Shuru
Apke Nagar Ki App…
#संतरामपालजी #संतरामपालजीमहाराज #AwardWinner #सम्मान #अवार्ड #गर्व #Inspiration #Leader #योगदान #सम्मानसमारोह #एवॉर्ड2026 #Achievement #SuccessStory #समाजसेवा #आध्यात्मिकनेता #Motivation
Son of Chhattisgarh
#संतरामपालजी #संतरामपालजीमहाराज #AwardWinner #सम्मान #अवार्ड #गर्व #Inspiration #Leader #योगदान #सम्मानसमारोह #एवॉर्ड2026 #Achievement #SuccessStory #समाजसेवा #आध्यात्मिकनेता #Motivation
More news from छत्तीसगढ़ and nearby areas
- Glorious 2nd Week1
- 11 कर्मचारियों के वेतन काटने के कलेक्टर ने दिए निर्देश इन1
- गरीबों के घर पर राजनीति! PMAY-U 2.0 सर्वे का विरोध क्यों?वीरांगना अवंती बाई वार्ड नंबर 6 #raipur #chhattisgarh #raipurnews #raipurbloger#pmay1
- साय सरकार ने बदले बड़े नियम... अगर आप छत्तीसगढ़वासी है तो ये खबर आप के लिए है जी हाँ छत्तीसगढ़ सरकार ने कुछ अहम बदलाव किये है जी हाँ जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र से जुड़े नियमों में बड़ा बदलाव किया है। अब एक साल से अधिक देरी होने पर प्रमाण पत्र बनवाने के लिए न्यायिक मजिस्ट्रेट के पास आवेदन करना होगा। मजिस्ट्रेट की जांच और आदेश के बाद ही उप-पंजीयक प्रमाण पत्र जारी करेगा। पहले यह अधिकार कलेक्टर द्वारा अधिकृत अधिकारी के पास था। नए नियमों के तहत गोद लिए गए बच्चे, मृत जन्म (स्टिल बर्थ) और चलती गाड़ी में जन्म या मृत्यु का भी पंजीयन होगा। वाहन जहां पहली बार रुकेगा, वही जन्म या मृत्यु स्थान माना जाएगा। सरकार ने मां की शिक्षा, माता-पिता का व्यवसाय और गर्भावधि जैसी जानकारियां भी अनिवार्य की हैं। विलंब शुल्क 20 से 100 रुपये तक तय किया गया है। नए नियम छत्तीसगढ़ राज्य जन्म-मृत्यु रजिस्ट्रीकरण 2026 के तहत लागू होंगे।1
- बेमेतरा जिले के बेरला थाना क्षेत्र में दोस्ती के कत्ल की एक सनसनीखेज वारदात सामने आए हैं। अश्लील गाली देने से मना करने और विवाद के कारण दो दोस्तों ने मिलकर अपने ही एक साथी की बेरहमी से पिटाई कर हत्या कर दी। और साक्ष्य छुपाने के लिए लाश को तालाब में पत्थर से दबा दिया ।पुलिस ने इस मामले में तत्परता दिखाते हुए दो आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।1
- *ग्राम कुर्री में नवयुवक सांस्कृतिक मंच द्वारा राज्य स्तरीय डीजे डांस प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया* 💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐 *ग्राम कुर्री में नवयुवक मंडल द्वारा डीजे डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया आयोजन का यह तीसरा वर्ष का शुभारंभ मुख्यातिथि सुनाराम तेता अध्यक्ष जनपद पंचायत भानुप्रतापपुर अध्यक्षता सरपंच प्रदीप कोरेटी विशिष्ट अतिथि अकरम कुरैशी सचिव जिला कांग्रेस कमेटी कांकेर जनपद सदस्य राजकुमार दर्रो हुकुम साहु शेख अमजद(शिक्षक)रामकरण सिन्हा (सचिव)विमल बघेल(शिक्षक)शिवराम टाडिया की गरिमामई उपस्थिति में हुआ* *इस अवसर पर मुख्यातिथि सुनाराम तेता ने डीजे डांस में भाग लेने वाले बच्चों से कहा कि कला के छेत्र में अपनी प्रतिभा दिखाने के साथ पढ़ाई पर भी ध्यान दे पढ़ लिखकर उच्च मुकाम हासिल करे* *सरपंच प्रदीप कोरेटी ने बच्चों को मंच प्रदान करने के लिए आयोजन