Shuru
Apke Nagar Ki App…
#बड़हिया प्रखंड के #डुमरी पंचायत के #प्रतापपुर मतदान केंद्र पर #पैक्स चुनाव का ताजा अपडेट !
SUMIT KUMAR
#बड़हिया प्रखंड के #डुमरी पंचायत के #प्रतापपुर मतदान केंद्र पर #पैक्स चुनाव का ताजा अपडेट !
More news from Pratappur and nearby areas
- *थाने में घुस कर तोड़फोड़ व आगजनी करने के मामले में एक और आरोपी को भेजा गया जेल* ___________________ अजय राज *प्रतापपुर(चतरा):* प्रतापपुर थाना में घुस कर तोड़फोड़ करने, आगजनी करने व सरकारी सम्पत्ति को क्षति पहुंचाने के आरोप में रविवार को एक और आरोपी विकास कुमार पिता शंकर यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में चतरा जेल भेज दिया गया है। आरोपी थाना क्षेत्र के कठौंन गांव का रहने वाला है। बताते चलें की बीते 20 नवम्बर को कारूडीह के रहने वाले दिनेश यादव का रामपुर देवी मंडप के समीप ट्रैक्टर के चपेट में आने से घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी वहीं एक अन्य युवक पप्पु यादव गंभीर रूप से घायल हो गया था। दुर्घटना में मौत से आक्रोशित कारूडीह, कोसियारा, निमा,गोमे आदि गांव के सैकड़ों ग्रामीण पहले अस्पताल पहुंचे उसके पश्चात उक्त ट्रैक्टर को जब्त करने एवं ट्रैक्टर मालिक को अविलंब गिफ्तार करने को लेकर थाना में घुसकर जमकर उत्पात मचाया था।इस दौरान लोगों ने सरकारी सम्पत्ति को भी क्षति पहुंचाया तथा पेट्रोल आदि छिड़ककर कुर्सियों को आग के हवाले कर दिया था।इस मामले में प्रतापपुर थाना में कांड संख्या 127/24 के तहत 33 लोगों को नामजद तथा 50 से 60 अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस आरोपियों के विरुद्ध लागातार छापेमारी कर रही है तथा गिरफ्तार कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज रही है।1
- Truck Rams into Toll Booth at George Kunda Toll Gate, Injures Collector.1
- #बड़हिया प्रखंड के #डुमरी पंचायत के #प्रतापपुर मतदान केंद्र पर #पैक्स चुनाव का ताजा अपडेट !1
- A tollgate booth operator has been seriously injured when a truck laden with fertilizer rammed into the booth he was operating at George Kunda toll gate in Mkushi.1
- ACCIDENT AT GEORGE KUNDA TOLL GATE1
- Acc|dent at Goerge Kunda Toll Gate in Mkushi District.1
- *राज्य में लगातार दूसरी बार अबूआ सरकार बनने पर झामुमो ने निकाला भव्य बिजयी जुलूस* ____________________ अजय राज प्रखंड संवाददाता *प्रतापपुर(चतरा):* झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार के लगातार दूसरी बार शपथ ग्रहण की खुशी में झामुमो केंद्रीय सदस्य सह जिला उपाध्यक्ष असलम अंसारी सहित अन्य जिला व प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों की अगुआई में हजारों समर्थकों तथा कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रतापपुर शहर में गाजे बाजे के साथ भव्य जुलूस निकाला गया। इस दौरान झामुमो कार्यकर्ताओं ने खूब पटाखे फोड़े तथा मिठाई बांट कर तथा एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर फिर से हेमंत सोरेन की सरकार बनने पर जमकर खुशी मनाया तथा एक दूसरे को बधाई दी।।रविवार को अपराह्न में रामपुर पंचायत से जुलूस निकाला गया जो प्रतापपुर महावीर चौक, मुख्य बाजार चौक से ग्रामीण बैंक रोड होते हुए बभने पहुंचा उसके पश्चात बिजयी जुलूस प्रखंड कार्यालय रोड, थाना रोड होते पुनः रामपुर पहुंच कर समाप्त हो गया। इससे पहले झामुमो कार्यकर्ता गाजे-बाजे के साथ नारे लगाते और आतिशबाजी करते हुए चल रहे थे। वे हेमंत सोरेन जिंदाबाद,झारखंड मुक्ति मोर्चा जिंदाबाद, एक बार फिर अबूआ सरकार जैसे स्लोगन के साथ पूरे नगर का भ्रमण किए तथा लोगों को धन्यवाद किया। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए जिला उपाध्यक्ष असलम अंसारी ने कहा की झारखंड में प्रचंड बहुमत के साथ हेमंत सोरेन चौथी बार मुख्यमंत्री का शपथ लिए हैं। जिससे हम कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है। हेमंत सरकार को विपक्षी दलों के द्वारा खूब परेशान किया गया यहां तक की उनपर झूठे मुकदमे कर जेल में डाल दिया गया। परंतु जनता की अदालत ने यह साबित कर दिया है की लोकतंत्र अभी भी जिंदा है। राज्य के लोगों को मईया सम्मान योजना, 2 लाख तक केसीसी ऋण माफी, पिछला बकाया बिजली बिल माफी योजना, 200 यूनिट फ्री बिजली, सर्वजन पेंशन योजना सहित दर्जनों योजनायों का लाभ मिल रहा है। वहीं प्रखंड अध्यक्ष संजय चंद्रवंशी ने कहा की हेमंत है तो हिम्मत है। जो अपने आप को 56 इंच का सीना कहते थे उसके जवाब में राज्य की जनता ने हेमंत सरकार को 56 सीट देकर जिताया है। राज्य के लोग हेमंत सरकार की जन कल्याणकारी योजना पर भरोसा दिखाते हुए बम्पर वोट दिया है वहीं एनडीए को करारी शिकस्त दी है। इस मौके पर झामुमो जिला उपाध्यक्ष असलम अंसारी, जिला अल्पसंख्यक सचिव सरताज अली,प्रखंड अध्यक्ष संजय चंद्रवंशी , प्रखंड अल्पसंख्यक अध्यक्ष मो असरफ, प्रखंड युवा अध्यक्ष लालू यादव, महिला मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष चंपा देवी,प्रखंड सचिव मनीष दांगी के अलावे हजारों की संख्या में झामुमो कार्यकर्ता एवं समर्थक शामिल थे।1
- ACCIDENT AT GEORGE KUNDA TOLL GATE IN MKUSHI DISTRICT1