Shuru
Apke Nagar Ki App…
कोटा भामाशाह मंडी में रोजाना भाव देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब कीजिए ताकि घर बैठे आप सभी रोजाना बहुत दे सके और फेसबुक चैनल पर फॉलो जरूर कीजिएhttps://youtu.be/3YZo5FLhw-A?si=rHFQGwc92lPrunFh
Pawan Malav
कोटा भामाशाह मंडी में रोजाना भाव देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब कीजिए ताकि घर बैठे आप सभी रोजाना बहुत दे सके और फेसबुक चैनल पर फॉलो जरूर कीजिएhttps://youtu.be/3YZo5FLhw-A?si=rHFQGwc92lPrunFh
More news from Kota and nearby areas
- #kotalive #Mismanagement आज सुबह गिरी मावठ से कोटा की भामाशाह मंडी में खुले में पड़ी जिंस भीगी:1
- एक कहानी...... नव वर्ष.1
- साहित्य की डगर पर परिपक्व लेखनी के पुरोधा : राम मोहन कौशिक।1
- बधाई हो बधाई हो बधाई हो। भास्कर की पोपट तेरी 2026 का आगाज हुआ। और हमने सभी परिजनों को शुभ चिंतकों को राधे-राधे के वंदन के साथ नए वर्ष के आगाज किया। प्रणाम किया बधाई दी शुभकामनाएं दी। और सनातन धर्म का संदेश दिया। इस नूतन वर्ष की पावन बेला पर स्पीकर ओमबिरला मुख्यमंत्री भजनलाल ओम बिरला जी के ओएसडी राजीव दत्ता जी बिहार के महिमा राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान साहब राजस्थान के महामहिम राज्यपाल साहब हरि भाऊ बागडे और हमारे लाखों पाठकों श्रोताओं को और सभी परिचितो को राजस्थान ब्रेकिंग न्यूज़ पब्लिक एप चैनल हेड रमेश गांधी की ओर से नूतन वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की वर्ष 2025 में मन वचन काया से जो इस नादान कलमकार से गलती हो गई हो या किसी हमरी वाणी से किसी की आत्मा को ठेस पहुंची हो।तो उसके लिए मैं बारंबार आपसे क्षमा मांगता हूं मिच्छामि दुकडम करता हूं।1
- कोटा स्टार नाइट–न्यू ईयर पार्टी 2026 सम्पन्न, संगीत और हास्य से गूंजा कोटा लाइव बैंड, डांस ग्रुप और कॉमेडी नाइट ने बनाई यादगार नववर्ष संध्या स्टार नाइट–न्यू ईयर पार्टी 2026 में संगीत, हास्य और सामाजिक सरोकारों का संगम, नामचीन कलाकारों ने जमाया रंग कोटा। नववर्ष 2026 के स्वागत को लेकर 31 दिसंबर को कोटा शहर में आयोजित भव्य ‘स्टार नाइट–न्यू ईयर पार्टी 2026’ का आयोजन उल्लास और उमंग के साथ सम्पन्न हुआ। राधिका रिसॉर्ट, थेगड़ा रोड पर आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में कला, मनोरंजन और चैरिटी का प्रभावशाली संगम देखने को मिला। आयोजक रॉकी शर्मा के बताया कि कार्यक्रम में लाइव बैंड, कॉमेडी नाइट, ऊर्जावान डांसिंग ग्रुप तथा इंडिया गॉट टैलेंट से जुड़े कलाकारों की प्रस्तुतियों ने दर्शकों को देर रात तक बांधे रखा। कार्यक्रम का मंच संचालन अरुण सिंह चौहान ने किया। आयोजकों ने बताया कि इस स्टार नाइट से प्राप्त आय का उपयोग मूक-बधिर बच्चों की सुविधाओं और आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने में किया जाएगा, जिससे मनोरंजन के साथ सामाजिक दायित्व भी निभाया गया। नामचीन कलाकारों की दमदार प्रस्तुतियों, हास्य के ठहाकों और संगीत की मधुर धुनों के बीच ‘स्टार नाइट–न्यू ईयर पार्टी 2026’ सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। संगीत साधना के बिना सफलता अधूरी है” — जे.डी. मेहंदी अपने संबोधन में जे.डी. मेहंदी ने युवाओं और उभरते कलाकारों को संगीत साधना का महत्व समझाते हुए कहा कि केवल कुछ दिनों के रियाज से एल्बम तो बन सकती है, लेकिन सच्चा कलाकार वही है जो निरंतर साधना करे। उन्होंने अच्छे गीत सुनने, अच्छे लोगों के सान्निध्य में रहने और संगीत की मूल आत्मा को समझने पर जोर दिया। मेहंदी ने वर्तमान पंजाबी गीतों में बढ़ती हिंसक शब्दावली पर चिंता जताते हुए कहा कि कट्टा, बंदूक और धौंसबाजी जैसे शब्द समाज को गलत संदेश देते हैं। पहले के गीत प्रेम और भावनाओं से भरपूर होते थे, जो दिलों को छू जाते थे। उन्होंने कहा कि गीत ऐसे होने चाहिए जिन्हें बच्चे भी देख-सुन सकें, वीडियो में सादगी और शालीनता हो तथा केवल प्रसिद्धि के लिए अनुचित प्रयोग न किए जाएं। उन्होंने यह भी कहा कि आज संगीत केवल पैसा कमाने का जरिया बनता जा रहा है और हम पाश्चात्य नकल में अपने वास्तविक संगीत को खो रहे हैं। “अच्छा कंटेंट हमेशा सुना और सराहा जाता है” — प्रताप फौजदार नववर्ष की संध्या पर कोटा आए राष्ट्रीय हास्य कवि प्रताप सिंह फौजदार ने कहा कि कोटा उनका पसंदीदा शहर है और यहां के लोग कलाकारों की सच्ची कद्र करते हैं। उन्होंने कोटा के विश्वप्रसिद्ध दशहरा मेले को याद करते हुए कहा कि वहां काव्य पाठ के दौरान उन्हें अपार स्नेह मिला। युवाओं को संदेश देते हुए उन्होंने कहा कि सभी तीज-त्योहार मिलजुल कर मनाने चाहिए, किसी में छोटा-बड़ा नहीं होता। जीवन का समय सीमित है, इसलिए उत्सवों का आनंद लेना चाहिए। नए कलाकारों को प्रेरित करते हुए फौजदार ने कहा कि हास्य और कविता की परंपरा प्राचीन काल से चली आ रही है और अनंत काल तक चलेगी। उन्होंने अश्लीलता और द्विअर्थी संवादों के स्थान पर स्वस्थ व्यंग्य और सार्थक कंटेंट अपनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि अच्छा कंटेंट होगा तो वह निश्चित ही सुना और सराहा जाएगा। राजस्थान कवरेज डिजिटल न्यूज़ एच डी RCN डायरेक्टर दुष्यंत सिंह गहलोत ने जेडी मेहंदी के साथ की खास बात चीत, मेहंदी ने कोटा शहर की खूब तारीफ की.चलते चलते पुराने साल को अलविदा करते हुवे फेन्स ने जेडी मेहंदी का नए साल की शुरुआत पर मेहंदी का जन्मदिन भी हर्ष उल्लास के साथ मनाया.और कोटा में आतिशबाजी से नए साल का स्वागत:स्टार नाइट में जेडी मेहंदी और प्रताप फौजदार ने किया परफॉर्म, डीजे की धुन पर थिरके युवक-युवतियां..1
- Ek kahani......NAV VARSH.1
- #kotalive #tourism एक तरफ कोटा को ट्यरिज्म सिटी बनाने के बड़े-बड़े सरकारी वादे और दावे, दूसरी तरफ बाहर से आए ट्यूरिस्ट के अनुभव, वीडियो कोटा के अभेड़ा बॉयोलोजिकल पार्क का है...1
- हाट बाजार में उलझा बायपास, दिनभर रहे जाम के हालात हरनावदाशाहजी. कस्बे में छीपाबड़ौद मार्ग पर चल रहे पुलिया निर्माण से मेला मैदान वाले रास्ते में बढते यातायात दबाव के बीच बुधवार लगने वाले साप्ताहिक हाट में दिन भर जाम के हालात बने रहे। इस दौरान पंचायत एवं पुलिस प्रशासन की कोई व्यवस्था नजर नही आई। जिससे काफी देर तक जाम में लोग फंसे रहे। प्राप्त जानकारी अनुसार छीपाबड़ौद मार्ग पर गुफा के समीप की पुलिया का नवनिर्माण कार्य प्रगति पर है जिसके चलते मुख्य मार्ग बंद हो जाने से सारा यातायात मेला मैदान वाले रास्ते से होकर निकल रहा है लेकिन इस रास्ते पर यातायात व्यवस्था के लिए उपयुक्त प्रबंध नहीं होने से हालत खराब हो रहे हैं। जहां चाहे रोड पर लगा दिया मवेशी बाजार - बुधवार को यहां लगने वाले हाट बाजार के दौरान स्थिति काफी खराब हो जाती है। हाट के दिन यहां बड़ी संख्या में बकरे बकरियां बिकने आती है जिनसे ग्राम पंचायत टैक्स के रूप में अच्छी इनकम करती है लेकिन व्यवस्था के नाम पर कोई ठोर ठिकाना स्थायी नहीं करने से बकरियों का बाजार मर्जी चाहे जहां तैयार मिलता है। खरीदार मुख्य सड़क मार्ग पर ही खड़े होकर सौदेबाजी करते नजर आते हैं जिससे न केवल वाहनों की आवाजाही बाधित हो जाती है बल्कि जाम के हालात हो जाते हैं। ग्रामीणों ने बकरा बकरी के बाजार के लिए एक निर्धारित स्थान चयन कर इनका बाजार लगवाने की मांग की है। इधर दिनभर रही रेळमपेल- हाट बाजार में दो तरफा यातायात दबाव,ऊपर से मेले में ग्रामीणों की जोरदार आवक से मेला मैदान में होकर बने रास्ते में घंटों तक जाम के हालात बने रहे। थानाधिकारी दीनदयाल वैष्णव ने बताया कि रास्ते में होकर वाहनों का दबाव अधिक रहने से एवं जगह कम होने से जाम के हालात रहना स्वाभाविक है। उन्होंने बताया कि दिन में स्वयं अकलेरा मार्ग तक गाडी से होकर आए । उन्होंने बताया कि सर्किल पर जवान भी तैनात थे। साथ ही मेले में लगे जाम के दौरान जवान भिजवाने की बात कही। ,, कस्बे में मेला आयोजन समाप्त हो गया है। बुधवार हाट में बिकने आ रहे बकरा बकरी का खूंटा टैक्स 50 रुपए प्रति के हिसाब से लिए जाते हैं। ये मवेशी लेकर आने वाले रोड पर ही व्यापारियों से मोलभाव करने लगते हैं जिससे रोड पर यातायात प्रभावित रहता है। अगले हाट के दिन सफेद लाइनिंग डालकर रोड खुलासा करवाया जाएगा और बकरा बकरी एवं सब्जी विक्रेताओं को निश्चित जगह पर बैठने के लिए पाबंद किया जाएगा'' देवलाल नागर, ग्राम विकास अधिकारी हरनावदाशाहजी।1
- Post by Sarvan Savita1