Shuru
Apke Nagar Ki App…
Hrdas Emr tje
More news from Shivpuri and nearby areas
- Post by Hrdas Emr tje1
- ग्वालियर बरेटा टोल प्लाजा के पास स्थित जमीन पर कब्जे को लेकर ग्वालियर कलेक्ट्रेट में एक शिकायत दर्ज कराई गई है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि कुछ दबंगों द्वारा शासकीय जमीन पर अवैध कब्जा किया जा रहा है। शिकायत मिलने के बाद राजस्व विभाग द्वारा संबंधित आरआई एवं पटवारी को मौके पर जांच और सीमांकन के निर्देश दिए गए थे। राजस्व विभाग का कहना है कि आरआई एवं पटवारी द्वारा मौके पर पहुंचकर सीमांकन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है और इसकी रिपोर्ट भी तैयार कर ली गई है। हालांकि, शिकायतकर्ता का आरोप है कि वह दोपहर 12 बजे से मौके पर आरआई और पटवारी का इंतजार करता रहा, लेकिन तय समय पर अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे, जिससे उसे काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। फिलहाल राजस्व विभाग की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की प्रक्रिया जारी बताई जा रही है। शिकायतकर्ता संजीव परिहार ने बताया कि, “मैंने प्रशासन से केवल न्याय की मांग की है। समय पर अधिकारी मौके पर पहुंचते तो स्थिति और स्पष्ट हो जाती। उम्मीद है कि निष्पक्ष जांच कर सही निर्णय लिया जाएगा।”1
- DD स्पोर्ट ने बैडमिंटन मैच जीता, नगर में तीन दिवसीय प्रतियोगिता में 8 टीमों ने लिया था हिस्सा नरवर में आयोजित बैडमिंटन लीग प्रतियोगिता में DD स्पोर्ट टीम विजेता बनी। गैस एजेंसी के पास स्थित माला काम्प्लेक्स में हुई इस प्रतियोगिता में देशी स्मेचर की टीम दूसरे स्थान पर रही। तीन दिवसीय बेटमिंटन मैच के आयोजक फ्रेंड्स क्लब के विलाल खान ने बताया कि यह प्रतियोगिता 26 से 28 दिसंबर की रात तक चली। जिसका समापन आज रविवार को रात दस बजे हुआ, इस प्रतियोगिता में कुल 8 टीमों ने भाग लिया था प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार के रूप में 5100 रुपए और द्वितीय पुरस्कार के रूप में 2100 रुपए की राशि रखी गई थी। विजेता टीम को आयोजक कमेटी तथा जनप्रतिनिधिओ ने इनाम ट्राफी प्रदान की1
- Post by विकास वर्मा1
- शिवपुरी। कलेक्टर का सीएचसी पोहरी में औचक निरीक्षण! गंदगी पर सख्त कार्रवाई, स्वीपर हटाने का आदेश दिया *S shivpuri sanket news channel* *Shailendra dhakad Mo 8817841583* *शिवपुरी जिले की हर छोटी बड़ी खबर के लिए चैनल को फॉलो करना ना भूले*1
- झांसी सीबीआई ने सीजीएसटी झांसी में 70 लाख की रिश्वतखोरी पकड़ी, पांच गिरफ्तार** **दिनांक: 31.12.2025** केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर (सीजीएसटी), झाँसी, उत्तर प्रदेश कार्यालय में चल रहे एक रिश्वतखोरी रैकेट का भंडाफोड़ किया है। 30.12.2025 को चलाए गए इस अभियान के दौरान सीबीआई ने एक उप आयुक्त (आईआरएस-सी एंड आईटी), दो अधीक्षकों, एक अधिवक्ता तथा एक निजी कंपनी के स्वामी को रिश्वत मामले में गिरफ्तार किया है। सीबीआई ने 30.12.2025 को दर्ज इस मामले में सीजीएसटी, झाँसी में तैनात उप आयुक्त (आईआरएस-सी एंड आईटी 2016 बैच), दो अधीक्षकों, एक अधिवक्ता, निजी कंपनियों के स्वामियों तथा कुछ अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध एक निजी फर्म को जीएसटी चोरी के मामलों में अनुचित लाभ पहुँचाने के लिए 1.5 करोड़ रुपये की अवैध मांग के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की थी। सीबीआई ने जाल बिछाकर दो अभियुक्त अधीक्षकों को 70 लाख रुपये की रिश्वत की राशि स्वीकार करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। यह रिश्वत सीजीएसटी झाँसी के उप आयुक्त के कहने पर ली जा रही थी। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में दोनों अधीक्षक, उप आयुक्त, एक अधिवक्ता तथा एक निजी कंपनी के स्वामी शामिल हैं। इसके बाद की गई तलाशी में लगभग 90 लाख रुपये नकद, कई संपत्ति दस्तावेज तथा भारी मात्रा में आभूषण/सोना-चाँदी बरामद किए गए हैं। तलाशी की प्रक्रिया अभी जारी है और आगे की जाँच लगातार की जा रही है। अब तक कुल लगभग 1.60 करोड़ रुपये नकद बरामद किए जा चुके हैं। अभियुक्तों को चिकित्सीय परीक्षण के पश्चात संबंधित न्यायालयों के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के नाम इस प्रकार हैं — 1. **श्रीमती प्रभा भंडारी** (आईआरएस-सी एंड आईटी, 2016 बैच), उप आयुक्त, सीजीएसटी झाँसी। 2. **श्री अनिल तिवारी**, अधीक्षक, सीजीएसटी झाँसी। 3. **श्री अजय कुमार शर्मा**, अधीक्षक, सीजीएसटी झाँसी। 4. **श्री राजू मंगतानी**, स्वामी, एम/एस जय दुर्गा हार्डवेयर (निजी व्यक्ति)। 5. **श्री नरेश कुमार गुप्ता**, अधिवक्ता (निजी व्यक्ति)।2
- श्री श्याम रियल द्वारा पूर्व सैनिकों का हुआ सम्मान1
- जनपद पंचायत के इंजिनियर के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत लेकर SDM के पास पहुंचे 4 भाजपा मण्डल अध्यक्ष जनपद पंचायत नरवर मे पदस्थ इंजिनियर सुभाष शर्मा के खिलाफ भ्रष्टाचार,अनिमिताओं की गंभीर शिकायत लेकर नरवर,करही,दिनारा,सिरसोद भाजपा मण्डल अध्यक्ष मंगलवार दोपहर 3 बजे sdm अनुराग निंगवाल के पास पहुंचे,SDM ने सभी को जाँच के उपरांत कार्यबाही करने का भरोषा दिया हैं करही भाजपा मंडल अध्यक्ष रामेश्वर रावत ने बताया की ग्रामीणों की लम्बे समय से शिकायत आ रही थी जिसके बाद आज हमने SDM को आवेदन सौंपकर कार्यबाही की मांग की हैं आगे सुनिए क्या कहा रामेश्वर रावत भाजपा मंडल अध्यक्ष करही ने #shivpuri #highlight #public #followers #Narwar #shivpuri #MadhyaPradesh #newupdate #fecbookreels #videosvirales #viral #fbviral #viralreels #viralvideo #church #narua #Narwar #shivpuri #MadhyaPradesh #newupdate #fecbookreels #videosvirales #viral #fbviral #viralreels #viralvideo #insideshivpuri #Deepaksingh SP Shivpuri1