Shuru
Apke Nagar Ki App…
राजू काँकोरिया खण्डार
More news from राजस्थान and nearby areas
- Post by राजू काँकोरिया खण्डार1
- 263 वां स्थापना दिवस को लेकर रणथंभौर त्रिनेत्र गणेश जी को निमंत्रण2
- Post by Gyanender Sing1
- गंगापुरसिटी शनि देव मंदिर पर हुआ आयोजित पौष बड़ा वितरण कार्यक्रम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे नगर परिषद सभापति शिवरतन अग्रवाल भगवान शनि देव को पोस्ट बड़े का भोग लगाकर वितरण कार्यक्रम का किया शुभारंभ1
- कोटा,334 वे दिन भी बकाया वेतन भुगतान की मांग को लेकर जे के सिंथेटिक फैक्ट्री के मजदूरों का अनिश्चित कालीन धरना सीटू के बैनर तले जारी रहा। कामरेड अली मोहम्मद ने जानकारी देते हुए बताया कि धरने को कामरेड उमाशंकर, कामरेड नरेंद्रसिंह, कामरेड केदार जोशी, कामरेड हबीब खान ने सम्बोधित किया। धरने का संचालन कामरेड अशोकसिंह ने किया। 334 वे दिन धरने में उपस्थित मजदूरों की उपस्थिति के बारे जानकारी देते हुए कामरेड महावीर प्रसाद ने बताया कि धरने पर यूनियन के रजिस्टर में 815 मजदूरों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है जिसमें सैकड़ों की संख्या में महिलाएं शामिल है। धरने को संबोधित करते हुए मजदूर नेता कामरेड हबीब खान कामरेड उमाशंकर, कामरेड नरेंद्रसिंह ने कहा कि मजदूरों की बढ़ती उपस्थिति को लेकर सरकार में डर पैदा होता जा रहा है यह सब आपकी एकता और साहस से संभव हो सका है हमारे साथी लगातार अदालतों में आपके सहयोग से जीत हासिल करने में कामयाब हुए हैं उन्होंने कहा अंतिम निर्णय तक हमसब को एकजुटता से संघर्ष करने की आवश्यकता है धरने पर ज्यादा से ज्यादा संख्या में मजदूरों के पक्ष में आमजनता को लामबंद करने को लेकर मोहल्लों में जाकर आमजनता में सरकार की जनविरोधी नीतियों को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जाए। सीटू मीडिया प्रभारी मुरारीलाल बैरवा ने कहा कि सरकार से बकाया वेतन भुगतान करवाने की मांग को लेकर लगातार धरने में उपस्थित सैकड़ों जे के मजदूरों और महिलाओं द्वारा जिला कलेक्ट्रेट गेट पर मानव श्रृंखला बनाकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन करके सरकार से भुगतान करवाने की जिला कलेक्टर कोटा से मांग कर रहे हैं। इस दौरान प्रदर्शन में कामरेड कालीचरण सोनी, कामरेड हनुमान सिंह, कामरेड दुलीचंद बोरदा, कामरेड सतीश चंद त्रिवेदी, कामरेड सीताराम, कामरेड मंगलसिंह कामरेड गिरजाशंकर पांडे, कामरेड बच्चन जयसवाल, कामरेड गुलाबशंकर, कामरेड शिशुपाल, महिला मजदूर नेता कामरेड निर्मला बाई, रहीसा बानो, रेशमा देवी, हुसैन बानो, नजमा बेगम, कैलाशी बाई, राजकुमारी, राजू देवी, सहित सैकड़ों जे के मजदूर और सीटू के कार्यकर्ताओ के साथ महिलाऐं 11महीनों से बकाया वेतन सरकार से भुगतान करवाने की मांग को लेकर जिला कलेक्ट्रेट पर अनिश्चितकालीन धरना लगातार प्रदर्शन में डटी हुई है सरकार द्वारा जल्द से जल्द मजदूरों को फैक्ट्री की तरफ 28साल से बकाया वेतन जो ब्याज जोड़कर 500करोड़ रुपयों से अधिक बनता है जे के सिंथेटिक फैक्ट्री के 4200मजदूरों को भुगतान करना होगा साथ ही कोटा जिले के विकास में सुप्रीम कोर्ट के आदेश की तमाम शर्तों को लागू करवाकर बन्द जे के सिंथेटिक फैक्ट्री को वापस चालू कराकर युवाओं मजदूरों को रोजगार दिलवाया जाए।4
- हिण्डोन करौली रोड एस आर पंप के पास यातायात पुलिस पर नहीं रुका ट्रक ड्राइवर1
- राजकीय प्राथमिक विद्यालय सिकरोदा मीना में बच्चों के लिए जर्सी वितरण कार्यक्रम आयोजित संवाददाता: हनीस शेख कुतकपुर, सिकरोदा मीना। राजकीय प्राथमिक विद्यालय सिकरोदा मीना में आज एक सराहनीय सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा 4 एवं 5 के लगभग 60 से 70 बच्चों को जर्सी वितरित की गई। यह आयोजन सेवानिवृत्त शिक्षिका संतोष मैडम और बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर समिति, सिकरोदा मीना के सहयोग से किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करना और उनमें आत्मविश्वास बढ़ाना रहा। जर्सी प्राप्त कर बच्चों में विशेष उत्साह देखने को मिला और विद्यालय परिसर सकारात्मक माहौल से भर गया। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ से मगन प्रजापत, जम्मू-कश्मीर से सुरेश मीणा और अलवर से मनीष जाटव SDM ऑनलाइन माध्यम से जुड़े। वहीं जयपुर से कार्यक्रम से जुड़े प्रतिनिधि भी ऑनलाइन उपस्थित रहे और बच्चों को शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में ग्रामीण क्षेत्र के अनेक लोग उपस्थित रहे। आयोजन को सफल बनाने में समूह के सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिनमें उदय जाटव (पूर्व सरपंच प्रत्याशी), मदन मोहन जाटव, लखन जाटव, रामनिवास जाटव, रमेश मीणा और चरण सिंह मीणा शामिल रहे। कार्यक्रम के दौरान यह संदेश दिया गया कि बच्चों का भविष्य शिक्षा और समाज के सहयोग से ही मजबूत बन सकता है। इस प्रकार के आयोजन ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने में अहम भूमिका निभाते हैं। विद्यालय प्रशासन और ग्रामीणों की ओर से सभी सहयोगकर्ताओं का आभार व्यक्त किया गया और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने की उम्मीद जताई गई।1
- Post by राजू काँकोरिया खण्डार1