Shuru
Apke Nagar Ki App…
Allergic Rhinitis नाक बहना,लगातार छीके आना,जुखाम बना रहना होम्योपैथी दवा से ठीक करे पता - Baghora Bypass Near SBI Orai Contact- 8824447613,7877376903
KU
Kumar Uttam
Allergic Rhinitis नाक बहना,लगातार छीके आना,जुखाम बना रहना होम्योपैथी दवा से ठीक करे पता - Baghora Bypass Near SBI Orai Contact- 8824447613,7877376903
More news from Jalaun and nearby areas
- बुंदेलखंड के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पूर्व नौसेनिको का तीन दिवसीय कार्यक्रम 9 से भारत के 17 प्रदेशों के पूर्व नौसैनिक परिवार समेत कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा कालपी जालौन ऐतिहासिक नगरी कालपी समेत बुंदेलखंड के प्राचीन सांस्कृतिक एवं धार्मिक स्मारकों को विश्व के पटल पर लाने तथा पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारतीय सेना के 17 प्रदेशों के पूर्व नौसैनिकों तथा उनके परिवार का 9 जनवरी से कार्यक्रम आयोजित किया जायेंगा। इस सिलसिले में कार्यक्रम के आयोजकों की मीटिंग में अंतिम रूप में तैयारियां की गई। गुरुवार को जोल्हूपुर मोड स्थित श्रीजा गार्डन में आयोजित पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए पूर्व नौसैनिकों संयोजक सुरेंद्र सिंह राठौड़ जोल्हूपुर, सहसंयोजक महेंद्र कुमार हमीरपुर, देवेश गुप्ता तिर्वा, जितेंद्र शुक्ला कानपुर तथा अपूर्व श्रीवास्तव एडवोकेट, शिक्षाविद आरएस चंदेल ने जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि बुंदेलखंड के कालपी, ओरछा, झांसी, चित्रकूट, बांदा, महोबा, दतिया समेत विभिन्न स्थानों में प्राचीन महत्व के ऐतिहासिक, धार्मिक तथा पौराणिक स्मारक तथा स्थल है। लेकिन प्राचीन धरोहरो के बारे में तमाम लोगों को कोई पता नहीं है। इसलिए आगामी 9 - 10 तथा 11 जनवरी को भारत देश के 17 प्रदेशों के पूर्व नौसैनिकों का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उन्होंने बताया कि 9 जनवरी को जोल्हूपुर स्थित श्री जा गार्डन में कार्यक्रम का शुभारंभ किया जायेगा ।10 जनवरी को का पूर्व नौसैनिकों का दल ओरछा, झांसी व दतिया समेत विभिन्न स्थानों ऐतिहासिक तथा प्राचीन एवं धार्मिक स्थलों का दर्शन करेंगे। 11 जनवरी को श्रीजा गार्डन में दोपहर को बुन्देलखण्ड की संस्कृति , सभ्यता पर आधारित कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। तथा बुंदेलखंड की सभ्यता एवं संस्कृति तथा भजन,भाषा शैली, एवं परिधानों का प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि समस्त कार्यक्रम बुंदेलखंड की संस्कृति एवं सभ्यता के आधार पर आयोजित किए जाएंगे। आयोजकों के मुताबिक पूर्व नौ सैनिकों का दल वेदव्यास मंदिर, किला घाट, चौरासी गुंम्बद , सुर्य मंदिर समेत प्राचीन स्मारकों का दर्शन भी करेंगे कार्यक्रम स्थल में बुंदेलखंड की स्मारकों का चित्र किया जाएगा। उन्होंने उम्मीद जताई है कि कार्यक्रम से बुंदेलखंड के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। आज जोखन के अनुसार कार्यक्रम गैर राजनीतिक रहेगा।3
