अन्ता के अम्बिका पैट्रोल पम्प पर रात्रि में हुई डकैती की वारदात का अन्ता पुलिस ने 6 घण्टे में किया पर्दाफाश 05 डकैत गिरफतार, 01 नाबालिक निरूद्ध* पुलिस अधीक्षक बारा अभिषेक अंदासु ने बताया कि आज दिनांक 22.09.2025 को फरियादीगण श्री धनराज पोटर व श्री आरिफ हुसैन ने पुलिस थाना अन्ता पर उपस्थित होकर रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि हम दोनो अन्ता सीसवाली रोड पर स्थित अम्बिका पैट्रोल पम्प पर सेल्समैन का काम करते है, जिसके मालिक राज नन्दवाना है। रोजाना की भांति हम दोनो रात्रि को पैट्रोल पम्प पर बाहर चारपाई पर सो रहे थे। तभी अज्ञात 06 नकाबपोश बदमाश पैट्रोल पम्प के पीछे से आये तथा हम दोनों को सोते हुए दबोच लिया व हमारे हाथ पैर बांध दिये तथा मुंह पर टेप चिपका दिया। उन सभी बदमासों के पास चाकु व हथियार थे। उन्होने हमारी जेबों व आफिस में से आलमारी को तोडकर डीजल व पैट्रोल की रकम लगभग 96,000 रुपये लूट कर ले गये। इत्यादि रिपोर्ट पर पुलिस थाना अन्ता पर डकैती की घाराओं में मुकदमा दर्ज कर गहनता से अनुसधान शुरु किया गया। टीम का गठनः घटना की गंभीरता को देखते हुए राजेश चौधरी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के सुपरवीजन व दिग्विजय सिंह पु०नि० थानाधिकारी अन्ता के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा सुक्षमता से घटनास्थल का निरीक्षण कर लगभग 02 घण्टे तक सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज में नकाबपोश डकैत पैट्रोल पम्प के पीछे से आते हुए दिखाई दिये। उन्होने पैट्रोल पम्प के कर्मचारियों के हाथ पैर बांधकर मुंह पर टेप लगा दी। 06 में से 02 बदमाश कर्मचारियों के उपर बैठ गये तथा 04 बदमाश लूटपाट करते रहे। सीसीटीवी को बारीकी से देखने पर पता चला की उनमें से एक बदमाश उसी जगह गया जहां पर पैसे रखे हुए थे। उसकी हरकतों से ऐसा लगा की ये व्यक्ति पहले पैट्रोल पम्प के अन्दर आ चुका है क्योंकि उसको वहां की ऑफिस की पूरी लोकेशन की जानकारी थी। दोबारा फुटेज को चैक किया तो उसी व्यक्ति में बायें हाथ में एक पीतल का कडा पहन रखा था। दोनों कर्मचारियों को फुटेज दिखाई तो कर्मचारियों ने बताया की हमारे पैट्रोल पम्प पर दिन में सफाई करने टारडीखेड़ा का लवकुश माली आता है वह भी हाथ में ऐसा ही कड़ा पहनता है। जिस पर थानाधिकारी मय जाप्ता टारडीखेडा गांव पहुंचे जहां पर वह घर पर नहीं मिला। तकनीकी आधार पर मालुम किया तथा खेतो की तरफ गये तो 06 व्यक्ति झाडियों में छुपकर बैठे थे जिनको जाप्ते की मदद से डिटेन कर सभी से पूछताछ की तो सभी ने डकैती की वारदात को अजाम देना स्वीकार किया। खुलासा- पूछताछ में सामने आया कि लवकुश माली उक्त पैट्रोल पम्प पर तीन महिने से मजदूरी का कार्य कर रहा है। पूछताछ में उसने बताया कि हम 6 दोस्त हैं जिनमें से प्रदीप व सियाराम ने एक दिन प्लान बनाया