Shuru
Apke Nagar Ki App…
*"गुजरात के पूज्य गिरी बापू जी का भव्य स्वागत माना एयरपोर्ट में किया गया 05-13 जनवरी तक शिव कथा"* https://youtube.com/shorts/93G2IkzD8UI?feature=share *"आज का भारत Live 25"* ✍️ *एन. के. प्रजापति*
Simant Prajapati
*"गुजरात के पूज्य गिरी बापू जी का भव्य स्वागत माना एयरपोर्ट में किया गया 05-13 जनवरी तक शिव कथा"* https://youtube.com/shorts/93G2IkzD8UI?feature=share *"आज का भारत Live 25"* ✍️ *एन. के. प्रजापति*
More news from Chhattisgarh and nearby areas
- मशीन से उपचार, धान की मजबूत शुरुआत बीज उपचार से बढ़े पैदावार दवाई मिला बीज, सुरक्षित फसल धान बीज उपचार जरूरी है #धानबीजउपचार #बीजउपचारमशीन #किसानतकनीक #उन्नतकृषि #धानकीखेती #फसलसुरक्षा #किसानभाई #कृषि_यंत्र1
- 🙏 सेवा, समर्पण और मानवता का सम्मान – 2025 🙏 जहाँ स्वार्थ नहीं, वहाँ सेवा बोलती है… जहाँ प्रचार नहीं, वहाँ कर्म चमकते हैं… और जहाँ मानवता सर्वोपरि हो — वहीं संत रामपाल जी महाराज जैसे भगवान का नाम आता है। वर्ष 2025 संत रामपाल जी महाराज के जीवन में केवल एक वर्ष नहीं, बल्कि मानवता की सेवा में उनके द्वारा दिए गए अकल्पनीय योगदान, आशीर्वाद और परोपकार का प्रतीक बनकर उभरा। देश के अलग-अलग राज्यों और संस्थाओं द्वारा उन्हें निरंतर सम्मानों से अलंकृत किया गया, जो इस बात का प्रमाण है कि उनका जीवन समाज के हर वर्ग के लिए प्रेरणा है। 🌾 मानवता रक्षक सम्मान 🌾 किसान रक्षक सम्मान 🌾 किसान मसीहा सम्मान 🌾 किसान रत्न सम्मान 🌾 किसान जीवन रक्षक सम्मान 🌾 विशेष सम्मान 🏆 भारत गौरव अवार्ड हर सम्मान अपने-आप में एक कहानी कहता है — कभी किसान के आँसू पोंछने की, कभी विधवा और गरीब के सिर पर छत देने की, कभी नशामुक्त समाज की नींव रखने की, तो कभी शिक्षा, स्वास्थ्य और समानता का दीप जलाने की। यह सम्मान सत्य, सेवा, सादगी और समर्पण की विचारधारा को मिले हैं। 🙏 संत रामपाल जी महाराज का जीवन हमें सिखाता है कि यदि उद्देश्य पवित्र हो, तो समाज स्वयं आगे बढ़कर सम्मान देता है। ✨ नमन है ऐसे संत को, जो बोलते कम हैं… लेकिन जिनके कर्म पूरी मानवता के लिए संदेश बन जाते हैं।1
- महिला-आरक्षक की वर्दी फाड़ी, अर्धनग्न किया, आरोपी का निकला जुलूस छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के तमनार ब्लॉक में JPL कोयला खदान के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान महिला आरक्षक के कपड़े फाड़कर उसे अर्धनग्न कर दिया गया। अब इस मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। अब तक 6 आरोपियों को अरेस्ट किया जा चुका है।वहीं, गिरफ्तारी के बाद महिला-पुरुष पुलिसकर्मियों ने सिग्नल चौक से न्यायालय तक आरोपी का जुलूस निकाला। उसके चेहरे पर लिपस्टिक पोतकर चप्पलों की माला पहनाई गई। आरोपी से ‘पुलिस हमारी बाप है, वर्दी फाड़ना पाप है’ के नारे लगवाए गए। सड़क पर ही उठक-बैठक भी करवाई गई।महिला पुलिसकर्मी से मारपीट, बदसलूकी और अमानवीय व्यवहार के मामले में चित्रसेन साव मुख्य आरोपी था। आरोपियों में मंगल राठिया, चिनेश खमारी, प्रेमसिंह राठिया, कीर्ति श्रीवास (सभी निवासी ग्राम आमगांव) और वनमाली राठिया शामिल है। एक आरोपी अभी भी फरार है।1
