*बिग ब्रेकिंग: गुप्त गोदावरी में फिर शुरू हुई लूट-खसोट, प्रभारी अधिकारी पर लापरवाही के आरोप** **चित्रकूट।** प्रसिद्ध धार्मिक एवं दर्शनीय स्थल **गुप्त गोदावरी की पानी वाली गुफा** में एक बार फिर श्रद्धालुओं से **जबरन चढ़ावा वसूली** का मामला सामने आया है। **इंदौर से दर्शन के लिए आए श्रद्धालुओं** ने आरोप लगाया है कि उनसे जबरिया चढ़ावा मांगा गया और मना करने पर **गाली-गलौच व अपमानजनक शब्दों** का प्रयोग किया गया। श्रद्धालुओं का कहना है कि इस तरह की घटनाएं **गुप्त गोदावरी प्रभारी अधिकारी की जानकारी में होने के बावजूद** लगातार सामने आ रही हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। इससे प्रभारी अधिकारी की **कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल** खड़े हो रहे हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार, पहले भी गुप्त गोदावरी में लूट-खसोट की शिकायतें हुई हैं, लेकिन **प्रभारी अधिकारी की ढिलाई** के चलते अवैध वसूली करने वालों के हौसले बुलंद हैं। श्रद्धालुओं और स्थानीय नागरिकों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि **गुप्त गोदावरी प्रभारी अधिकारी की भूमिका की जांच** कराई जाए और दोषियों के खिलाफ **सख्त कार्रवाई** की जाए, ताकि धार्मिक स्थल की पवित्रता बनी रहे और श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित हो। इस पूरे मामले पर **गुप्त गोदावरी प्रभारी अधिकारी और प्रशासन की ओर से फिलहाल कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं** आई है।
*बिग ब्रेकिंग: गुप्त गोदावरी में फिर शुरू हुई लूट-खसोट, प्रभारी अधिकारी पर लापरवाही के आरोप** **चित्रकूट।** प्रसिद्ध धार्मिक एवं दर्शनीय स्थल **गुप्त गोदावरी की पानी वाली गुफा** में एक बार फिर श्रद्धालुओं से **जबरन चढ़ावा वसूली** का मामला सामने आया है। **इंदौर से दर्शन के लिए आए श्रद्धालुओं** ने आरोप लगाया है कि उनसे जबरिया चढ़ावा मांगा गया और मना करने पर **गाली-गलौच व अपमानजनक शब्दों** का प्रयोग किया गया। श्रद्धालुओं का कहना है कि इस तरह की घटनाएं **गुप्त गोदावरी प्रभारी अधिकारी की जानकारी में होने के बावजूद** लगातार सामने आ रही हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। इससे प्रभारी अधिकारी की **कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल** खड़े हो रहे हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार, पहले भी गुप्त गोदावरी में लूट-खसोट की शिकायतें हुई हैं, लेकिन **प्रभारी अधिकारी की ढिलाई** के चलते अवैध वसूली करने वालों के हौसले बुलंद हैं। श्रद्धालुओं और स्थानीय नागरिकों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि **गुप्त गोदावरी प्रभारी अधिकारी की भूमिका की जांच** कराई जाए और दोषियों के खिलाफ **सख्त कार्रवाई** की जाए, ताकि धार्मिक स्थल की पवित्रता बनी रहे और श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित हो। इस पूरे मामले पर **गुप्त गोदावरी प्रभारी अधिकारी और प्रशासन की ओर से फिलहाल कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं** आई है।
- User2167Raghurajnagar Nagareey, Satna💣12 hrs ago
