Shuru
Apke Nagar Ki App…
ईशानगर थाना क्षेत्र की महिला ने व्यक्ति पर छेड़छाड़ करने के लगाए आरोप
Sk yadav
ईशानगर थाना क्षेत्र की महिला ने व्यक्ति पर छेड़छाड़ करने के लगाए आरोप
- Mehtab Khanकोटमा, अनूपपुर, मध्य प्रदेश👏1 day ago
More news from Madhya Pradesh and nearby areas
- नौगांव तोरण द्वार हादसा में मजदूर की मौत पर परिजनों का हंगामा प्रशासन पर लगे गंभीर आरोप । तोरण द्वार निर्माण कार्य की निगरानी नगर पालिका नौगांव में पदस्थ इलेक्ट्रीशियन इंजीनियर गगन सूर्यवंशी द्वारा की जा रही थी जिनके पास सिविल कार्य का कोई भी डिप्लोमा नहीं है । हालांकि नौगांव एसडीएम गोपाल शरण पटेल ने निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है दैनिक दी बेस्ट न्यूज़ नौगांव1
- छतरपुर महाराजपुर मुख्य नगर पालिका अधिकारी के मार्गदर्शन में स्वच्छता को लेकर दिन शनिवार को वार्ड क्रमांक 2 मैं स्थित तालाब कमल तलैया तालाब की जलकुंभी निकालकर की गई सफाई,,,,,1
- नौगांव में निर्माण अधीन गेट गिरने से निर्दोष मजदूर की मौत का जिम्मेदार कौन प्रशासन कब दोषियों के खिलाफ करेगा कार्यवाही यह ठंडी वेस्ट में सिमट कर रह जाएगी घटना1
- पलेरा आंगनबाड़ी केंद्र में 70 वर्षीय बुजुर्ग का शव मिलने से सनसनी, अत्यधिक ठंड से मौत की आशंका पलेरा:पलेरा थाना अंतर्गत ग्राम विजयपुर के आंगनबाड़ी केंद्र में एक 70 वर्षीय बुजुर्ग का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने आंगनबाड़ी केंद्र के पास दीवार से टिके हुए बुजुर्ग को अचेत अवस्था में देखा, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पलेरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक की पहचान बालादीन पुत्र भरोसी रैकवार (उम्र 70 वर्ष) निवासी मैलवारा, उत्तर प्रदेश (मऊरानीपुर) के रूप में की गई। बताया गया कि मृतक गांव में भीख मांगने के लिए आता-जाता था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बुजुर्ग दीवार से टिककर बैठा हुआ था। गांव के सरपंच का कहना है कि मौसम में अत्यधिक ठंड होने के कारण भी उसकी मृत्यु होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता, हालांकि मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। शव को सीएससी पलेरा भेजकर पीएम कराया गया। मृतक के मौके पर कोई परिजन उपस्थित नहीं थे। जानकारी के अनुसार मृतक अविवाहित था और लंबे समय से घर-परिवार से अलग रह रहा था। काफी प्रयासों के बावजूद जब कोई रिश्तेदार सामने नहीं आया तो प्रशासन द्वारा नियमानुसार अंतिम संस्कार की कार्रवाई की गई। प्रशासन की मौजूदगी में श्मशान घाट पर जेसीबी मशीन से गड्ढा खुदवाकर शव को दफनाया गया। इस दौरान नायब तहसीलदार श्रीपत अहिरवार, पटवारी तथा पुलिस विभाग से प्रधान आरक्षक परशुराम रजक, आरक्षक लक्ष्मण पटेल, ललित कुशवाहा एवं आरक्षक सुरेंद्र प्रजापति मौजूद रहे।1
- जालौन में हाइवे किनारे रेलवे स्टेशन के पीछे पानी मे पड़ा मिला अज्ञात युवक का शव,1
- पन्ना में खिलाड़ियों के लिए अपार संभावनाएं हैं/ दुर्गा प्रसाद खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन देखकर निश्चित ही पन्ना के खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर तक जाएंगे /शशांक सिंह खेल प्रेमियों के लिए विधायक कप एक अच्छा अवसर /बीडी शर्मा पन्ना को खेल प्रेमियों को समस्त सुविधाएं देने का प्रयास करूंगा /बृजेंद्र प्रताप सिंह पन्ना/आज विधायक कप का भव्य समापन छत्रसाल स्टेडियम में हजारों खेल प्रेमियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय जनजाति राज्य मंत्री श्री दुर्गा प्रसाद जी विशिष्ट अतिथि के रूप में क्रिकेटर शशांक सिंह कार्यक्रम के अध्यक्षता लोकप्रिय सांसद श्री बी डी शर्मा तथा कार्यक्रम के संयोजक के रूप में बृजेंद्र प्रताप सिंह के कुशल नेतृत्व में कार्यक्रम संपन्न हुआ । