नेशनल हाइवे 47 पर दर्दनाक हादसा, अज्ञात वाहन की टक्कर से दो की हुई मौत। बैतूल में नेशनल हाइवे 47 पर शुक्रवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना साईंखेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत हाइवे 47 पर बानूर के रुद्रा मुद्रा ढाबे के पास की है, जहां रात साढ़े नौ बजे के आसपास अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया, प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतकों की पहचान रविंद्र चिलहाटे निवासी जलालखेड़ा (महाराष्ट्र) एवं रोशन, पिता संतोष निवासी झाल्लर बैतूल के रूप में हुई है। दोनों युवक मोटरसाइकिल से लायवानी जा रहे थे, इसी दौरान तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही साईंखेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी,पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए मुलताई के शासकीय अस्पताल लाया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए। फिलहाल पुलिस फरार वाहन चालक की तलाश में जुटी हुई है, हादसे के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है।
नेशनल हाइवे 47 पर दर्दनाक हादसा, अज्ञात वाहन की टक्कर से दो की हुई मौत। बैतूल में नेशनल हाइवे 47 पर शुक्रवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना साईंखेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत हाइवे 47 पर बानूर के रुद्रा मुद्रा ढाबे के पास की है, जहां रात साढ़े नौ बजे के आसपास अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया, प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतकों की पहचान रविंद्र चिलहाटे निवासी जलालखेड़ा (महाराष्ट्र) एवं रोशन, पिता संतोष निवासी झाल्लर बैतूल के रूप में हुई है। दोनों युवक मोटरसाइकिल से लायवानी जा रहे थे, इसी दौरान तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही साईंखेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी,पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए मुलताई के शासकीय अस्पताल लाया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए। फिलहाल पुलिस फरार वाहन चालक की तलाश में जुटी हुई है, हादसे के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है।
- चौरई के तक्षशिला विद्यापीठ में सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुति दी1
- सीईओ जिला पंचायत ने हरी झंडी दिखाकर किया पचमढ़ी महोत्सव का शुभारंभ पचमढ़ी में निकाली गई आकर्षक कार्निवाल मध्य प्रदेश का हिल स्टेशन नर्मदा पुरम जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पचमढ़ी में 26 दिसंबर शुक्रवार को 12:00 पचमढ़ी महोत्सव का रंगारंग शुभारंभ हुआ। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हिमांशु जैन व केंट सीईओ श्री राहुल गजभिए ने हरी झंडी दिखाकर पचमढ़ी महोत्सव एवं आकर्षक कार्निवाल का शुभारंभ किया। आकर्षक कार्निवाल को देखकर पचमढ़ी आए हुए पर्यटक एवं सैलानियों एवं सभी लोगों ने कार्निवाल में भारी उत्साह से सम्मिलित होकर नृत्य कर अपनी खुशी का इजहार किया। पचमढ़ी महोत्सव 26 दिसंबर से 29 दिसंबर तक मनाया जाएगा। जिसमें आकर्षक लोक नृत्य, गीत संगीत, शास्त्री नृत्य, बॉलीवुड प्रस्तुतियां बॉलीवुड डांस प्रस्तुति, आर्मी बैंड पचमढ़ी द्वारा अपनी प्रस्तुति दी जाएगी। देर शाम सांसद श्री दर्शन सिंह चौधरी भी पचमढी पहुंचे और ढमरू ढोल ताशा बजाकर कार्निवाल में आए कलाकारों का उत्साहवर्धन किया। कार्निवाल को शिव बारात की थीम पर निकाला गया जिसमें सैकड़ो पर्यटकों ने भाग लिया। