Shuru
Apke Nagar Ki App…
SNN न्यूज़
More news from उत्तर प्रदेश and nearby areas
- बदायूं जिले में बरेली कासगंज रेलमार्ग की उझानी रेलवे स्टेशन के समीप एक युवक की मालगाड़ी से कट कर मौत हो गई । युवक गोपाल पुत्र महावीर जिले के थाना जरीफनगर के गांव शादीपुर का रहने वाला है, वह रेल से मथुरा जाने को उझानी आया मगर हादसे क्या शिकार हो गया।1
- स्थान: मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश राम शोभा यात्रा के जुलूस के दौरान मुस्लिम महिलाओं को निशाना बनाने वाला एक आपत्तिजनक गीत बजाया गया। आगरा के एमएस ठाकुर द्वारा रचित इस गीत में मुस्लिम महिलाओं के बारे में अपमानजनक टिप्पणियां हैं।1
- बिशारतगंज में बड़ा हादसा टला,ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खाई में गिरा,चालक समेत लोग सुरक्षित1
- प्रा.वि.हर्रामपुर में धूमधाम से मना बसंत पंचमी व पराक्रम दिवस, बच्चों में दिखा देशभक्ति का उत्साह "रिपोर्ट : आदित्य भारद्वाज" आंवला। विकासखंड आलमपुर जाफराबाद के प्राथमिक विद्यालय हर्रामपुर में शुक्रवार को बसंत पंचमी एवं पराक्रम दिवस के अवसर पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती बड़े ही उत्साह और गरिमामय वातावरण में मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती एवं महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर देशभक्ति और सांस्कृतिक रंगों से सराबोर नजर आया। कार्यक्रम के दौरान सहायक अध्यापिका मिनी वर्मा ने विद्यार्थियों को नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन, उनके त्याग, साहस और देशप्रेम के विषय में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नेताजी युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं और उनके विचार आज भी हमें राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित करते हैं। वहीं शिक्षामित्र पूजा शर्मा ने बसंत पंचमी पर्व के महत्व पर प्रकाश डालते हुए मां सरस्वती की आराधना, ज्ञान, विद्या और संस्कारों के महत्व के बारे में बच्चों को बताया। उन्होंने कहा कि बसंत पंचमी हमें सकारात्मक ऊर्जा और शिक्षा के प्रति समर्पण की सीख देती है। इस अवसर पर विद्यालय द्वारा बच्चों को स्टेशनरी सामग्री का वितरण भी किया गया, जिससे विद्यार्थियों में विशेष उत्साह देखने को मिला। बच्चों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी। कार्यक्रम में सहायक अध्यापिका मिनी वर्मा, शिक्षामित्र पूजा शर्मा, मंजू मिश्रा सहित चंद्रपाल की विशेष भूमिका रही। सभी शिक्षकों ने मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाने में सराहनीय योगदान दिया। कार्यक्रम में हर्षित, भास्कर, काव्य, शिवानी, वीर, सोनाक्षी, गौरी, साक्षी, आयुष, खुशी, पूर्वी, आस्था सहित अन्य छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और पूरे मनोयोग से कार्यक्रम में सहभागिता निभाई। अंत में विद्यालय परिवार द्वारा सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए राष्ट्रभक्ति, शिक्षा और संस्कारों के मार्ग पर चलने का संदेश दिया गया।4
- थाना सहावर क्षेत्र में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर चांडी नहर में जा गिरी सभी लोग सकुशल निकाल लिए गए।1
- पति-पत्नी का प्रेम में हुआ पागल😔1
- एक अधिकारी की सनक, एक हस्ताक्षर, और एक परिवार की आजीविका मिट्टी में मिल जाती है। उस पानीपुरी वाले ने शायद वर्षों में अपने हाथों की मेहनत से कुछ पैसे जोड़े होंगे। उसी रेहड़ी से उसने अपने बच्चों को पढ़ाया होगा, बूढ़े माता-पिता की दवाइयाँ खरीदी होंगी, और अपने घर का चूल्हा जलाया होगा। उसकी रेहड़ी सिर्फ लकड़ी और लोहे का ढांचा नहीं थी—वह उसकी जिंदगी थी। लेकिन सत्ता की नजर में वह सिर्फ “अवैध अतिक्रमण” था। न कोई चेतावनी, न कोई पुनर्वास, न कोई वैकल्पिक व्यवस्था—सीधा बुल्डोज़र। यह विकास नहीं, यह संवेदनहीनता है। सरकारें अक्सर गरीबों के कल्याण की बात करती हैं, रोजगार देने के वादे करती हैं। लेकिन जब गरीब खुद अपने हाथों से रोजगार पैदा करता है, तो उसे कुचल दिया जाता है। क्या यही सुशासन है? क्या यही न्याय है? एक सभ्य समाज की पहचान यह होती है कि वह अपने सबसे कमजोर नागरिकों के साथ कैसा व्यवहार करता है। अगर विकास के नाम पर गरीबों की रोज़ी छिनी जाए, तो वह विकास नहीं, बल्कि विनाश है। आज पानीपुरी वाले की रेहड़ी गिरी है, कल किसी सब्ज़ीवाले की ठेली गिरेगी, परसों किसी मोची की दुकान। और हर बार सत्ता कहेगी—“कानून अपना काम कर रहा है।” लेकिन सच यह है कि कानून तब तक अधूरा है, जब तक उसमें करुणा और इंसानियत न हो। सवाल सिर्फ एक पानीपुरी वाले का नहीं है। सवाल यह है—आखिर कब तक गरीबों का हक, उनकी मेहनत और उनका आत्मसम्मान बुल्डोज़र के नीचे कुचला जाता रहेगा?1
- बदायूं जिले में बरेली - कासगंज रेलमार्ग की उझानी स्टेशन के आउटर पर कटा युवक, जरीफनगर थाने के गांव शादीपुर का रहने वाला गोपाल पुत्र महावीर मथुरा जाने के लिए उझानी रेलवे स्टेशन पर पहुंचा था लेकिन हादसे का शिकार हो गया1
- स्थान: दुमका, झारखंड ("पुलिस को 5 सेकंड के लिए भी हटाओ, और हम काली माता मंदिर में मुसलमानों को मार डालेंगे।") हिंदुत्ववादी चरमपंथियों द्वारा मुसलमानों के नरसंहार की इस अपील वाला एक वीडियो बनाया और प्रसारित किया गया, जिससे इलाके में तनाव फैल गया।1