*देवीकोट मण्डल का भव्य व विराट हिन्दू सम्मेलन आयोजित* देवीकोट(जैसलमेर)* *राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने पर शताब्दी वर्ष के रूप में पूरे भारतवर्ष में 20 जनवरी से 10 फरवरी तक विराट हिंदू सम्मेलन आयोजित किये जा रहे हैं इसी के उपलक्ष्य में फतेहगढ़ खंड के देवीकोट मंडल का विराट हिंदू सम्मेलन आज महात्मा गांधी विद्यालय प्रांगण में आयोजित किया गया।आयोजन समिति के संयोजक गुलाब सिंह ने बताया की बताया कि इस आयोजन को भव्य बनाने के लिए कार्यकर्ताओ द्वारा पूर्व में तैयारियां जोर-शोर के साथ की गई।देवीकोट मण्डल के सभी गांवो में हर हिदू घर तक निमंत्रण पत्रक व पताका भेंटकर सम्मेलन में शामिल होने व घर के ऊपर पताका लगाने का आह्वान किया।आयोजन समिति के कार्यकर्ताओ द्वारा देवीकोट चौराहे पर भगवा रंग की पताकाएं,फरिया,होर्डिंग व बेनर लगाकर भव्य सजावट की गई।आज कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम बालिकाओ व मातृशक्ति द्वारा कलश के साथ शोभायात्रा व युवाओ द्वारा केसरिया दुप्पटा गके में डालकर व अपने वाहन पर पताकाएं लगाकर भव्य वाहन रैली निकाली गई जिसमें असंख्य जनसमूह शरीक हुआ।इस दौरान गांव की विभिन्न्न जगहों पर मातृशक्ति व युवाओ द्वारा पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया गया व जय श्री राम व भारत माता के नारों से चारों ओर वातावरण गुंजायमान कर दिया।कार्यकर्ताओ द्वारा कार्यक्रम स्थल को पताकाएं,फ़रियां लगाकर व विभिन्न रंगोलिया बनाकर सजाया गया।कार्यक्रम के दौरान मंचासीन अतिथियों में मुख्य सानिध्य श्री श्री 1008 बाल भारती जी महाराज गजरूप सागर मठ,कार्यक्रम के मुख्य वक्ता सह-विभाग कार्यवाह श्रीमान जयंत दैया व कार्यक्रम के सह-संयोजक समाजसेवी व भामाशाह महावीर जैन रहे।मंचासीन समस्त अतिथियों का स्वागत गांव के मौजिज व्यक्तियों द्वारा शॉल,दुप्पटा,श्रीफल व स्मृति-चिन्ह देकर किया गया।मुख्य वक्ता सह-विभाग कार्यवाह श्रीमान जयंत दैया द्वारा संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में समस्त हिंदुओं के एक होने व जातियों से ऊपर उठकर सामाजिक समरसता का भाव बनाकर संगठित होने की बात कही।वहीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महंत श्री श्री 1008 बाल भारती महाराज द्वारा राजनीति से ऊपर उठकर समस्त हिंदुओ के आपसी भाईचारा बनाये रखने अपने धर्म को बचाने व सजग रहने की बात कही गई व हिन्दू-हिन्दू भाई-भाई का नारा दिया।कार्यक्रम के दौरान आदर्श विद्या मंदिर व गुरुकुल वर्ल्ड अकेडमी विद्यालय की बालिकाओ द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई।अतिथियों द्वारा गांव में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले युवाओ व प्रतिभाओ को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में सेंकडो की संख्या में मातृशक्ति,बालिकाएं,बच्चे,युवा,वृद्ध सभी ने उत्साह व उमंग के साथ भाग लिया।भामाशाह व समाजसेवी महावीर जी जैन द्वारा सभी के लिये मिठाई प्रसाद का वितरण किया गया।कार्यक्रम में खण्ड कार्यवाह अशोक दान द्वारा आभार प्रकट किया गया।मंच संचालन खेमाराम छोड़ द्वारा किया गया।*
