Shuru
Apke Nagar Ki App…
jghjovjjjhvh
Gyanender Sing
jghjovjjjhvh
More news from मध्य प्रदेश and nearby areas
- Post by Gyanender Sing1
- कोटा, 333 वे दिन भी बकाया वेतन भुगतान की मांग को लेकर जे के मजदूरों का धरना जारी रहा। केंद्र सरकार द्वारा मजदूरों किसानों और आमजनता पर जबरदस्ती थोपे जा रहे पूंजीपतियों और कारपोरेट घरानों को फायदा पहुंचाने वाले बिजली बिल 2025, जी राम जी मनरेगा विधेयक 2025, किसान विरोधी बीज विधेयक 2025, मजदूर विरोधी चार श्रम संहिता कानून और भूमिआधिगृहण कानूनों का विरोध करते हुए किसानों मजदूरों ने संयुक्त रूप से आज जिला कलेक्ट्रेट गेट पर अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रव्यापी आव्हान पर सरकार की आमजन विरोधी नीतियों का विरोध करते हुए जिला कलेक्ट्रेट गेट पर किसान सभा जिला अध्यक्ष दुलीचंद बोरदा, सीटू जिला महामंत्री कामरेड उमाशंकर कामरेड नरेंद्रसिंह कामरेड हबीब खान के नेतृत्व में प्रदर्शन किया और नारेबाजी करते हुए सरकार से इन कानूनों को रद्द करने की मांग करते हुए प्रतियां जलाकर अपना विरोध जताया इस दौरान कलेक्ट्रेट पर चल रहे जे के मजदूरों के अनिश्चित कालीन धरना स्थल पर सभा की गई। इस दौरान सभा को किसान सभा जिला अध्यक्ष दुलीचंद बोरदा, जे के मजदूर नेता कामरेड हबीब खान, कामरेड नरेंद्रसिंह, सीटू जिला महामंत्री कामरेड उमाशंकर किसान सभा जिला सचिव हंसराज चौधरी, संयुक्त किसान मोर्चा अध्यक्ष फतेह चंद भागला, हमीद गौड ने सम्बोधित करते हुए सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार किसानों मजदूरों और आमजनता पर जबरदस्ती कारपोरेट घरानों के पक्ष वाले श्रम संहिता कानून, बीज विधेयक, जी राम जी मनरेगा विधेयक, बिजली बिल विधेयक, और भूमि अधिग्रहण कानून लागू करने पर तुली हुई है जिसका अखिल भारतीय किसान सभा और सीटू संगठन विरोध करता है और सरकार से मांग करता है कि देश व प्रदेश की सरकारे इन कानूनों को आमजन के हित में रद्द करे और मौजूदा मजदूर किसान और आमजन हित में बने पूर्व के सभी कानूनों को बिना किसी छेड़छाड़ के लागू करने का काम करे नये कानून मजदूरों किसानों और आमजनता के हक अधिकारो का हनन करने वाले हैं और कारपोरेट घरानों को फायदा पहुंचाने का काम करेगे इसको हम बर्दाश्त नहीं करेंगे न्यू वर्ष संयुक्त मोर्चा शपथ लेता है कि सरकार की आमजन विरोधी नीतियों के खिलाफ जीत तक संघर्ष करेंगे वक्ताओं ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार और राज्य की डबल इंजन वाली बीजेपी सरकार पूंजीपतियों की सरकार है 11महीनों से बकाया वेतन भुगतान की मांग को लेकर जे के सिंथेटिक फैक्ट्री के मजदूर अपनी मेहनत का बकाया वेतन सरकार से भुगतान करवाने को लेकर संघर्ष कर रहा है लेकिन अभी तक प्रशासन और सरकार को मजदूरों का दर्द नजर नहीं आया जे के मजदूरों की इस लड़ाई को किसान मोर्चा समर्थन देता है और संघर्ष में लगातार साथ रहेगा इस तानाशाही बीजेपी सरकार से भुगतान होने तक आंदोलन करेंगे मजदूरों को इनका हक अधिकार दिला के रहेंगे। कामरेड अली मोहम्मद ने बताया कि आज जिला कलेक्ट्रेट गेट पर हुए सरकार के खिलाफ प्रदर्शन में सैकड़ों मजदूरों और महिलाओं ने किसानों के प्रतिरोध आंदोलन का समर्थन किया है आगामी माह की 12तारीख को होने वाली मजदूरों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल का किसानों द्वारा पुरजोर तरीके से समर्थन देने का किसान नेताओं ने आव्हान किया। इस दौरान प्रदर्शन में कालीचरण सोनी, केदार जोशी, सतीश चंद त्रिवेदी, हनुमान सिंह, महावीर प्रसाद,गुलाबशंकर, गिरजाशंकर पांडे, निर्मला बाई, रहीसा बानो, रेशमा देवी, कैलाशी बाई राजकुमारी राजू देवी पुष्पा बाई मंजू बाई सहित सैकड़ों मजदूर किसान और महिलाएं मौजूद रही।2
