Shuru
Apke Nagar Ki App…
चोरों को girftar करके किया बयान
सुरेश गुर्जर
चोरों को girftar करके किया बयान
More news from Baran and nearby areas
- osho birthday celebration at katne MP.1
- पति को जमीन बेचकर घर से बेदखल कर दिया सास ससुर पर गंभीर आरोप1
- Post by Hrdas Emr tje1
- फूलबाग–नौगजा रोड पर अवैध फुटपाथ कब्जों का तांडव गोपाचल जैन तीर्थ के द्वार पर ही जाम, श्रद्धालु और आमजन त्रस्त ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 32, फूलबाग–नौगजा रोड पर स्थित गोपाचल पर्वत जैन तीर्थ क्षेत्र के मुख्य द्वार के सामने की सड़क आज अव्यवस्था की भेंट चढ़ चुकी है। सड़क किनारे कुकुरमुत्तों की तरह उग आई अवैध फुटपाथ दुकानें न सिर्फ यातायात को बाधित कर रही हैं, बल्कि श्रद्धा, व्यवस्था और कानून—तीनों का मज़ाक बना रही हैं। क़ीमती और व्यस्त सड़क पर ग्वालियर के बाहरी लोगों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है, जिससे दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है। हालात ऐसे हैं कि पैदल चलना दूभर, दोपहिया और चारपहिया वाहनों की आवाजाही भी खतरे में पड़ गई है। सबसे चिंताजनक स्थिति यह है कि धर्म प्रेमियों, बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों को जैन तीर्थ क्षेत्र तक पहुँचने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई बार आपात स्थिति में भी वाहन फँस जाते हैं, जिससे बड़ा हादसा होने की आशंका बनी रहती है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यह सब प्रशासनिक उदासीनता और नगर निगम की ढिलाई का नतीजा है। बार-बार शिकायतों के बावजूद न तो अतिक्रमण हटाया जा रहा है और न ही स्थायी समाधान किया जा रहा है। अब सवाल यह है— क्या प्रशासन किसी बड़े हादसे का इंतज़ार कर रहा है? या फिर गोपाचल जैसे पवित्र जैन तीर्थ क्षेत्र की गरिमा यूँ ही सड़क पर रौंदी जाती रहेगी? आमजन और धर्मावलंबियों ने तत्काल अतिक्रमण हटाने, यातायात सुचारु करने और दोषियों पर कार्रवाई की माँग की है।1
- नगर परिषद साडोरा के समस्त गणमान्य नागरिकों, सम्माननीय नागरिक बंधुओं एवं पार्षद भाइयों से विनम्र निवेदन मैं रवि मोहन, पार्षद वार्ड क्रमांक 03, नगर परिषद साडोरा में प्रतिपक्ष की भूमिका का निर्वहन करते हुए नगर की गंभीर समस्याओं की ओर आप सभी का ध्यान आकर्षित करना चाहता हूँ। नगर में निरंतर भेदभावपूर्ण कार्य, गुणवत्ताहीन निर्माण, जनसमस्याओं की अनदेखी, बारिश/बाढ़ से उत्पन्न समस्याएँ, तथा नगर के रुके हुए विकास कार्य आम नागरिकों के लिए भारी परेशानी का कारण बने हुए हैं। इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत कुछ हितग्राहियों की मृत्यु के उपरांत भी उनके परिजनों को शेष स्वीकृत राशि/लाभ प्रदान नहीं किया जाना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण एवं अमानवीय है। इन सभी जनहित के विषयों को लेकर अनेक बार संबंधित अधिकारियों एवं नगर परिषद को अवगत कराया गया, परंतु आज तक कोई ठोस एवं संतोषजनक कार्रवाई नहीं की गई। अतः नगर हित, न्याय एवं पारदर्शिता की माँग को लेकर मैं आप सभी के सहयोग से लोकतांत्रिक एवं अहिंसक आंदोलन का मार्ग अपनाने को विवश हूँ। मैं आप सभी नागरिक बंधुओं, माताओं-बहनों एवं पार्षद साथियों से समर्थन, सहयोग एवं एकजुटता की अपील करता हूँ, ताकि साडोरा नगर को उसका विकास का अधिकार दिलाया जा सके। धन्यवाद। आपका रवि मोहन पार्षद, वार्ड क्रमांक 03 नगर परिषद साडोरा2
