*ग्राम कुर्री में नवयुवक सांस्कृतिक मंच द्वारा राज्य स्तरीय डीजे डांस प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया* 💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐 *ग्राम कुर्री में नवयुवक मंडल द्वारा डीजे डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया आयोजन का यह तीसरा वर्ष का शुभारंभ मुख्यातिथि सुनाराम तेता अध्यक्ष जनपद पंचायत भानुप्रतापपुर अध्यक्षता सरपंच प्रदीप कोरेटी विशिष्ट अतिथि अकरम कुरैशी सचिव जिला कांग्रेस कमेटी कांकेर जनपद सदस्य राजकुमार दर्रो हुकुम साहु शेख अमजद(शिक्षक)रामकरण सिन्हा (सचिव)विमल बघेल(शिक्षक)शिवराम टाडिया की गरिमामई उपस्थिति में हुआ* *इस अवसर पर मुख्यातिथि सुनाराम तेता ने डीजे डांस में भाग लेने वाले बच्चों से कहा कि कला के छेत्र में अपनी प्रतिभा दिखाने के साथ पढ़ाई पर भी ध्यान दे पढ़ लिखकर उच्च मुकाम हासिल करे* *सरपंच प्रदीप कोरेटी ने बच्चों को मंच प्रदान करने के लिए आयोजन समिति को धन्यवाद दिए* *विशिष्ट अतिथि अकरम कुरैशी ने कहा कि कला के माध्यम से भी आप अपना व गाव का छेत्र का नाम रौशन कर सकते है मगर जो भी करे अपने लगन और मेहनत से करे साथ ही इस कार्यक्रम में आपकी लोकप्रिय विधायक को आना था मगर व्यस्तता के कारण नहीं पहुंच पाई मगर हमारे माध्यम से आयोजन समिति को 5000 रूपये भेजे है जो उनकी आपके प्रति अपनापन और विश्वास को जगाता है* *जनपद सदस्य राजकुमार दर्रो ने प्रतिभागी बच्चों का हौसला बढ़ाया बढ़ाते हुए जितने वालों को बधाई व हारने वालों को हिम्मत ना हारकर मेहनत करने की बात कही* *एकल नृत्य में प्रथम 4000 देवेंद्र दर्रो द्वारा नम्रता गोटी दमकसा द्वितीय 3000 नरेंद्र दुग्गे प्राचार्य द्वारा मिनी नेताम कोंडागांव तृतीय2000 शिक्षक शेख अमजद द्वारा प्राची नेताम करामाड़ ने प्राप्त किए* *युगल में प्रथम6000 नवयुवक मंडल द्वारा दिनेश रवीना बालोद द्वितीय 4000 शा.उच्च.माध्य.विद्यालय कुर्रीद्वारा चांदनी सचिन द्वारा बारवी तृतीय 3000 बलराम गोटा कुर्री खुशी नुतन कुर्री ने प्राप्त किए* *सामूहिक नृत्य में प्रथम 11000 नवयुवक मंडल द्वारा पुरवइया ग्रुप विश्रामपुरी द्वितीय 7000 रूपेश मौहान द्वारा बस्तर के चिनगारी कोंडागांव तृतीय 5000 चंद्रभुवन दर्रो द्वारा एक परिवार ग्रुप भीरौद चारामा चतुर्थ 3000 जनपद सदस्य राजकुमार दरों द्वारा बचपन के संगवारी ग्रुप बड़े गौरी पांचवां 2000शिक्षक शेख अमजद द्वारा महतारी के मया बैजनपुरी को प्रदान किया गया* *कार्यक्रम का संचालन दुर्गेश देवांगन ने किया* *कार्यक्रम में नवयुवक सांस्कृतिक मंच के अध्यक्ष निर्भय कोमरा उपाध्यक्ष विष्णु कोमरा सचिव वीरेश मौहान सुरेन्द्र शांडिल्य संदीप कोरचे रूपेश मौहान शैलेश दर्रो राजकुमार कोरेटी भूपेंद्र कोरेटी आराधना कोरेटी राम पटेल के साथ ग्राम वासी सरपंच प्रदीप कोरेटी विनोद गोटा रेवती रमन गोटा मंगल कोमरा समरत दर्रो दोहारी कोरेटी संतु कोरेटी कृष्णा गोटा का सराहनीय योगदान रहा*
*ग्राम कुर्री में नवयुवक सांस्कृतिक मंच द्वारा राज्य स्तरीय डीजे डांस प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया* 💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐 *ग्राम कुर्री में नवयुवक मंडल द्वारा डीजे डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया आयोजन का यह तीसरा वर्ष का शुभारंभ मुख्यातिथि सुनाराम तेता अध्यक्ष जनपद पंचायत भानुप्रतापपुर अध्यक्षता सरपंच प्रदीप कोरेटी विशिष्ट अतिथि अकरम कुरैशी सचिव जिला कांग्रेस कमेटी कांकेर जनपद