रतलाम कॉंग्रेस के प्रवक्ता जोएब आरिफ उर्फ जोनी भाई के भाई फिरोज भाई का हृदयगति रुकने से 75 साल की उम्र में आकस्मिक निधन एक दुखद समाचार है फिरोज भाई सरल व शांत स्वभाव के धनी थे अपने काम से काम रखने वालो ये जाने जाते थे, फिरोज़ भाई खेल जगत के एक बेहतरीन खिलाड़ी थे उन्होंने क्रिकेट हॉकी बास्केटबॉल फुटबॉल में विक्रम विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व भी किया था और खेलों को अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया फिरोज भाई को ईश्वर अपने पावन चरणों में स्थान दे एवं उनके परिवार को इस दुखद घड़ी में दुख को सहन करने की अपार शक्ति प्रदान करे । शाम 4 बजे बोहरा कब्रिस्तान सैफ़ी बाग मे उनको सुपरदे खाक किया गया। बड़ी तादात मे समाज गण के अलावा कांग्रेस के पारस दादा, महेन्द्र कटारिया, सलाम पहलवान विनोद मामा तुलसी शर्मा मज़हर खान, वाहिद भाई कमरु भाई सलीम बागवान बसंत पंड्या इक्का बलूत इक़रार चौधरी मुकेश मेहता महेंद्र राठौर सतीश वाजपई मीनू माथुर मनोज पांडे अजित मेहता मक़बूल कुरैशी हमतुल्ला सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने दुखी मन से श्रद्धांजलि अर्पित कर जोएब आरिफ व उनके परिवार को सांत्वना दी। रतलाम आल न्यूज़ टाइम के हमारे सवांदाता लियाक़त अली मुन्शी जो जोएब भाई के गहरे दोस्त है ने भी जोएब आरिफ को तहाज़ियत दी और मरहूम के हक में दुआ की। आज शाम 4:30 से 6 बजे तक स्टेशन रोड बैंक ऑफ महाराष्ट्र के ऊपर इनके निवास स्थान पर शोक सभा का आयोजन रखा गया है।
रतलाम कॉंग्रेस के प्रवक्ता जोएब आरिफ उर्फ जोनी भाई के भाई फिरोज भाई का हृदयगति रुकने से 75 साल की उम्र में आकस्मिक निधन एक दुखद समाचार है फिरोज भाई सरल व शांत स्वभाव के धनी थे अपने काम से काम रखने वालो ये जाने जाते थे, फिरोज़ भाई खेल जगत के एक बेहतरीन खिलाड़ी थे उन्होंने क्रिकेट हॉकी बास्केटबॉल फुटबॉल में विक्रम विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व भी किया था और खेलों को अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया फिरोज भाई को ईश्वर अपने पावन चरणों में स्थान दे एवं उनके परिवार को इस दुखद घड़ी में दुख को सहन करने की अपार शक्ति प्रदान करे । शाम 4 बजे बोहरा कब्रिस्तान सैफ़ी बाग मे उनको सुपरदे खाक किया गया। बड़ी तादात मे समाज
गण के अलावा कांग्रेस के पारस दादा, महेन्द्र कटारिया, सलाम पहलवान विनोद मामा तुलसी शर्मा मज़हर खान, वाहिद भाई कमरु भाई सलीम बागवान बसंत पंड्या इक्का बलूत इक़रार चौधरी मुकेश मेहता महेंद्र राठौर सतीश वाजपई मीनू माथुर मनोज पांडे अजित मेहता मक़बूल कुरैशी हमतुल्ला सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने दुखी मन से श्रद्धांजलि अर्पित कर जोएब आरिफ व उनके परिवार को सांत्वना दी। रतलाम आल न्यूज़ टाइम के हमारे सवांदाता लियाक़त अली मुन्शी जो जोएब भाई के गहरे दोस्त है ने भी जोएब आरिफ को तहाज़ियत दी और मरहूम के हक में दुआ की। आज शाम 4:30 से 6 बजे तक स्टेशन रोड बैंक ऑफ महाराष्ट्र के ऊपर इनके निवास स्थान पर शोक सभा का आयोजन रखा गया है।
- सुधीर चौधरी का यह वीडियो एक बार जरूर सुनना चाहिए*दोस्तों जब भी समय मिले दिन में रात में सुबह शाम हर समय अवश्य सुनें बार बार सुनें कई बार सुनें यही जीवन की सच्चाई है।बाकी तो सब मिथ्या है।:1
- 10 और 11 जनवरी 2026 की दरम्यानी रात को मुंदी में बेखौफ चोरों का तांडव, टायर दुकान से 3.5 लाख की सनसनीखेज चोरी लोडिंग वाहन से आए बदमाश, डबल ट्रिम मारकर ले उड़े कीमती टायर1
- टायर दुकान पर चोरों ने किए हाथ साफ, अच्छी कंडीसन में रखे 3 लाख से अधिक के टायर लेकर हुए फरार, मुंदी नगर के संत बुखार दास बाबा चौराहे के पास की घटना।1
- नेपानगर के ग्राम मांडवा में अज्ञात कारणों से लगी आग, गणपत टूटियां का मकान जलकर हुआ राख, ग्रामीणों में मचा हड़कंप, पूरी खबर DNN NEWS MP/CG पर। DNN NEWS MP/CG के लिए नेपानगर से संदीप डाहाट की रिपोर्ट, खबर एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें। 70494732061
- Post by Shivnarayan Maskole4
- धुलकोट में कलेक्टर हर्ष सिंह का फील्ड एक्शन! राशन, स्वास्थ्य, छात्रावास और ‘संकल्प से समाधान’ शिविर में योजनाओं की सख्त समीक्षा । बुरहानपुर जिले के धुलकोट क्षेत्र में सोमवार को कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने शासकीय योजनाओं और कार्यों का जमीनी स्तर पर निरीक्षण किया। उन्होंने उचित मूल्य दुकान पहुंचकर खाद्यान्न वितरण, गुणवत्ता और भंडारण व्यवस्था की जांच की तथा पारदर्शिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर और एनआरसी केंद्र का अवलोकन कर स्वास्थ्य सेवाओं, बच्चों के पोषण स्तर और भोजन की गुणवत्ता की समीक्षा की। उन्होंने माताओं के स्वास्थ्य परीक्षण पर भी जोर दिया। कलेक्टर श्री सिंह ने छात्रावास निरीक्षण के दौरान विद्यार्थियों के लिए न्यूज़पेपर स्टैंड और कक्षों में भारत व मध्यप्रदेश के नक्शे लगाने के निर्देश दिए। ‘‘संकल्प से समाधान अभियान’’ शिविर में उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और आवेदनों के त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। इसके बाद गंभीरपुरा में वन ग्रामों को राजस्व ग्राम में परिवर्तित करने की प्रक्रिया की समीक्षा कर विभागीय समन्वय से कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।2
- धुलकोट जिला बुरहानपुर तहसील नेपानगर दवलसिगं डावर धुलकोट जिला बुरहानपुर तहसील नेपानगर1
- सोशल मीडिया पर नगर परिषद मुंदी के कर्मचारियों का अपमान कामचोर कहने पर भड़के कर्मचारी, थाना प्रभारी व नगर परिषद अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन कार्रवाई नहीं हुई तो कार्य बहिष्कार की चेतावनी1