अयोध्या जिले में तहसील मिल्कीपुर के खण्डासा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को बुनियादी सुविधाओं का अभाव झेलना पड़ रहा है। रोजाना करीब 200 मरीज इलाज के लिए यहां पहुंचते हैं।अस्पताल में दिखा स्वच्छ जल का अभाव,बाहर दुकानों से लेकर इस तपती गर्मी में पानी पीने को मजबूर है मरीज,परिसर में एक हैंडपंप है, जिसके आसपास झाड़ियां उगी हुई हैं। हैंडपंप से निकलने वाला पानी स्वच्छ नहीं है, जिसे पीना मरीजों के लिए जोखिम भरा है। इसके अलावा, अमानीगंज विकासखंड की ब्लॉक प्रमुख श्रीदेवी द्वारा एक साल पहले अस्पताल को दान किया गया वॉटर कूलर भी खराब पड़ा है। यह न तो ठंडा पानी दे रहा है और न ही शुद्ध। नतीजतन, मरीजों को पास की दुकानों और होटलों से बोतलबंद पानी खरीदना पड़ रहा है। मरीजों ने इस स्थिति पर गहरी नाराजगी जताई है। मरीज राजबहादुर, देवतादीन, रामकुमार, राधा, राजदेई और विश्वनाथ का कहना है कि सरकार स्वास्थ्य सेवाओं पर करोड़ों रुपये खर्च कर रही है, लेकिन स्वच्छ पेयजल जैसी बुनियादी सुविधा तक उपलब्ध नहीं है। उन्होंने कहा, "हर कोई पानी खरीदकर नहीं पी सकता। गरीब मरीजों के लिए यह बहुत मुश्किल है। सीएचसी अधीक्षक डॉ. आकाश मोहन ने बताया कि वॉटर कूलर की मरम्मत के लिए मिस्त्री को बुला लिया गया है और दो दिन में यह ठीक हो जाएगा। उन्होंने अस्पताल परिसर और डॉक्टर के आवास के आसपास उगी झाड़ियों को एक सप्ताह में साफ करवाने का आश्वासन दिया। हालांकि, उन्होंने बताया कि फसल कटाई के समय के कारण मजदूरों की कमी है। अस्पताल में केवल एक सफाईकर्मी है, जो अंदर-बाहर की सफाई में व्यस्त रहता है। खण्डासा सीएचसी में स्वच्छ पेयजल और साफ-सफाई की कमी मरीजों के लिए गंभीर समस्या बनी हुई है। अस्पताल प्रशासन के आश्वासनों के बावजूद, मरीजों को तत्काल राहत की जरूरत है। सरकार और स्थानीय प्रशासन को इस दिशा में त्वरित कदम उठाने की आवश्यकता है, ताकि मरीजों को बुनियादी सुविधाएं मिल सकें और स्वास्थ्य सेवाओं का उद्देश्य पूरा हो सके।
अयोध्या जिले में तहसील मिल्कीपुर के खण्डासा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को बुनियादी सुविधाओं का अभाव झेलना पड़ रहा है। रोजाना करीब 200 मरीज इलाज के लिए यहां पहुंचते हैं।अस्पताल में दिखा स्वच्छ जल का अभाव,बाहर दुकानों से लेकर इस तपती गर्मी में पानी पीने को मजबूर है मरीज,परिसर में एक हैंडपंप है, जिसके आसपास झाड़ियां उगी हुई हैं। हैंडपंप से निकलने वाला पानी स्वच्छ नहीं है, जिसे पीना मरीजों के लिए जोखिम भरा है। इसके अलावा, अमानीगंज विकासखंड की ब्लॉक प्रमुख श्रीदेवी द्वारा एक साल पहले अस्पताल को दान किया गया वॉटर कूलर भी खराब पड़ा है। यह न तो ठंडा पानी दे रहा है और न ही शुद्ध। नतीजतन, मरीजों को पास की दुकानों और होटलों से बोतलबंद पानी खरीदना पड़ रहा है। मरीजों ने इस स्थिति पर गहरी नाराजगी जताई है। मरीज राजबहादुर, देवतादीन, रामकुमार, राधा, राजदेई और विश्वनाथ का कहना है कि सरकार स्वास्थ्य सेवाओं पर करोड़ों रुपये खर्च कर रही है, लेकिन स्वच्छ पेयजल जैसी बुनियादी सुविधा तक उपलब्ध नहीं है। उन्होंने कहा, "हर कोई पानी खरीदकर नहीं पी सकता। गरीब मरीजों के लिए यह बहुत मुश्किल है। सीएचसी अधीक्षक डॉ. आकाश मोहन ने बताया कि वॉटर कूलर की मरम्मत के लिए मिस्त्री को बुला लिया गया है और दो दिन में यह ठीक हो जाएगा। उन्होंने अस्पताल परिसर और डॉक्टर के आवास के आसपास उगी झाड़ियों को एक सप्ताह में साफ करवाने का आश्वासन दिया। हालांकि, उन्होंने बताया कि फसल कटाई के समय के कारण मजदूरों की कमी है। अस्पताल में केवल एक सफाईकर्मी है, जो अंदर-बाहर की सफाई में व्यस्त रहता है। खण्डासा सीएचसी में स्वच्छ पेयजल और साफ-सफाई की कमी मरीजों के लिए गंभीर समस्या बनी हुई है। अस्पताल प्रशासन के आश्वासनों के बावजूद, मरीजों को तत्काल राहत की जरूरत है। सरकार और स्थानीय प्रशासन को इस दिशा में त्वरित कदम उठाने की आवश्यकता है, ताकि मरीजों को बुनियादी सुविधाएं मिल सकें और स्वास्थ्य सेवाओं का उद्देश्य पूरा हो सके।
- सुने देश के पीएम मोदी जी की संदेश मन की बात सुने 28 DEC 25 को मन की बात सुबह 11, बजे से 11,30 तक1
- बड़े ही धूमधाम से मनाया गया अभय सिंह विधायक का जन्म दिवस1
- 2460 मतदाता करेंगे बार प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला।1
- Pramod Kumar Goswami. 25/12/20251
- Post by Vinod singh1
- हास्य कवि सम्मेलन मुबारक़ हो आपके पेट में बच्चा हैं1
- कलियर शरीफ को लेकर बड़ा दावा हिंदू स्वाभिमान परिषद का आरोप है कि दो युवकों ने खुलासा किया है कि कलियर शरीफ में बनने वाली बिरयानी में मांस के इस्तेमाल को लेकर लोगों को गुमराह किया जा रहा था। परिषद के गोरखा प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों के अनुसार, धार्मिक प्रतीकों और पद्धतियों का सहारा लेकर लोगों को ठगने की कोशिश की जा रही थी। आस्था से खिलवाड़ नहीं, सच्चाई सामने आनी चाहिए। प्रशासन से निष्पक्ष जांच और सख्त कार्रवाई की मांग। #CowMeatIssue #BeefAllegation #KaliyarSharif #ReligiousFraud #FoodAdulteration #PublicSentiment #YogiAdityanath #LawAndOrderUP #InvestigationDemand #HinduSwabhiman #MuslimYouth #TruthMatters #IndiaNews #BreakingClaim1
- निर्वाचन आयोग को चाहिए कि सभी BLO को हौसला बढ़ाने के लिए सम्मानित करना चाहिए क्योंकि 26 DEC 25 को SIR फार्म जमा करने का अंतिम तिथि खत्म होने जा रही है।।।।1