Shuru
Apke Nagar Ki App…
उदयपुर सांसद मन्नालाल रावत से धमकी भरे अंदाज में कहा- लड़ाई करनी हो तो बाहर आ जाना।
DS7NEWS NETWORK
उदयपुर सांसद मन्नालाल रावत से धमकी भरे अंदाज में कहा- लड़ाई करनी हो तो बाहर आ जाना।
- DS7NEWS NETWORKजावद, नीमच, मध्य प्रदेश🤝2 hrs ago
More news from Rajasthan and nearby areas
- नंदलाल पुरबिया न्यू द्वारकेश न्यूज़ चैनल नांदोली राजसमंद राजस्थान द्वारा1
- आलोट मंडी 30 दिसंबर 2025 सोयाबीन का भाव पंजीयन भावांतर योजना खरीदी अभी 1 जनवरी 2026 भावांतर साइट पर मेंटेनेंस का कार्य होने से बंद रहेगा बाकी बिना भावांतर पर नीलामी के लिए ला सकते हैं मंडी किसान भाई अपनी फसल1
- सुनो कहानी..... सूनामी.1
- कोटा: चाइनीस मांझा बना जानलेवा ! कोटा के केशवपुरा सेक्टर -7 व्यायाम शाला रोड पर एक महिला चाइनीस मजे से गले में कट लग गया! प्रत्यक्षदर्शी पंकज गौतम ने बताया कि महिला जो कि स्कूटी से जा रही थी तभी चाइनीज मांझे से उसकी गर्दन पर कट लग गया, जिससे वो लहू लोहान हो गई , घटना कृष्णा दूध डेयरी के पास की बताई जा रही है ! नगर निगम प्रशासन कुछ नामी दुकानदारों पर ही चाइनीस मांझे की धर पकड़ कर इतिश्री कर रहे हैं, जबकि हर मोहल्ले में में रोड पर आपको पतंग वाले चाइनीस मांझे बेचते हुए नजर आ जाएंगे ! जब तक सख्त से सख्त कार्रवाई नहीं होगी तब तक इस पर प्रतिबंध नहीं लगाया जा सकता!1
- शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर का शुभारभ पिड़ावा, सेठान मोहल्ले में चिकित्सा विभाग द्वारा संचालित शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर का शुभारंभ वार्ड पार्षद टीना जैन ने किया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ साजिद खान ने बताया कि शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर में सामान्य ओपीडी की सुविधा मिलेगी।सरकार की मंशा के अनुरूप शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर में सामान्य मरीजों को घर के करीब की चिकित्सा सुविधा प्रदान होगी।आयुष्मान आरोग्य मंदिर के शुभारभ पर उपखंड अधिकारी दिनेश मीणा,नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि रामेश्वर पाटीदार,नपा उपाध्यक्ष राजू माली, पार्षद सुधीर जैन, आनंद पूरी,पीयूष जैन, रजनीश भटनागर, ऋषभ जैन, ब्लॉक सीएमएचओ राहुल अचोलिया, चिकित्सा अधिकारी डॉ अश्विन जैन,डीपीएम शैलेंद्र कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।1
- पुलिस महकमें के आला जांबाज सिंघम डीएसपी स्वर्गीय राजेश सोनी जी के निधन हो जाने पर उन्हें हजारों शुभचिंतकों द्वारा श्रद्धांजलि पुष्पांजलि अर्पित की गई। आज उनके बड़े भाई और पुलिस के सबसे बड़े देसी स्पीकर ओम बिरला के ओएसडी प्रदेश कुश्ती संघ के सुप्रीमो राजीव दत्ता जी ने एक शोक सभा का आयोजन कमांडेंट ग्राउंड के नम्बर दो पर रखा है आज 3:00 बजे विशाल शोक सभा होगी जिसमें पुलिस के आल्हा अफसर से लेकर पुलिस के सिपाही जवान राजेश जी के चाहने वाले डॉक्टर इंजीनियर पत्रकार व्यापारी समाजसेवी सभी उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे और परिजनों को सांत्वना देंगे। पुलिस महकमे में राजेश जी के निधन से बहुत बड़ी छाती हुई है उसे उनके बड़े भाई राजीव दत्ता जी ने गमगीन आंखों से तो उन्हें निधन पर दुख अर्पित कर था आज एक विशाल शोक सभा आयोजित कर रहे हैं और उन्हें श्रद्धांजलि पुष्पांजलि अर्पित करेंगे ओर उनके उनके पूरे परिवार को सांत्वना देंगे। राजीव दत्ता जी ने सभी पुलिसकर्मियों से स्नेही जनों से विनम्र प्रार्थना अनुरोध किया है कि वह इस पुष्पांजलि सभा में अधिक से अधिक पहुंचकर अपने जांबाज लाडले पुलिस के सिंघम अधिकारी को आत्मिक श्रद्धांजलि पुष्पांजलि अर्पित करें।1
- नंदलाल पुरबिया न्यू द्वारकेश न्यूज़ चैनल नांदोली राजसमंद राजस्थान द्वारा जनहित में1
- बांसवाड़ा राजस्थान में श्री बेणेश्वर महादेव मंदिर में हो रहे 108 सुंदरकांड श्री नंदकिशोर जी शास्त्री अहमदाबाद वाले के मुख्य मंडल द्वारा संगीत में सुंदरकांड पाठ बहुत ही सुंदर लय में।1
- कोटा में हाड़ौती ट्रैवल मार्ट 2026 के आयोजन समिति संभागीय अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी द्वारा होटल जलसा छावनी में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस उस समय विवादों में घिर गई जब वीआईपी पास को लेकर मीडिया कर्मियों में नाराजगी सामने आई। कुछ पत्रकारों ने आरोप लगाया कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में न तो पानी तक की व्यवस्था की गई और न ही भोजन की, जबकि पूर्व में इसी तरह के आयोजनों में पत्रकारों को बुलाकर तरह-तरह के प्रलोभन दिए जाते रहे हैं। आरोप है कि वीआईपी पास की मांग को लेकर कुछ पत्रकारों ने आयोजक को घेर लिया, जिसके बाद कथित रूप से गुपचुप तरीके से लेनदेन कर कुछ लोगों को पास दिए गए और शेष पत्रकारों को उपेक्षित कर दिया गया। सूत्र बताते हैं कि प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आयोजकों के स्वयं के कुछ वीआईपी कार्ड भी गायब हो गए, जिससे आयोजन की व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े हो गए हैं। पत्रकारों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं पत्रकारों की मर्यादा और प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाती हैं, यही कारण है कि कई वरिष्ठ पत्रकार ऐसे आयोजनों से दूरी बनाए रखते हैं। आरोप यह भी लगाया गया है कि आयोजक पहले पत्रकारों को बुलाकर उनका डाटा एकत्र करते हैं और बाद में उनमें आपसी फूट डालने की कोशिश की जाती है। मामले को गंभीर मानते हुए वरिष्ठ पत्रकार रमेश गांधी द्वारा इसकी निगरानी की जा रही है। और हाड़ौती ट्रैवल मार्ट में आने वाले कथित करोड़ों रुपये के अनुदान, राजस्थान सरकार व केंद्र सरकार की भागीदारी तथा लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला द्वारा दिए गए सहयोग की पारदर्शिता पर भी सवाल उठ रहे हैं। यह भी पूछा जा रहा है कि पर्यटन के नाम पर गठित नई-नई समितियां हाड़ौती क्षेत्र में वास्तव में क्या योगदान दे रही हैं। पत्रकारों का कहना है कि अब इस पूरे मामले की सरकारी स्तर पर जांच होनी चाहिए ताकि सच्चाई सामने आ सके और भविष्य में पत्रकारिता की गरिमा से खिलवाड़ न हो। विश्व सूत्रों का कहना है कि आज की पत्रकार वार्ता में कुछ प्रदेश स्तरीय स्वयंभू अध्यक्ष तथा कुछ वरिष्ठ पत्रकारो ने आई जोखन की बिना अनुमति के तीन-तीन चार-चार पास आए जोको की आंखों में धूल झोंक कर अपनी जेब में रखकर पत्रकार वार्ता के बीच में से ही पतली गली से निकल गए कुछ को पास नहीं मिले तो उन्होंने संभागीय अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी को घेर लिया वह घबरा गए और उन्होंने भी पीछे जाकर कुछ वरिष्ठ पत्रकारों को दो ढाई हजार रुपए देकर मामले को शांत करने की कोशिश की। कुल मिलाकर कोटा के पत्रकारों की यह स्थिति को देखकर ही आला अफसर पत्रकार वार्ता नहीं करते हैं। वही राजनेता और उद्योगपति इन पत्रकारों को एक पेन डायरी एक समोसा चाय पिलाकर अपनी बात छपवा लेते हैं।1