Shuru
Apke Nagar Ki App…
चीन ने बिना पटरी चलने वाली ट्रेन तकनीक ART (Autonomous Rail Rapid Transit) विकसित की है। यह ट्रेन सामान्य सड़कों पर चलती है और सेंसर, कैमरा व GPS की मदद से सड़क पर बनी वर्चुअल लाइनों को फॉलो करती है। पारंपरिक ट्राम के मुकाबले यह सस्ती, तेज़ और आसान है। ART बस की लचीलापन और मेट्रो जैसी क्षमता को एक साथ जोड़ती है। #FutureTech #ChinaInnovation #SmartTransport #NextGenTransit #ViralNews #TechExplained #PublicTransport
द संक्षेप
चीन ने बिना पटरी चलने वाली ट्रेन तकनीक ART (Autonomous Rail Rapid Transit) विकसित की है। यह ट्रेन सामान्य सड़कों पर चलती है और सेंसर, कैमरा व GPS की मदद से सड़क पर बनी वर्चुअल लाइनों को फॉलो करती है। पारंपरिक ट्राम के मुकाबले यह सस्ती, तेज़ और आसान है। ART बस की लचीलापन और मेट्रो जैसी क्षमता को एक साथ जोड़ती है। #FutureTech #ChinaInnovation #SmartTransport #NextGenTransit #ViralNews #TechExplained #PublicTransport
More news from Doda and nearby areas
- चीन ने बिना पटरी चलने वाली ट्रेन तकनीक ART (Autonomous Rail Rapid Transit) विकसित की है। यह ट्रेन सामान्य सड़कों पर चलती है और सेंसर, कैमरा व GPS की मदद से सड़क पर बनी वर्चुअल लाइनों को फॉलो करती है। पारंपरिक ट्राम के मुकाबले यह सस्ती, तेज़ और आसान है। ART बस की लचीलापन और मेट्रो जैसी क्षमता को एक साथ जोड़ती है। #FutureTech #ChinaInnovation #SmartTransport #NextGenTransit #ViralNews #TechExplained #PublicTransport1
- चम्बा जिला में मौसम की बेरुखी अब चिंता का विषय बनती जा रही है। पिछले कई महीनों से बारिश न होने के कारण जिले के कई क्षेत्रों में सूखे जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं। पहली जनवरी को ऊपरी इलाकों में हुई हल्की बर्फबारी से लोगों को राहत की उम्मीद जगी थी, लेकिन इसके बाद मौसम फिर से शुष्क बना हुआ है। जनवरी के महीने में जहां आमतौर पर पहाड़ों पर तीन मीटर से अधिक बर्फ जमनी चाहिए थी, वहीं इस बार पहाड़ पूरी तरह सूखे नजर आ रहे हैं। मौसम की इस मार का सबसे ज्यादा असर किसानों और बागवानों पर पड़ रहा है। वॉयस ओवर: किसानों का कहना है कि गेहूं की बुवाई का समय निकल चुका है, लेकिन खेतों में नमी न होने के कारण कई किसान अभी तक बुवाई नहीं कर पाए हैं। जिन किसानों ने बुवाई की है, उनकी फसल भी नमी के अभाव में प्रभावित हो रही है, जिससे आने वाले समय में भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है। वहीं बागवानों की चिंताएं भी बढ़ गई हैं। सेब के पौधों को पर्याप्त चिलिंग ऑवर की आवश्यकता होती है, लेकिन बर्फबारी न होने से पौधों में बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है और इसका सीधा असर सेब की पैदावार पर पड़ सकता है। वॉयस ओवर: मौसम की बेरुखी का असर अब जिले की नदियों और नालों पर भी दिखने लगा है। जलस्तर लगातार घट रहा है, जिससे जल शक्ति विभाग की चिंताएं बढ़ गई हैं। विभाग के अनुसार सर्दियों में होने वाली बर्फबारी ही गर्मियों में पानी की आपूर्ति का मुख्य आधार होती है। यदि बर्फबारी नहीं हुई, तो आगामी गर्मियों में पानी की किल्लत हो सकती है। बाइट: स्थानीय लोग / किसान वॉयस ओवर: स्थानीय लोगों का कहना है कि बारिश और बर्फबारी न होने से फसलें और सेब के बाग बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं। लोगों ने कहा कि जनवरी में होने वाली बर्फबारी बेहद लाभकारी होती है। एक कहावत का उल्लेख करते हुए लोगों ने कहा— “लोहड़ी से पहले की बर्फ लोहे की तरह मजबूत होती है, जबकि लोहड़ी के बाद की बर्फ गोबर जैसी होती है, जो जल्दी पिघल जाती है और कोई खास फायदा नहीं देती।” लोगों ने भगवान से जल्द बारिश और बर्फबारी की प्रार्थना की है। वॉयस ओवर: जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता जितेंद्र शर्मा ने बताया कि बारिश और बर्फबारी होने से जल स्रोतों में कोई कमी नहीं रहती, लेकिन यदि मौसम इसी तरह शुष्क रहा तो गर्मियों में परेशानियां बढ़ सकती हैं। हालांकि फिलहाल पानी की कोई गंभीर समस्या नहीं है। बाइट: जितेंद्र शर्मा, अधिशासी अभियंता, जल शक्ति विभाग वॉयस ओवर: मौसम की स्थिति को देखते हुए सरकार भी किसानों और बागवानों को राहत देने के प्रयास कर रही है। कृषि विभाग द्वारा फसल बीमा योजना के तहत किसानों को लाभ देने की कोशिश की जा रही है। किसानों को 31 जनवरी तक आलू, मटर सहित अन्य फसलों का बीमा करवाने की सलाह दी गई है। साथ ही सरकार की ओर से बीज भी उपलब्ध करवाए जा रहे हैं, ताकि किसान इस कठिन समय में नुकसान को कुछ हद तक कम कर सकें। बाइट: भूपेंद्र सिंह, उपनिदेशक, कृषि विभाग4
- गांव चलेट से अमृतसर एयरपोर्ट जा रहे युवकों की होशियारपुर के नज़दीक दोसड़का में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में चार युवकों के असमय निधन से पूरा क्षेत्र शोक में डूबा हुआ है। एक ही मोहल्ले के सभी भाइयों का यूँ एक साथ चले जाना अत्यंत पीड़ादायक और हृदय विदारक है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिवारों को इस अपार दुःख को सहने की शक्ति व संबल प्रदान करें। इस दुःख की घड़ी में पूरी गगरेट विधानसभा शोक संतप्त परिवारों के साथ मजबूती से खड़ी है। #ॐशांति #भावपूर्ण_श्रद्धांजलि #दुखद_सड़क_हादसा #असमय_निधन #श्रद्धांजलि #शोक_संदेश #चलेट #गगरेट #ऊना #हिमाचल #दुख_की_घड़ी #परिवार_के_साथ #हादसे_में_मौत #ईश्वर_दिवंगत_आत्माओं_को_शांति_दे #गगरेट_विधानसभा #OmShanti #HeartfeltTribute #Condolences #RIP #GoneTooSoon #TragicAccident #RoadAccident #UntimelyDemise #DeepestSympathy #PrayersForFamily #InLovingMemory #RestInPeace #CommunityInGrief #Gagret #Hoshiarpur1
- Fire at Arampora Qamarwari Srinagar Under control - operation on1
- हिमाचल के प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री चिंतपूर्णी मंदिर से देखिए रविवार सुबह की आरती1
- Post by Himachal Update 24 News1
- राज्य में डिजास्टर एक्ट का बहाना लगाकर माननीय उच्च न्यायालय के पंचायत चुनावो के आदेश की अभेलना कर रही सुक्खू सरकार ,राजेंद्र मलांगड़ कुटलैहड़ भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेंद्र मलांगड़ ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर पंचायत चुनावों को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। राजेंद्र मलागढ़ ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार माननीय उच्च न्यायालय के स्पष्ट आदेशों के बावजूद पंचायत चुनाव करवाने से बच रही है, जो लोकतंत्र के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है।1
- कांग्रेस के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष बनने के बाद आज पहली बार जिला मुख्यालय चंबा पहुंचे सुरजीत भरमोरी का पार्टी कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया। इस मौके पर जिला व ब्लॉक स्तर के कई वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। अपने संबोधन में सुरजीत भरमोरी ने सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है, वह उसे पूरी निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण के साथ निभाएंगे। उन्होंने कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व का भी धन्यवाद किया और कहा कि संगठन को और अधिक मजबूत करना उनकी प्राथमिकता रहेगी। सुरजीत भरमोरी ने कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर जनता से जुड़े मुद्दों को मजबूती से उठाने का आह्वान किया तथा आगामी समय में पार्टी को जमीनी स्तर पर और सशक्त बनाने की बात कही। स्टेज बाइट सुरजीत भरमौरी कांग्रेस जिला अध्यक्ष चंबा।4