Shuru
Apke Nagar Ki App…
J&K : आतंकी हमले के शिकार पर्यटकों की जुबानी सुनिए... "हम यहां पर भेलपुरी खा रहे थे। एक इंसान आया बोला, शायद ये मुस्लिम नही है और उसने मेरे पति को गोली मार दी"
Rijwan
J&K : आतंकी हमले के शिकार पर्यटकों की जुबानी सुनिए... "हम यहां पर भेलपुरी खा रहे थे। एक इंसान आया बोला, शायद ये मुस्लिम नही है और उसने मेरे पति को गोली मार दी"
- Jp Singh jadaunJalesar, Etahआतंकियों का हमेशा के लिए हमेशा खात्मा होना चाहिएon 23 April
- User8333Lakhimpur, Lakhimpur Kheri😢on 30 April
- Guddu Kumarलखुन🙏on 29 April
More news from Lakhimpur Kheri and nearby areas
- इस तरह के कई वीडियो सामने आ चुके हैं,भारतीय नौजवान जान बचाने की गुहार लगा रहे हैं! अगर सच है तो ये चिंताजनक है! रूस पढ़ने गए छात्रों को युद्ध में धकेला जा रहा है,और सरकार अपनी लफ़्फ़ाज़ी में मस्त है! मोदी जी पुतिन को हरी झंडी दे दिए क्या अपने नागरिकों युद्ध में धकेलने की?😭1
- बांग्लादेश के हिंसा को देखते हुए रूपईडीहा में भी लोगों में आक्रोश रूपईडीहा बाजार के की इलाकों में बांग्लादेश मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए दिखे लोग रूपईडीहा के पीपल चौराहे के पास बांग्लादेश मुर्दाबाद के नारे लगाते1
- शहीद पार्क का निरीक्षण, पौधों की देखभाल व सफाई के निर्देश नगर क्षेत्र के न्यू सिटी ककरा स्थित शहीद पार्क (जैव-विविधता पार्क) का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पार्क में पूर्व में लगाए गए पेड़-पौधों की स्थिति का जायजा लिया गया। संबंधित अधिकारियों को पौधों की नियमित देखभाल, पानी देने तथा सूख चुके पौधों के स्थान पर उसी प्रजाति के नए पौधे रोपित करने के निर्देश दिए गए। साथ ही पार्क में विशेष साफ-सफाई बनाए रखने के भी निर्देश दिए गए।1
- आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद का आगमन हरदोई के नॉर्मल स्कूल ग्राउंड में हुआ नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद को देखने के लिए भारी संख्या में उमड़ी भीड़ सभा को संबोधित करते हुए बोले आरक्षण बचाना है तो एक हो जाओ आजाद समाज पार्टी को मजबूत करने के लिए आपका एक होना जरूरी है #svbharatnews #todaybreakingnews #todayviralnews #hardoinews #Hardoicity1
- balon ke liye special Mishra1
- बहराइच जिले में मारा गया 8वां भेड़िया, कैसरगंज के मझारा तौकली इलाके में किया गया ढ़ेर, 10 मासूम बच्चों सहित एक दर्जन लोगों की भेड़िये के हमले में जा चुकी जान, वन विभाग की टीमें आदमखोर भेड़िये की तलाश में इलाके की खाक रही छान, ऑपरेशन भेड़िया के रेस्क्यू के दौरान अब तक 8 भेड़िये किया जा चुके ढेर, बाकी आदमखोर भेड़ियों की तलाश में वन महकमें का जारी है सर्च ऑपरेशन, बीते 02 साल में 22 लोगों को भेड़िये बना चुके हैं अपना शिकार, बीते वर्ष महसी इलाके में छाया था भेड़िये का आतंक, इस साल कैसरगंज इलाके में भेड़िये का आतंक बीते 03 माह से लगातार बरकरार, वन विभाग की 32 टीमें कर रही आदमखोर भेड़ियों की बीहड़ों में तलाश, सर्च ऑपरेशन के दौरान 08वां भेड़िया मार गिराने में वन महकमा हुआ कामयाब,1
