Shuru
Apke Nagar Ki App…
शिवपुरी के ग्राम ककरौआ में प्रयास ग्राम विकास समिति द्वारा आयोजित त्यागी जी महाराज की पुण्य स्मृति में जिला स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आज होगा शुभारंभ।
Ram Manohar Mishra
शिवपुरी के ग्राम ककरौआ में प्रयास ग्राम विकास समिति द्वारा आयोजित त्यागी जी महाराज की पुण्य स्मृति में जिला स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आज होगा शुभारंभ।
- User4162Narwar, Shivpuri😡18 hrs ago
More news from मध्य प्रदेश and nearby areas
- करैरा–दिनारा के पत्रकारों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, झूठे आवेदन व अवैध पट्टों की जांच की मांग करैरा। आज करैरा एसडीएम अनुराग निंगवाल के समक्ष तहसील कार्यालय करैरा में समस्त पत्रकार साथियों ने एकजुट होकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से दिनारा के पत्रकार विवेक यादव के विरुद्ध पटवारी ब्रजेश यादव द्वारा दिनारा थाने में दिए गए कथित झूठे आवेदन की निष्पक्ष जांच की मांग की गई। ज्ञापन में बताया गया कि पटवारी ब्रजेश यादव द्वारा समाचार प्रकाशन से बौखलाकर पत्रकार को डराने एवं दबाव बनाने की नीयत से झूठा आवेदन दिया गया है। साथ ही यह भी मांग की गई कि पटवारी द्वारा किए गए कथित अवैध पट्टों की विस्तृत जांच कराई जाए और यह स्पष्ट किया जाए कि किनके संरक्षण में ये अवैध कार्य किए गए हैं। पत्रकारों ने कहा कि सत्य उजागर करने वाले पत्रकारों को झूठे मामलों में फंसाना लोकतंत्र एवं प्रेस की स्वतंत्रता पर सीधा हमला है, जिसे किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि निष्पक्ष जांच नहीं हुई तो आंदोलनात्मक कदम उठाने को पत्रकार विवश होंगे। इस अवसर पर करैरा–दिनारा क्षेत्र के समस्त पत्रकार साथी, श्रमजीवी पत्रकार संघ एवं प्रेस क्लब के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।1
- ग्वालियर//जेल से निकलते ही अनिल मिश्रा हुऐ पत्रकारों से मुखातिब।1
- Post by Hrdas Emr tje2
- ग्राम फतेहपुर मे सावित्रीबाई फुले, सुखलाल कुशवाह की जयंती मनाई, मुख्य अतिथि रहे सुग्रीव कुशवाह ओबीसी महासभा की ओर से भारत की प्रथम महिला शिक्षिका सावित्री बाई फुले एवं पूर्व सांसद सुखलाल कुशवाह की जयंती मनाई गई। मुख्य अतिथि कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सुग्रीव कुशवाह ने कहा कि महिलाओं को स्कूल जाने व शिक्षा ग्रहण करने की आजादी सावित्री बाई फुले की वजह से मिली है। कार्यक्रम सोमबार को दोपहर 2 बजे ग्राम फतेहपुर मे आयोजित हुआ,मण्डल अध्यक्ष इमरत कुशवाह ने कहा कि आज नारी हर क्षेत्र में परचम लहरा रही है। इसमें सावित्री बाई का बहुत बड़ा योगदान है। द्वारिका प्रसाद कुशवाह ने कहा कि तमाम विरोधों व अपमान बावजूद सावित्री बाई फुले ने शिक्षा की अलख जगााई। महिलाएं अच्छी शिक्षा प्राप्त कर अपने लक्ष्य को हासिल कर रही हैं।1
- विशाल हिंदू सम्मेलन।1
- दतिया में कांग्रेस करेगी आंदोलन दतिया से राजेंद्र पटवा की रिपोर्ट1
- दतिया मध्य प्रदेश कलैक्टर हो तो आप जैसा यह जनसुनवाई किसी फ़ाइल या आवेदन की कहानी नहीं थी… यह दो नन्हे दिलों के भविष्य की पुकार थी। भारत सरकार के सारा पोर्टल पर ऐसे कई दंपती पंजीकृत हैं, जिनकी गोद सूनी है लेकिन दिल भरा हुआ है। जो सक्षम हैं, सुदृढ़ हैं, और किसी बच्चे को सिर्फ़ घर नहीं—माँ-बाप का प्यार, सुरक्षा और पूरा बचपन देना चाहते हैं। जहाँ बच्चों को माता-पिता मिलते हैं और माता-पिता को संतान का सुख। इसी भाव के साथ जनसुनवाई में आए एक बुज़ुर्ग दादा— अपनी उँगली थामे दो मासूम पोते। एक तीन साल का, दूसरा चार साल का। दोनों सगे भाई… और नियति ने उन्हें बहुत जल्दी अनाथ कर दिया। आज उनकी दुनिया, उनकी ढाल, उनका भरोसा—बस दादा हैं। आशीर्वाद योजना के तहत ₹4000 प्रतिमाह सहायता तुरंत शुरू की गई। साथ ही, दादा की सहमति और संतोष से, पूरी जांच-पड़ताल के बाद, यदि किसी स्नेहिल और योग्य दंपती द्वारा गोद लेने का निर्णय होता है— तो यह त्याग नहीं, दो मासूम ज़िंदगियों के लिए सबसे बड़ा आशीर्वाद होगा। कभी-कभी प्रशासन का काम सिर्फ़ मदद करना नहीं होता… कभी-कभी उसे किसी बच्चे का भविष्य गोद में उठाना पड़ता है। #ChildWelfare #AdoptionMatters #EveryChildDeservesFamily #HopeForChildren #AdministrationWithCompassion #JanSunwai #AshirwadYojana #SARAportal #FutureSecured #HumanityInGovernance #datia #दतिया #मध्यप्रदेश #अमरावती #swapnilwankhadeias #CollectorDatia #MadhyaPradesh #भिंड #ग्वालियर #चंबल #मुरैना #बुंदेलखंड1
