Shuru
Apke Nagar Ki App…
उत्तर प्रदेश के बदायूं में कड़ाके की ठंड में एक मां ने अस्पताल के फर्श पर बच्चे को जन्म दिया। यही है BJP के राम राज्य सरकार की सच्चाई।
MAKKI TV NEWS
उत्तर प्रदेश के बदायूं में कड़ाके की ठंड में एक मां ने अस्पताल के फर्श पर बच्चे को जन्म दिया। यही है BJP के राम राज्य सरकार की सच्चाई।
More news from उत्तर प्रदेश and nearby areas
- सदर विधायक भाजपा उन्नाव पंकज गुप्ता का देखें करुणामय कार्य।1
- बरीपाल में चोरी और आगजनी की घटना चोरों ने चोरी के बाद घर में लगाई आग,गृहस्ती का सामान जल कर हुआ राख संवाददाता घाटमपुर दैनिक स्वतंत्र निवेश। सजेती के बरीपाल में 31 दिसंबर की रात को चोरों ने हरि नारायण विश्वकर्मा के मकान में चोरी करने के बाद आग लगा दी। इस आगजनी में घर के खिड़की दरवाजे, स्कूटी, कपड़े, गृहस्थी सहित लाखों का सामान जलकर राख हो गया। पीड़ित हरि नारायण विश्वकर्मा का कहना है कि उनका इकलौता पुत्र महेंद्र विश्वकर्मा नोएडा में प्राइवेट नौकरी करता है और वे 10 दिन पहले पत्नी के साथ घर में ताला लगाकर अपने बेटे के यहां चले गए थे। पड़ोसियों के अनुसार, 31 तारीख की देर रात घर में आग की लगटे निकलता देखकर पुलिस को सूचना दी गयी। आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की मदद ली गई, लेकिन तब तक लाखों का सामान जलकर राख हो चुका था। आग बुझने के बाद जांच में पता चला कि घर में घुसे अज्ञात चोरों ने अलमारी, बक्सा का ताला तोड़कर चोरी की घटना को भी अंजाम दिया है। आशंका जताई जा रही है कि चोरों ने चोरी की घटना के बाद अगजनी की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस जांच पड़ताल एवं कार्यवाही में जुटी है।3
- #हमीरपुर ➡️सरीला तहसील में कम्बल वितरण कार्यक्रम किया गया, ➡️सरीला SDM बलराम गुप्ता की अध्यक्षता में कार्यक्रम संपन्न, ➡️मुख्य अतिथि MLA मनीषा अनुरागी कार्यक्रम में हुई शामिल, ➡️विशिष्ट अतिथि जयंती राजपूत व शकुन्तला निषाद भी शामिल हुई, ➡️कार्यक्रम में ADM विजय शंकर तिवारी, ➡️तहसीलदार राममोहन कुशवाहा मौजूद रहे, ➡️लगभग 200 से अधिक निराश्रित, ➡️जरूरतमंदों को वितरित किए गए कंबल ➡️कंबल पाकर जरूरतमंद लोगों में दौड़ी खुशी की लहर, ➡️सरीला तहसील परिसर में हुआ कार्यक्रम का आयोजन, #hamirpur @dmhamirpurup @UPGovt @BJP4UP@thoonthparinda2
- दलित उत्थान की नायिका और भारत की पहली महिला शिक्षिका सावित्रीबाई फुले को किया नमन हमीरपुर। देशभक्तों की देश के प्रति भूमिका के मद्देनजर वर्णिता संस्था के तत्वावधान में विमर्श विविधा के अन्तर्गत जिनका देश ऋणी है के तहत संस्था के अध्यक्ष डा. भवानीदीन ने सावित्री बाई फुले की जयंती पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि सावित्री बाई फुले दलितोत्थान की नायिका थीं। इनका पुणे के सतारा जिले के नयागांव में 3 जनवरी 1831 को खन्दोजी नेवसे और लक्ष्मीबाई के घर जन्म हुआ था। इनका दस वर्ष की उम्र में महान समाजसेवी ज्योतिबा राव फुले के साथ विवाह हो गया था। ये भारत की पहली महिला शिक्षक थी। इन्होंने