- इज़राइली हमलों से विस्थापित फ़िलिस्तीनियों के तंबू पानी में डूब गए। तेज़ बारिश और जलभराव के कारण ग़ज़ा में शरण लिए हुए लोग बेहद मुश्किल हालात का सामना कर रहे हैं। तंबुओं में पानी भरने से सुरक्षा और रहने की व्यवस्था पूरी तरह प्रभावित हो गई है1
- बहराइच में ट्रैक्टर पर टूटकर गिरा हाईटेंशन तार, ड्राइवर की जिंदा जलकर मौत जंगल से सटे नौबना ग्राम पंचायत में एक व्यक्ति के यहां मिट्टी उतारते समय ट्रॉली ऊपर से गुजरी हाईटेंशन तार टूटकर गिर गई। जिसकी चपेट में आने से ट्रैक्टर चालक की जिंदा जलकर माैत हो गई। इसकी जानकारी मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मोतीपुर इलाके के ग्राम पंचायत उर्रा के कबेलपुर निवासी 30 वर्षीय अजय कुमार मंगलवार सुबह मिट्टी लेकर ट्रैक्टर ट्राली से कोतवाली मुर्तिहा के नौबना गांव गए थे। गांव निवासी बेचू के द्वार पर वह मिट्टी उतार रहे थे। बेचू के द्वार पर से ही हाईटेंशन तार गुजरी है। जिसमें बिजली आपूर्ति हो रही है। मिट्टी गिराने के दौरान ट्रैक्टर ऊंचा उठाया। इसी दौरान हाईटेंशन तार टूटकर ट्राली पर गिर गया और करंट फैल गया। करंट लगने से ट्रैक्टर चला रहे अजय की जलकर दर्दनाक मौत हो गई। वह जिंदा जल गए। उनका हाथ जलकर चालक की सीट पर गिर गया, जबकि पैर भी पूरी तरह से जल गया। ट्रैक्टर का अगला हिस्सा भी जल गया। इसकी जानकारी मृतक के घर दी गई तो परिवारजन रोने लगे। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। मृतक युवक की मां लीलावती ने कोतवाली में तहरीर दी है। गांव के लोगों का कहना है कि अवैध मिट्टी खनन किया जा रहा है। बेचू की मांग पर अजय मिट्टी घर उतारने गया था। तभी हादसा हुआ है। इतना ही नहीं तार काफी नीचे होने के चलते हादसा हुआ है। तार ऊंचा होता तो हादसा रुक सकता था।1
- *महिला के ऊपर तेंदुआ ने किया हमला ग्रामीणों द्वारा बची जान महिला की* बहराइच मंगलवार दोपहर 2:00 बजे के करीब थाना नानपारा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत इटहा मजरा चमारन पुरवा के पास गेहूं के खेत में गई थी महिला अचानक तेंदुआ आया और महिला के ऊपर हमला कर दिया शोर मचाने पर अगल-बगल के गेहूं के खेत में थे ग्रामीण दौड़े और महिला की बचाई जान महिला ने बताया कि हम गेहूं के खेत में थे और अचानक तेंदुआ आया और हमारे ऊपर हमला कर दिया पहले पीठ पर हमला कर दिया फिर कंधे पर हमला किया लेकिन शोर मचाने पर गेहूं के खेत में थे ग्रामीणों ने दौड़ के बचाई हमारी जान सूचना पाकर 1 घंटे बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची तब तक तेंदुआ भाग निकला था क्योंकि चारों तरफ आदमी ही आदमी नजर आ रहे थे चारों तरफ आदमी होने के कारण वन विभाग ने गोल दागे लेकिन वह उससे पहले भाग निकला था चमारन पुरवा गांव में बना है दहशत का माहौल कभी भी तेंदुआ हमला कर सकता है किसी के ऊपर इस संबंध में जब इटहा ग्राम पंचायत प्रधान प्रतिनिधि पवन वर्मा से जब बात किया गया तो पवन वर्मा ने बताया कि हमको सोचना मिली और हमने तत्काल वन विभाग और पुलिस विभाग को सूचना दिया मौके पर पहुंचे वन विभाग की टीम काफी प्रयास किया लेकिन तब तक तेंदुआ भाग निकला प्रधान द्वारा गांव में सूचना दे दिया गया है कि देर सुबह घर से बाहर न निकले और निकले तो 10 12 लोगों के साथ निकले और होशियार रहे कहीं पर भी किसी भी जगह तेंदुआ हमला कर सकता है तो हमें बना दहशत का माहौल तेंदुआ के मिले बड़े-बड़े पंजे1