Shuru
Apke Nagar Ki App…
महोबा डिपो की बस में ट्रक ने मारी टक्टर यात्री बाल बाल बचे
इंडिया न्यूज यूपी
महोबा डिपो की बस में ट्रक ने मारी टक्टर यात्री बाल बाल बचे
More news from उत्तर प्रदेश and nearby areas
- महोबा जिला अस्पताल में प्राइवेट एम्बुलेंस की धमाचौकड़ी, सरकारी अस्पताल प्राइवेट एम्बुलेंस के लिए बना पार्किंग स्थान, स्वस्थ माफियाओं के आगे प्रशासन हुआ बौना, अस्पताल प्रशासन की लापरवाही या साठगांठ, जिला अस्पताल परिसर का मामला2
- dekhe kya halat Hai hamare sadak per aur Koi sunvaee nahin Hai1
- बुंदेलखंड के संत श्री योगी सत्यनाथ जी महाराज आश्रम से नौगांव शांति कालेज आफ फार्मेसी पहुंचें और उन्होंने खिलाड़ियों विद्यार्थियों को संबोधित किया पूरा वीडियो सुनिए 7 मिनट का है1
- महाराजपुर मां शारदा भवानी की महिमा है निराली1
- Post by धर्मेंद्र बुन्देला छतरपुर1
- पलेरा : पलेरा थाना अंतर्गत सतवारा गांव निवासी सगे भाई बहन की सड़क हादसे में मौत अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार भाई बहन की मौके पर मौत, रफ्तार के कहर ने देवेंद्र पटेल और निशा पटेल की जान ले ली, एमपी यूपी के समीप मऊरानीपुर के रेवन गांव के पास की घटना, मऊरानीपुर अस्पताल में किया जा रहा पीएम, पुलिस ने मर्ग कामय कर विवेचना में लिया जानकारी के अनुसार सिरसा से बहन को ससुराल से लुबाकर वापस आ रहा था भाई, माता-पिता दिल्ली में करते है मजदूरी,1
- आखिर कौन चला रहा है मौदहा कस्बा के अवैध आटो व ई रिक्शा स्टैंड मौदहा कस्बे में एक दर्जन से अधिक अवैध ऑटो स्टैंड खुलेआम संचालित हो रहे हैं सुबह से शाम तक सड़कों पर खड़े ऑटो व ई रिक्शा यातायात में बाधा बन रहे हैं जिससे कस्बे की ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह अस्त व्यस्त हो चुकी है स्थानीय लोगों का आरोप है कि यह अवैध स्टैंड अवैध वसूली का केंद्र बने हुए हैं और इन्हें पुलिस व प्रशासन का संरक्षण प्राप्त है1
- *वन क्षेत्र में अतिक्रमण कर विद्युत करंट लगाने वाले चार वन अपराधी भेजे गए जेल* *वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा ने अतिक्रमणकारियों और शिकारियों को भेजा जेल* पलेरा :वन परिक्षेत्र जतारा की बीट चंदेरा अंतर्गत कक्ष क्रमांक पी 242 एवं नया कक्ष क्रमांक पी 565 अंतर्गत अतिक्रमण एवं बिजली के तार जंगल में फैलाए जाने के संबंध में प्राप्त हो रही सूचनाओं एवं शिकायतों के तहत दिनांक 04/01/2026 एवं दिनांक 05/01/2026 को पूरे दल बल के साथ वन क्षेत्र में मौके पर पहुंचकर जेसीबी मशीनों की सहायता से बेदखली की कार्यवाही अंतर्गत जिसमे धरमू अहिरवार,रामदास अहिरवार, इमरत अहिरवार, करन आदिवासी, छंदी अहिरवार, लल्लू पाल,अखिलेश अहिरवार,के द्वारा निर्माण किए गए नए एवं पुराने अतिक्रमण के विरुद्ध बेदखली की कार्यवाही करते हुए उनके द्वारा बनाए गए नए मकानों की नींव के साथ कच्चे एवं पुराने मकानों, अस्थाई झोपड़ियों, खेत की बागड़, एवं खोदे गए कुएं को जमीजोंद करते हुए मौके से बेदखल करके गहरी ट्रेंच एवं खाईयां खोदी गई। इसी दौरान वन अमले को उक्त सभी के खेतों से पशुओं और वन्य प्राणियों से फसल सुरक्षा के लिए लगाए गए तार फंदे एवं विद्युत लाइन की केवल लंबी लंबी बलियों के सहारे लगी पाई गईं जिनमें करेंट का प्रवाह हो रहा था जिसको बंद करके मौके से जप्त करके उक्त सभी के साथ अन्य अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध भारतीय अधिनियम 1927 एवं वन्य जीव संरक्षण अधिनयम 1972 की धाराओं के तहत नामजद वन अपराध् पंजीबद्ध किया जाकर उक्त वन अपराध में फरार आरोपियों में से चार आरोपी लल्लू पाल, अखिलेश अहिरवार, धरमू अहिरवार एवं रामदास अहिरवार जो दिनांक 06/01/2026 की शाम को जंगल में वन्य प्राणियों का शिकार करने के लिए करंट और फंदे लगाने जा रहे थे उन चारों को मुखबिर की सूचना के आधार पर ग्राम गोटेट से मौके पर तार फंदे एवं जी आई तार और विद्युत केवल की जप्ती के साथ गिरफ्तार किया जाकर जुर्म कबूलियत बयानों के आधार पर दिनांक 07/01/2026 को मेडिकल परीक्षण कराकर माननीय न्यायालय जतारा में पेश किया गया जहां से न्यायालय ने चारों आरोपियों का जेल वारंट जारी कर जेल दाखिला कराया गया। वन परिक्षेत्र जतारा शिशुपाल अहिरवार की उक्त कार्यवाही से वन माफियाओं में हड़कंप मच गया और अपराधियों में डर और भय व्याप्त हो गया। आज की कार्यवाही शिशुपाल अहिरवार वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा के कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन में की गई जिसमे वन परिक्षेत्र जतारा की सब रेंज जतारा , लिधौरा, और चंदेरा का संपूर्ण वन अमला शामिल रहा।3