Shuru
Apke Nagar Ki App…
*नो बजे तक रहीं हिण्डोन करौली रोड़ पर धुंध रेंगते नज़र आएं वाहन पेट्रोल पंपों पर रुके रहे वाहन चालक*
मनोज तिवाड़ी
*नो बजे तक रहीं हिण्डोन करौली रोड़ पर धुंध रेंगते नज़र आएं वाहन पेट्रोल पंपों पर रुके रहे वाहन चालक*
More news from राजस्थान and nearby areas
- आज का पंचांग। https://amzn.to/4qwJfMH1
- बाड़ी ⤵️⤵️ *हर घर शिक्षा संस्थान की जिला स्तरीय कौशल बाल प्रतियोगिता परीक्षा संपन्न, बच्चों में दिखा उत्साह* हर घर शिक्षा संस्थान के तत्वावधान में कक्षा 1 से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए जिला स्तरीय वार्षिक कौशल बाल प्रतियोगिता परीक्षा का सफल आयोजन किया गया। सरमथुरा स्थित एसआरके कॉन्वेंट स्कूल एवं बाड़ी स्थित तालाबशाही में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर सरमथुरा केंद्र से 900 तथा बाड़ी केंद्र पर हजारों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। परीक्षा शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित माहौल में संपन्न हुई। प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों की बौद्धिक क्षमता, तार्किक सोच और कौशल विकास को प्रोत्साहित करना है। परीक्षा परिणाम शीघ्र घोषित किए जाएंगे।1
- जिले के बाड़ी में आज विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल कार्यकर्ताओं एवं सर्व हिंदू समाज द्वारा गांधी पार्क स्थित किला गेट पर बांग्लादेश मैं अल्पसंख्यक हिंदू परिवारों पर जानलेवा हमले,आगजनी, व दीपू दास की निर्मम हत्या के विरोध में बांग्लादेश के प्रधानमंत्री मोहम्मद यूनुस का पुतला फूंका, मुर्दाबाद के नारे लगाए। विश्व हिंदू परिषद नगर अध्यक्ष डॉ जितेंद्र शर्मा ने कहा कि बांग्लादेश की सरकार द्वारा वहां रह रहे अल्पसंख्यक हिंदू परिवारों की महिलाओं के साथ दुराचार आगजनी और उनकी वीभत्स हत्याएं की जा रही है इसके विरोध में भारत सरकार को कड़े कदम उठाने चाहिए जिससे उनके प्राणों की रक्षा हो सके। जिला महामंत्री वैद्य गिरीश कुमार ने कहा जिस तरह दीपू मंडल की सरेआम जलाकर हत्या कर दी उसे लेकर सभी भारतवासियों में भारी रोष है । भारत सरकार को ठोस कदम उठाने चाहिए। भाजपा नेता अनिल गोयल ने कहां हम सभी हिंदुओं को एक होकर अत्याचार के विरोध में एकजुट रहना चाहिए तभी संभव है।इस दौरान विरोध प्रदर्शन में प्रखंड बाड़ी के विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष डॉक्टर जितेंद्र शर्मा प्रखंड अध्यक्ष महेश भटेले, पिंकी यादव, जिला मंत्री वैद्य गिरीश कुमार, राम शर्मा, मनोज सोनी, बजरंग दल सहसंयोजक अतेंद्र सिकरवार, कैप्टन बनवारी सिंह ,माता प्रसाद राजोरिया,धर्मराज गुर्जर, अंजनी पाराशर,कल्याण प्रसाद, सचिन दीक्षित,धर्मराज गुर्जर,अजय कसाना,दिनेश गुर्जर समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।2
- ट्रैक्टर की चपेट में आने से बच्चे क्योंनहीं मौत1
- Post by Rajesh singh Kushwaha Mirgpura1
- गोविंद देव जी के मंदिर में भागवत कथा में कथावाचक अमन भारती के मुखारविंद से कथा में रस बरसाया गया गोविंद जी के मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा में कथावाचक अमन भारती के मुखारविंद से समुद्र मंथन की कथा, 52 भगवान के जन्म की कथा और गज और ग्राह की कथा एवं बालकृष्ण के जन्म की कथा व नंद उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। नंदोत्सव का महत्व भगवान श्रीकृष्ण के जन्म के बाद गोकुल में उनके पालक पिता नंद बाबा और माता यशोदा के घर खुशी मनाने में है, जो जन्माष्टमी के अगले दिन मनाया जाता है; यह उत्सव आनंद, उल्लास और आध्यात्मिक शुद्धिकरण का प्रतीक है, जहाँ धन का दान, गायन और भक्ति के माध्यम से भक्तों को नंद लाला की कृपा मिलती है और जीवन में सुख-समृद्धि आती है आनंद और उल्लास: यह भगवान कृष्ण के जन्म की खुशी और उनके पालन-पोषण के आनंद का प्रतीक है, जो भक्तों को उत्सव और सेवा में शामिल होने का अवसर देता है. नंद बाबा और यशोदा मैया का सम्मान: यह पर्व नंद बाबा और यशोदा मैया के प्रति सम्मान व्यक्त करता है, जिन्होंने कृष्ण का पालन-पोषण किया. आध्यात्मिक शुद्धिकरण: इस दिन ब्राह्मणों और ज़रूरतमंदों को दान देने से धन और जीवन शुद्ध होता है, जैसा कि नंद बाबा ने किया था. नंद लाला की कृपा: शास्त्रों के अनुसार, नंदोत्सव मनाने से नंद के लाला (श्रीकृष्ण) की विशेष कृपा प्राप्त होती है और जीवन में धन-धान्य की कमी नहीं होती. भक्ति की पूर्णता: जन्माष्टमी (स्मरण) और नंदोत्सव (उत्सव) मिलकर भक्ति की पूर्णता दर्शाते हैं, जहाँ भगवान के अवतरण का स्मरण और भक्तों का आनंदमय प्रत्युत्तर शामिल होता है. ब्रज संस्कृति का दर्शन: यह गोकुल और नंदगांव में मनाए जाने वाले उत्सव को दर्शाता है, जहाँ हर कोई नन्हे कृष्ण के दर्शन के लिए आता था.4
- महिला पुलिस si की गुंडागर्दी1
- शोभा रानी विधायक धौलपुर राजस्थान की दूध की फैक्ट्री पर हुए कुशवाहा समाज1
- आंदोलन की रणनीति के लिए समाज एकत्रित धौलपुर में सभी कुशवाहा समाज आंदोलन के लिए तैयार रहे 4 जनवरी 2026 धौलपुर चलो धौलपुर चलो 🙏जय अशोक सम्राट 🚩जय कुशवाहा समाज सभी कुशवाहा समाज अपनी हाजरी लगाए 🌹💪राजेश सिंह कुशवाहा मृगपुरा मुरैना #rjeshkushwah1