- राघौगढ़ : NFL परिसर से खेत–बाउंड्री तक तेंदुए का कैमरे में कैद मूवमेंट, दहशत में लोग . . . . #NFL #NFLपरिसर #तेंदुआ #LeopardMovement #तेंदुआदहशत #ViralVideo #वनविभाग #ForestDepartment #WildlifeAlert #गुना #GunaNews #BreakingNews #WildlifeNews #सतर्कताअपील #PublicAlert1
- दौसा में राष्ट्रीय कवि चौपाल की 70वीं मासिक काव्य गोष्ठी का हुआ विशाल आयोजन* “डॉ. कवि कृष्ण कुमार सैनी और डॉ. अशोक खेड़ला को मिला चौपाल महारत्न सम्मान” कवियों ने वीर रस, श्रृंगार रस और हास्य रस की रचनाओं से लूटी वाहवाही दौसा। राष्ट्रीय कवि चौपाल, दौसा के तत्वावधान में 70वीं मासिक काव्य गोष्ठी का आयोजन अपेक्स महाविद्यालय, लालसोट रोड, दौसा में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुशील शर्मा पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी रहे तथा अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार गोपाल टेलर ने की। विशिष्ट अतिथि जगदीश प्रसाद बैरवा संयुक्त परिवहन आयुक्त जयपुर, एडवोकेट रमेश चन्द सैनी निदेशक अपेक्स महाविद्यालय रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों के कर कमलों द्वारा वीणापाणी माँ शारदे के चित्र के समक्ष माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। सरस्वती वंदना का सुमधुर गायन डॉ. बृजमोहन मीणा द्वारा प्रस्तुत किया गया, जिससे वातावरण भक्तिमय हो गया। मुख्यातिथि सुशील शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय कवि चौपाल संस्था द्वारा साहित्य के क्षेत्र में प्रतिभाओं को मंच प्रदान किया जा रहा है। अध्यक्षीय उद्बोधन में गोपाल टेलर ने साहित्य की सामाजिक भूमिका पर प्रकाश डालते हुए सभी रचनाकारों का उत्साहवर्धन किया। गोष्ठी में राष्ट्रीय कवि चौपाल के अध्यक्ष कवि कृष्ण कुमार सैनी एवं संस्था के सलाहकार तथा प्रख्यात मिमिक्री कलाकार अशोक खेड़ला को डॉक्टरेट की मानद उपाधि प्राप्त होने के उपलक्ष्य में “चौपाल महारत्न सम्मान–2025” से सम्मानित किया गया। काव्य गोष्ठी में शिवचरण भंडाना ने “लक्ष्मी का मन चंचल है…”, रामबाबू ज्योति ने “नाम परीक्षा का सुनते ही…”, तेजप्रकाश तेजस्वी ने “मैं ही किश्ती मैं ही किनारा था…”, प्रजापति कवि दिनेश तूफानी ने “मुझको प्रिय वह बृजभान किशोरी” छंद, बुद्धिप्रकाश महावर ने श्रृंगार रस की कविता सुनाई....., सुनीता वर्मा ने “जीवन पर अधिकार सभी का…”, पेंटर सूरज सिंह महावर ने “हाँ वो बहन है मेरी…”, केदार प्रसाद आभानेरी ने “लक्ष्य ध्यान रखे मनोयोग से…” तथा पंडित कैलाश दुबे ने “बना लो गीता जीवन गीत…” , अनोखी सरगम ने “तू मेरे दिल में रहता है…”, राजेन्द्र कुमार बैरवा ने “तेरा काजल मुझे पागल…”, प्रेरणापुंज अशोक कुवाल ने तनाव मुक्त जीवन पर रचना सुनाकर श्रोताओं का दिल जीत लिया। कार्यक्रम में महेश पारीक, सरदार सिंह गुर्जर, अनिल कुमार सैनी, नरेन्द्र कुमार भंडारी, गजेन्द्र शर्मा, विनोद गौड़, रामकरण मीना थुमडी, संदीप छीपा सहित अन्य कवियों ने भी बेहतरीन प्रस्तुति दी। काव्य गोष्ठी में प्रस्तुत कविताएँ सामाजिक, राष्ट्रीय, हास्य-व्यंग्य एवं शृंगार रस से ओत-प्रोत रही, जिन्हें श्रोताओं ने खूब सराहा। सभागार देर तक तालियों की गूंज से गूंजता रहा और साहित्यिक ऊर्जा से सराबोर हो उठा। कार्यक्रम का मंच संचालन संस्था महासचिव कवि कैलाश सुमा द्वारा किया गया। अंत में कार्यक्रम संयोजक डॉ. कवि कृष्ण कुमार सैनी ने पधारे हुए अतिथियों एवं साहित्यकारों का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापन दिया।2
- Post by Rajesh singh Kushwaha Mirgpura1
- Post by Osho rajneesh1