सदस्य राजकुमार दर्रो हुकुम साहु शेख अमजद(शिक्षक)रामकरण सिन्हा (सचिव)विमल बघेल(शिक्षक)शिवराम टाडिया की गरिमामई उपस्थिति में हुआ* *इस अवसर पर मुख्यातिथि सुनाराम तेता ने डीजे डांस में भाग लेने वाले बच्चों से कहा कि कला के छेत्र में अपनी प्रतिभा दिखाने के साथ पढ़ाई पर भी ध्यान दे पढ़ लिखकर उच्च मुकाम हासिल करे* *सरपंच प्रदीप कोरेटी ने बच्चों को मंच प्रदान करने के लिए आयोजन समिति को धन्यवाद दिए* *विशिष्ट अतिथि अकरम कुरैशी ने कहा कि कला के माध्यम से भी आप अपना व गाव का छेत्र का नाम रौशन कर सकते है मगर जो भी करे अपने लगन और मेहनत से करे साथ ही इस कार्यक्रम में आपकी लोकप्रिय विधायक को आना था मगर व्यस्तता के कारण नहीं पहुंच पाई मगर हमारे माध्यम से आयोजन समिति को 5000 रूपये भेजे है जो उनकी आपके प्रति अपनापन और विश्वास को जगाता है* *जनपद सदस्य राजकुमार दर्रो ने
प्रतिभागी बच्चों का हौसला बढ़ाया बढ़ाते हुए जितने वालों को बधाई व हारने वालों को हिम्मत ना हारकर मेहनत करने की बात कही* *एकल नृत्य में प्रथम 4000 देवेंद्र दर्रो द्वारा नम्रता गोटी दमकसा द्वितीय 3000 नरेंद्र दुग्गे प्राचार्य द्वारा मिनी नेताम कोंडागांव तृतीय2000 शिक्षक शेख अमजद द्वारा प्राची नेताम करामाड़ ने प्राप्त किए* *युगल में प्रथम6000 नवयुवक मंडल द्वारा दिनेश रवीना बालोद द्वितीय 4000 शा.उच्च.माध्य.विद्यालय कुर्रीद्वारा चांदनी सचिन द्वारा बारवी तृतीय 3000 बलराम गोटा कुर्री खुशी नुतन कुर्री ने प्राप्त किए* *सामूहिक नृत्य में प्रथम 11000 नवयुवक मंडल द्वारा पुरवइया ग्रुप विश्रामपुरी द्वितीय 7000 रूपेश मौहान द्वारा बस्तर के चिनगारी कोंडागांव तृतीय 5000 चंद्रभुवन दर्रो द्वारा एक परिवार ग्रुप भीरौद चारामा चतुर्थ 3000 जनपद सदस्य राजकुमार दरों द्वारा बचपन के संगवारी ग्रुप बड़े गौरी पांचवां 2000शिक्षक शेख अमजद द्वारा महतारी के मया बैजनपुरी को प्रदान किया गया* *कार्यक्रम का संचालन दुर्गेश देवांगन ने किया* *कार्यक्रम में नवयुवक सांस्कृतिक मंच के अध्यक्ष निर्भय कोमरा उपाध्यक्ष विष्णु कोमरा सचिव वीरेश मौहान सुरेन्द्र शांडिल्य संदीप कोरचे रूपेश मौहान शैलेश दर्रो राजकुमार कोरेटी भूपेंद्र कोरेटी आराधना कोरेटी राम पटेल के साथ ग्राम वासी सरपंच प्रदीप कोरेटी विनोद गोटा रेवती रमन गोटा मंगल कोमरा समरत दर्रो दोहारी कोरेटी संतु कोरेटी कृष्णा गोटा का सराहनीय योगदान रहा*
- *ग्राम कुर्री में नवयुवक सांस्कृतिक मंच द्वारा राज्य स्तरीय डीजे डांस प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया* 💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐 *ग्राम कुर्री में नवयुवक मंडल द्वारा डीजे डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया आयोजन का यह तीसरा वर्ष का शुभारंभ मुख्यातिथि सुनाराम तेता अध्यक्ष जनपद पंचायत भानुप्रतापपुर अध्यक्षता सरपंच प्रदीप कोरेटी विशिष्ट अतिथि अकरम कुरैशी सचिव जिला कांग्रेस कमेटी कांकेर जनपद सदस्य राजकुमार दर्रो हुकुम साहु शेख अमजद(शिक्षक)रामकरण सिन्हा (सचिव)विमल बघेल(शिक्षक)शिवराम टाडिया की गरिमामई उपस्थिति में हुआ* *इस अवसर पर मुख्यातिथि सुनाराम तेता ने डीजे डांस में भाग लेने वाले बच्चों से कहा कि कला के छेत्र में अपनी प्रतिभा दिखाने के साथ पढ़ाई पर भी ध्यान दे पढ़ लिखकर उच्च मुकाम हासिल करे* *सरपंच प्रदीप कोरेटी ने बच्चों को मंच प्रदान करने के लिए आयोजन समिति को धन्यवाद दिए* *विशिष्ट अतिथि अकरम कुरैशी ने कहा कि कला के माध्यम से भी आप अपना व गाव का