Shuru
Apke Nagar Ki App…
दौसा सैंथल उपखंड क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत रामपुरा उर्फ महाराजपुर में दौसा जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार ने रात्रि चौपाल का आयोजन कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी इस मौके पर रात्रि चौपाल में कुल 23 प्रकरण प्राप्त हुए जिसमें आठ पंचायत राज विभाग छह राजस्व विभाग पांच रसद विभाग एक कृषि विभाग एक महिला एवं बाल विकास विभाग व एक-एक सिंचाई व शिक्षा विभाग से प्रकरण आए हैं जिसमें जिला कलेक्टर के द्वारा 11 प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण किया गया बाकी शेष 12 परिवारों को शीघ्र निस्तारण के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं जिसमें दौसा जिला कलेक्टर सहित उपखंड अधिकारी अमृता खंडेलवाल व जिला परिषद अधिकारी बिरदी चंद गंगवाल, दौसा विकास अधिकारी मातादीन मीणा, ग्राम विकास अधिकारी शिव शंकर शर्मा, साहित्य अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे
Mukesh Saini
दौसा सैंथल उपखंड क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत रामपुरा उर्फ महाराजपुर में दौसा जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार ने रात्रि चौपाल का आयोजन कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी इस मौके पर रात्रि चौपाल में कुल 23 प्रकरण प्राप्त हुए जिसमें आठ पंचायत राज विभाग छह राजस्व विभाग पांच रसद विभाग एक कृषि विभाग एक महिला एवं बाल विकास विभाग व एक-एक सिंचाई व शिक्षा विभाग से प्रकरण आए हैं जिसमें जिला कलेक्टर के द्वारा 11 प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण किया गया बाकी शेष 12 परिवारों को शीघ्र निस्तारण के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं जिसमें दौसा जिला कलेक्टर सहित उपखंड अधिकारी अमृता खंडेलवाल व जिला परिषद अधिकारी बिरदी चंद गंगवाल, दौसा विकास अधिकारी मातादीन मीणा, ग्राम विकास अधिकारी शिव शंकर शर्मा, साहित्य अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे
- Mukesh SainiSainthal🙏1 day ago
More news from राजस्थान and nearby areas
- Post by शालिम खान1
- लालसोट उपखंड के मिर्जापुरा में स्थानीय विद्यालय में समाजोपयोगी उत्पादक शिविर के अन्तर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। जिसमें रंगोली में प्रथम स्थान को मल मोनिका सपना रही, तथा मेहंदी प्रतियोगिता में सपना प्रजापत प्रथम स्थान पर रही। कुर्सी दौड़ में मोनिका मीना छात्रा वर्ग में, प्रथम रही तथा सुमित मीना छात्र वर्ग में प्रथम रहा। कबड्डी प्रतियोगिता में शिवाजी दल (छात्र वर्ग) सरोजनी नायडु (छात्रा) एल प्रथम रहा। वार्ता के अन्तर्गत मनोज मीना ने गणित का दैनिक जीवन पर उपयोग तथा संदीप महावर ने संस्कृति एवं सम्थता वार्ता पर विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर शिविर प्रभारी सियाराम शर्मा प्रधानाचार्य रत्ती राम मीना के सान्निध्य में * शिविर आयोजित किया गया। इस अवसर पर बनवारी (लाल, गोपाल चोधरी, पवन बैरखा, रिंकी शर्मा, चमेन्द्र अग्रवाल रामनारायण मीना, गोपाल बोहरा आदि रिंकी शर्मा, मोहन मीना उप प्रधानाचार्य रमेश चंद मीना मोजूद रहे।3
- बलराम सत्संग मण्डल द्वारा रामद्वनी बांसखोह कल्ला जी महाराज के मंदिर में1
- कोहरे की गिरफ्त में रहा जमवारामगढ़, धूप से मिली राहत जमवारामगढ़, उपखंड मुख्यालय सहित पूरे क्षेत्र में लगातार तीसरे दिन सुबह से दोपहर 12 बजे तक घना कोहरा छाया रहा। अल सुबह कड़ाके की ठंड और तापमान में गिरावट से लोगों को तेज सर्दी का अहसास हुआ और अधिकांश लोग घरों से बाहर निकलने से बचते नजर आए। सर्द हवाओं के कारण पूरे क्षेत्र में 'धूजणी' छूटती रही। बाजारों में चहल-पहल कम रही और बस स्टेंडों व सार्वजनिक स्थानों पर लोग अलाव तापते दिखे। रामगढ़ बांध और पूरी घाटी में घने कोहरे से वाहन चालकों को भारी परेशानी हुई और कम दृश्यता के कारण कामधंधे पर पहुंचने में देरी हुई। दोपहर बाद धूप निकलने से राहत मिली, वहीं छुट्टी मिलने से छोटे बच्चे खुश नजर आए।1
- विराटनगर के स्थित बागावास चौरासी प्रजापति जागृति मंच सेवा समिति विराटनगर द्वारा 11 जनवरी को आयोजित होने वाले भामाशाह सम्मान समारोह व विराट टैलेंट सर्च एग्जाम 2025 के टॉपर छात्र-छात्राओं के पारितोषिक वितरण समारोह की तैयारियों को लेकर बैठक का आयोजन किया गया,बैठक की अध्यक्षता हरि सिंह प्रजापत ने की।1
- Post by Suresh pal1
- चुनाव से संबंधित मुद्दे आम नागरिक के लिए1
- बस्सी क्षेत्र से बड़ी खबर बस्सी क्षेत्र के जटवाड़ा चौकी के सामने दौसा से जयपुर की तरफ जा रही तेज गति से फोर व्हीलर गाड़ी जो कि खाई पलटी गाड़ी में करीब 4 पांच लोग सवार थे मौके से फरार हो गए सूचना पर पहुंची पुलिस जटवाड़ा हेड कास्टेबल रामकेश मीणा व समस्त स्टाफ मौके पर पहुंचा इस दौरान रामकेश मीणा ने जानकारी दी कि टक्कर इतनी तेज थी जो पेड़ भी उखड़ गया सभी लोग गाड़ी में थे जो फरार हो गए पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है1