की खर्चा पानी व शोक मौज के लिए हमारे पास पैसे नहीं है क्यों ना हम सभी मिलकर कोई बड़ी वारदात करके पैसे का जुगाड़ कर लें। इसपर लवकुश ने अपने दोस्तों को बताया कि मैं जिस पैट्रोल पम्प पर काम करता हूं। उसपर रोजाना तीन से चार लाख रुपयों कि बिकी होती है। क्यों ना हम इसी को टार्गेट करें। इसपर हम तीनों ने गांव के रामदेव, प्रदीप व एक नाबालिक दोस्त को भी मिला लिया। तथा डकैती के 15 दिन पहले हमने डकैती की योजना बनायी थी। योजना के तहत तीन दिन पहले हम सभी बारां डोल मेले से चाकु, गेती, सब्बल, रस्सी, मुखौटे, टेप, हथोडी खरीदकर लेकर लाये थे। आज रात को हम सभी दोस्त रात्रि 11 बजे घर से दो मोटरसाईकिलों पर निकले तथा पैट्रोल पम्प के पास रेलवे फाटक के पास सुनसान जगह पर घात लगाकर बैठे रहे रात्रि 02:00 बजे जब रोड सुनसान हो जाता है व आवाजाही कम हो जाती है तो हमने वारदात को अंजाम दिया। प्रकरण का खुलासा कर आज 05 जनों को बापर्दा गिरफतार कर लिया गया है व एक नाबालिक को निरुद्ध कर कुल 06 डकैतों से प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है। उक्त वारदात में त्वरित कार्यवाही करने पर पुलिस टीम को नकद ईनाम देने की घोषणा की गई है। बापर्दा गिरफ्तार आरोपीः- 1 प्रदीप सुमन पुत्र श्री हंसराज जाति सुमन उम्र 20 साल निवासी टारडी खेड़ा थाना अन्ता जिला बारां 2. लवकुश पुत्र श्री बृजमोहन जाति सुमन उम्र 19 साल निवासी टारडी खेडा थाना अन्ता जिला बारां 3 प्रदीप कुमार सुमन पुत्र श्री जगदीश जाति सुमन उम्र 20 साल निवासी टारडी खेडा थाना अन्ता जिला बारा 4 रामदेव सुमन पुत्र श्री रामगोपाल जाति सुमन उम्र 25 साल निवासी टारडी खेडा थाना अन्ता जिला बारा 5 सियाराम सुमन पुत्र श्री पप्णुलाल सुमन जाति सुमन उम्र 20 साल निवासी टारडी खेडा थाना अन्ता जिला बारां 6. एक नाबालिग निरुद्ध
अन्ता के अम्बिका पैट्रोल पम्प पर रात्रि में हुई डकैती की वारदात का अन्ता पुलिस ने 6 घण्टे में किया पर्दाफाश 05 डकैत गिरफतार, 01 नाबालिक निरूद्ध* पुलिस अधीक्षक बारा अभिषेक अंदासु ने बताया कि आज दिनांक 22.09.2025 को फरियादीगण श्री धनराज पोटर व श्री आरिफ हुसैन ने पुलिस थाना अन्ता पर उपस्थित होकर रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि हम दोनो अन्ता सीसवाली रोड पर स्थित अम्बिका पैट्रोल पम्प पर सेल्समैन का काम करते है, जिसके मालिक राज नन्दवाना है। रोजाना की भांति हम दोनो रात्रि को पैट्रोल पम्प पर बाहर चारपाई पर सो रहे थे। तभी अज्ञात 06 नकाबपोश बदमाश पैट्रोल पम्प के पीछे से आये तथा हम दोनों को सोते हुए दबोच लिया व हमारे हाथ पैर बांध दिये तथा मुंह पर टेप चिपका दिया। उन सभी बदमासों के पास चाकु व हथियार थे। उन्होने हमारी जेबों व आफिस में से आलमारी को तोडकर डीजल व पैट्रोल की रकम लगभग 96,000 रुपये लूट कर ले गये। इत्यादि रिपोर्ट पर पुलिस थाना अन्ता पर डकैती की घाराओं में मुकदमा दर्ज कर गहनता से अनुसधान शुरु किया गया। टीम का गठनः घटना की गंभीरता को देखते हुए राजेश चौधरी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
