देश के जाने माने कव्वाल साबरी ब्रदर्श की कव्वाली पर झूम उठे श्रोता बारां जिले के अंता में एनटीपीसी के 39 वे स्थापना दिवस के मौके पर देश विदेश में पहचान बनाने वाले साबरी ब्रदर्श द्वारा कव्वाली का आयोजन किया गया जिसका श्रोताओं द्वारा देर रात्रि तक जमकर लुत्फ उठाया गया । इस मौके पर एनटीपीसी महाप्रबंधक अनिल बवेजा ने कहा अंता एनटीपीसी विगत 39 वर्षों से राष्ट्र सेवा में समर्पित रह कर सतत विद्युत उत्पादन कर रहा हे साथ ही एनटीपीसी द्वारा सुरक्षा,पर्यावरण सहित सीएसआर एवं उत्पादन के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियां प्राप्त की हे तथा 2 बार प्रधानमंत्री श्रम पुरस्कार सहित अनेक कीर्तिमान स्थापित किए हे । कव्वाली कार्यक्रम से पूर्व एनटीपीसी महाप्रबंधक द्वारा कव्वालों का स्वागत सम्मान किया गया बाद में दीप प्रज्ज्वलित करके कव्वाली का प्रोग्राम शुरू किया गया । इस मौके पर सेवानिवृत हुए अज्जुराम गर्ग का एनटीपीसी महाप्रबंधक द्वारा सम्मान किया गया
देश के जाने माने कव्वाल साबरी ब्रदर्श की कव्वाली पर झूम उठे श्रोता बारां जिले के अंता में एनटीपीसी के 39 वे स्थापना दिवस के मौके पर देश विदेश में पहचान बनाने वाले साबरी ब्रदर्श द्वारा कव्वाली का आयोजन किया गया जिसका श्रोताओं द्वारा देर रात्रि तक जमकर लुत्फ उठाया गया । इस मौके पर एनटीपीसी महाप्रबंधक अनिल बवेजा ने कहा अंता एनटीपीसी विगत 39 वर्षों से राष्ट्र सेवा में समर्पित रह कर सतत
विद्युत उत्पादन कर रहा हे साथ ही एनटीपीसी द्वारा सुरक्षा,पर्यावरण सहित सीएसआर एवं उत्पादन के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियां प्राप्त की हे तथा 2 बार प्रधानमंत्री श्रम पुरस्कार सहित अनेक कीर्तिमान स्थापित किए हे । कव्वाली कार्यक्रम से पूर्व एनटीपीसी महाप्रबंधक द्वारा कव्वालों का स्वागत सम्मान किया गया बाद में दीप प्रज्ज्वलित करके कव्वाली का प्रोग्राम शुरू किया गया । इस मौके पर सेवानिवृत हुए अज्जुराम गर्ग का एनटीपीसी महाप्रबंधक द्वारा सम्मान किया गया
- कोटा-बारां नेशनल हाइवे पर कैथून थाना क्षेत्र में पलटा टैंकर...1
- jee Main 2026 lastest:exam dates and aity intimation slip live-download now1
- कोटा, 333 वे दिन भी बकाया वेतन भुगतान की मांग को लेकर जे के मजदूरों का धरना जारी रहा। केंद्र सरकार द्वारा मजदूरों किसानों और आमजनता पर जबरदस्ती थोपे जा रहे पूंजीपतियों और कारपोरेट घरानों को फायदा पहुंचाने वाले बिजली बिल 2025, जी राम जी मनरेगा विधेयक 2025, किसान विरोधी बीज विधेयक 2025, मजदूर विरोधी चार श्रम संहिता कानून और भूमिआधिगृहण कानूनों का विरोध करते हुए किसानों मजदूरों ने संयुक्त रूप से आज जिला कलेक्ट्रेट गेट पर अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रव्यापी आव्हान पर सरकार की आमजन विरोधी नीतियों का विरोध करते हुए जिला कलेक्ट्रेट गेट पर किसान सभा जिला अध्यक्ष दुलीचंद बोरदा, सीटू जिला महामंत्री कामरेड उमाशंकर कामरेड नरेंद्रसिंह कामरेड हबीब खान के नेतृत्व में प्रदर्शन किया और नारेबाजी करते हुए सरकार से इन कानूनों को रद्द करने की मांग करते हुए प्रतियां जलाकर अपना विरोध जताया इस दौरान कलेक्ट्रेट पर चल रहे जे के मजदूरों के अनिश्चित कालीन धरना स्थल पर सभा की गई। इस दौरान सभा को किसान सभा जिला अध्यक्ष दुलीचंद बोरदा, जे के मजदूर नेता कामरेड हबीब खान, कामरेड नरेंद्रसिंह, सीटू जिला महामंत्री कामरेड उमाशंकर किसान सभा जिला सचिव हंसराज चौधरी, संयुक्त किसान मोर्चा अध्यक्ष फतेह चंद भागला, हमीद गौड ने सम्बोधित करते हुए सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार किसानों मजदूरों और आमजनता पर जबरदस्ती कारपोरेट घरानों के पक्ष वाले श्रम संहिता कानून, बीज विधेयक, जी राम जी मनरेगा विधेयक, बिजली बिल विधेयक, और भूमि अधिग्रहण