Shuru
Apke Nagar Ki App…
Suresh pal
More news from राजस्थान and nearby areas
- Rangoli garden road hai is road per khadde kochre bahut jyada tuti futi road hai kripya isko banvane ki1
- गुप्त रोग शीघ्रपतन शुक्राणु स्वप्नदोष मर्दाना ताकत संपर्क करें डॉक्टर पंकज कुमार 9572291304, 70910778981
- Post by Suresh pal1
- *सिरोही जिले की कालंद्री को नई पंचायत समिति का दर्जा मिलने के बाद पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल** ** सिरोही जिले के कालंद्री को नई पंचायत समिति का दर्जा मिलने के बाद पूरे क्षेत्र में खुशी और उत्सव का माहौल बना हुआ है। इस ऐतिहासिक फैसले का स्वागत भारतीय जनता पार्टी द्वारा भव्य रूप से किया जा रहा है। कालंद्री कस्बे में लोगों की चहल-पहल, भाजपा कार्यकर्ताओं के बैठक ,बैनर पोस्टर लग रहे हैं। इस संबंध में बरलूट मंडल महामंत्री, खेताराम लोहार ने टेलीफोन पर बातचीत करते हुए बताया कि, कालंद्री पंचायत समिति बनने से क्षेत्र के लोगों में जबरदस्त उत्साह है ,और जनता इसे विकास की दिशा में बड़ा कदम मान रही है। स्वागत कार्यक्रम का आयोजन बरलूट मंडल अध्यक्ष ,कांतिलाल पुरोहित और कालंद्री मंडल अध्यक्ष ,हीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में किया जा रहा है । जिससे जिसमें बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि कार्यकर्ता और क्षेत्रवासी शामिल होंगे। महामंत्री खेताराम लोहार ने संदेश देते हुए कहा।1
- सरकारी कर्मचारी साल के 365 दिनों में लगभग 192 दिन छुट्टियां करते हैं और साल में सिर्फ 173 दिन ही कार्यालय में काम करते हैं। इसके बावजूद आम जनता को काम के लिए अक्सर “आज छुट्टी है, कल आना” सुनने को मिलता है। 👉 सवाल यह है कि फिर आम आदमी का काम कब होगा? #सरकारीकर्मचारी #छुट्टियोंकीसच्चाई #जनतासवालपूछरहीहै #कामकाजयथार्थ #जवाबदेही1
- बस्सी क्षेत्र के लाला वाला मोड स्थित श्याम बाबा के मंदिर में फूल बंगले से आकर्षक झांकी सजाई गई इस दौरान काफी संख्या मे श्रद्धालु मौजूद थे1
- औषधि लाइसेंस की नई शर्तों पर पुनर्विचार की मांग, दवा व्यापारियों में चिंता लालसोट उपखंड के केमिस्ट एसोसिएशन ने राजस्थान सरकार द्वारा औषधि लाइसेंस जारी करने एवं पुराने लाइसेंसों के नवीनीकरण हेतु प्रस्तावित नई शर्तों को लेकर दवा व्यापारियों में गहरी चिंता व्याप्त है। इन शर्तों के विरोध में लालसोट केमिस्ट एसोसिएशन ने स्वास्थ्य एवं चिकित्सा मंत्री के नाम लालसोट विधायक को ज्ञापन सौंपकर पुनर्विचार की मांग की। ज्ञापन में बताया गया कि केंद्र सरकार की ईज ऑफ डूइंग बिजनेस (EoDB) नीति का उद्देश्य व्यापार को सरल और पारदर्शी बनाना है, जबकि राज्य स्तर पर प्रस्तावित नई शर्तें इसके विपरीत हैं। इससे दवा व्यवसाय अनावश्यक रूप से जटिल एवं जोखिमपूर्ण हो जाएगा। दवा व्यापारियों ने कहा कि औषधि एवं प्रसाधन अधिनियम 1940 तथा उसके नियमों में संशोधन का अधिकार केवल केंद्र सरकार को है। राज्य सरकार द्वारा अतिरिक्त शर्तें लागू करना विधिसम्मत नहीं है। राजस्थान में लगभग 90 प्रतिशत दवा दुकानें गैर-व्यावसायिक या आवासीय क्षेत्रों में संचालित हैं। यहां तक कि कई अस्पताल परिसरों में स्थित मेडिकल स्टोर भी व्यावसायिक श्रेणी में नहीं आते। उन्होंने बताया कि जयपुर जैसे बड़े शहरों में भी कई प्रमुख क्षेत्रों का भूमि उपयोग अब तक व्यावसायिक घोषित नहीं किया गया है। यदि केवल व्यावसायिक क्षेत्र में संचालन की शर्त लागू की गई तो बड़ी संख्या में दवा दुकानों के बंद होने की आशंका है। इससे मरीजों को समय पर आवश्यक दवाइयां नहीं मिल पाएंगी तथा प्रधानमंत्री जनऔषधि योजना जैसी जनहितकारी योजनाएं भी प्रभावित होंगी। दवा व्यापारियों ने मांग की कि राज्य स्तर पर प्रस्तावित नई शर्तों को तत्काल स्थगित कर केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित नियमों के अनुरूप ही निर्णय लिया जाए, ताकि दवा व्यवसाय सुरक्षित रहे और आमजन को निर्बाध रूप से दवाइयां उपलब्ध होती रहें। इस दौरान लालसोट केमिस्ट एसोसिएशन अध्यक्ष रामजी लाल सैनी सहित विष्णु खण्डेलवाल, रामप्रसाद भाया, अजय जालवाला, गोविन्द, दिनेश सैनी, गणेश सैनी, आशु जैन सहित अन्य केमिस्ट उपस्थित रहे।1
- *ब्यावर जिले के लांबिया ग्राम स्थित श्री चांपाजी महाराज की बगीची में धार्मिक आयोजनों का शुभारंभ* **** ब्यावर जिले के लांबिया ग्राम स्थित श्री चांपा जी महाराज की बगीची में ब्रह्मलीन संत नारायण दास महाराज की दसवीं बरसी और मकर संक्रांति महोत्सव के अवसर पर आयोजित 12 दिवसीय श्री राम कथा के दूसरे दिन कथा वाचक रामरतन दास महाराज ने श्रद्धालुओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि जीवन में सुख और दुख धूप छांव की तरह जुड़े होते हैं। मनुष्य को इनसे विचलित हुए बिना निरंतर परमात्मा की भक्ति में लगे रहना चाहिए । भक्ति में अपार शक्ति है ,जो व्यक्ति के लोक और परलोक दोनों को सुधार देती है। कथा के दौरान उन्होंने माता शबरी का उदाहरण देते हुए कहा कि अटूट भक्ति से उन्होंने भगवान श्री राम को प्राप्त किया और अपने जीवन को धन्य बनाया। श्री राम कथा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। यह श्री राम कथा संत निर्मल दास महाराज के सानिध्य में श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ जारी है।3