रा.उ.मा.वि. मिर्जापुरा में समाजोपयोगी उत्पादक शिविर में अनेक गतिविधियों काआयोजन लालसोट उपखंड के मिर्जापुरा में स्थानीय विद्यालय में समाजोपयोगी उत्पादक शिविर के अन्तर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। जिसमें रंगोली में प्रथम स्थान को मल मोनिका सपना रही, तथा मेहंदी प्रतियोगिता में सपना प्रजापत प्रथम स्थान पर रही। कुर्सी दौड़ में मोनिका मीना छात्रा वर्ग में, प्रथम रही तथा सुमित मीना छात्र वर्ग में प्रथम रहा। कबड्डी प्रतियोगिता में शिवाजी दल (छात्र वर्ग) सरोजनी नायडु (छात्रा) एल प्रथम रहा। वार्ता के अन्तर्गत मनोज मीना ने गणित का दैनिक जीवन पर उपयोग तथा संदीप महावर ने संस्कृति एवं सम्थता वार्ता पर विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर शिविर प्रभारी सियाराम शर्मा प्रधानाचार्य रत्ती राम मीना के सान्निध्य में * शिविर आयोजित किया गया। इस अवसर पर बनवारी (लाल, गोपाल चोधरी, पवन बैरखा, रिंकी शर्मा, चमेन्द्र अग्रवाल रामनारायण मीना, गोपाल बोहरा आदि रिंकी शर्मा, मोहन मीना उप प्रधानाचार्य रमेश चंद मीना मोजूद रहे।
रा.उ.मा.वि. मिर्जापुरा में समाजोपयोगी उत्पादक शिविर में अनेक गतिविधियों काआयोजन लालसोट उपखंड के मिर्जापुरा में स्थानीय विद्यालय में समाजोपयोगी उत्पादक शिविर के अन्तर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। जिसमें रंगोली में प्रथम स्थान को मल मोनिका सपना रही, तथा मेहंदी प्रतियोगिता में सपना प्रजापत प्रथम स्थान पर रही। कुर्सी दौड़ में
मोनिका मीना छात्रा वर्ग में, प्रथम रही तथा सुमित मीना छात्र वर्ग में प्रथम रहा। कबड्डी प्रतियोगिता में शिवाजी दल (छात्र वर्ग) सरोजनी नायडु (छात्रा) एल प्रथम रहा। वार्ता के अन्तर्गत मनोज मीना ने गणित का दैनिक जीवन पर उपयोग तथा संदीप महावर ने संस्कृति एवं सम्थता वार्ता पर विचार
व्यक्त किए। इस अवसर पर शिविर प्रभारी सियाराम शर्मा प्रधानाचार्य रत्ती राम मीना के सान्निध्य में * शिविर आयोजित किया गया। इस अवसर पर बनवारी (लाल, गोपाल चोधरी, पवन बैरखा, रिंकी शर्मा, चमेन्द्र अग्रवाल रामनारायण मीना, गोपाल बोहरा आदि रिंकी शर्मा, मोहन मीना उप प्रधानाचार्य रमेश चंद मीना मोजूद रहे।
- Post by शालिम खान1
- लालसोट उपखंड के मिर्जापुरा में स्थानीय विद्यालय में समाजोपयोगी उत्पादक शिविर के अन्तर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। जिसमें रंगोली में प्रथम स्थान को मल मोनिका सपना रही, तथा मेहंदी प्रतियोगिता में सपना प्रजापत प्रथम स्थान पर रही। कुर्सी दौड़ में मोनिका मीना छात्रा वर्ग में, प्रथम रही तथा सुमित मीना छात्र वर्ग में प्रथम रहा। कबड्डी प्रतियोगिता में शिवाजी दल (छात्र वर्ग) सरोजनी नायडु (छात्रा) एल प्रथम रहा। वार्ता के अन्तर्गत मनोज मीना ने गणित का दैनिक जीवन पर उपयोग तथा संदीप महावर ने संस्कृति एवं सम्थता वार्ता पर विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर शिविर प्रभारी सियाराम शर्मा प्रधानाचार्य रत्ती राम मीना के सान्निध्य में * शिविर आयोजित किया गया। इस अवसर पर बनवारी (लाल, गोपाल चोधरी, पवन बैरखा, रिंकी शर्मा, चमेन्द्र अग्रवाल रामनारायण मीना, गोपाल बोहरा आदि रिंकी शर्मा, मोहन मीना उप प्रधानाचार्य रमेश चंद मीना मोजूद रहे।3
