Shuru
Apke Nagar Ki App…
राजस्थान के कोटपूतली_बहरोड़ ज़िले में भाजपा का सबसें लोकप्रिय नेता कौंन हैं ? 1.डॉ.जसवंत सिंह यादव 2.हंसराज पटेल 3.देवीसिंह शेखावत 4.कुलदीप धनकड़ 5.डॉ.फूलचंद भिंडा 6.डॉ.करण सिंह यादव 7.राजेंद्र सिंह यादव 8.महेंद्र यादव 9.मुकेश गोयल 10.मोहित यादव 11.अन्य कोई अपनी राय कमेंट बॉक्स में अवश्य रखें 👇
Raj.JANTA SEVA-84 NEWS
राजस्थान के कोटपूतली_बहरोड़ ज़िले में भाजपा का सबसें लोकप्रिय नेता कौंन हैं ? 1.डॉ.जसवंत सिंह यादव 2.हंसराज पटेल 3.देवीसिंह शेखावत 4.कुलदीप धनकड़ 5.डॉ.फूलचंद भिंडा 6.डॉ.करण सिंह यादव 7.राजेंद्र सिंह यादव 8.महेंद्र यादव 9.मुकेश गोयल 10.मोहित यादव 11.अन्य कोई अपनी राय कमेंट बॉक्स में अवश्य रखें 👇
- Raj.JANTA SEVA-84 NEWSViratnagar, Jaipur🙏36 min ago
More news from Rajasthan and nearby areas
- राजस्थान के कोटपूतली_बहरोड़ ज़िले में भाजपा का सबसें लोकप्रिय नेता कौंन हैं ? 1.डॉ.जसवंत सिंह यादव 2.हंसराज पटेल 3.देवीसिंह शेखावत 4.कुलदीप धनकड़ 5.डॉ.फूलचंद भिंडा 6.डॉ.करण सिंह यादव 7.राजेंद्र सिंह यादव 8.महेंद्र यादव 9.मुकेश गोयल 10.मोहित यादव 11.अन्य कोई अपनी राय कमेंट बॉक्स में अवश्य रखें 👇1
- अलवर जिला पार्षद संदीप यादव फौलादपुरिया ने किसानों की मांग के लिए प्रशासन के सामने रखने के लिए अजीब तरीका अपनाया जिसमें मीटिंग के दौरान जिला पार्षद संदीप यादव भैंस लेकर पहुंच गए जिससे कौतूहल विषय बन गया देखते ही देखते काफी लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और मौके पर पुलिस पहुंचकर समझाइए कर भैंस को वापस भेजा गया1
- औषधि लाइसेंस की नई शर्तों पर पुनर्विचार की मांग, दवा व्यापारियों में चिंता लालसोट उपखंड के केमिस्ट एसोसिएशन ने राजस्थान सरकार द्वारा औषधि लाइसेंस जारी करने एवं पुराने लाइसेंसों के नवीनीकरण हेतु प्रस्तावित नई शर्तों को लेकर दवा व्यापारियों में गहरी चिंता व्याप्त है। इन शर्तों के विरोध में लालसोट केमिस्ट एसोसिएशन ने स्वास्थ्य एवं चिकित्सा मंत्री के नाम लालसोट विधायक को ज्ञापन सौंपकर पुनर्विचार की मांग की। ज्ञापन में बताया गया कि केंद्र सरकार की ईज ऑफ डूइंग बिजनेस (EoDB) नीति का उद्देश्य व्यापार को सरल और पारदर्शी बनाना है, जबकि राज्य स्तर पर प्रस्तावित नई शर्तें इसके विपरीत हैं। इससे दवा व्यवसाय अनावश्यक रूप से जटिल एवं जोखिमपूर्ण हो जाएगा। दवा व्यापारियों ने कहा कि औषधि एवं प्रसाधन अधिनियम 1940 तथा उसके नियमों में संशोधन का अधिकार केवल केंद्र सरकार को है। राज्य सरकार द्वारा अतिरिक्त शर्तें लागू करना विधिसम्मत नहीं है। राजस्थान में लगभग 90 प्रतिशत दवा दुकानें गैर-व्यावसायिक या आवासीय क्षेत्रों में संचालित हैं। यहां तक कि कई अस्पताल परिसरों में स्थित मेडिकल स्टोर भी व्यावसायिक श्रेणी में नहीं आते। उन्होंने बताया कि जयपुर जैसे बड़े शहरों में भी कई प्रमुख क्षेत्रों का भूमि उपयोग अब तक व्यावसायिक घोषित नहीं किया गया है। यदि केवल व्यावसायिक क्षेत्र में संचालन की शर्त लागू की गई तो बड़ी संख्या में दवा दुकानों के बंद होने की आशंका है। इससे मरीजों को समय पर आवश्यक दवाइयां नहीं मिल पाएंगी तथा प्रधानमंत्री जनऔषधि योजना जैसी जनहितकारी योजनाएं भी प्रभावित होंगी। दवा व्यापारियों ने मांग की कि राज्य स्तर पर प्रस्तावित नई शर्तों को तत्काल स्थगित कर केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित नियमों के अनुरूप ही निर्णय लिया जाए, ताकि दवा व्यवसाय सुरक्षित रहे और आमजन को निर्बाध रूप से दवाइयां उपलब्ध होती रहें। इस दौरान लालसोट केमिस्ट एसोसिएशन अध्यक्ष रामजी लाल सैनी सहित विष्णु खण्डेलवाल, रामप्रसाद भाया, अजय जालवाला, गोविन्द, दिनेश सैनी, गणेश सैनी, आशु जैन सहित अन्य केमिस्ट उपस्थित रहे।1