- समाचार केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शिवपुरी को दी विकास की नई रफ्तार कोलारस और जगतपुर में आधुनिक उप-डाकघरों का किया लोकार्पण, अगले तीन दिन में करेंगे 6 डाक उपघरों का उद्घाटन अब पासपोर्ट से लेकर बैंकिंग तक हर सेवा आपके डाकघर में: सिंधिया शिवपुरी, 8 जनवरी 2026/ केन्द्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री एवं सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज शिवपुरी जिले को विकास की दिशा में एक नई सौगात देते हुए कोलारस और जगतपुर में दो आधुनिक उप-डाकघरों का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज का डाकघर केवल पत्रों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह ग्रामीण भारत की डिजिटल, आर्थिक और सेवा आधारित रीढ़ बन चुका है। सिंधिया ने कहा अगर आज पासपोर्ट कहीं बन रहा है, तो वह हमारे डाकघर में बन रहा है। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का युग है, जहाँ सरकार स्वयं नागरिक के द्वार तक पहुँच रही है। ग्रामीण अंचल को मिली लगभग ₹14 लाख की विकास सौगात इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री ने ₹12.79 लाख की लागत से निर्मित कोलारस उप-डाकघर तथा ₹1.37 लाख की लागत से बने जगतपुर उप-डाकघर को जनता को समर्पित किया। उन्होंने इसे ‘अंत्योदय’ के संकल्प का सशक्त उदाहरण बताते हुए कहा कि इन उप-डाकघरों के माध्यम से समाज के अंतिम व्यक्ति तक बैंकिंग, बीमा, पेंशन और सरकारी योजनाओं की सुविधाएँ पहुँचेंगी। सिंधिया ने बताया कि इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के माध्यम से आज डाकघर गाँवों का सबसे भरोसेमंद बैंक बन चुका है, जहाँ नागरिकों को बैंकिंग, बचत, बीमा, कुरियर और सरकारी सेवाएँ एक ही छत के नीचे उपलब्ध हो रही हैं। सुकन्या समृद्धि से पासपोर्ट सेवा तक डाकघर बना भरोसे का केंद्र केन्द्रीय मंत्री ने बताया कि सुकन्या समृद्धि योजना ने हमारी हजारों बेटियों को संबल देकर उन्हें सशक्त बनाया है और आने वाले एक वर्ष में 15,000 से 20,000 नए खाते खोले जाने का लक्ष्य तय किया गया है। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि गुना में पासपोर्ट सेवा केंद्र (POPSK) की स्थापना से क्षेत्र के युवाओं को अंतरराष्ट्रीय अवसरों से जुड़ने का मार्ग मिला है। सिंधिया ने कहा कि शिवपुरी और आसपास के क्षेत्रों के लिए डाकघर अब केवल सेवा केंद्र नहीं, बल्कि आर्थिक सशक्तिकरण का माध्यम बनते जा रहे हैं। डाक की विभाग की सेवाओं से विश्वभर में पहुँचेगी बदरवास की जैकेट्स: सिंधिया केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ‘नया भारत’ अब ज़मीन पर दिखाई दे रहा है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि बदरवास जैकेट फैक्ट्री में बना उत्पाद अब डाक विभाग की सेवाओं के माध्यम से देश-दुनिया के कोने-कोने तक पहुँचेगा, जिससे स्थानीय रोजगार और उद्योग को नई ताकत मिलेगी। सिंधिया ने दोहराया कि शिवपुरी को मध्य प्रदेश का सबसे प्रगतिशील जिला बनाने का संकल्प पूरी प्रतिबद्धता के साथ पूरा किया जाएगा और डाकघर इस यात्रा के मजबूत स्तंभ बनेंगे। इस मौके पर ऊर्जा मंत्री और शिवपुरी जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, कोलारस विधायक महेंद्र यादव, भाजपा जिला अध्यक्ष जसवंत जाटव, पूर्व मंत्री सुरेश धाकड़ राठखेड़ा, कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी, पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़, पोस्ट मास्टर विनीत माथुर सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।2