Shuru
Apke Nagar Ki App…
हरिद्वार – रुड़की इलाके में पॉपुलर के पेड़ पर चढ़ा तेंदुआ (लेपर्ड) वहीं फंस गया। वो करीब 4 घंटे तक उल्टा लटका रहा। आखिरकार पेड़ काटकर नीचे गिराया गया, तब तेंदुआ निकल सका।
MAKKI TV NEWS
हरिद्वार – रुड़की इलाके में पॉपुलर के पेड़ पर चढ़ा तेंदुआ (लेपर्ड) वहीं फंस गया। वो करीब 4 घंटे तक उल्टा लटका रहा। आखिरकार पेड़ काटकर नीचे गिराया गया, तब तेंदुआ निकल सका।
More news from Hamirpur and nearby areas
- हरिद्वार – रुड़की इलाके में पॉपुलर के पेड़ पर चढ़ा तेंदुआ (लेपर्ड) वहीं फंस गया। वो करीब 4 घंटे तक उल्टा लटका रहा। आखिरकार पेड़ काटकर नीचे गिराया गया, तब तेंदुआ निकल सका।1
- Post by Journalists1
- ब्रेकिंग जालौन जालौन में इंसाफ की आस में पीड़िता दर-दर भटकने को मजबूर, एसडीएम के आदेश पर महिला पुलिस और पीएससी लेकर पहुँची थी ससुराल, ससुर और सास ने पुलिस और पीड़ित महिला पर पानी और पत्थर बरसाए, कड़कड़ाती ठंड में पीड़िता और पुलिस लौटी बैरंग, पानी और पत्थर बरसाने का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, पीड़िता ने उच्च अधिकारियों से लगाई न्याय की गुहार, जालौन के उरई कोतवाली क्षेत्र के नया पटेल नगर का मामला।1
- मौदहा में शीत लहर के बीच प्रशासन का मानवीय प्रयास कंबल वितरण से मिली राहत मौदहा नगर में ठंड के बढ़ते प्रकोप और लगातार चल रही शीत लहर को देखते हुए प्रशासन द्वारा गरीब व असहायक लोगों के लिए कंबल वितरण अभियान चलाया गया भीषण सर्दी के बीच यह पहेल जरूरतमंदों के लिए राहत बनकर सामने आए जिसकी स्थानीय स्तर पर जमकर सराहना की जा रही है कंबल वितरण का आयोजन कस्बे के प्रमुख स्थान बड़ा चौराहा, मलीकुआ चौराहा, रेलवे स्टेशन सहित अन्य इलाकों में किया गया देर शाम तक प्रशासनिक अधिकारी स्वयंम मौके पर पहुंचकर गरीब और असहाय लोगों के पास जाकर कंबल वितरित करते रहे गर्म कंबल प्रकार जरूरतमंदों के चेहरों पर मुस्कान देखने को मिली इस मानवीय कार्य में उप जिला अधिकारी कर्मवीर सिंह, तहसीलदार शेखर मिश्रा, नायब तहसीलदार महेंद्र गुप्ता, तथा मौदहा लेखपाल अवनीश कुमार मौजूद रहे1
- बलिया में आयुष यादव हत्याकांड का खुलासा, पुलिस की बड़ी कार्रवाई ऑपरेशन लंगड़ा के तहत चार बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार, एक फरार बलिया जनपद के बेल्थरारोड क्षेत्र में आयुष यादव हत्याकांड को लेकर बलिया पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने ऑपरेशन लंगड़ा के तहत मुठभेड़ के दौरान चार शातिर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। एएसपी (उत्तरी) दिनेश कुमार शुक्ला ने बताया कि मुखबिर से मिली सटीक सूचना के आधार पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को देखते ही आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने चारों बदमाशों के पैर में गोली मारकर उन्हें दबोच लिया। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी बीते 23 दिसंबर को हुए आयुष यादव हत्याकांड में शामिल थे। मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार और वाहन बरामद किए हैं। पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से 2 चार पहिया वाहन (Harrier और Aura) 1 मोटरसाइकिल (Splendor) 1 पिस्टल 7.82 बोर 1 पिस्टल .32 बोर 2 तमंचे .315 बोर कई जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। फरार आरोपी की तलाश में पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। इस कार्रवाई के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है, वहीं पुलिस की तत्परता से लोगों ने राहत की सांस ली है। बाइट – दिनेश कुमार शुक्ला, एएसपी (उत्तरी), बलिया1