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्वागत भाषण में भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेंद्र मिश्रा ने कहा कि यह आयोजन निश्चित हि यहां के खिलाड़ियों के लिए मिल का पत्थर साबित होगा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री दुर्गा प्रसाद ने कहा की निश्चित ही पन्ना में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है आज उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखकर लगता है कि इनमें से अधिकांश खिलाड़ी राज्य और नेशनल की शोभा बढ़ाएंगे इन खिलाड़ियों के आगे बढ़ाने के लिए सरकार की ओर से कोई भी कसर नहीं छोड़ी जाएगी उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखते हुए मैं दोबारा पन्ना आने की इच्छा रखता हूं । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खजुराहो लोकसभा के लोकप्रिय सांसद श्री बी डी शर्मा ने कहा कि अभी भी सांसद खेल महोत्सव संपन्न हुआ इसके बाद विधायक कप का समापन है हमारे द्वारा खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव मदद की जाएगी तथा तथा इनको उचित मंच प्रदान करने के लिए सरकार के द्वारा सभी प्रयास किए जाएंगे कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्रिकेटर शशांक सिंह ने कहा की निश्चित ही राष्ट्रीय खिलाड़ी भी इसी तरह के मैदान में खेले हैं धीरे-धीरे कोई भी खिलाड़ी जिला स्तर से संभाग स्तर संभाग स्तर से राज्य स्तर से नेशनल स्तर पर जाता है और इन सब को आगे बढ़ने के लिए नींव जरूरत पड़ती है और मैं आप लोगों के सामने गर्व से कह सकता हूं कि आपके विधायक बृजेन्द्र प्रताप सिंह आपको आगे बढ़ाने के लिए नींव का काम कर रहे हैं जिससे क्षेत्र का विकास और खिलाड़ियों का भविष्य उज्जवल होगा विधायक कप के समापन अवसर पर विधायक ब्रिजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि कि हम आगे भी ऐसे आयोजन करवाते रहेंगे जिससे खिलाड़ियों को उत्साह वर्धन हो पाएगा ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के अवसर हमारे द्वारा प्रदान किए जाएंगे और और इनमें से उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को हमारे द्वारा हर संभव मदद की जाएगी क्रिकेट टूर्नामेंट के परिणाम ** **पन्ना सिटी–2 ने 17 रनों से जीतकर विधायक कप 2026 का खिताब किया अपने नाम** नज़रबाग स्टेडियम, पन्ना में आज प्रातः आयोजित **विधायक कप 2026 (फाइनल मुकाबला)** में पन्ना सिटी–2 की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पन्ना ग्रामीण–1 को **17 रनों** से पराजित कर खिताब अपने नाम किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पन्ना सिटी–2 की टीम ने निर्धारित **15 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 98 रन** बनाए। टीम की ओर से **विक्रम** ने 28 गेंदों में 23 रन, **रितिक** ने 17 गेंदों में 19 रन तथा **शुभम शर्मा (गोलू शर्मा)** ने 11 गेंदों में तेज़तर्रार 18 रनों का योगदान दिया। अंतिम ओवरों में **गुड्डू** ने नाबाद 17 रन बनाकर स्कोर को सम्मानजनक स्थिति तक पहुँचाया। पन्ना ग्रामीण–1 की ओर से **चंदन सिंह यादव** ने बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हुए मात्र 12 रन देकर **4 विकेट** झटके। 98 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पन्ना ग्रामीण–1 की टीम शुरुआत से ही दबाव में नज़र आई और पूरी टीम **15 ओवर में 7 विकेट पर 81 रन** ही बना सकी। टीम की ओर से **मनु** ने 14 गेंदों में 24 रन और **राहुल** ने 15 गेंदों में नाबाद 19 रन बनाकर संघर्ष किया, लेकिन टीम को जीत तक नहीं ले जा सके। पन्ना सिटी–2 की ओर से **गुलाम मोइन** ने घातक गेंदबाज़ी करते हुए **4 विकेट**, जबकि **अब्दुल शमी** और **शुभम शर्मा** ने महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए। इस प्रकार पन्ना सिटी–2 ने फाइनल मुकाबले में दमदार प्रदर्शन करते हुए **17 रनों से जीत** दर्ज की और विधायक कप 2026 की विजेता बनी। मैच के समापन पर खिलाड़ियों, आयोजकों एवं दर्शकों ने विजेता टीम को बधाई दी और खेल भावना की सराहना की। भारतीय जनता पार्टी पन्ना4
- lidhora se jaruva road ki halath2
- महाराजपुर से हुआ रास्ता परिवर्तित1