Shuru
Apke Nagar Ki App…
⚔️ ट्रंप बैरी हो गए हमार ⚔️
MAKKI TV NEWS
⚔️ ट्रंप बैरी हो गए हमार ⚔️
- Sheikh AnishBurhanpur, Burhanpurअपुन तो जी लेंगे लेकिन मोदी जी को यात्रा करने के लिए फिर कहां जाएंगे अमेरिका तो बहुत जरूरी है उन्हें घूमने के लिएon 11 August
More news from मध्य प्रदेश and nearby areas
- भगीरथपूरा मे मिला लाइन मे लीकेज इन लोगो को तभी होश आता है जब किसी की जान की हानि होती है 10 लोगो की मौत का जिम्मेदार कौन और सरकार इनपर क्या कारवाही करेंगी और या यह मामले को भी दबा दिया जायगा1
- Madhya Pradesh के मां शारदा देवी Sharda devi धाम मैहर mehar में बेहद निंदनीय मामला सामने आया है..यहां टोल प्लाजा Toll plaza पर मैहर के बीजेपी विधायक BJP MLA श्रीकांत चतुर्वेदी के भतीजे विपुल चतुर्वेदी ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक कर्मचारी को सरेआम पीट दिया। आरोप है कि टोल टैक्स मांगने पर दबंगई दिखाते हुए आरोपियों ने कर्मचारी पर हाथ उठाया, जिसका सीसीटीवी फुटेज CCTV Footage अब सोशल मीडिया Social Media पर तेजी से वायरल Video Viral हो रहा है.1
- गुरु बीना ज्ञान अधुरा पं. बालकृष्ण शर्मा जैसे विरलेही - पद्म श्री भैंरू सिंह चौहान स्वंभू माँ भवानी प्राचीन मंदिर हुआ सार्वजनिक अभिनंदन इन्दौरा शहर के समीप ग्राम हरसौला में स्वंभू माँ भवानी प्राचीन मंदिर पर ज्योतिषाचार्य भागवताचार्य पं. श्री बालकृष्ण शर्मा द्वारा माँ भवानी परिसर में नववर्ष 1 जनवरी 2026 के मंगलमय कार्यक्रम का आयोजन किया गया शुरुआत प्रात: 9 बजे से गायत्री परिवार द्वारा हवन-पूजन की जाएगी। इस अवसर पर मंदिर के पुजारी पं. बालकृष्ण शर्मा का समस्त भक्तों द्वारा किया सर्वजनिक अभिनंदन किया गया। माँ भवानी का विशेष श्रृंगार कन्याओं के पाद-पूजन के साथ महाप्रसादी का वितरण हुआ। जानकारी देते हुए समाजसेवी मदन परमालिया एवं पं. भरत शर्मा ने बताया कि हरसौला स्थित स्वंभू माँ भवानी प्राचीन मंदिर परिसर में नववर्ष 2026 की अगवानी धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन के साथ की गई। महिला मंडल द्वारा भजनों के साथ ही ग्राम हरसौला की महिला मंडल द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पद्म श्री भैरू सिंह चौहान थे। आपने कहा की गुरु बीना ज्ञान अधुरा पं. बालकृष्ण शर्मा जैसे विरलेही पुजारी समाज सेवक और सबको रसता दिखाने वाले है विशेष अतिथि जिला पंचायत के सदस्य दिनेश सिंह चौहान, रामनारायण पहलवान बनेसिंह ठाकुर थे इस अवसर पर श्रीमती मंजु शर्मा को भी सम्मानीत किया अतिथियों का स्वागत सुरेश बारोड़, जितेन्द्र सौलंकी, सुरेश परमार, गणेश वर्मा, बंटी शर्मा, लल्ला गौड़, कान्तीलाल चौधरी, विनय यादव एवं सत्यनारायण परमार ने किया। कार्यक्रम का संचालन मदन परमालिया ने किया आभाप पं. भरत शर्मा ने माना। मुश्ताक शेख की रिपोर्ट1
- परफेक्ट पत्नी नहीं मिली तो, पति ने कर ली तीन शादियां1
- मर्यादा भूले मंत्री?” NDTV प्रदेश संपादक से कैलाश विजयवर्गीय की भाषा पर बैतूल में पत्रकारों का विरोध भाजपा प्रदेशाध्यक्ष की मुलाकात सौपा ज्ञापन ZEE NEWS असिस्टेंट एडिटर प्रमोद शर्मा के साथ बर्बरता को लेकर कराया विरोध दर्ज1