- क्रांतिकारियों के द्रोणाचार्य पंडित गेंदालाल दीक्षित की पुण्यतिथि पर वर्णिता ने किये श्रद्धासुमन अर्पित हमीरपुर। देशभक्तों की देश के प्रति भूमिका के मद्देनजर वर्णिता संस्था के तत्वावधान में विमर्श विविधा के अन्तर्गत जिनका देश ऋणी है के तहत सुमेरपुर कस्बे में संस्था के अध्यक्ष डा. भवानीदीन ने क्रांतिकारियों के द्रोणाचार्य पंडित गेंदालाल दीक्षित की पुण्यतिथि पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि गेंदालाल दीक्षित वास्तव में मातृभूमि के सच्चे रखवाले थे। देश की आजादी के संघर्ष में इनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। इनका आगरा की बांह तहसील के मई गांव में पंडित भोलानाथ दीक्षित के घर 30 नवंबर 1888 को जन्म हुआ था। ये तीन वर्ष के थे, तभी इनकी मां का निधन हो गया था। इन्होंने मैट्रीकुलेशन के बाद औरैया के डीएवी कालेज में अध्यापकी की। प्रारम्भ से ही ये देशसेवी सोच के थे। इन्होंने देश को दासता से मुक्ति दिलाने की दिशा में शिवाजी समिति के माध्यम से डाकुओं को एकजुट कर गोरों से मोर्चा लिया। मातृवेदी संस्था के द्वारा युवा क्रांतिकारियों में बिस्मिल, अशफाक और रोशन सिंह जैसे सरफरोश तैयार किये। इस नाते ये क्रांतिकारियों के द्रोणाचार्य कहलाये। कालांतर में इन्हें गिरफ्तार कर आगरा और मैनपुरी जिले में रखा गया। ये जेल से फरार होकर अनेक स्थानों के बाद दिल्ली चले गये। आगे चलकर 21 दिसम्बर 1920 को इनका निधन हो गया। इस कार्यक्रम में अशोक अवस्थी, सिद्धा, प्रेम, सागर, प्रिन्स, रिचा, महावीर प्रजापति, फूलचंद, रामनरायन सोनकर, रामबाबू, अजय, विकास, सतेन्द्र, राहुल प्रजापति आदि शामिल रहे।1
- #घाटमपुर में मड पंप बनने के बाद भी नहीं खाली हुआ पानी#सीआरपीएफ के जवान ने गंवाई जान@ #nagarpalika #mudpump #CRPF1
- #ब्रेकिंग ⭕ अमीटा गांव में हुई लाखों की चोरी का पुलिस ने किया खुलासा ⭕थाना एट पुलिस एवं अपराध शाखा द्वारा चोरी की घटना का सफल अनावरण* ⭕*चेकिंग अभियान के दौरान मुखबिर की सूचना पर 02 अभियुक्तों को एट–कोंच मार्ग अमीटा तिराहा से गिरफ्तार किया गया* ⭕*गिरफ्तार अभियुक्तों में विवेक अहिरवार (19 वर्ष) व रोहित पटेल (26 वर्ष) निवासी थाना एट जनपद जालौन शामिल हैं।* ⭕*अभियुक्तों की निशानदेही पर चोरी के पीली व सफेद धातु के आभूषण बरामद किए गए* ⭕*बरामद माल की अनुमानित कीमत करीब 2,39,000 रुपये बताई गई है।* ⭕*चोरी से संबंधित एक अदद मोबाइल फोन भी पुलिस ने बरामद किया* ⭕*अभियुक्त विवेक के कब्जे से 01 अवैध तमंचा व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ* ⭕*गिरफ्तार अभियुक्त विवेक के विरुद्ध पूर्व से कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं* ⭕*दोनों अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास के संबंध में अन्य थानों से जानकारी जुटाई जा रही है* ⭕*पुलिस अधीक्षक जालौन डॉ दुर्गेश कुमार द्वारा दी गई जानकारी*1