कानून लागू करने पर तुली हुई है जिसका अखिल भारतीय किसान सभा और सीटू संगठन विरोध करता है और सरकार से मांग करता है कि देश व प्रदेश की सरकारे इन कानूनों को आमजन के हित में रद्द करे और मौजूदा मजदूर किसान और आमजन हित में बने पूर्व के सभी कानूनों को बिना किसी छेड़छाड़ के लागू करने का काम करे नये कानून मजदूरों किसानों और आमजनता के हक अधिकारो का हनन करने वाले हैं और कारपोरेट घरानों को फायदा पहुंचाने का काम करेगे इसको हम बर्दाश्त नहीं करेंगे न्यू वर्ष संयुक्त मोर्चा शपथ लेता है कि सरकार की आमजन विरोधी नीतियों के खिलाफ जीत तक संघर्ष करेंगे वक्ताओं ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार और राज्य की डबल इंजन वाली बीजेपी सरकार पूंजीपतियों की सरकार है 11महीनों से बकाया वेतन भुगतान की मांग को लेकर जे के सिंथेटिक फैक्ट्री के मजदूर अपनी मेहनत का बकाया वेतन सरकार से भुगतान करवाने को लेकर संघर्ष कर रहा है लेकिन अभी तक प्रशासन और सरकार को मजदूरों का दर्द नजर नहीं आया जे के मजदूरों की इस लड़ाई को किसान मोर्चा समर्थन देता है और संघर्ष में लगातार साथ रहेगा इस तानाशाही बीजेपी सरकार से भुगतान होने तक आंदोलन करेंगे मजदूरों को इनका हक अधिकार दिला के रहेंगे। कामरेड अली मोहम्मद ने बताया कि आज जिला कलेक्ट्रेट गेट पर हुए सरकार के खिलाफ प्रदर्शन में सैकड़ों मजदूरों और महिलाओं ने किसानों के प्रतिरोध आंदोलन का समर्थन किया है आगामी माह की 12तारीख को होने वाली मजदूरों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल का किसानों द्वारा पुरजोर तरीके से समर्थन देने का किसान नेताओं ने आव्हान किया। इस दौरान प्रदर्शन में कालीचरण सोनी, केदार जोशी, सतीश चंद त्रिवेदी, हनुमान सिंह, महावीर प्रसाद,गुलाबशंकर, गिरजाशंकर पांडे, निर्मला बाई, रहीसा बानो, रेशमा देवी, कैलाशी बाई राजकुमारी राजू देवी पुष्पा बाई मंजू बाई सहित सैकड़ों मजदूर किसान और महिलाएं मौजूद रही।2
- हरनावदाशाहजी: मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में छीपाबड़ौद पुलिस का बड़ा फिर एक्शन, छबड़ा dsp ताराचंद के सुपर विजन में छीपाबड़ौद पुलिस ने की कार्रवाई, छीपाबड़ौद के लाम्बाखेड़ा स्थित एक बाडे से अवैध डोडा चुरा किया जब्त, करीबन 93 किलोग्राम अवैध डोडा चुरा बरामद, प्लास्टिक के कट्टों में भरकर मक्का की कडबी में दबा रखा था, मुखबिर की सूचना पर सख्ती से हुई कार्रवाई, पुलिस ने मामला दर्ज कर हरनावदाशाहजी पुलिस को सौंपी जांच, पुलिस द्वारा जारी है आगे की कार्रवाई।1
- बिजनौर उत्तर प्रदेश में 48 घंटों से हनुमान जी की प्रतिमा के परिक्रमा लगा रहा कुत्ता।1
- message for everyone. Physical and mental health.1
- टैंकर-ट्रक भिड़ंत: फोलाई-कैथोड़ी रोड़ पर जाम1
- बच्चों को गरम कपड़े वितरित हरनावदाशाहजी. सालरखो गांव में आई आई एफ एल फाउंडेशन एवं सृष्टि सेवा समिति उदयपुर के तत्वाधान में सखियों की बाड़ी के बच्चों को ऊनी स्वेटर एवं जूते मौजे वितरित किए। गांव में आयोजित एक कार्यक्रम में ब्लॉक प्रभारी राकेश कुशवाह ने सखियों की बाड़ी कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। ग्रामीणों ने फाउंडेशन के कार्य की सराहना की। निर्देशक डॉ. मधु जैन ने बताया कि उनका यह प्रयास बालिकाओं को कड़ाके की ठंड से सुरक्षा प्रदान करेगा, बल्कि केंद्र आने के लिए उनका आत्मविश्वास भी बढ़ाएगा। इस अवसर पर दक्ष टम्मू लववंशी, हरनावदा शाहजी उप सरपंच संजय पारेता,भाजपा आईटी सेल मंडल संयोजक शिवराज लववंशी, भाजपा सोशल मीडिया मंडल संयोजक घनश्याम लववंशी, प्रधानाध्यापिका लक्ष्मी पंचोली, पनाचंद लववंशी, जुगल किशोर लववंशी, बनवारी लववंशी, राधेश्याम लववंशी, सहित अनेक जनप्रतिनिधि ,अभिभावक, समाजसेवक आदि उपस्थित रहे।3
- Bhastrika pranayam at mobile point subhas park chhipabarod1