के सुपरवीजन व दिग्विजय सिंह पु०नि० थानाधिकारी अन्ता के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा सुक्षमता से घटनास्थल का निरीक्षण कर लगभग 02 घण्टे तक सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज में नकाबपोश डकैत पैट्रोल पम्प के पीछे से आते हुए दिखाई दिये। उन्होने पैट्रोल पम्प के कर्मचारियों के हाथ पैर बांधकर मुंह पर टेप लगा दी। 06 में से 02 बदमाश कर्मचारियों के उपर बैठ गये तथा 04 बदमाश लूटपाट करते रहे। सीसीटीवी को बारीकी से देखने पर पता चला की उनमें से एक बदमाश उसी जगह गया जहां पर पैसे रखे हुए थे। उसकी हरकतों से ऐसा लगा की ये व्यक्ति पहले पैट्रोल पम्प के अन्दर आ चुका है क्योंकि उसको वहां की ऑफिस की पूरी लोकेशन की जानकारी थी। दोबारा फुटेज को चैक किया तो उसी व्यक्ति में बायें हाथ में एक पीतल का कडा पहन रखा था। दोनों कर्मचारियों को फुटेज दिखाई तो कर्मचारियों ने बताया की हमारे पैट्रोल पम्प पर दिन में सफाई करने टारडीखेड़ा का लवकुश माली आता है वह भी हाथ में ऐसा ही कड़ा पहनता है। जिस पर थानाधिकारी मय जाप्ता टारडीखेडा गांव पहुंचे जहां पर वह घर पर नहीं मिला।
तकनीकी आधार पर मालुम किया तथा खेतो की तरफ गये तो 06 व्यक्ति झाडियों में छुपकर बैठे थे जिनको जाप्ते की मदद से डिटेन कर सभी से पूछताछ की तो सभी ने डकैती की वारदात को अजाम देना स्वीकार किया। खुलासा- पूछताछ में सामने आया कि लवकुश माली उक्त पैट्रोल पम्प पर तीन महिने से मजदूरी का कार्य कर रहा है। पूछताछ में उसने बताया कि हम 6 दोस्त हैं जिनमें से प्रदीप व सियाराम ने एक दिन प्लान बनाया की खर्चा पानी व शोक मौज के लिए हमारे पास पैसे नहीं है क्यों ना हम सभी मिलकर कोई बड़ी वारदात करके पैसे का जुगाड़ कर लें। इसपर लवकुश ने अपने दोस्तों को बताया कि मैं जिस पैट्रोल पम्प पर काम करता हूं। उसपर रोजाना तीन से चार लाख रुपयों कि बिकी होती है। क्यों ना हम इसी को टार्गेट करें। इसपर हम तीनों ने गांव के रामदेव, प्रदीप व एक नाबालिक दोस्त को भी मिला लिया। तथा डकैती के 15 दिन पहले हमने डकैती की योजना बनायी थी। योजना के तहत तीन दिन पहले हम सभी बारां डोल मेले से चाकु, गेती, सब्बल, रस्सी, मुखौटे, टेप, हथोडी खरीदकर लेकर लाये थे। आज रात
