Shuru
Apke Nagar Ki App…
विशाल हिंदू सम्मेलन।
विकास वर्मा
विशाल हिंदू सम्मेलन।
- Indianसिटी सेंटर, ग्वालियर, मध्य प्रदेशbebkuf log ho tum hindu kon h jatiya etni h kon likhta h hindu bjp k andh bhakt likhte h hindu12 hrs ago
More news from Madhya Pradesh and nearby areas
- दतिया में पीएम साइकिल रैली का हुआ भव्य स्वागत दतिया से राजेंद्र पटवा की रिपोर्ट।।1
- विशाल हिंदू सम्मेलन।1
- उत्तर प्रदेश उद्योग महानगर महिला व्यापार मंडल द्वारा नववर्ष के अवसर पर गढ़मऊ झील पर पिकनिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम महानगर अध्यक्ष रजनी गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में शामिल सदस्यों ने सर्द मौसम में झील के मनोरम प्राकृतिक दृश्यों का आनंद लिया। मनोरंजन के लिए कार्यक्रम संयोजिका अर्पणा द्विवेदी एवं शशि सराओगी द्वारा म्यूजिकल हाउज़ी का आयोजन किया गया तथा स्वादिष्ट स्नैक्स की व्यवस्था की गई। पिकनिक के दौरान सभी सदस्यों ने आपसी बैठक कर आगामी सत्र की गतिविधियों एवं योजनाओं पर विचार-विमर्श किया। इस अवसर पर अध्यक्ष रजनी गुप्ता ने बताया कि नए वर्ष में संगठन द्वारा वृक्षारोपण, महिला सुरक्षा, स्वास्थ्य जागरूकता एवं महिलाओं के उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मान जैसे विषयों पर विशेष रूप से कार्य किया जाएगा। कार्यक्रम में रजनी गुप्ता, अर्पणा द्विवेदी, निधि नगरिया, रामश्री गुप्ता, प्रियंका सेठ, रश्मि महेंद्रू, मीनू चावला, दिव्या गुप्ता, अनामिका टंडन, शशि सराओगी, कल्पना गुप्ता, रेणु, विभा, कुसुम, नीलम, संयोगिता सेन, रचना सोनी, नेहा झा सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के अंत में सचिव निधि नगरिया ने सभी का आभार व्यक्त किया।1
- झांसी के नवाबाद थाना क्षेत्र में चोरों ने गरीब को बनाया अपना शिकार । हाथ ठेले से उड़ा लगाए गुटका सिगरेट के पैकेट और 300 की चिल्लर ।1
- Jhansi एक के बाद दूसरे बेटे को भी खा गया जुआ, शराब और कर्ज...जान देने वाले युवक के पिता का दर्द झांसी में जुआ, शराब और अवैध सूदखोरी की मार ने एक बार फिर एक परिवार को तबाह कर दिया. कर्ज के बोझ और सूदखोरों की प्रताड़ना से टूटे 27 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. दर्दनाक पहलू यह है कि इसी परिवार ने पांच साल पहले भी इसी वजह से अपना एक बेटा खो दिया था. एक- एक कर दो बेटों को खा गया कर्ज, जान देने वाले युवक के पिता का दर्द एक- एक कर दो बेटों को खा गया कर्ज, जान देने वाले युवक के पिता का दर्द उत्तर प्रदेश के झांसी में जुआ और अवैध सूदखोरी का खौफनाक चेहरा एक बार फिर सामने आया है. जुए में लगातार हार, ऊंचे ब्याज पर लिया गया कर्ज और सूदखोरों की प्रताड़ना से टूट चुके एक युवक ने आत्महत्या कर ली. यह त्रासदी सिर्फ एक परिवार की नहीं, बल्कि उस सामाजिक बीमारी की कहानी है, जिसमें कर्ज, जुआ और शराब मिलकर पूरे परिवार को तबाह कर देते हैं. दर्दनाक बात यह है कि इसी परिवार ने पांच साल पहले भी अपना एक बेटा बिल्कुल इसी कारण खो दिया था.3