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हिमांशु जैन ने भी पर्यटकों के साथ कार्निवाल में उज्जैन के डमरु ग्रुप के साथ नृत्य किया और डमरू और झांझ मंजीरा बजाया। कार्निवाल में आकर्षण के मुख्य केंद्र ड्रैगन, शिव बारात, नंदी आदि योगी की मूर्ति, उज्जैन के डमरु नृत्य ग्रुप और झांकियां थीं साथ ही गोरिल्ला, सफेद भालू, महाराष्ट्र के प्रसिद्ध ढोल ताशा से लेकर आदिवासी नृत्य, विंटेज कार और अन्य ने पर्यटकों और सैलानियों का मन मोह लिया बच्चों के लिए तो विशेष तौर पर यह आकर्षण का केंद्र था जिसका पचमढ़ी के लोगों ने पर्यटकों के साथ जमकर लुफ्त उठाया। पचमढ़ी महोत्सव के पहले दिन कार्निवाल के साथ बॉलीवुड डांस की प्रस्तुति की जाएगी साथ ही सारेगामा फेम अखिलेश तिवारी अपने गीतों की प्रस्तुति देंगे। सारेगामा इंडियन आइडल लिटिल चैंप आदि स्पर्धा में भाग लेने वाली वैशाली रैकवार भी अपने गीतों की प्रस्तुति देंगी। बॉलीवुड कलाकार पूजा ठाकरे अपने डांस ग्रुप के साथ मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति करेंगी। 27 दिसंबर को सुश्री ऋतंभरा कुशवाहा द्वारा शास्त्रीय नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी। इस अवसर पर बॉलीवुड नृत्य मैजिशियन एंड माइंड रीडर राजा रेंचो स्टेण्ड अप कॉमेडियन की प्रस्तुति भी होगी। गायक कलाकार जतिन श्रॉफ और लक्ष्मी सिंह तथा अतुल पंडित द्वारा भी अपनी प्रस्तुति दी जाएगी। 28 दिसंबर को आर्मी बैंड के द्वारा आकर्षक धुनों की प्रस्तुति दी जाएगी। इस अवसर पर विवा डांस ग्रुप द्वारा डांस प्रस्तुत किया जाएगा साथ ही वर्सेटाइल सिंगर अनिल नगरुरकर व विनती सिंह एवं दिव्यांश वर्मा द्वारा भी अपनी कला का प्रदर्शन किया जाएगा। 29 दिसंबर को बॉलीवुड डांस की प्रस्तुति होगी साथ ही सारेगामा विनर इशिता विश्वकर्मा एवं वॉइस ऑफ इंडिया प्रेम दीपांशी राक्शी अपने गीतो की प्रस्तुति देंगी।1
- Post by Shivnarayan Maskole1
- Ek kahani......SUNAMI.1
- Post by Pramod jain1
- अशोकनगर में सट्टा और गैरकानूनी गतिविधियों में लिप्त आज़ाद खान पर सरकार ने सख्त कार्रवाई की है। इस मामले को लेकर मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि आज़ाद खान के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की गई है। जानकारी सामने आई है कि वह क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी भी संचालित कर रहा था। सरकार ने जांच के आदेश देते हुए सोसाइटी के सभी लेन-देन पर रोक लगा दी है। मंत्री ने स्पष्ट किया कि जांच पूरी होने तक किसी भी तरह का ट्रांजेक्शन नहीं होगा। उन्होंने कहा कि गैरकानूनी काम करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। साथ ही प्रदेश की सभी क्रेडिट सोसाइटी की जांच के निर्देश दिए गए हैं।1