- अलवर जिला परिषद क़ी बैठक में जिला पार्षद भैंस लेकर पहुंचा1
- बस्सी क्षेत्र के लाला वाला मोड स्थित श्याम बाबा के मंदिर में फूल बंगले से आकर्षक झांकी सजाई गई इस दौरान काफी संख्या मे श्रद्धालु मौजूद थे1
- 📍 आज (9 जनवरी 2026) दिल्ली में टीएमसी सांसदों का विरोध-प्रदर्शन और पुलिस द्वारा हिरासत 🔹 तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसदों डेरेक ओ’ब्रायन और महुआ मोइत्रा आज दिल्ली में **केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कार्यालय के बाहर विरोध करते हुए गिरफ्तार/डिटेन किए गए। विरोध का कारण I-PAC पर Enforcement Directorate (ED) की छापेमारी और केंद्रीय एजेंसियों के कथित राजनीतिक उपयोग को लेकर था। टीएमसी का आरोप है कि चुनावों के दौरान ED और CBI का इस्तेमाल विपक्ष के खिलाफ किया जा रहा है।1
- चुरू जिले का मामला,महिला कांस्टेबल से गैंगरेप... तत्कालीन थानाधिकारी समेत चार पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज,पीड़िता ने पूर्व थानाधिकारी समेत चार पुलिसकर्मियों के विरुद्ध थाने व होटल में ही नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। महिला कांस्टेबल पिछले दो माह से महिला निलंबित चल चल रही है। कांस्टेबल का का आरोप है कि 2017 में उसके साथ दुष्कर्म होना शुरू हुआ, जो 2025 तक चलता रहा। थाने में तैनात थानाधिकारी समेत 4 पुलिसकर्मियों ने कई बार दुष्कर्म किया। एसपी जय यादव के पास परिवाद पेश होने पर बुधवार को संबंधित के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।1
- विराटनगर प्रजापति जागृति सेवा समिति (प्रजापति जागृति मञ्च) के तत्वावधान में आयोजित,विराट टैलेन्ट सर्च एग्जाम-2025-26 पारितोषिक वितरण समारोह एवं कैरियर मार्गदर्शन,दिनांकः- 11 जनवरी 2026, प्रातः 10:15 बजे,स्थानः- रिद्धि-सिद्धि गार्डन, गुलमोहर सरिस्का रिसोर्ट के पास विराटनगर,1
- शाहजहांपुर में पौष बड़ा महोत्सव श्रद्धा और उल्लास के साथ संपन्न, देशी घी के गाजर हलवे का हुआ भव्य प्रसाद वितरण नीमराना (सुनील कुमार) कोटपुतली–बहरोड़ जिले के नीमराना उपखंड क्षेत्र के शाहजहांपुर कस्बे में शुक्रवार को मार्केट नवयुवक संघ के तत्वावधान में एवं बाजार के व्यापारियों के सहयोग से पौष बड़ा महोत्सव श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर देशी घी से बने गाजर के हलवे का भव्य प्रसाद वितरण किया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने सहभागिता कर महोत्सव का आनंद लिया। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान गणेश की विधिवत पूजा-अर्चना, आरती एवं भोग अर्पण के साथ की गई। इसके पश्चात श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। पूरे आयोजन के दौरान बाजार क्षेत्र भक्तिमय माहौल से सराबोर रहा और श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखने को मिला। महोत्सव के आयोजन में मार्केट नवयुवक संघ के सदस्य निलेश सिंह, शक्ति कैंटीन निदेशक राकेश चौहान, प्रहलाद गुप्ता, रामनिवास अग्रवाल, आर.पी. ज्वेलर्स ललित सोनी, देवेंद्र सांपला, भगवानदास सोनी, पंकज सोनी, प्रदीप चौहान, श्रीराम गुप्ता, शाहजहांपुर के पूर्व सरपंच लालचंद बजाज, संदीप यादव, करतार, चंदगीराम टेलर, भंवर, अरविंद गुप्ता, दीनदयाल सैनी, राकेश सिंह, डालचंद गुप्ता, पीयूष गुप्ता, डिंपल गुप्ता, मुकेश गुप्ता सहित अनेक व्यापारियों एवं क्षेत्रवासियों का सराहनीय सहयोग रहा। आयोजकों ने बताया कि पौष बड़ा महोत्सव का मुख्य उद्देश्य धार्मिक परंपराओं को जीवंत बनाए रखना तथा समाज में आपसी भाईचारे और समरसता को मजबूत करना है। इस पावन अवसर पर श्रद्धा, सेवा और सौहार्द का अनूठा संगम देखने को मिला।4