- हमर गाव के राउत नाचा मेला कचंदा बहुत बढ़िया होहिस जी बहुत सालो बाद में मजा आया हम सबको जय छत्तीसगढ़ महतारी2
- बिल्हा थाना छेत्र की 16 वर्ष 1 माह की नाबालिक बालिका घर से हुई फरार परिजनों ने बिल्हा थाना मे दर्ज कराई रिपोर्ट सौमवार की रात 10, बजे बिल्हा पुलिस से मिली जानकारी अनुसार बिल्हा थाना छेत्र के एक गांव मे रहने वाले उम्र 50 वर्षीय पिता ने सौमवार की रात 8 बजे बिल्हा थाना मे उपस्थित हों कर रिपोर्ट दर्ज कराई है की मै बिल्हा थाना छेत्र में रहता हूं खेती किसानी का काम करता हूं मेरे दो लडका व दो लडकी है बडे लडके की शादी हो गई है। मेरी छोटी लडकी जिसकी जन्म तिथि 28.11.2009 उम्र 16 वर्ष 01 माह हो रहा है कक्षा 11 वी गांव के ही शासकीय हाई स्कूल मे पढाई कर रही है। कि दिनांक 27/12/2025 के रात्रि करीबन 09.00 बजे घर के सभी सदस्य खाना खाकर सो गये मेरी दोनो लडकी एक ही कमरा में सोई थी, दिनांक 28.12.2025 के सुबह करीबन 05.00 बजे मेरी पत्नि लडकी के कमरा मे जाकर देखी तो मेरी छोटी लडकी कमरा मे नही थी कुछ समय देखे घर नही आई तब मै आसपास व रिश्तेदारों में पता तलाश किया कोई पता नही चला मुझे संदेह है कि मेरी नाबालिग लडकी उम्र 16 वर्ष 01 माह को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर भगाकर ले गया है दिनांक 28.12.2025 से मेरी लडकी का पता तलाश कर रहा था सोचा था वापिस आ जाएगी लेकिन नही मिलने से सौमवार को रिपोर्ट करने थाना आया हूं रिपोर्ट करता हूं कार्यवाही चाहता हू प्रार्थी की रिपोर्ट पर बिल्हा पुलिस ने अपराध धारा- 137(2) भान्यासं. के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की विवेचना जारी है1
- Post by MAKKI TV NEWS1
- 🙏 सेवा, समर्पण और मानवता का सम्मान – 2025 🙏 जहाँ स्वार्थ नहीं, वहाँ सेवा बोलती है… जहाँ प्रचार नहीं, वहाँ कर्म चमकते हैं… और जहाँ मानवता सर्वोपरि हो — वहीं संत रामपाल जी महाराज जैसे भगवान का नाम आता है। वर्ष 2025 संत रामपाल जी महाराज के जीवन में केवल एक वर्ष नहीं, बल्कि मानवता की सेवा में उनके द्वारा दिए गए अकल्पनीय योगदान, आशीर्वाद और परोपकार का प्रतीक बनकर उभरा। देश के अलग-अलग राज्यों और संस्थाओं द्वारा उन्हें निरंतर सम्मानों से अलंकृत किया गया, जो इस बात का प्रमाण है कि उनका जीवन समाज के हर वर्ग के लिए प्रेरणा है। 🌾 मानवता रक्षक सम्मान 🌾 किसान रक्षक सम्मान 🌾 किसान मसीहा सम्मान 🌾 किसान रत्न सम्मान 🌾 किसान जीवन रक्षक सम्मान 🌾 विशेष सम्मान 🏆 भारत गौरव अवार्ड हर सम्मान अपने-आप में एक कहानी कहता है — कभी किसान के आँसू पोंछने की, कभी विधवा और गरीब के सिर पर छत देने की, कभी नशामुक्त समाज की नींव रखने की, तो कभी शिक्षा, स्वास्थ्य और समानता का दीप जलाने की। यह सम्मान सत्य, सेवा, सादगी और समर्पण की विचारधारा को मिले हैं। 🙏 संत रामपाल जी महाराज का जीवन हमें सिखाता है कि यदि उद्देश्य पवित्र हो, तो समाज स्वयं आगे बढ़कर सम्मान देता है। ✨ नमन है ऐसे संत को, जो बोलते कम हैं… लेकिन जिनके कर्म पूरी मानवता के लिए संदेश बन जाते हैं। ✨1
- बेमेतरा जिले के बेरला जनपद अंतर्गत ग्राम सिलघट में मध्य रात्रि चलते हाइवा (ट्रक) में अचानक भीषण आग लग गई।1
- Post by Pramod Yadav1