छेत्र का नाम रौशन कर सकते है मगर जो भी करे अपने लगन और मेहनत से करे साथ ही इस कार्यक्रम में आपकी लोकप्रिय विधायक को आना था मगर व्यस्तता के कारण नहीं पहुंच पाई मगर हमारे माध्यम से आयोजन समिति को 5000 रूपये भेजे है जो उनकी आपके प्रति अपनापन और विश्वास को जगाता है* *जनपद सदस्य राजकुमार दर्रो ने प्रतिभागी बच्चों का हौसला बढ़ाया बढ़ाते हुए जितने वालों को बधाई व हारने वालों को हिम्मत ना हारकर मेहनत करने की बात कही* *एकल नृत्य में प्रथम 4000 देवेंद्र दर्रो द्वारा नम्रता गोटी दमकसा द्वितीय 3000 नरेंद्र दुग्गे प्राचार्य द्वारा मिनी नेताम कोंडागांव तृतीय2000 शिक्षक शेख अमजद द्वारा प्राची नेताम करामाड़ ने प्राप्त किए* *युगल में प्रथम6000 नवयुवक मंडल द्वारा दिनेश रवीना बालोद द्वितीय 4000 शा.उच्च.माध्य.विद्यालय कुर्रीद्वारा चांदनी सचिन द्वारा बारवी तृतीय 3000 बलराम गोटा कुर्री खुशी नुतन कुर्री ने प्राप्त किए* *सामूहिक नृत्य में प्रथम 11000 नवयुवक मंडल द्वारा पुरवइया ग्रुप विश्रामपुरी द्वितीय 7000 रूपेश मौहान द्वारा बस्तर के चिनगारी कोंडागांव तृतीय 5000 चंद्रभुवन दर्रो द्वारा एक परिवार ग्रुप भीरौद चारामा चतुर्थ 3000 जनपद सदस्य राजकुमार दरों द्वारा बचपन के संगवारी ग्रुप बड़े गौरी पांचवां 2000शिक्षक शेख अमजद द्वारा महतारी के मया बैजनपुरी को प्रदान किया गया* *कार्यक्रम का संचालन दुर्गेश देवांगन ने किया* *कार्यक्रम में नवयुवक सांस्कृतिक मंच के अध्यक्ष निर्भय कोमरा उपाध्यक्ष विष्णु कोमरा सचिव वीरेश मौहान सुरेन्द्र शांडिल्य संदीप कोरचे रूपेश मौहान शैलेश दर्रो राजकुमार कोरेटी भूपेंद्र कोरेटी आराधना कोरेटी राम पटेल के साथ ग्राम वासी सरपंच प्रदीप कोरेटी विनोद गोटा रेवती रमन गोटा मंगल कोमरा समरत दर्रो दोहारी कोरेटी संतु कोरेटी कृष्णा गोटा का सराहनीय योगदान रहा*2
- कांकेर-नारायणपुर सीमावर्ती क्षेत्र में नक्सलियों की साजिश नाकाम, 9 आईईडी बरामद1
- #संतरामपालजी #संतरामपालजीमहाराज #AwardWinner #सम्मान #अवार्ड #गर्व #Inspiration #Leader #योगदान #सम्मानसमारोह #एवॉर्ड2026 #Achievement #SuccessStory #समाजसेवा #आध्यात्मिकनेता #Motivation1
- कामधेनु विश्वविद्यालय में चतुर्थ दीक्षांत समारोह का आयोजन दाऊ श्री वासुदेव चंद्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय, दुर्ग में चतुर्थ दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जा रहा है। यह समारोह पशुचिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय परिसर, अंजोरा में आज प्रातः 11 बजे से आयोजित होगा। दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ राज्यपाल एवं कुलाधिपति रमेन डेका करेंगे, जबकि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मुख्य अतिथि के रूप में समारोह में शामिल होंगे। कार्यक्रम में राम विचार नेताम, मंत्री — आदिम जाति विकास, कृषि विकास, किसान कल्याण, जैव प्रौद्योगिकी, मत्स्य एवं पशुधन विकास विभाग विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। दीक्षांत उद्बोधन डॉ. मीनेश सी शाह, अध्यक्ष राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड, आनंद गुजरात द्वारा दिया जाएगा। विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. आर.आर.बी. सिंह उपाधि धारकों को दीक्षोपदेश प्रदान करेंगे। इस अवसर पर 1536 विद्यार्थियों को स्नातक, स्नातकोत्तर एवं पीएचडी की उपाधियां दी जाएंगी। इसके साथ ही 45 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक, जबकि 08 छात्रों को पं. तीरथ प्रसाद मिश्रा मेमोरियल स्वर्ण पदक प्रदान किया जाएगा।1
