Shuru
Apke Nagar Ki App…
जय जसोल सरकार ने खम्मा गणी 🙏
Hariram, garg
जय जसोल सरकार ने खम्मा गणी 🙏
- महेंद्र पाल सिंह नयागांवNarwar, Shivpuri👏on 4 October
More news from राजस्थान and nearby areas
- जालौर भीनमाल पुलिस थाना कोतवाली द्वारा अवैध बजरी का खनन करने वाले दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया है पुलिस द्वारा अवैध रूप से बजरी से भरे तीन ट्रैक्टर जप्त किए हैं आपको बता दे की जिला पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह के दिशा निर्देशानुसार अवैध रूप से खनन करने वाले माफिया के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जारी1
- सुमेरपुर के जवाई बांध रेलवे स्टेशन से अब प्रतिदिन दौलतपुर एक्सप्रेस का ठहराव होगा। यह ट्रेन अजमेर, जयपुर वाया जवाई बांध से आबू रोड और मेहसाणा के लिए आएगी-जाएगी। सुमेरपुर रेल विकास सेवा संस्थान के कोषाध्यक्ष राजेश जोशी ने बताया कि नए कैलेंडर वर्ष की शुरुआत से जवाई बांध स्टेशन पर प्रतिदिन एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की घोषणा की गई है। जोशी ने बताया कि 1 जनवरी, 2026 से दौलतपुर एक्सप्रेस का जवाई बांध स्टेशन पर प्रतिदिन ठहराव रेलवे बोर्ड द्वारा स्वीकृत किया गया है। इससे जवाई बांध से अजमेर, जयपुर होते हुए चंडीगढ़, हिमाचल तक तथा वापसी में जवाई बांध से आबू रोड, मेहसाणा और गांधीनगर तक आवागमन की सुविधा मिलेगी। इससे आसपास के शहरवासियों को दिन में आने-जाने की बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी। ट्रेन का समय बताते हुए उन्होंने कहा कि दौलतपुर एक्सप्रेस सुबह करीब 10 बजे आबूरोड साइड से और दोपहर करीब 2 बजे अजमेर-जयपुर-चंडीगढ़ की ओर प्रस्थान करेगी। प्रतिदिन ठहराव से स्टेशन के राजस्व में भी उल्लेखनीय बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। इस उपलब्धि पर सुमेरपुर रेल विकास सेवा संस्थान की ओर से पाली सांसद पी.पी. चौधरी, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया गया। जोशी ने बताया कि 1 जनवरी को दोपहर 2 बजे जवाई बांध स्टेशन पर दौलतपुर एक्सप्रेस के प्रथम ठहराव के अवसर पर सुमेरपुर रेल विकास सेवा संस्थान व शहर के गणमान्य लोगों द्वारा ट्रेन पायलट एवं लोको पायलट का स्वागत-अभिनंदन किया जाएगा।2
- भीनमाल में विधायक रविंद्र सिंह भाटी का माहेश्वरी समाज अध्यक्ष राठी से आत्मीय संवाद भीनमाल (विक्रम राठी) शिव विधानसभा क्षेत्र से विधायक रविंद्र सिंह भाटी भीनमाल पहुंचे। अपने भीनमाल प्रवास के दौरान वे माहेश्वरी समाज तहसील अध्यक्ष महादेव राठी से भेंट करने पहुंचे। इस अवसर पर माहेश्वरी समाज के सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित रहे और विधायक का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। विधायक भाटी ने समाजजनों से आत्मीय संवाद करते हुए कहा कि “अपने वतन के लोगों से मिलकर जो खुशी मिलती है, वह दुगुनी हो जाती है। वतन के लोगों के बीच आकर हमेशा अपनापन और ऊर्जा का अनुभव होता है।” उनके इस कथन पर उपस्थित समाजबंधुओं ने तालियों के साथ स्वागत किया। इस अवसर पर माहेश्वरी समाज के वरिष्ठजनों एवं युवाओं ने विधायक से सामाजिक, शैक्षणिक एवं क्षेत्रीय विकास से जुड़े विषयों पर चर्चा की। विधायक भाटी ने समाज की एकजुटता, सामाजिक योगदान एवं क्षेत्र के विकास में माहेश्वरी समाज की भूमिका की सराहना की। कार्यक्रम में भगवान दास राठी, आनंद भूतड़ा, ओमप्रकाश गिगल, अर्जुन राठी, दुर्गेश राठी, रमेश राठी, दिनेश चांडक, सुरेश राठी, विनोद राठी, अमृत राठी, भंवरलाल भूतड़ा, मीडिया प्रभारी ललित होंडा, मंगलाराम जांगिड़ सहित बड़ी संख्या में समाजबंधु मौजूद रहे। सभी ने विधायक भाटी का माल्यार्पण कर स्वागत किया और उनके प्रति आभार व्यक्त किया।2
- सिरोही कि जनप्रतिनिधियों से नाराज भारजा गांव की महिलाएं गुस्से में1
- एक गांव के कार्यक्रम में दादी का नाच सोशल मीडिया पर दिल जीत रहा है। उम्र की सीमाएं तोड़ती उनकी ऊर्जा और मुस्कान लोगों को प्रेरित कर रही है। वीडियो बता रहा है कि खुशी उम्र नहीं देखती, बस जीने का हौसला चाहिए। #dancereels #dancelover #livelife #viralreels #explorepage1
- Post by District.reporter.babulaljogawat1
- गुजरात रोडवेज बस की डंपर से टक्कर बस का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त1
- जालौर शुक्रवार को शहर के गायत्री मंदिर में नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन हुआ, गायत्री मंदिर के व्यवस्थापक हनुमान सिंह ने बताया कि आयोजित गायत्री महायज्ञ में श्रद्धालुओं ने आहुति देकर शहर प्रदेश देश विदेश में विश्व कल्याण की प्रार्थना की इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे1