Shuru
Apke Nagar Ki App…
करणी सेना बलिया के जिलाध्यक्ष का सर काटने पर मिलेगा 10 लाख का इनाम:निषाद पार्टी के नेता स्वामीनाथ सहनी
Up top 10news
करणी सेना बलिया के जिलाध्यक्ष का सर काटने पर मिलेगा 10 लाख का इनाम:निषाद पार्टी के नेता स्वामीनाथ सहनी
More news from Uttar Pradesh and nearby areas
- करणी सेना बलिया के जिलाध्यक्ष का सर काटने पर मिलेगा 10 लाख का इनाम:निषाद पार्टी के नेता स्वामीनाथ सहनी1
- टेक्नोलॉजी ने एक बार फिर दुनिया को चौंका दिया! अमेरिका के The Cosm में दिखा Daytona 500 का नज़ारा लोगों को इतना रियल लगा कि किसी को यकीन ही नहीं हुआ कि ये सब सिर्फ एक 8K स्क्रीन थी। 87 फुट के इस कर्व्ड LED डोम ने दर्शकों को ऐसा भ्रम दिया जैसे वे सच में रेस ट्रैक के बीच खड़े हों। लाइव स्पोर्ट्स का भविष्य यहीं से बदल रहा है! #Daytona500 #NASCAR #TheCosm #Texas #Innovation #SportsTech #Experience #Racing1
- Post by Rajesh Yadav1
- दरभंगा ने पटना को 61 रनों से पराजित किया बिहार राज्य खेल प्रधिकरण , खेल विभाग एवं जिला प्रशासन भोजपुर के संयुक्त तत्वावधान में वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय विद्यालय अंतर प्रमंडल क्रिकेट बालक अंण्डर 17 खेल प्रतियोगिता 2025-26 का आज तीसरा मैच पटना प्रमंडल बनाम दरभंगा प्रमंडल के बीच खेला गया आज मैच का उद्घाटन जिला खेल पदाधिकारी भोजपुर आलोक कुमार गौतम, ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। दरभंगा के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी। दरभंगा की ओर से सलामी बल्लेबाज साहिल गौतम और सास्वत वत्स ने अर्धशतकीय साझेदारी कर अपनी टीम को मजबूत स्थिति प्रदान किया। साहिल ने 19 गेंद पर 20 रन, सास्वत ने 25 गेंद पर दो छक्का चार चौके की मदद से 33 रन बनाया। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए माफिज ने छे चौके की मदद से 42 रन बनाया, अंकित राज ने तीन छक्के की मदद से 31 रन ,इस प्रकार की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट खो कर 168 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। पटना किओर से गेंदबाजी करते हुए राधव और विनित ने दो दो की प्राप्त किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए पटना की पूरी टीम 107 रन पर सिमट गई। पटना की ओर से बल्लेबाजी करते हुए कृष ने 35 रन , प्रियांशु ने 24 रन, बनाया बाकी कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक में प्रवेश नहीं किया। दरभंगा की ओर से गेंदबाजी करते हुए अनुराग ने सर्वाधिक पांच विकेट प्राप्त किया,हर्षिर नजाम ने तीन विकेट प्राप्त किया, पांच विकेट लेने वाले गेंदबाज अनुराग को अम्पायरों द्वारा सम्मानित किया गया।इस प्रकार दरभंगा ने यह मैच 61 रनों से पटना को पराजित कर अगले राउंड में प्रवेश किया। आज के मैच के ऑन फिल्ड अंपायर : राजीव कमल मिश्रा + तैयब हुसैन* 3rd अंपायर - सुभीत कुमार सिंह*4th अंपायर - सन्नी वर्मा* *मैच रेफरी - वेद प्रकाश* *मैच ऑब्जर्वर - रवि कुमार/ संजय मुरार* स्कोरर : रतनेश नंदन + कुन्दन कुमार* थे।कल का मैच कोशी प्रमंडल बनाम मगध प्रमंडल के बीच सुबह 11 बजे से वीर कुंवर सिंह स्टेडियम रमना मैदान आरा में खेल जाएगा। आयोजन के दौरान , भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के पूर्व अध्यक्ष मनोज पाण्डेय, कुमार विजय सचिव क्रिकेट अकादमी भोजपुर, धन्नजय कुमार,उपस्थित थे।इस आशय की जानकारी भोजपुर जिला खेल पदाधिकारी आलोक कुमार गौतम ने दी1
- जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों का हुजूम उमड़ा। ➡️➡️➡️➡️➡️➡️➡️➡️➡️➡️➡️➡️ बिल्थरारोड। तहसील सभागार में शनिवार को जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस पर फरियादियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। इस अवसर पर कुल 146 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए गए। इनमें 20 का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। जिनमे पुलिस, राजस्व,विद्युत,आपूर्ति,व अन्य विभागों से संबंधित मामले छाए रहे। शेष मामलों के निस्तारण के लिए संबंधित विभागों को सौप दिया गया। डीएम ने संपूर्ण समाधान दिवस पर प्राप्त प्रार्थना पत्रों को निर्धारित समय अवधि में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का निर्देश दिया। हल्दिरामपुर नरला के समीप एनएच 31 सड़क का हो रहे चौड़ीकरण में सड़क के किनारे बन रहे नाला निर्माण में मानक के विपरीत कार्य करने की शिकायत की अनूप कुमार तिवारी ने किया। वही मलेरा गांव निवासी सुभाष चंद्र वर्मा ने मलेरा में चकरोड का घाटा संख्या 656 को अतिक्रमण के संबंध में चकरोड का सीमांकन के संबंध में पत्रक दिया। नगर के वार्ड नंबर 7 में विद्या देवी ने आम रास्ता पर अवैध अतिक्रमण किए जाने का आरोप लगाया। फरदहा उर्फ पूरा में रामबचन ने पट्टासुदा भूमि व भूमिधर जमीन में लेखपाल द्वारा कब्जा दखल कराने के संबंध में शिकायत किया। रूपवार भगवानपुर निवासी सुरेंद्रनाथ तिवारी द्वारा गांव के गाटा संख्या 400 खलिहान व गाटा संख्या 399 खाद गड्ढा में अवैध कब्जा हटवाने के संबंध में शिकायत की।डीएम ने कहा की जनसमस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाय। साथ ही समाधान दिवस पर प्राप्त प्रार्थना पत्रों का निर्धारित समय के अंदर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाय। वहीं समाधान दिवस पर ही गोंड,खरवार जाति के लिए जाति प्रमाण पत्र जारी किए जाने को लेकर गोड़,खरवार जाति के गुलाब चंद्र गोड, अरविंद गोंडवाना सत्यम गोड, सतीश गोड़, कृष्ण कुमार खरवार आदि ने ज्ञापन दिया अपने ज्ञापन में उन्होंने जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर तुरंत निर्देश जारी करने का मांग की इसे शीघ्र न किये जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी। समाधान दिवस में एसपी ओमबीर सिंह,सीएमओ डॉ संजीव वर्मन, डीआइओएस देवेन्द्र गुप्ता, एसडीएम शरद चौधरी समेत जिला स्तरीय व तहसील स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।4
- ईगल डिफेन्स फिजिकल एकेडमी बड़हरिया: भविष्य के वीरों की तैयारी का केंद्र... लहर न्यूज़ पर देखे एजाज अहमद की खास रिपोर्ट..1
- लहलादपुर सारण1
- Post by Rajesh Yadav1