- राजिम ब्रेकिंग....... मेला शुरू होने में अब केवल दो दिन शेष हैं। वही मंत्री ने अधिकारियों को समय से पहले सभी तैयारियां पूर्ण करने के सख्त निर्देश दिए और दो टूक कहा किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण में साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था, आवागमन और मूलभूत सुविधाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। अधिकारियों को युद्धस्तर पर कार्य करने के निर्देश दिए गए1
- Glorious 2nd Week1
- सोशल मीडिया पर एक वीडियो ज़बरदस्त वायरल हो रहा है, जिसमें डिलीवरी इतनी तेज़ दिखाई देती है कि दर्शक हैरान रह जाते हैं। रील देखने वाले लोग हँसते-हँसते सांस फूलने की बात कर रहे हैं। लोग इसे “एक्सप्रेस डिलीवरी” कह रहे हैं और मज़ेदार कमेंट्स से इंटरनेट भर गया है। यह वीडियो अब मीम्स और रील्स की दुनिया में तहलका मचा रहा है। Video 🎥 : @anthonumeh #ViralVideo #funnyreels #ExpressDelivery #lol #TrendingReels #socialmedia #comedy1
- *भानुप्रतापपुर पखांजूर मार्ग पर फुट ऑफिसर पर अवैध वसूली के गंभीर आरोप, निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की उठी मांग* भानुप्रतापपुर/पखांजूर। भानुप्रतापपुर–पखांजूर मार्ग पर तैनात फुट ऑफिसर संजय कौशिक पर धान से भरे पिकअप वाहन के चालक व मालिक द्वारा अवैध वसूली के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। पीड़ित पक्ष का कहना है कि वाहन में परिवहन परमिट (टीपी), मंडी कटौती सहित सभी वैध दस्तावेज मौजूद होने के बावजूद अधिकारी द्वारा कथित रूप से ₹50,000 की अवैध मांग की गई। चालक के अनुसार, वाहन छोड़ने के एवज में ₹50,000 लाने को कहा गया और रकम नहीं देने पर वाहन को नुकसान पहुंचाने व जप्त करने की धमकी दी गई। वाहन मालिक द्वारा स्वयं अधिकारी से बात करने के बाद भी कथित रूप से कोई समाधान नहीं निकला। आरोप है कि अधिकारी ने मंदी का हवाला देते हुए अपना “खर्च” मांगने की बात कही। पीड़ितों का आरोप है कि सभी दस्तावेज पूर्ण होने के बावजूद अधिकारी ने मनमानी कार्रवाई करते हुए धान से भरे पिकअप वाहन को थाने में जप्त करा दिया। वाहन मालिक ने बताया कि धान संबलपुर ले जाया जा रहा था, जिसकी मंडी कटौती पहले ही की जा चुकी थी। सबसे गंभीर आरोप यह है कि जब कार्रवाई का कारण पूछा गया तो अधिकारी ने कथित रूप से कहा कि “हम अधिकारी हैं, हमारी मर्जी चलेगी”—जो प्रशासनिक मर्यादा और कानून के शासन पर गंभीर सवाल खड़े करता है। मामले में संबंधित विभागीय अधिकारियों का कहना है कि धान संबलपुर ले जाए जाने के आधार पर कार्रवाई की गई, लेकिन पीड़ित पक्ष का कहना है कि यदि दस्तावेज पूरे थे तो इस प्रकार की कार्रवाई और कथित वसूली की मांग पूरी तरह अनुचित है। अब पीड़ित पक्ष ने पूरे मामले की कलेक्टर से लिखित शिकायत करने की तैयारी कर ली है और मांग की है कि पूरे प्रकरण की निष्पक्ष व पारदर्शी जांच कराई जाए यदि आरोप सही पाए जाते हैं तो संबंधित अधिकारी पर कड़ी विभागीय व कानूनी कार्रवाई की जाए भविष्य में किसानों व व्यापारियों को इस प्रकार की कथित मनमानी से बचाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं यह मामला न केवल प्रशासनिक जवाबदेही से जुड़ा है, बल्कि आम नागरिकों के अधिकारों और शासन की विश्वसनीयता से भी सीधे तौर पर संबंधित है। ऐसे में उच्च अधिकारियों द्वारा त्वरित संज्ञान लेकर कार्रवाई करना आवश्यक माना जा रहा है।1