समिति को धन्यवाद दिए* *विशिष्ट अतिथि अकरम कुरैशी ने कहा कि कला के माध्यम से भी आप अपना व गाव का छेत्र का नाम रौशन कर सकते है मगर जो भी करे अपने लगन और मेहनत से करे साथ ही इस कार्यक्रम में आपकी लोकप्रिय विधायक को आना था मगर व्यस्तता के कारण नहीं पहुंच पाई मगर हमारे माध्यम से आयोजन समिति को 5000 रूपये भेजे है जो उनकी आपके प्रति अपनापन और विश्वास को जगाता है* *जनपद सदस्य राजकुमार दर्रो ने प्रतिभागी बच्चों का हौसला बढ़ाया बढ़ाते हुए जितने वालों को बधाई व हारने वालों को हिम्मत ना हारकर मेहनत करने की बात कही* *एकल नृत्य में प्रथम 4000 देवेंद्र दर्रो द्वारा नम्रता गोटी दमकसा द्वितीय 3000 नरेंद्र दुग्गे प्राचार्य द्वारा मिनी नेताम कोंडागांव तृतीय2000 शिक्षक शेख अमजद द्वारा प्राची नेताम करामाड़ ने प्राप्त किए* *युगल में प्रथम6000 नवयुवक मंडल द्वारा दिनेश रवीना बालोद द्वितीय 4000 शा.उच्च.माध्य.विद्यालय कुर्रीद्वारा चांदनी सचिन द्वारा बारवी तृतीय 3000 बलराम गोटा कुर्री खुशी नुतन कुर्री ने प्राप्त किए* *सामूहिक नृत्य में प्रथम 11000 नवयुवक मंडल द्वारा पुरवइया ग्रुप विश्रामपुरी द्वितीय 7000 रूपेश मौहान द्वारा बस्तर के चिनगारी कोंडागांव तृतीय 5000 चंद्रभुवन दर्रो द्वारा एक परिवार ग्रुप भीरौद चारामा चतुर्थ 3000 जनपद सदस्य राजकुमार दरों द्वारा बचपन के संगवारी ग्रुप बड़े गौरी पांचवां 2000शिक्षक शेख अमजद द्वारा महतारी के मया बैजनपुरी को प्रदान किया गया* *कार्यक्रम का संचालन दुर्गेश देवांगन ने किया* *कार्यक्रम में नवयुवक सांस्कृतिक मंच के अध्यक्ष निर्भय कोमरा उपाध्यक्ष विष्णु कोमरा सचिव वीरेश मौहान सुरेन्द्र शांडिल्य संदीप कोरचे रूपेश मौहान शैलेश दर्रो राजकुमार कोरेटी भूपेंद्र कोरेटी आराधना कोरेटी राम पटेल के साथ ग्राम वासी सरपंच प्रदीप कोरेटी विनोद गोटा रेवती रमन गोटा मंगल कोमरा समरत दर्रो दोहारी कोरेटी संतु कोरेटी कृष्णा गोटा का सराहनीय योगदान रहा*2
- केसीजी जिले के प्रभारी आयुक्त ने जिले के छात्रावास व पीएम जनमन कार्यों का किया निरीक्षण, 29 जनवरी गुरुवार को दोपहर 2 बजे मिली जानकारी अनुसार बता दें कि आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग के प्रभारी आयुक्त संजय गौड़ द्वारा खैरागढ़ छुईखदान गंडई जिले में विभागीय छात्रावास/आश्रमों एवं पीएम जनमन योजना के अंतर्गत संचालित दीर्घकालिक गतिविधियों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पीएम जनमन योजनांतर्गत नवनिर्मित बहुउद्देशीय केंद्र, तुम्हड़ादाह (सिंगारपुर), विकासखंड छुईखदान का अवलोकन किया गया। यहाँ संचालित आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों को दिए जा रहे पौष्टिक आहार, खेलकूद सामग्री तथा अध्यापन कार्य की जानकारी ली गई। स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण के दौरान बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं के समय समय पर स्वास्थ्य परीक्षण एवं टीकाकरण सुनिश्चित करने हेतु स्वास्थ्य टीम एवं मितानिनों को आवश्यक निर्देश दिए गए। साथ ही महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सिलाई मशीन प्रशिक्षण एवं दोना पत्तल उद्योग स्थापित करने हेतु महिला समूहों को प्रोत्साहित किया गया। बकरकट्टा