को हम सभी दोस्त रात्रि 11 बजे घर से दो मोटरसाईकिलों पर निकले तथा पैट्रोल पम्प के पास रेलवे फाटक के पास सुनसान जगह पर घात लगाकर बैठे रहे रात्रि 02:00 बजे जब रोड सुनसान हो जाता है व आवाजाही कम हो जाती है तो हमने वारदात को अंजाम दिया। प्रकरण का खुलासा कर आज 05 जनों को बापर्दा गिरफतार कर लिया गया है व एक नाबालिक को निरुद्ध कर कुल 06 डकैतों से प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है। उक्त वारदात में त्वरित कार्यवाही करने पर पुलिस टीम को नकद ईनाम देने की घोषणा की गई है। बापर्दा गिरफ्तार आरोपीः- 1 प्रदीप सुमन पुत्र श्री हंसराज जाति सुमन उम्र 20 साल निवासी टारडी खेड़ा थाना अन्ता जिला बारां 2. लवकुश पुत्र श्री बृजमोहन जाति सुमन उम्र 19 साल निवासी टारडी खेडा थाना अन्ता जिला बारां 3 प्रदीप कुमार सुमन पुत्र श्री जगदीश जाति सुमन उम्र 20 साल निवासी टारडी खेडा थाना अन्ता जिला बारा 4 रामदेव सुमन पुत्र श्री रामगोपाल जाति सुमन उम्र 25 साल निवासी टारडी खेडा थाना अन्ता जिला बारा 5 सियाराम सुमन पुत्र श्री पप्णुलाल सुमन जाति सुमन उम्र 20 साल निवासी टारडी खेडा थाना अन्ता जिला बारां 6. एक नाबालिग निरुद्ध
- श्रमजीवी पत्रकार संघ की बैठक संपन्न, जल प्रहरी नेहपाल सिंह का हुआ भव्य सम्मान जन जागरण संदेश राजगढ़ (नेमी नीमला)। श्रमजीवी पत्रकार संघ उपशाखा राजगढ़-रैणी की एक महत्वपूर्ण बैठक शनिवार को संघ के स्थानीय कार्यालय में आयोजित की गई। उपशाखा अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में मुख्य रूप से संगठन की मजबूती और आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर चर्चा की गई।बैठक के दौरान संघ के विधि सलाहकार नेहपाल सिंह को 'जिला जल प्रहरी' सम्मान मिलने पर खुशी जाहिर की गई। संघ की ओर से उनका साफा और दुपट्टा पहनाकर भव्य अभिनंदन किया गया। उपस्थित सदस्यों ने उनकी इस उपलब्धि को पत्रकारिता जगत के लिए गौरव का विषय बताया। संगठन मंत्री अमन जैन और मीडिया प्रभारी नेमी नीमला ने बताया कि बैठक में निम्नलिखित महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए जनवरी माह में नववर्ष के उपलक्ष्य में एक विशेष समारोह का आयोजन किया जाएगा बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों को श्रमजीवी पत्रकार संघ के आधिकारिक सदस्यता कार्ड सौंपे गए।पत्रकारों को फील्ड में आने वाली व्यावहारिक समस्याओं और उनके निराकरण पर विस्तार से चर्चा की गई।इस अवसर पर अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता के साथ उपाध्यक्ष नागपाल शर्मा, सचिव महेंद्र मीना, महासचिव रतन तिवाड़ी, संगठन मंत्री अमन जैन, विधि सलाहकार नेहपाल सिंह, कोषाध्यक्ष प्रदीप शर्मा और मीडिया प्रभारी नेमी नीमला सहित क्षेत्र के कई गणमान्य पत्रकार साथी मौजूद रहे।2