- प्रेसनोट दिनाक – 08.01.26 थाना-नागौद जिला सतना ( म.प्र ) नागौद पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही देशी कट्टा व 01 कारतूस के साथ आरोपी गिरफ्तार श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक महो0 एवं पुलिस उप महानिरीक्षक महो0 रीवा जोन रीवा के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक महो0अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महो0 सतना एवं ,अनुविभागीय अधिकारी पुलिस नागौद के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी निरी. अशोक पाण्डेय के नेतृत्व में निम्नानुसार कार्यवाही की गई – दिनांक 08/01/2026 को दौरान भ्रमण सूचना मिली की हिमांशू सिह परिहार उर्फ सुज्जू सरस्वती स्कूल के आगे नागौद सतना रोड मे अवैध कट्टा लिये खड़ा सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पहुचने पर एक व्यक्ति खड़ा मिला जो पुलिस को आता देखकर भागने का प्रयास करने लगा, जिसे हमराही स्टाफ के घेराबंदी कर पडका गया जो संदिग्ध यक्ति की तलाश ली गई जो जिसके पास से 315 बोर का कट्टा मिला व एक 315 जिंदा कारतूस मिला, जिसका नाम पूछने पर अपना नाम हिमांशू सिह परिहार उर्फ सुज्जू पिता धीरेन्द्र सिंह परिहार उम्र 22 साल निवासी अकौना खुर्द थाना नागौद जिला सतना (म0प्र0) का होना बताया, उक्त कट्टा के संबंध में कागजात चाहने पर नहीं होना बताया आरोपी हिमांशू सिह का यह कृत्य धारा 25/27 आर्म्स एक्ट पाये जाने से मौके पर कट्टा व कारतूस जप्त कर आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर वापसी पर अपराध सदर कायम किया गया तथा गिरफ्तार सुदा आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया गया जहा से जेल भेजा गया । गिरफ्तार आरोपी हिमांशू सिह परिहार उर्फ सुज्जू पिता धीरेन्द्र सिंह परिहार उम्र 22 साल निवासी अकौना खुर्द थाना नागौद जिला सतना (म0प्र0) जप्ती –315 बोर का देशी कट्टा एक जिन्दा कारतूस सराहनीय भूमिका- थाना प्रभारी निरीक्षक अशोक पाण्डेय ,सउनिरी रविशंकर शुक्ला , प्रआर 727 संजय मिश्रा आर. 485 शैलेन्द्र यादव1
- अभय टी0 वी0 में 8 जनवरी की प्रमुख खबरें अवैध खनन के खिलाफ उतरे भारतीय किसान यूनियन आजाद हिंद संगठन के अन्न जल त्याग सत्याग्रह के दूसरे दिन भी सुनवाई नहीं राम वन गमन पथ में निर्धारित से ज्यादा जमीन लेने पर ग्रामीण पहुंचे जिलाधिकारी कार्यालय 27 जनवरी के बाद होगा अधिवक्ता संघ शपथ ग्रहण समारोह सड़क में बने गड्ढे की चपेट में आने से ऑटो पलटा, युवक हुआ घायल यूट्यूब लिंक https://youtu.be/xKFHV_N4kA0 हमारे साथ जुड़े रहें और हमेशा सही और समय पर जानकारी पाएं। **अभय टीवी** पर सब्सक्राइब करें और हमेशा अपडेटेड रहें! वर्तमान समय में जिन दर्शकों के व्हाट्सएप नंबर में अभय टीवी की खबरें आती थी, अब वह खबरें व्हाट्सएप के नियमानुसार नहीं पहुंच पायेगी, अतः दर्शकों से अनुरोध है, कि वह किसी भी ग्रुप में या अपने व्हाट्सएप नंबर में अभय टी0 वी0 की खबरें देखें, तो अभय टीवी को सब्सक्राइब कर लें, ताकि उनको समय-समय पर अभय टी0 वी0 की खबरें देखने को मिले1
- https://youtube.com/@rohitpathakjarmohra?si=v6dND8WnaaGAYr2E4
- चित्रकूट में पहली बार आयोजित होगा “चित्रकूट युवा रत्न सम्मान समारोह” चित्रकूट। युवा शक्ति को प्रोत्साहित करने और समाज में उनके योगदान को सम्मानित करने के उद्देश्य से इस वर्ष चित्रकूट में पहली बार “चित्रकूट युवा रत्न सम्मान समारोह” का आयोजन किया जा रहा है। यह समारोह 12 जनवरी राष्ट्रीय युवा दिवस एवं स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर शांति देवी इंटर कॉलेज, पहाड़ी के प्रांगण में संपन्न होगा। इस आयोजन की पहल विद्यालय के प्रबंधक एवं समाजसेवी सुनील कुमार सिंह द्वारा की जा रही है। कार्यक्रम में चित्रकूट के विभिन्न क्षेत्रों — शिक्षा, खेल, कला, सामाजिक सेवा, उद्यमिता तथा अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट उपलब्धियां प्राप्त करने वाले युवाओं को “चित्रकूट युवा रत्न” सम्मान से नवाजा जाएगा। कार्यक्रम का उद्देश्य चित्रकूट के होनहार युवाओं को एक मंच पर लाना और उनके कार्यों से अन्य युवाओं को प्रेरित करना है, ताकि वे भी अपने प्रयासों से प्रदेश और देश में चित्रकूट को नई पहचान दिला सकें। आयोजकों का कहना है कि यह समारोह युवाओं में उत्साह और आत्मविश्वास का संचार करेगा तथा उनके उज्जवल भविष्य की दिशा में प्रेरक कदम साबित होगा। कार्यक्रम 12 जनवरी 2026 को शांति देवी इंटर कॉलेज, पहाड़ी, चित्रकूट में आयोजित किया जाएगा । इसके आयोजक सुनील कुमार सिंह (विद्यालय प्रबंधक एवं समाजसेवी) होंगे ।1
