Shuru
Apke Nagar Ki App…
आदिवासी जोहार मेरे साथ कौन-कौन खड़ा है जय जोहार 🙏🙏
K S Singaniya Bamniya
आदिवासी जोहार मेरे साथ कौन-कौन खड़ा है जय जोहार 🙏🙏
More news from मध्य प्रदेश and nearby areas
- मेरे साथ कौन-कौन खड़ा है जय जोहार 🙏🙏6
- DIG एवं झाबुआ SP डॉ. शिवदयाल सिँह पोहचे मेघनगर के सजेली नानीय साथ, यह वह स्थान है जहाँ कई गोहत्त्या हुई और उनके अवशेष मिले है।1
- कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान रिपोर्टर धर्मेन्द्र कुमार सोनी केमरामैन शाहीद मकरानी रामगढ़ काकनवानी में मनाया हिन्दू सम्मेलन,गंगा जल कलश यात्रा में उमड़ा जनसैलाब,दिया एकता का संदेश राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ उप खंड क्षेत्र के काकनवानी में आयोजित विराट हिन्दू सम्मेलन आयोजित किया गया जो धर्म संस्कृति और राष्ट् चेतना से सरोबार रहा काकनवानी में आयोजित विराट हिन्दू सम्मेलन से पहले एक विशाल व यादगार गंगा कलश यात्रा निकाली गई जिसमें महिलाओं किसोरियो ने इस धार्मिक कार्यक्रम में श्रद्धा भक्ति और आस्था के साथ भाग लिया गंगा जल कलश यात्रा में परंपरागत वाद्य यंत्रों से भजन व नुत्य कर हाथों में केसरिया ध्वजा लेकर भक्त जय घोष के नारे लगाते व नाचते गाते नजर आए सम्मेलन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के धर्म राज भाईसाहब ने हिन्दू समाज की एकता और संस्कार और संगठन पर जोर देते हुए युवाओं,माता बहनों से राष्ट्रहित में सक्रिय भूमिका निभाने का आव्हान किया प्रचारक ने संध के सर संघचालक डाक्टर साहब केशवराव बलिराम हेडगेवार व स्वामी विवेकानंद पर भी प्रकाश डाला करी दो किलोमीटर तक भवरकोट हनुमान मंदिर निचला फला से गंगा जल कलश यात्रा आकर्षण का केंद्र रही इस विराट हिन्दू सम्मेलन में भारत माता की प्रतिमा पर दिव्प प्रज्वलित कर स्थानीय भजन कलाकार तोलाराम डामोर सहित भक्तों ने गणेश वंदना की समय समय पर इस विराट हिन्दू सम्मेलन में वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए वहीं बीच बीच में एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुतियां दी पुरा काकनवानी गांव भक्ति में सरोबार रहा इस विराट हिन्दू सम्मेलन में बादर महाराज समाज सेवी राजेश सोलंकी कल्लू महाराज , विठ्ठल महाराज, कालुसिंह भाईसाहब,सुकराम महाराज,व भरत जी कुमावत सहित आस पास के भक्त लोग इस विराट हिन्दू सम्मेलन में सरीक रहें सम्मेलन के बाद आरती व प्रसादी वितरण किया गया4
- पुलिया और रोड़ की स्थित हैं क्या आप मुद्दों मे एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं2
- इस वीडियो में ब्रह्मांड की विशालता को ऐसे दिखाया गया है कि इंसान की मौजूदगी एक बिंदु से भी छोटी महसूस होती है। पृथ्वी, आकाशगंगा और अनंत अंतरिक्ष के सामने मानव जीवन कितना क्षणिक है, यह दृश्य साफ़ करता है। यह वीडियो सिर्फ़ विज्ञान नहीं, बल्कि इंसान को उसकी वास्तविक हैसियत का एहसास भी कराता है। #Universe #Cosmos #HumanExistence #RealityCheck #SpaceFacts #Astronomy #ScienceReels #ViralVideo #MindBlowing #Explore #Perspective1
- Post by Ram Raj1
- *महंगाई की मार_चाँदी के दामों पर विधायक सेना महेश पटेल से ग्रामीण महिला की बेबाक बात !*1
- राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 के तहत आलीराजपुर में यातायात जागरूकता रैली का आयोजन आलीराजपुर,,,,यातायात पुलिस द्वारा स्वयंसेवी वालंटियर्स एवं यातायात मित्रों के सहयोग से स्काउट-गाइड के बच्चों को साथ लेकर एक यातायात जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। यह रैली खेल परिसर से प्रारंभ होकर सिनेमा चौराहा तक निकाली गई, जिसमें आम नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। रैली के दौरान लोगों को दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का अनिवार्य उपयोग, नशे की हालत में वाहन न चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने, तेज गति से वाहन न चलाने तथा वाहन में क्षमता से अधिक सवारी न बैठाने संबंधी महत्वपूर्ण संदेश दिए गए। साथ ही सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की तत्काल सहायता कर उनकी जान बचाने हेतु शासन की महत्वपूर्ण राहवीर योजना की जानकारी भी आमजन को दी गई। विभिन्न नारों एवं संदेशों के माध्यम से सुरक्षित यातायात का संदेश प्रभावी रूप से जन-जन तक पहुंचाया गया। उक्त रैली में यातायात प्रभारी सूबेदार अर्जुनसिंह वास्केल, उनि धर्मेन्द्रसिंह, सउनि भारतसिंह चौहान, आरक्षक प्रशांत, आरक्षक हिम्मतसिंह, आरक्षक प्रकाश एवं आरक्षक पन्नालाल उपस्थित रहे। साथ ही यातायात मित्र बद्रीलाल भटोदरा, भिकला चौहान, संजय अमलियार, जयश्री गेहलोत, गुलाबी तोमर, सुनीता जाटव एवं अमरीन दबुक की सराहनीय सहभागिता रही। अलीराजपुर समाचार मुस्तकीम मुगल4