- *प्रभु सैनी S/O नारायण सैनी ने अपने बयानों में स्वीकार किया है की खसरा नंबर 403 मैंने बेच दिया है। इससे मेरा कोई लेना-देना नहीं है। ना ही मेरा लड़का राजू सैनी का कोई अधिकार नहीं है।* *मनोहर शर्मा S/O राम प्रताप शर्मा ने अवैध रूप से किया है कब्जा* सविनय निवेदन है कि मेरे द्वारा राजस्व न्यायालय SDO राजगढ़ अलवर। वाद संख्या 02/57/2023 में वादी हरिओम धामाणी बनाम जितेन्द्र सैनी वगैरह प्रतिवादी के प्रकरण में दिनांक 17/04/2023 को माननीय न्यायालय द्वारा Stay आदेश पारित किया गया है, जिसकी प्रमाणित प्रति संलग्न है। कोर्ट के स्पष्ट Stay आदेश के बावजूद प्रतिवादीगणः । मनोहर लाल शर्मा S/O रामप्रताप, पटवारी द्वारा प्रतिबन्धित किये जाने के वावजूद चार दिवारी करना टीन शेड डालना। मुख्यत सरकारी अवकाश का फायदा उठाते हुए। अतिक्रमण करता है। राजू सैनी so प्रभूदयाल वगैरह द्वारा गोवर का ढेर लगाना एवं पेड काटना। द्वारा अतिक्रमण। मेरे भूमि/प्लॉट जमीन पर जबरदस्ती प्रवेश कर रहे हैं। कच्चा निर्माण कार्य कर रहे हैं। कब्जा करने का प्रयास कर रहे है कोर्ट के आदेश की अवहेलना कर रहे हैं। कानून का मजाक बनाया जाकर अतिक्रमियो कि हौसलाहफजाई की जा रही है। इनका वेखौफ होकर अतिक्रमण करना सन्देहास्पद है। जिसे रोकना एवं अतिक्रमियो में भय व्याप्त करने कि सख्त आवश्यकता है। कानून की अवहेलना जो कि एक दंडनीय अपराध है और IPC धारा 188 न्यायालय सार्वजनिक अधिकारी के आदेश की अवज्ञा के अंतर्गत दंडनीय है। बौने प्रतिवादी को आदेशा की जानकारी भी दे दी है लेकिन वह जानबूझकर कोर्ट आदेश का उल्लंघन कर रहे हैं। मौके की फोटो वीडियो एवं गवाह भी उपलब्ध हैं। अन आपसे विनम्र निवेदन है कि. न्यायालय के Stay आदेश के उल्लंघन पर प्रतिवादीगण के खिलाफ IPC धारा 188 सहित उपयुक्त धाराओं में FIR दर्ज की जाए। 2 मौके पर पुलिस भेजकर तत्काल अवैध निर्माण कब्जा रोका जाए। 3. भविष्य में किसी भी विवाद या हिंसा की आशंका को देखते हुए पुलिस सुरक्षा प्रदान की जाए। कार्यवाही में तत्कतता कि आपसे आशा करते है। प्रतिवादीगण को उनके 4 कुकृत्य के लिये दंडित करने की कृपा करे।4
- कोटपुतली-बहरोड़ जिले के बहरोड़ थाने में जयपुर रेंज आईजी के आने की सूचना पर चल रही तैयारी,जिला पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार बिश्नोई पहुंचे थाने पर,आईजी करेंगे थाने का निरीक्षण#Rajasthan Police #KotputliBehror #behror1
- बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ भाईचारा1
- Post by शालिम खान1
- भाबरू में असामाजिक तत्वों ने अटल पथ की शिलान्यास पट्टीका तोड़ी#विराटनगर#कोटपुतली-बहरोड़#घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश#कुछ दिन पहले विधायक कुलदीप धनकड़ ने किया था शिलान्यास, घटना कि सुचना पर भाबरू पुलिस मौके पर पहुंची#आसपास में लगे CCTV फूटेज खंगाल रही पुलिस विराटनगर स्थित भाबरू गांव का मामला#1
- इस वीडियो को सभी देखे और ज्यादा से ज्यादा शेयर करें1
- कोटपुतली-बहरोड़ जिले के बहरोड़ थाने में जयपुर रेंज आईजी के आने की सूचना पर चल रही तैयारी,जिला पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार बिश्नोई पहुंचे थाने पर,आईजी करेंगे थाने का निरीक्षण#Rajasthan Police #KotputliBehror #behror1