- पचमढ़ी के जटाशंकर चौराहे पर पचमढ़ी विचार संघर्ष समिति के सदस्यों द्वारा अधिकारियों से चर्चा कर धरना प्रदर्शन किया गया समाप्त पचमढ़ी के जटाशंकर चौराहे पर आज दिन शुक्रवार को 2:00 बजे पचमढ़ी विचार संघर्ष समिति द्वारा सतपुड़ा टाइगर रिजर्व का पुतला दहन करने की तैयारी एवं पचमढ़ी बाजार बंद करने को लेकर पचमढ़ी के जटाशंकर चौराहे पर समिति के सभी सदस्य एकत्रित हुए वही सतपुड़ा टाइगर रिजर्व क्या अधिकारी एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों ने पचमढ़ी विचार संघर्ष समिति के सदस्यों से चर्चा कर धरना प्रदर्शन को स्थापित किया गया वहीं उन्होंने बताया कि जोनल मास्टर प्लान को हिंदी में प्रकाशित कर गुना दावे आपत्ति बुलाए जाएंगे जिसकी बैठक 10 जनवरी तारीख से पहले पचमढ़ी विचार संघर्ष समिति क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधि के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित होगी जिसमें सभी समस्याओं पर समाधान का प्रकाश किया जाएगा जिसमें दोनों मांगे मानने के कारण आगे का आंदोलन स्थापित स्थापित किया गया हे1
- शिवसेना जिला प्रमुख गणेश भावसार ने बताया कि*मित्रता हो तो भगवान श्रीकृष्ण और सुदामा जैसी* - प. दीपक जी खंडवा परिवर्तन ब्यूरो गणेश भावसार 9827326875 ।नारायण नगर माता चौक पर आयोजित श्री मत भागवत कथा के सप्तम दिवस में आचार्य दीपक शर्मा जी के मुखारविंद से भगवान के 16108 विवाहो का एवं सुदामा चरित्र बहुत ही मार्मिक वर्णन किया गया। महाराज जी ने बताया कि कथा कभी समाप्त नहीं होती है। कथा का हमेशा विश्राम होता है। आज यहां पर विश्राम हुआ,कल कहीं और प्रारंभ हो जाएगी। भगवान की चार पीठ हमेशा सत्य है। द्वारका भगवान की योगपीठ हैं। मथुरा तत्व पीठ है। वृंदावन रस पीठ है। हस्तिनापुर कर्म पीठ है। जहां पर भगवान हमेशा नित्य निवास करते हैं। भगवान के 16108 विवाह हुए। भगवान अपने परिवार के साथ में द्वारका योगपीठ में विराजते भगवान के प्रथम पुत्र प्रदुमन महाराज हुए हैं। प्रवचनों में कथा व्यास ने उषा अनिरुद्ध विवाह,राजा नल की कथा, राजा पौंड्रक का वध और सुदामा चरित्र का वर्णन करते हुए कहा कि सुदामा जी भगवान के परम भक्त हैं। जिनकी भक्ति सर्वश्रेष्ठ हैं।भगवान से कभी उन्होंने कुछ मांगा नहीं,यही भक्ति का सर्वोपरि लक्षण है सुदामा चरित्र का वर्णन करते हुए कहा कि मित्रता करो, तो भगवान श्रीकृष्ण और सुदामा जैसी करो। सच्चा मित्र वही है, जो अपने मित्र की परेशानी को समझे और बिना बताए ही मदद कर दे। परंतु आजकल स्वार्थ की मित्रता रह गई है। जब तक स्वार्थ सिद्ध नहीं होता है, तब तक मित्रता रहती है। जब स्वार्थ पूरा हो जाता है, मित्रता खत्म हो जाती है। उन्होंने कहा कि एक सुदामा अपनी पत्नी के कहने पर मित्र कृष्ण से मिलने द्वारकापुरी जाते हैं। जब वह महल के गेट पर पहुंच जाते हैं, तब प्रहरियों से कृष्ण को अपना मित्र बताते है और अंदर जाने की बात कहते हैं। सुदामा की यह बात सुनकर प्रहरी उपहास उड़ाते है और कहते है कि भगवान श्रीकृष्ण का मित्र एक दरिद्र व्यक्ति कैसे हो सकता है। प्रहरियों की बात सुनकर सुदामा अपने मित्र से बिना मिले ही लौटने लगते हैं। तभी एक प्रहरी महल के अंदर जाकर भगवान श्रीकृष्ण को बताता है कि महल के द्वार पर एक सुदामा नाम का दरिद्र व्यक्ति खड़ा है और अपने आप को आपका मित्र बता रहा है। द्वारपाल की बात सुनकर भगवान कृष्ण नंगे पांव ही दौड़े चले आते हैं और अपने मित्र को रोककर को रोककर गले लगा लिया। यह होती हे सच्ची मित्रता ! बाल्यावस्था से ही हम अपने बच्चों में अच्छे संस्कार डालते हुए उन्हें संस्कारों के लिए प्रेरित करें। सुदामा और श्री कृष्ण जी का पूजन मुख्य यजमान विजय पाराशर ओर विधायक प्रतिनिधि मुकेश तनवे , पार्षद प्रतिनिधि ओमप्रकाश सिलावट, सद्भावना मंच के प्रमोद जैन, शिवसेना जिलाप्रमुख गणेश भावसार, सुरेंद्र गीते , राधेश्याम , मुरली कोटवानी,करण लखोरे किया ओर आभार राधा कृष्ण भागवत समिति ने किया । शनिवार को