क्षेत्र में मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू) के डॉक्टरों की टीम से विशेष पिछड़ी जनजाति (पीवीटीजी) बसाहटों में उपलब्ध कराई जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की गई। इसके पश्चात प्री मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास, समुंदपानी का निरीक्षण कर विद्यार्थियों से संवाद किया गया। छात्रों से छात्रावास में उपलब्ध सुविधाओं, खेलकूद सामग्री तथा परीक्षा तैयारी से संबंधित व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई। निरीक्षण के दौरान क्षेत्र संयोजक बोधन जोशी उपस्थित रहे। अधिकारियों को योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों तक प्रभावी रूप से पहुँचाने तथा गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।1
- Glorious 2nd Week1
- *भानुप्रतापपुर पखांजूर मार्ग पर फुट ऑफिसर पर अवैध वसूली के गंभीर आरोप, निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की उठी मांग* भानुप्रतापपुर/पखांजूर। भानुप्रतापपुर–पखांजूर मार्ग पर तैनात फुट ऑफिसर संजय कौशिक पर धान से भरे पिकअप वाहन के चालक व मालिक द्वारा अवैध वसूली के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। पीड़ित पक्ष का कहना है कि वाहन में परिवहन परमिट (टीपी), मंडी कटौती सहित सभी वैध दस्तावेज मौजूद होने के बावजूद अधिकारी द्वारा कथित रूप से ₹50,000 की अवैध मांग की गई। चालक के अनुसार, वाहन छोड़ने के एवज में ₹50,000 लाने को कहा गया और रकम नहीं देने पर वाहन को नुकसान पहुंचाने व जप्त करने की धमकी दी गई। वाहन मालिक द्वारा स्वयं अधिकारी से बात करने के बाद भी कथित रूप से कोई समाधान नहीं निकला। आरोप है कि अधिकारी ने मंदी का हवाला देते हुए अपना “खर्च” मांगने की बात कही। पीड़ितों का आरोप है कि सभी दस्तावेज पूर्ण होने के बावजूद अधिकारी ने मनमानी कार्रवाई करते हुए धान से भरे पिकअप वाहन को थाने में जप्त करा दिया। वाहन मालिक ने बताया कि धान संबलपुर ले जाया जा रहा था, जिसकी मंडी कटौती पहले ही की जा चुकी थी। सबसे गंभीर आरोप यह है कि जब कार्रवाई का कारण पूछा गया तो अधिकारी ने कथित रूप से कहा कि “हम अधिकारी हैं, हमारी मर्जी चलेगी”—जो प्रशासनिक मर्यादा और कानून के शासन पर गंभीर सवाल खड़े करता है। मामले में संबंधित विभागीय अधिकारियों का कहना है कि धान संबलपुर ले जाए जाने के आधार पर कार्रवाई की गई, लेकिन पीड़ित पक्ष का कहना है कि यदि दस्तावेज पूरे थे तो इस प्रकार की कार्रवाई और कथित वसूली की मांग पूरी तरह अनुचित है। अब पीड़ित पक्ष ने पूरे मामले की कलेक्टर से लिखित शिकायत करने की तैयारी कर ली है और मांग की है कि पूरे प्रकरण की निष्पक्ष व पारदर्शी जांच कराई जाए यदि आरोप सही पाए जाते हैं तो संबंधित अधिकारी पर कड़ी विभागीय व कानूनी कार्रवाई की जाए भविष्य में किसानों व व्यापारियों को इस प्रकार की कथित मनमानी से बचाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं यह मामला न केवल प्रशासनिक जवाबदेही से जुड़ा है, बल्कि आम नागरिकों के अधिकारों और शासन की विश्वसनीयता से भी सीधे तौर पर संबंधित है। ऐसे में उच्च अधिकारियों द्वारा त्वरित संज्ञान लेकर कार्रवाई करना आवश्यक माना जा रहा है।1