दलित, वंचित और कमजोर वर्ग के लिए बहुत काम किया। शिक्षा के क्षेत्र इनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। ये जब पढ़ाने निकलती थी तो इन पर दूषित और गंदे पदार्थ डाले जाते थे, किन्तु ये फिर भी डरती नहीं थी। इन्होंने लगभग 15 विद्यालय खोले। सत्य शोधक समाज की स्थापना की। समाज सेवा करते हुए 10 मार्च 1897 को इनका निधन हो गया था। इस कार्यक्रम में सिद्धा, प्रेम, प्रिन्स, सागर, रामनरायन सोनकर, महावीर प्रजापति, रिचा, पंकज सिंह, सतेन्द्र, राहुल प्रजापति आदि शामिल रहे।1
- आए दिन लग रहा है जाम झींझक नहर बड़े वाहन की वजह से हो रहा है जाम काफी मात्रा में डंपर चल रहे हैं1
- सर्दी के मौसम में इतना खतरनाक खेल हो रहा है इसका कौन जिम्मेदार होगा1
- उत्तर प्रदेश के बदायूं में कड़ाके की ठंड में एक मां ने अस्पताल के फर्श पर बच्चे को जन्म दिया। यही है BJP के राम राज्य सरकार की सच्चाई।1
- कौमी एकता रक्तदान फाउंडेशन की ओर से मुख्यअतिथि डॉ . महेंद्र कुमार पाण्डेय द्वारा बंदियों को बांटे गए कंबल हमीरपुर | जिला कारागार हमीरपुर में कौमी एकता रक्त फाउंडेशन द्वारा कंबल वितरण का आयोजन किया गया| कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हमीरपुर के सचिव डॉ.महेंद्र कुमार पाण्डेय एवं जेल अधीक्षक मंजीव विश्वकर्मा, बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष विभा भारती एवं कौमी एकता रक्त फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा बंदियों को कंबल वितरण किया गया | और महिला बैरक में महिला बंदियों को मोजे वितरण किए गए |कंबल एवं मोजे वितरण के दौरान बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष विभा भारती, कौमी एकता के फाउंडर प्रेसिडेंट जिरग्राम सिद्दीकी, तबस्सुम परवीन, ऊषा गुप्ता मनोज कुमार, अल्ताफ मंसूरी उर्फ मुन्ना, अभितेज सक्सेना एडवोकेट, मो तौसीफ एडवोकेट, पत्रकार पवन तिवारी मौजूद रहे|1
- मंगलपुर नहर के पास तेज रफ्तार बाइक खड्ड में गिरी, एक युवक गंभीर घायल, पुलिस ने एंबुलेंस से अस्पताल भेजा मंगलपुर नहर के पास गुरुवार देर शाम तेज रफ्तार बाइक सवार दो युवक अनियंत्रित होकर खड्ड में जा गिरे। हादसे में खितारी गांव निवासी रोहित गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि उसका साथी बाल-बाल बच गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे एसआई कमलेश यादव ने एंबुलेंस की सहायता से घायल युवक को उपचार के लिए सीएचसी झींझक भिजवाया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक सवार दोनों युवक शराब के नशे में थे। जानकारी के मुताबिक खितारी गांव निवासी रोहित अपने एक साथी के साथ बाइक से किशनपुर जा रहा था। जैसे ही वे मंगलपुर नहर के पास पहुंचे, अचानक बाइक अनियंत्रित हो गई और दोनों खड्ड में जा गिरे। हादसे में रोहित के सिर में गंभीर चोट आई है। एस आई कमलेश यादव ने शुक्रवार को करीब 11:00 बताया कि घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है प्रथम दृष्टि या शराब के नशे की हालत में दुर्घटना हुई है।1