- दौसा पुलिस थाना मंडावर की बड़ी कार्यवाही मंडावर थाना पुलिस ने हिम्मत सिंह विद्यालय से चोरी हुई घटना का खुलासा कर 1अभियुक्त को गिरफ्तार कर माल को बरामद किया है इस घटना के संबंध में विद्यालय अध्यापक ने 2/01/2026 को पुलिस थाना मंडावर में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी जिसमें परिवादि अध्यापक मुरारी लाल सैनी ने 18 12.2025 को 4:30 बजे स्कूल से बच्चों की छुट्टी करने के बाद विद्यालय में ताला लगाकर घर चला गया था उसी दिन रात्रि को अज्ञात लोगों ने स्कूल में प्रवेश कर विद्यालय का ताला तोड़कर इनवर्टर बैटरी चोरी कर लेंगे इस संबंध में BNS की धारा 06/2026 में धारा 331,305 में प्रकरण दर्ज कर पुलिस टीम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए टीम का गठन किया यह टीम अलवर भरतपुर में अज्ञात सीसीटीवी फुटेज खगाल कर उनकी लोकेशन तलाश की गई जिस तलाश में पुलिस ने आरोपी भोजराज मीणा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की गई इनवर्टर बैटरी को बरामद किया है और इस गिरफ्तार मुलजिम के खिलाफ पुलिस थाने में मामला दर्ज कर अनुसंधान जारी है और अन्य मुलजिमों की पुलिस टीम के द्वारा तलाश जारी है इस मामले में पुलिस ने भोजराज उर्फ भेज पुत्र विशंभर मीणा जाति मीना उम्र 40 साल पुलिस थाना वैर जिला भरतपुर को गिरफ्तार किया है2
- बस्सी क्षेत्र के लाला वाला मोड स्थित श्याम बाबा के मंदिर में फूल बंगले से आकर्षक झांकी सजाई गई इस दौरान काफी संख्या मे श्रद्धालु मौजूद थे1
- गुप्त रोग शीघ्रपतन शुक्राणु स्वप्नदोष मर्दाना ताकत संपर्क करें डॉक्टर पंकज कुमार 9572291304, 70910778981
- सिकराय उपखंड क्षेत्र के फर्राशपुरा गांव में विद्यालय के आगे स्थित जमीन पर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को लगाने के लिए और पार्क बनाने के लिए विधायक कोष से पैसे स्वीकृत किए गए हैं लेकिन किसी कारणवश यहां पर अंबेडकर पार्क नहीं बनाया जा रहा है ऐसे में अब स्थानीय लोगों के द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा विद्यालय के आगे लगाई गई है और लोगों ने बताया कि आगे भव्य रूप से प्रतिमा का लोकार्पण किया जाएगा।1
- सरकारी कर्मचारी साल के 365 दिनों में लगभग 192 दिन छुट्टियां करते हैं और साल में सिर्फ 173 दिन ही कार्यालय में काम करते हैं। इसके बावजूद आम जनता को काम के लिए अक्सर “आज छुट्टी है, कल आना” सुनने को मिलता है। 👉 सवाल यह है कि फिर आम आदमी का काम कब होगा? #सरकारीकर्मचारी #छुट्टियोंकीसच्चाई #जनतासवालपूछरहीहै #कामकाजयथार्थ #जवाबदेही1
- बस्सी क्षेत्र के नई नाथ धाम मंदिर में फूल बंगले से आकर्षक झांकी सजाई गई श्रद्धालुओं द्वारा भोले बाबा की जय जयकार लगाते हुए नजर आए1