रहेगी।1
- जिला बिलासपुर के धान खरीदी केंद्र कराड़ मे भारी लापरवाही देखने को मिला1
- ग्राम कारेसरा निवासी डालचंद साहू को मिली मुख्यमंत्री स्वेच्छा मद से 3 लाख रुपए की सहायता राशि1
- VKS AAP ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने को लेकर जिले के दर्जनों हेड मास्टर ने बेमेतरा जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा1
- जैकेट छोटी हो जाने पर नई खरीदने के बजाय अब लोग एक स्मार्ट ट्रिक अपना रहे हैं। इस तकनीक में जैकेट में एक एक्स्ट्रा ज़िप पैनल जोड़ा जाता है, जिससे साइज आसानी से बढ़ाया जा सकता है। यह तरीका रेडीमेड जैकेट एक्सटेंडर के जरिए किया जाता है। खासकर प्रेग्नेंसी या बेबी कैरियर पहनते समय यह ट्रिक काफ़ी उपयोगी मानी जा रही है। #LifeHacks #SmartTrick #DIYHack #FashionHack #ViralHack #CreativeIdeas1