- कड़ाके की ठंड में मानवता की गर्माहट: परनतप शर्मा ने सैकड़ों जरूरतमंदों को बांटे कंबल कड़ाके की ठंड से जूझ रहे गरीब, असहाय और बेसहारा लोगों के लिए बीती रात राहत और संवेदना की एक मिसाल उस समय देखने को मिली, जब झांसी सदर विधायक रवि शर्मा के पुत्र परनतप शर्मा ने झांसी जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में पहुंचकर सैकड़ों की संख्या में कंबल वितरित किए। देर रात तक चले इस सेवा अभियान में उनके साथ अनेक सहयोगीगण भी उपस्थित रहे, जिन्होंने पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ इस पुनीत कार्य में सहभागिता की। कंबल वितरण के दौरान रेलवे स्टेशन, फुटपाथों, मंदिरों के आसपास, बस अड्डों एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों पर ठंड से कांप रहे वृद्धों, महिलाओं और जरूरतमंदों के चेहरों पर राहत और संतोष की झलक स्पष्ट दिखाई दी। ठंड की रात में जब अधिकांश लोग अपने घरों में सुरक्षित विश्राम कर रहे थे, उस समय परनतप शर्मा का यह मानवीय प्रयास समाज के लिए प्रेरणास्रोत बनकर उभरा। इस अवसर पर परनतप शर्मा ने भावुक स्वर में बताया कि एक दिन पूर्व वे किसी कार्यवश झांसी रेलवे स्टेशन पहुंचे थे, जहां उन्हें काफी समय तक रुकना पड़ा। उसी दौरान उन्होंने खुले आसमान के नीचे ठंड से ठिठुरते गरीब और असहाय लोगों को देखा। यह दृश्य उनके हृदय को भीतर तक झकझोर गया। उसी क्षण उन्होंने संकल्प लिया कि वे अपनी सामर्थ्य के अनुसार इन जरूरतमंदों को सर्दी से निजात दिलाने के लिए कंबल वितरण का कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि “सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। यदि हम समाज के कमजोर वर्ग के लिए थोड़ी-सी भी गर्माहट बन सकें, तो यही हमारा सच्चा कर्तव्य है।” स्थानीय लोगों और लाभार्थियों ने इस पहल की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए परनतप शर्मा एवं उनकी टीम का आभार व्यक्त किया। सामाजिक कार्यकर्ताओं का कहना है कि इस प्रकार के संवेदनशील और संस्कारयुक्त प्रयास समाज में मानवीय मूल्यों को मजबूत करते हैं और युवाओं को सेवा के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते हैं। निस्संदेह, ठंड की इस सिहरन भरी रात में परनतप शर्मा का यह सेवा भाव झांसी में मानवता की एक उजली मिसाल बनकर सामने आया है।3
- शीतलहर में मानवता की मिसाल, सुनील अग्रवाल ने जरूरतमंदों को बांटे कंबल। मोंठ (झांसी)।भीषण ठंड और शीतलहर से जूझ रहे जरूरतमंदों के लिए समाजसेवी सुनील अग्रवाल ने मानवीय संवेदना का सराहनीय उदाहरण प्रस्तुत किया। गुरुवार को ग्राम बम्हरौली के आजाद नगर व सिंधी कॉलोनी में आयोजित कार्यक्रम में श्रीमती उषा देवी की देखरेख में सुनील अग्रवाल, शिवम अग्रवाल व सुदीप अग्रवाल ने सहयोगियों के साथ गरीब व असहाय महिलाओं व पुरुषों को निःशुल्क कंबल वितरित किए।इस अवसर पर सुनील अग्रवाल ने कहा कि कठिन मौसम में जरूरतमंदों की सहायता करना मानवता का दायित्व है। समाज के अंतिम व्यक्ति की पीड़ा को समझकर उसे राहत पहुंचाना ही सच्ची समाजसेवा है। कंबल पाकर लाभार्थियों के चेहरों पर राहत व खुशी दिखाई दी। सभी ने समाजसेवी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में सामाजिक सौहार्द और करुणा का भाव देखने को मिला।2
- गुजरात : सोमनाथ मंदिर पर हुए प्रथम आक्रमण के 1000, वर्ष पूर्ण होने के स्मरण में सोमनाथ स्वाभिमान पर्व का शुभारंभ, आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक गतिविधियों का होगा आयोजन।1