हवन पूर्णाहुति और भंडारा होगा राधा कृष्ण भागवत समिति ने सभी धर्म प्रेमी जनता से आने का*मित्रता हो तो भगवान श्रीकृष्ण और सुदामा जैसी* - प. दीपक जी नारायण नगर माता चौक पर आयोजित श्री मत भागवत कथा के सप्तम दिवस में आचार्य दीपक शर्मा जी के मुखारविंद से भगवान के 16108 विवाहो का एवं सुदामा चरित्र बहुत ही मार्मिक वर्णन किया गया। महाराज जी ने बताया कि कथा कभी समाप्त नहीं होती है। कथा का हमेशा विश्राम होता है। आज यहां पर विश्राम हुआ,कल कहीं और प्रारंभ हो जाएगी। भगवान की चार पीठ हमेशा सत्य है। द्वारका भगवान की योगपीठ हैं। मथुरा तत्व पीठ है। वृंदावन रस पीठ है। हस्तिनापुर कर्म पीठ है। जहां पर भगवान हमेशा नित्य निवास करते हैं। भगवान के 16108 विवाह हुए। भगवान अपने परिवार के साथ में द्वारका योगपीठ में विराजते भगवान के प्रथम पुत्र प्रदुमन महाराज हुए हैं। प्रवचनों में कथा व्यास ने उषा अनिरुद्ध विवाह,राजा नल की कथा, राजा पौंड्रक का वध और सुदामा चरित्र का वर्णन करते हुए कहा कि सुदामा जी भगवान के परम भक्त हैं। जिनकी भक्ति सर्वश्रेष्ठ हैं।भगवान से कभी उन्होंने कुछ मांगा नहीं,यही भक्ति का सर्वोपरि लक्षण है सुदामा चरित्र का वर्णन करते हुए कहा कि मित्रता करो, तो भगवान श्रीकृष्ण और सुदामा जैसी करो। सच्चा मित्र वही है, जो अपने मित्र की परेशानी को समझे और बिना बताए ही मदद कर दे। परंतु आजकल स्वार्थ की मित्रता रह गई है। जब तक स्वार्थ सिद्ध नहीं होता है, तब तक मित्रता रहती है। जब स्वार्थ पूरा हो जाता है, मित्रता खत्म हो जाती है। उन्होंने कहा कि एक सुदामा अपनी पत्नी के कहने पर मित्र कृष्ण से मिलने द्वारकापुरी जाते हैं। जब वह महल के गेट पर पहुंच जाते हैं, तब प्रहरियों से कृष्ण को अपना मित्र बताते है और अंदर जाने की बात कहते हैं। सुदामा की यह बात सुनकर प्रहरी उपहास उड़ाते है और कहते है कि भगवान श्रीकृष्ण का मित्र एक दरिद्र व्यक्ति कैसे हो सकता है। प्रहरियों की बात सुनकर सुदामा अपने मित्र से बिना मिले ही लौटने लगते हैं। तभी एक प्रहरी महल के अंदर जाकर भगवान श्रीकृष्ण को बताता है कि महल के द्वार पर एक सुदामा नाम का दरिद्र व्यक्ति खड़ा है और अपने आप को आपका मित्र बता रहा है। द्वारपाल की बात सुनकर भगवान कृष्ण नंगे पांव ही दौड़े चले आते हैं और अपने मित्र को रोककर को रोककर गले लगा लिया। यह होती हे सच्ची मित्रता ! बाल्यावस्था से ही हम अपने बच्चों में अच्छे संस्कार डालते हुए उन्हें संस्कारों के लिए प्रेरित करें। सुदामा और श्री कृष्ण जी का पूजन मुख्य यजमान विजय पाराशर ओर विधायक प्रतिनिधि मुकेश तनवे , पार्षद प्रतिनिधि ओमप्रकाश सिलावट, सद्भावना मंच के प्रमोद जैन, शिवसेना जिलाप्रमुख गणेश भावसार, सुरेंद्र गीते, राधेश्याम शाक्य, देवेन्द्र जैन,मुरली कोडवानी,करण लाखोरे किया ओर आभार राधा कृष्ण भागवत समिति ने किया । शनिवार को हवन पूर्णाहुति और भंडारा होगा राधा कृष्ण भागवत समिति ने सभी धर्म प्रेमी जनता से आने का आह्वान किया है1
- कोलार इलाके में गुरुवार शाम दो कारों की आमने-सामने भिड़ंत में एक ठेकेदार की मौत हो गई, जबकि दूसरी कार में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक की पहचान अब्दुल रशीद खान, उम्र 42 वर्ष, निवासी कान्हाकुंज के रूप में हुई है। हादसा अमरनाथ कॉलोनी के पास तेज रफ्तार के कारण हुआ। पुलिस ने मर्ग कायम कर दोनों कारें जब्त कर ली हैं। घायलों के बयान के बाद मामले की जांच आगे बढ़ेगी।1