- हमारे गांव डेकवा मैं आम रास्तों की दुर्दशा बहुत खराब हो रही है जिससे आम आदमी बारिश के समय खेतों पर जाने में बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है1
- अतिक्रमण हटाने के दौरान हुई तीखी नोक झोंक बारां जिले के अंता में नगर पालिका द्वारा मुख्य बाजार से अस्थाई अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही को अंजाम दिया गया इस दौरान दुकानों के आगे लगे पाल पल्लियो को तहस नहस करते हुए जब्त किया गया इस बीच नगर पालिका अतिक्रमण दस्ते के साथ कुछ दुकानदारों की तीखी नोक झोंक भी हुई । बता दे कि कस्बे के मुख्य मार्गो पर दुकानदारों द्वारा अस्थाई अतिक्रमण करके मार्ग सकरा कर दिया गया जिससे कारण इस मार्ग से गुजरने वाले वाहन चालकों को लंबे समय से काफी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा था वहीं अभी हाल ही में थाने में हुई सीएलजी बैठक के दौरान भी मुख्य मार्गो से अतिक्रमण हटाने का मुद्दा प्रमुखता से उठाया गया था । ऐसे में नगर पालिका द्वारा अतिक्रमण हटाने के मामले में सख्ती दिखाते हुए गत 2 दिनों से कस्बे के मुख्य मार्गो से अस्थाई अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही को अंजाम दिया जा रहा हे साथ ही मुख्य मार्गो पर लाइनिंग करके सामानों को जब्त करने की चेतावनी दी जा रही हे ।अतिक्रमण हटाने के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस जाब्ता भी मौजूद रहा ।3
- Ajeet meena baingna1
- ग्राम नरसिंगपुरा पंचायत केरवालिया तहसील अटरू डिस्टिक बारां यह हमारे गांव का व समसान घाट का रास्ता है जिस पर निकलने पर गांव के लोगो को बहुत परेशानी आती इसकी हमने गांव के सरपंच को भी बोल दिया है लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहा है इसलिए मंत्री जी से मेरी गुजारिश है कि इस रास्ते पर कोई कारेवाई कि जाये1
- शुक्रवार गांव पाली में हिंडौन के KEMS बोर्डिंग स्कूल प्रिंसिपल कौशल तिवारी के कार्यक्रम में शामिल होकर घर आते समय- भारतीय जनता पार्टी, हिंडौन ग्रामीण मंडल के पूर्व मंडल अध्यक्ष भाई यादराम पाली के निवास पर भाजपा महिला मोर्चा जिला करौली जिला अध्यक्ष रानी अग्रवाल का चंद्रकला जाट ने शाल व माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया। साथ ही यादराम पाली व रामावतार शर्मा ने भाजपा नेता मोहन सिनेमा व पत्रकार शुभम तिवारी एवं मनोज तिवारी खेड़ा जमालपुर मंडल siR संयोजक का माला साफा पहनाकर स्वागत सम्मान किया। साथ ही बड़े दुखी मन से भाई यादराम पाली एवं रामोतार शर्मा ने गांव के मेंन रोड मैं कीचड़ व गंदा पानी भरा रहने से सभी राहगिर पुरुष महिलाऔ को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसका समाधान करवाने को कहा4
- *हिंडौन बाईपास पर नगर परिषद द्वारा डाली जा रही है गंदगी* *गंदगी में गोवंश लगा हुआ है आप देख सकते हो लाइव तस्वीरें में वायु प्रदूषण से लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है विपरीत असर*3