- सुविचार4
- आगामी त्यौहार के मद्देनजर थाना परिसर मे आयोजित हुई शांति समिति की बैठक अजयगढ़:-आगामी त्योहारों मकर संक्रांति व बसंत पंचमी के मद्देनजर थाना परिसर अजयगढ़ मे एसडीएम आलोक मार्को, नगर परिषद अध्यक्ष सीता सरोज गुप्ता,थाना प्रभारी बखत सिंह, मंडल अध्यक्ष सुरेश यादव की उपस्थित मे शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान आसपास के जिलों मे प्रसिद्ध मकर संक्रांति के पर्व पर अजयगढ़ के अजयपाल किले मे श्रद्धालूयों की भारी भीड़ जमा होती है और नगर की बड़ी फील्ड मे मेले का आयोजन किया जावेगा जिसमे रोजाना हजारों की संख्या मे भीड़ का अनाजाना होगा जिसको देखते हुए नगर मे यातायात व्यवस्था सहित कई अन्य व्यवस्थायो को लेकर समिति के सदस्यों से चर्चा की गई।बैठक के दौरान किले मे बने हुए तालाब के पानी की गंदगी को लेकर भी सवाल किये गए। लाखों लोगो के आवाज़ाही के बीच पीने के पानी की व्यवस्था को लेकर भी पुरातत्व विभाग व अन्य अधिकारियो से चर्चाये की गई।साथ ही श्रद्धालूयों के आने जाने के दौरान गेट मे भीड़ का एकत्रिकारण न हो इसके लिए पुलिस बल तैनात रहे साथ ही लोगो की सुरक्षा के दृस्टिगत किले मे पट्टीयो मे सेल्फी न लेने दी जाये। इस दौरान पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा,वरिष्ठ संजय सुल्लेरे,पूर्व मंडल अध्यक्ष शीलू श्रीवास्तव,कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष जगदीश यादव,प्रमोद तिवारी,रिंकू खान,अंकित मिश्रा, कमलेश पटेल,अजीम खान,प्रबल नारायण,वीरेंद्र गुप्ता, गिरीश रैकवार,नगर परिषद से ब्रजेन्द्र तिवारी, विद्युत विभाग से भविष्य खरे के साथ साथ पत्रकार व नगर के कई गण मान्य नागरिक उपस्थित रहे।3
- फिर बिगड़े अफसर के बोल भोपाल। ब्राह्मण समाज को लेकर अफसरों की टिप्पणी रूक नहीं रही है। गुरूवार को आगर मालवा जिले के नलखेड़ा एसडीएम सर्वेश यादव ने ब्राह्मणों को हरामखोर कह दिया।उन्होंने कहा ब्राह्मण हरामखोर होता है।यादव के इस बयान को लेकर ब्राह्मण समाज में रोष व्याप्त है।अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष पुष्पेन्द्र मिश्र ने कहा है कि समाज को लेकर जिस तरह से लगातार अधिकारियों द्वारा वयानबाजी की जा रही है इसे समाज बेहद व्यथित और आक्रोशित है।समाज इस तरह की टिप्पणियों को बर्दाश्त नहीं करेगा।अगर यादव पर शासन एक्शन नहीं लेती है समाज अपने सम्मान को लेकर सड़क पर उतरेगा।1
- अजयगढ़ के नये सी एम ओ होंगे शशिकपूर गढ़पाले अजयगढ़:-विगत दिवस अजयगढ़ के सीएमओ राजेंद्र सिंह के सेवा निब्रत होने के बाद यह पद खाली पड़ा हुआ था। जिसके बाद आज नवीन सीएमओ शशिकपूर गढ़पाले ने अजयगढ़ आ कर नगर परिषद के अतिरिक्त सीएमओ का पदभार ग्रहण किया।इस अवसर पर नवीन सीएमओ ने बताया की शासन की मंसा अनुरूप सफाई सहित शासन के द्वारा दी जाने वाली जनकल्याण कारी योजनायो को पात्र हितग्राहियों तक पहुंचाने का कार्य किया जायेगा। नगर को स्वक्ष व साफ सुथरा रख़ना व नगर को अतिक्रमण मुक्त रखना मेरी प्राथमिकता मे रहेगा।वर्तमान मे नवीन सीएमओ अमानगंज सहित शहरी विकास प्राधिकरण मे अपनी सेवाएं दे रहे है। नवीन सी एम ओ की प्रारंभिक शिक्षा छतीशगढ़ मे हुई। इसके बाद इनके द्वारा महाराष्ट्र,दिल्ली सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों मे विभिन्न पदों मे अपनी सेवाएं दी गई है।पदभार ग्रहण करने के बाद परिषद मे पदस्थ विभिन्न कर्मचारिओ से परिचय भी प्राप्त किया।2
- Post by Bablu Namdev1