- उरई की फेमस जलेबी न्यू लालगंज स्वीट हाउस1
- *बुंदेलखंड पृथक राज्य की मांग को लेकर पदयात्रा को भारी जनसमर्थन, कई महत्वपूर्ण प्रतिनिधियों ने लिया हिस्सा* * *बुंदेलखंड में खनन संपदा से प्राप्त धन बुंदेलखंड के बाहर दूसरे क्षेत्र के विकास कार्यों में किया जा रहा खर्च राजा बुंदेला* * ब्लॉक के प्रधानों ने यात्रा मैं शामिल होकर समर्थन पत्र दिए कुठौंद। बुंदेलखंड पृथक राज्य की मांग को लेकर राजा बुंदेला के नेतृत्व में चल रही पदयात्रा को लोगों का व्यापक समर्थन मिल रहा है। बुंदेलखंड संयुक्त मोर्चा के तत्वावधान में अलग बुंदेलखंड राज्य की मांग को लेकर प्रसिद्ध फिल्मकार राजा बुंदेला के नेतृत्व में चल रही दूसरे चरण की गांव-गांव, पांव-पांव यात्रा बुधवार को कुठौंद पहुंची। यहाँ दुर्गे रिसॉर्ट में किसानों से बातचीत की गई। गुरुवार को यात्रा शंकरपुर से शुरू होकर कुठौंद पहुंची, जहाँ राजा बुंदेला ने सैकड़ों लोगों को रैली के माध्यम से संबोधित किया। इसके बाद यात्रा मदनेपुर, मदारीपुर, हदरुख होते हुए जालौन पहुंची। यात्रा के दौरान, शिक्षक नेता अशोक राठौर, यात्रा के संयोजक डॉक्टर आश्रय सिंह, शिवम चौहान और दीपक पांडे ने भी लोगों को संबोधित कर जागरूक किया। इस यात्रा के माध्यम से बुंदेलखंड के विभिन्न गांवों में लोगों को क्षेत्र के गौरवशाली इतिहास और विकास से जुड़ी समस्याओं से अवगत कराया जा रहा है। राजा बुंदेला ने बताया कि बुंदेलखंड की वन संपदा और खनिज से प्राप्त धन का उपयोग इस क्षेत्र के बाहर किया जा रहा है, जिससे यहाँ के युवाओं को रोजगार के लिए अन्य प्रदेशों में जाना पड़ता है। यात्रा में कई महत्वपूर्ण लोग और स्थानीय निवासी शामिल होकर समर्थन दे रहे हैं। कुठौंद में इस यात्रा में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रामू द्विवेदी, शंकरपुर प्रधान प्रतिनिधि मनीष, कुठौंद प्रधान नरेंद्र महंत, पूजा शुक्ला, व्यापारी मंडल अध्यक्ष शैलेश गुप्ता, रामअसरे, अमित गुप्ता शंकरपुर प्रधान मनीष शुक्ला अनिल पाल बंशु नीतू दुबे मदारीपु प्रधान सिहं बुंदेलखंडी उपस्थित रहे।2
- जनपद जालौन में डकोर, ब्लॉक के ग्राम मड़ोरा में, बनी गोवंश गौशाला में ग्राम प्रधान द्वारा लापरवाही आई सामने भूख के करण दो गायों की, हुई मौत , 2 दिन से कुत्ते नोच नोच के खा रहे हैं योगी सरकार गौ वंश के लिए ज्यादा से ज्यादा खाने पीने की हरा चारा व्यवस्थाएं करे हुए हैं फिर भी लापरवाही प्रधान व कर्मचारियों करते रहते हैं सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल1
- Farming 🚜1
- जलता है दुनिया तो क्यों ना जालौन1
- #गांव गांव पांव पांव #यात्रा का शुभारंभ1
- जालौन में सड़क किनारे डिवाइडर पर दिखा विशालकाय अजगर... बुन्देलखण्ड एक्सप्रेसवे के अंडरपास के पास सड़क किनारे 15 फीट लंबा विशाल अजगर दिखाई दिया, जिससे राहगीरों में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना वन विभाग को दी गई, जो मौके पर पहुंचकर अजगर को सुरक्षित स्थान पर ले गए।1