- पत्रकार के सवाल पर मंत्री की आपत्तिजनक भाषा, लोकतांत्रिक मर्यादा पर उठे सवाल खबर/टिप्पणी: इंदौर में हुई एक गंभीर घटना, जिसमें 10 लोगों की मौत हुई, को लेकर जब NDTV के वरिष्ठ पत्रकार अनुराग द्वारी ने मध्यप्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय से सवाल किया, तो जवाब में प्रयुक्त भाषा ने सभी को चौंका दिया। एक जिम्मेदार मंत्री से अपेक्षा होती है कि वह संवेदनशील मुद्दों पर संयम, गंभीरता और उत्तरदायित्व के साथ जवाब दें। लेकिन इस मामले में सवाल के जवाब के बजाय जिस तरह की भाषा का प्रयोग किया गया, उसने न सिर्फ लोकतांत्रिक मूल्यों पर सवाल खड़े किए, बल्कि इंदौर जैसे प्रतिष्ठित शहर की छवि को भी आघात पहुँचाया। मीडिया का काम सवाल पूछना है—वह जनता की आवाज़ होता है। जनप्रतिनिधियों का दायित्व जवाब देना है, न कि सवालों से बौखलाकर मर्यादा तोड़ना। जब सत्ता में बैठे लोग आलोचना से असहज होकर भाषा की सीमाएँ लांघने लगें, तो यह संकेत देता है कि जवाबों में गंभीरता और जवाबदेही की कमी है। आज मुद्दा किसी एक बयान तक सीमित नहीं है। मुद्दा है— जिम्मेदारी का, संस्कार का और सत्ता के व्यवहार का। जनता जानना चाहती है: क्या सवाल पूछना अपराध है, या जवाब देना अब बोझ बन गया है?यह स्थिति सीधे तौर पर प्रशासनिक लापरवाही और व्यवस्था की विफलता की ओर इशारा करती है। ऐसे गंभीर हालात में सवाल पूछना मीडिया का अधिकार है और जवाब देना जनप्रतिनिधियों की जिम्मेदारी। जनता को गाली नहीं, साफ़ पानी, स्वास्थ्य और जवाबदेही चाहिए। 11
- आधार अपडेट न होने से गर्भवती महिला को नहीं मिल पा रहा सरकारी लाभ, समस्या लेकर खंडवा कलेक्ट्रेट पहुंची सास1
- Post by PM NEWS1
- इंदौर फिलेटेलिक ब्यूरो के 50 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में विशेष आवरण का अनावरण इंदौर जीपीओ स्थित फिलेटेलिक ब्यूरो के 50 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में दिनांक 01 जनवरी 2026 को विशेष आवरण का अनावरण श्रीमती प्रीती अग्रवाल, पोस्टमास्टर जनरल इंदौर परिक्षैत्र द्वारा किया गया | श्रीमती प्रीती अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में बताया कि मध्यप्रदेश के ह्रदय स्थल इंदौर शहर में डाक टिकटो को उनके संग्रहणकर्ताओ तक पहुँचाने के माध्यम स्वरूप इंदौर फिलेटेलिक ब्यूरो की स्थापना वर्ष 1975 में को इंदौर जीपीओ में की गई थी | इंदौर फिलेटेलिक ब्यूरो की स्थापना से लेकर अब तक ब्यूरो अपने अथक परिश्रम एवं डाक टिकट संग्रहणकर्ताओ के सहयोग से अपनी स्थापना के स्वर्ण जयंती की ओर अग्रसर हो राज्य एवं देश में अपनी विशेष पहचान बना रहा है | श्रीमती प्रीती अग्रवाल ने फिलाटेली के महत्व एवं डाक टिकटों के माध्यम से देश की सांस्कृतिक, ऐतिहासिक एवं सामाजिक धरोहर को संजोने में फिलाटेलिक ब्यूरो की भूमिका पर भी प्रकाश डाला। इंदौर फिलेटेलिक ब्यूरो पुरे प्रदेश में एक मात्र ब्यूरो है जिसका स्वयं का “परमानेंट पिक्टोरिअल कैंसलेशन PPC” है, जिसमे इंदौर की शान राजवाडा की प्रतिकृति है | इस ब्यूरो द्वारा विगत वर्षो में कई विशेष आवरण जारी किये गए है जिनमें मुख्य रूप से भारत रत्न लता मंगेशकर, इंदौर की शान और पहचान रंगपंचमी गैर, एक जिला एक उत्पाद के अंतर्गत इंदौर आलू , मध्य प्रदेश 2022 रणजी ट्राफी चैंपियन, अन्नपूर्णा मंदिर ट्रस्ट, पुण्यश्लोका अहिल्याबाई होलकर का 300वां जन्मोत्सव, भारत की पहली महिला एक दिवसीय क्रिकेट विश्वकप विजय 2025 आदि | इंदौर फिलेटेलिक ब्यूरो के माध्यम से माय स्टाम्प की सुविधा की जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के अंतर्गत न्यूनतम शुल्क पर आमजन स्वयं अथवा प्रियजनों की तस्वीर के वैयक्तिक डाक टिकट भी तत्काल जारी करवा सकते है जिन्हें डाक प्रभार के रूप में भी उपयोग किया जा सकता है | श्रीमती प्रीती अग्रवाल ने बताया कि इस ब्यूरो में आज़ादी के पहले के भी डाक सामग्री को आमजन हेतु प्रदर्शित किया गया है | इस अवसर पर वरिष्ठ फिलाटेलिस्ट श्री रविन्द्र नारायण पहलवान ने भी अपने विचार रखे | कार्यक्रम में डाक विभाग के अधिकारीगण, कर्मचारीगण एवं इंदौर शहर के कई डाक टिकिट संग्राहक भी उपस्थिति रहे | ( मुश्ताक शेख की रिपोर्ट )1