*देवीकोट मण्डल का भव्य व विराट हिन्दू सम्मेलन आयोजित* देवीकोट(जैसलमेर)* *राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने पर शताब्दी वर्ष के रूप में पूरे भारतवर्ष में 20 जनवरी से 10 फरवरी तक विराट हिंदू सम्मेलन आयोजित किये जा रहे हैं इसी के उपलक्ष्य में फतेहगढ़ खंड के देवीकोट मंडल का विराट हिंदू सम्मेलन आज महात्मा गांधी विद्यालय प्रांगण में आयोजित किया गया।आयोजन समिति के संयोजक गुलाब सिंह ने बताया की बताया कि इस आयोजन को भव्य बनाने के लिए कार्यकर्ताओ द्वारा पूर्व में तैयारियां जोर-शोर के साथ की गई।देवीकोट मण्डल के सभी गांवो में हर हिदू घर तक निमंत्रण पत्रक व पताका भेंटकर सम्मेलन में शामिल होने व घर के ऊपर पताका लगाने का आह्वान किया।आयोजन समिति के कार्यकर्ताओ द्वारा देवीकोट चौराहे पर भगवा रंग की पताकाएं,फरिया,होर्डिंग व बेनर लगाकर भव्य सजावट की गई।आज कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम बालिकाओ व मातृशक्ति द्वारा कलश के साथ शोभायात्रा व युवाओ द्वारा केसरिया दुप्पटा गके में डालकर व अपने वाहन पर पताकाएं लगाकर भव्य वाहन रैली निकाली गई जिसमें असंख्य जनसमूह शरीक हुआ।इस दौरान गांव की विभिन्न्न जगहों पर मातृशक्ति व युवाओ द्वारा पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया गया व जय श्री राम व भारत माता के नारों से चारों ओर वातावरण गुंजायमान कर दिया।कार्यकर्ताओ द्वारा कार्यक्रम स्थल को पताकाएं,फ़रियां लगाकर व विभिन्न रंगोलिया बनाकर सजाया गया।कार्यक्रम के दौरान मंचासीन अतिथियों में मुख्य सानिध्य श्री श्री 1008 बाल भारती जी महाराज गजरूप सागर मठ,कार्यक्रम के मुख्य वक्ता सह-विभाग कार्यवाह श्रीमान जयंत दैया व कार्यक्रम के सह-संयोजक समाजसेवी व भामाशाह महावीर जैन रहे।मंचासीन समस्त अतिथियों का स्वागत गांव के मौजिज व्यक्तियों द्वारा शॉल,दुप्पटा,श्रीफल व स्मृति-चिन्ह देकर किया गया।मुख्य वक्ता सह-विभाग कार्यवाह श्रीमान जयंत दैया द्वारा संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में समस्त हिंदुओं के एक होने व जातियों से ऊपर उठकर सामाजिक समरसता का भाव बनाकर संगठित होने की बात कही।वहीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महंत श्री श्री 1008 बाल भारती महाराज द्वारा राजनीति से ऊपर उठकर समस्त हिंदुओ के आपसी भाईचारा बनाये रखने अपने धर्म को बचाने व सजग रहने की बात कही गई व हिन्दू-हिन्दू भाई-भाई का नारा दिया।कार्यक्रम के दौरान आदर्श विद्या मंदिर व गुरुकुल वर्ल्ड अकेडमी विद्यालय की बालिकाओ द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई।अतिथियों द्वारा गांव में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले युवाओ व प्रतिभाओ को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में सेंकडो की संख्या में मातृशक्ति,बालिकाएं,बच्चे,युवा,वृद्ध सभी ने उत्साह व उमंग के साथ भाग लिया।भामाशाह व समाजसेवी महावीर जी जैन द्वारा सभी के लिये मिठाई प्रसाद का वितरण किया गया।कार्यक्रम में खण्ड कार्यवाह अशोक दान द्वारा आभार प्रकट किया गया।मंच संचालन खेमाराम छोड़ द्वारा किया गया।*
