Shuru
Apke Nagar Ki App…
Shunya/Zero @CAppuNEWS
CAppu NEWS
Shunya/Zero @CAppuNEWS
- CAppu NEWSमहागामा, गोड्डा, झारखंड🙏1 day ago
More news from झारखंड and nearby areas
- कटहलबाड़ी भट्ट भीषण आग लगी 🔥🔥 दमकल की गाड़ी लेट पहुंची पब्लिक नाराज होकर गाड़ी पर क्या हमला लगभग 15 घर जलकर राख हो गई 🔥 जबकि राधानगर थाना में फायर ब्रिगेड गाड़ी नहीं है दूसरा थाना से मंगाया गया 🤔4
- भाजपा का धरना प्रदर्शन नगर निकाय चुनाव दलीय आधार पर करने की मांग साहिबगंज। झारखण्ड में निकाय चुनाव जल्द कराने कि मांग को लेकर भारतीय जनता पार्टी साहिबगंज स्टेशन चौक पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. धरना का संयोजक जिला महामंत्री गौतम यादव, कार्यक्रम कि अध्यक्षता नगर अध्यक्ष बिनोद चौधरी और मुख्य अतिथि के तौर पर राजमहल के पूर्व विधायक अनंत ओझा शामिल हुए. धरना के माध्यम से भाजपा ने राज्य सरकार पर हमला करते हुए कहा कि राज्य सरकार निकाय चुनाव पर टाल मटोल कि नीति अपनाये हुए हैं. हाई कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद सरकार तैयार हुई हैं. भाजपा सरकार से मांग करती हैं कि निकाय चुनाव दलीय आधार पर कराये और चुनाव में धांधली रोकने के लिए बेलेट पेपर के स्थान पर ई वी एम से चुनाव करावे. इसके साथ साथ भाजपा सरकार के नीतियों पर भी घेरने का काम कि. भाजपा पूर्व विधायक अनंत ओझा ने जमकर सरकार पर निशाना साधा. साहिबगंज के विकास पर हो रही राजनीति पर भी जेएमएम को घेरते हुए कई आरोप लगाए. अनंत ओझा ने जेएमएम के विधायक, सांसद और पार्टी नेता पर साहिबगंज को छलने का आरोप लगाया. भाजपा के इस धरना में भारी संख्या में महिला कार्यकर्त्ता भी शामिल हुए।4
- सरिक हत्याकांड: लंबे समय से फरार मुख्य आरोपी सहित दो बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़े #BankaNews #SarikMurderCase #PoliceAction #CrimeNews #BankaPolice #UPNathVerma #ArmsAct #DesiPistol #LoadedWeapon #MurderAccusedArrested #STFAction #BiharCrime #BreakingNews #BankaToday #LawAndOrder #CrimeControl #BiharPolice #live #trendingnow #trendingvideo #publiclivenow #viral1
- हादसा या लापरवाही? पेड़ से टकराने या अज्ञात वाहन की टक्कर की आशंका, पुष्टि के पहले ही बुझ गया घर का चिराग दर्दनाक खबर महगामा मोड़ मंगलवार की शाम उस वक्त खामोश गवाह बन गया, जब सड़क किनारे एक गड्ढे में एक युवक जिंदगी और मौत से जूझता मिला। युवक की पहचान सिउड़ी गांव निवासी विवेकानंद चौधरी के पुत्र प्रीतम चौधरी के रूप में हुई, जो अमरपुर शहर में एक निजी प्रतिष्ठान में काम करता था। मंगलवार की सुबह करीब 7 बजे चूड़ा-दालमोट खाकर काम के लिए निकले प्रीतम को क्या पता था कि यह सफर उसका आखिरी सफर बन जाएगा। दोपहर करीब 3 बजे महगामा मोड़ के पास उसकी बाइक क्षतिग्रस्त अवस्था में सड़क किनारे मिली, जबकि प्रीतम गंभीर रूप से जख्मी और बेहोशी की हालत में पड़ा था। स्थानीय लोगों के अनुसार, आशंका जताई जा रही है कि या तो बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, या फिर किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। हालांकि, हादसे के वास्तविक कारणों की अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि प्रीतम को लंबे समय तक मौके पर ही मदद का इंतजार करना पड़ा। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक युवक की हालत बेहद नाजुक हो चुकी थी। काफी देर बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां से मायागंज अस्पताल, भागलपुर रेफर किया गया। लेकिन वक्त हाथ से निकल चुका था। मायागंज अस्पताल में इलाज के दौरान प्रीतम चौधरी ने दम तोड़ दिया। उसकी मौत की खबर मिलते ही गांव और शहर में मातम पसर गया। टूट गया परिवार का सहारा प्रीतम की शादी वर्ष 2019 में मड़वा जयरामपुर की काजल देवी से हुई थी। आज पत्नी के सिर से सुहाग उजड़ गया। घर में पांच साल का बेटा प्रतीक और तीन साल की बेटी वैष्णवी हैं, जो अभी यह भी नहीं समझ पा रहे कि उनके पिता अब कभी लौटकर नहीं आएंगे। बूढ़े माता-पिता बदहवास हैं। एक पल में हंसता-खेलता घर शोक और सन्नाटे में डूब गया। सवाल जो जवाब मांगते हैं स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि प्रीतम को हादसे के तुरंत बाद अस्पताल पहुंचाया जाता, तो शायद उसकी जान बचाई जा सकती थी। अब सवाल यह है कि यह मौत सिर्फ एक सड़क हादसा थी या सिस्टम की देरी भी इसकी जिम्मेदार है? फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही हादसे की सच्चाई सामने आ पाएगी।1
- नवगछिया में अतिक्रमण जमीन को मुक्त कराया गया मुक्त करने वक्त महिला के आंखों से आंसू ऐसा छलका कि शायद जिंदगी उसकी उसे जमीन से गहरा नाता हो1
- Post by NISHANT TIWARI1
- अमरपुर में सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई, परिजन ने अमरपुर पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया। #newsupdate #citizentimes #RoadAccident #bhagalpur #amarpur #death #youngboy #LocalNews #pithna #everyone #highlights #hindinews #latestnews #follower #banka #police1
- अवैध खनन की जांच को लेकर साहिबगंज पहुंची सीबीआई टीम साहिबगंज। साहिबगंज में हुए अवैध खनन मामले में जाँच करने के लिए सीबीआई कि टीम साहिबगंज पहुंची। साहिबगंज में सबसे पहले टीम ने खनन कार्यालय पहुंची और खनन पदाधिकारी के कार्यालय में जानकारी ली और फिर कुछ देर बाद खनन पदाधिकारी के साथ टीम खनन कार्यालय से निकली और सीधे सकरीगली के समदा घाट पहुंची जहाँ ईडी द्वारा जब्त मालवाहक जहाज पर पहुंच कर ईडी द्वारा जप्त जहाज का निरिक्षण किया। इस बीच खनन पदाधिकारी साथ साथ रहे. जिसके बाद टीम शहर में अपने जांच का दयारा बढ़ा रही हैं. सूत्रों कि माने तो यह टीम अगले तीन से चार दिनों तक साहिबगंज में रहेगी और सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार साहिबगंज में हुई खनन घोटाले कि पूरी जाँच करेंगी. फिलहाल सी बी आई टीम के साहिबगंज पहुँचने पर पत्थर माफिया में हड़कंप मची हैं।4
- gpl गुमानी क्रिकेट season 8 sirkund vs Agloi Jeet hasil ki sirkund hara kar final jagah Pati ki 🏏🏆🏆2025-263