- देवीकोट(जैसलमेर)* *राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने पर शताब्दी वर्ष के रूप में पूरे भारतवर्ष में 20 जनवरी से 10 फरवरी तक विराट हिंदू सम्मेलन आयोजित किये जा रहे हैं इसी के उपलक्ष्य में फतेहगढ़ खंड के देवीकोट मंडल का विराट हिंदू सम्मेलन आज महात्मा गांधी विद्यालय प्रांगण में आयोजित किया गया।आयोजन समिति के संयोजक गुलाब सिंह ने बताया की बताया कि इस आयोजन को भव्य बनाने के लिए कार्यकर्ताओ द्वारा पूर्व में तैयारियां जोर-शोर के साथ की गई।देवीकोट मण्डल के सभी गांवो में हर हिदू घर तक निमंत्रण पत्रक व पताका भेंटकर सम्मेलन में शामिल होने व घर के ऊपर पताका लगाने का आह्वान किया।आयोजन समिति के कार्यकर्ताओ द्वारा देवीकोट चौराहे पर भगवा रंग की पताकाएं,फरिया,होर्डिंग व बेनर लगाकर भव्य सजावट की गई।आज कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम बालिकाओ व मातृशक्ति द्वारा कलश के साथ शोभायात्रा व युवाओ द्वारा केसरिया दुप्पटा गके में डालकर व अपने वाहन पर पताकाएं लगाकर भव्य वाहन रैली निकाली गई जिसमें असंख्य जनसमूह शरीक हुआ।इस दौरान गांव की विभिन्न्न जगहों पर मातृशक्ति व युवाओ द्वारा पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया गया व जय श्री राम व भारत माता के नारों से चारों ओर वातावरण गुंजायमान कर दिया।कार्यकर्ताओ द्वारा कार्यक्रम स्थल को पताकाएं,फ़रियां लगाकर व विभिन्न रंगोलिया बनाकर सजाया गया।कार्यक्रम के दौरान मंचासीन अतिथियों में मुख्य सानिध्य श्री श्री 1008 बाल भारती जी महाराज गजरूप सागर मठ,कार्यक्रम के मुख्य वक्ता सह-विभाग कार्यवाह श्रीमान जयंत दैया व कार्यक्रम के सह-संयोजक समाजसेवी व भामाशाह महावीर जैन रहे।मंचासीन समस्त अतिथियों का स्वागत गांव के मौजिज व्यक्तियों द्वारा शॉल,दुप्पटा,श्रीफल व स्मृति-चिन्ह देकर किया गया।मुख्य वक्ता सह-विभाग कार्यवाह श्रीमान जयंत दैया द्वारा संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में समस्त हिंदुओं के एक होने व जातियों से ऊपर उठकर सामाजिक समरसता का भाव बनाकर संगठित होने की बात कही।वहीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महंत श्री श्री 1008 बाल भारती महाराज द्वारा राजनीति से ऊपर उठकर समस्त हिंदुओ के आपसी भाईचारा बनाये रखने अपने धर्म को बचाने व सजग रहने की बात कही गई व हिन्दू-हिन्दू भाई-भाई का नारा दिया।कार्यक्रम के दौरान आदर्श विद्या मंदिर व गुरुकुल वर्ल्ड अकेडमी विद्यालय की बालिकाओ द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई।अतिथियों द्वारा गांव में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले युवाओ व प्रतिभाओ को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में सेंकडो की संख्या में मातृशक्ति,बालिकाएं,बच्चे,युवा,वृद्ध सभी ने उत्साह व उमंग के साथ भाग लिया।भामाशाह व समाजसेवी महावीर जी जैन द्वारा सभी के लिये मिठाई प्रसाद का वितरण किया गया।कार्यक्रम में खण्ड कार्यवाह अशोक दान द्वारा आभार प्रकट किया गया।मंच संचालन खेमाराम छोड़ द्वारा किया गया।*1
- प्रार्थी में संतोष गिरी गुरु श्री दिगंबर भैरव गिरी श्री पंचधासनाम जूना अखाड़ा लाल गिरी जी का चोला सामराऊ जिला जोधपुर राजस्थान जो कि मैं 2012 में गुरु स्थान लाल गुरु जी का चोला सामराऊ में आया श्री दिगंबर भैरव गिरी जी हमारे गुरु महाराज जो मैं आंखों से अंधा हाथ पैर से विकलांग हूं गुरु महाराज के साथ तन मन से मैं रहा सेव किया संतोष गिरी गांव के लोग आते थे उनको चाय भी बना कर देता था भोजन भी बना कर देता था रोटियां भी बनाई आश्रम के सेव किया 2016 संघर्ष उज्जैन कुंभ में हमारा गुरु परंपरा के अनुसार संस्कार हुआ जैसे गुरु प्रथा के साथ जोड़ा होते हैं संस्कार में हमारे जोड़ा में हमारे चाचा गुरु महंत श्री दौलत गिरी सखी बनाए जो कि गुरु जी ने जिम्मेवारी में हमारे को उनके साथ में दिया क्योंकि मेरे को दिखाता काम था 15 साल मैंने गुरुजी की सेवा की 2025 प्रयागराज कुंभ में गुरु जी का शरीर पूर्ण हो गया मैं शरीर के साथ में प्रयागराज से उमराव आया जिसके के हमारे गुरु जी हमारे दादा गुरु श्री महंत अर्जुन गिरी जी चाचा गुरु दौलत गिरी जी चाचा गुरु साली गिरी जी जो शरीर पूर्ण हो गया सभी गुरु मूर्तियों से कहते थे संतोष गिरी को यहां पर है रहना है और हमारा शरीर छूट जाए तबीयत हमारे बराबर नहीं रहती हमारे पीछे से कोई बात हो तो संतोष गिरी विकलांग है और हमारी सेवा किया है हमने जो कुछ यहां पर किया है इस बच्चे के लिए किया है यही रहना चाहिए 2020 में बृहस्पति गिरी आए उनका हरिद्वार में संस्कार हुआ और 42 गांव स्वामी समाज के हमारे श्री दिगंबर भैरव गिरी जी गुरु थे स्वामी समाज में भी गुरु महाराज बोलते थे यह बात संतोष गिरी को लाल गुरु जी के चोला में रहना है बृहस्पति गिरी लाल गुरु जी की धोनी संभालेगा और भरण करके ले आएगा इस विकलांग की भी यहां पर गुर्जर हो जाएगा और यह भी दोनों गुरु भाई रहेंगे हमारे साथ में कुछ इस प्रकार से गेवर जाखड़ लक्ष्मण जाखड़ लक्ष्मण साइन तारपुरी स्वामी गांव के उमराव गांव के तथा कथित लोगों ने सलाह किया और मेरे को बोल दिए कि यह तो खंडित है भगवान का जो दिया हुआ है वह खंडित कहां से है और बाद में ऐसे करके मेरे को वहां से हटा दिए और 15 साल से जब मैं वहां रह रहा था तो किसी को खंडित नहीं दिखाई दिया गुरु जी के जाने के बाद खंडित बोलकर मेरे को आश्रम से हटा दिया1
- आज रविवार, 25 जनवरी 2026 को माघ शुक्ल पक्ष की सप्तमी पर शाकद्वीपीय समाज द्वारा फलोदी में हर्षोल्लास के साथ सूर्य सप्तमी महोत्सव मनाया गया। भगवान सूर्य की पूजन-अर्चना के पश्चात शोभायात्रा निकालकर उत्सव की शुरुआत की गई। जयनारायण मूर्ति परिसर के पास फलोदी के प्रबुद्धजनों ने पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया। 🙏🌺 सूर्य भगवान से सभी के जीवन में ऊर्जा, समृद्धि और स्वास्थ्य की मंगलकामनाएँ।1
- Post by ChimA ram Jaat1
- हिंदू राष्ट्र की निकली वहान रेली🚩🚩🚩1
- बालोतरा। बालोतरा में हिंदू सम्मेलन की तैयारीया1
- Post by Farman ali1
- जसोल माजीसा धाम के सामने हुआ अचानक टॉपिक जाम1