SIS LIMITED विशेष भर्ती अभियान के तहत पाकुड़ जिले में SIS Limited की बंपर भर्ती, सभी प्रखंडों में लगेगा भर्ती कैंप पाकुड़। पाकुड़ जिले के बेरोजगार युवाओं के लिए राहत भरी खबर है। झारखंड सरकार के श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के अंतर्गत जिला नियोजनालय, पाकुड़ द्वारा विशेष भर्ती अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत SIS Limited कंपनी द्वारा जिले के सभी प्रखंडों में भर्ती कैंप आयोजित कर सुरक्षा गार्ड के पदों पर बंपर भर्ती की जाएगी। यह भर्ती कैंप 02 जनवरी 2026 से 08 जनवरी 2026 तक पाकुड़, हिरणपुर, अमड़ापाड़ा, लिट्टीपाड़ा, महेशपुर एवं पाकुड़िया प्रखंडों में आयोजित होगा। भर्ती कैंप संबंधित प्रखंड कार्यालयों में सुबह 10:30 बजे से शुरू होंगे। इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित तिथि एवं ब्लॉक में पहुंचकर अपना आवेदन जमा कर सकते हैं और अपनी सीट सुनिश्चित कर सकते हैं। SIS Limited के माध्यम से इस भर्ती अभियान में कुल 1200 पदों पर सुरक्षा गार्ड की नियुक्ति की जाएगी। इसके लिए 10वीं से कम शैक्षणिक योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी भी पात्र होंगे। न्यूनतम लंबाई 167.5 सेंटीमीटर, आयु सीमा 19 से 40 वर्ष निर्धारित की गई है। चयनित अभ्यर्थियों को झारखंड में ही कार्यस्थल मिलेगा तथा उन्हें 15,000 से 18,000 रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। जिला नियोजनालय, पाकुड़ ने जिले के सभी योग्य एवं इच्छुक युवक-युवतियों से अपील की है कि वे इस विशेष भर्ती अभियान का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और समय पर अपने संबंधित प्रखंड में आयोजित भर्ती कैंप में आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर रोजगार का अवसर प्राप्त करें।
SIS LIMITED विशेष भर्ती अभियान के तहत पाकुड़ जिले में SIS Limited की बंपर भर्ती, सभी प्रखंडों में लगेगा भर्ती कैंप पाकुड़। पाकुड़ जिले के बेरोजगार युवाओं के लिए राहत भरी खबर है। झारखंड सरकार के श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के अंतर्गत जिला नियोजनालय, पाकुड़ द्वारा विशेष भर्ती अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत SIS Limited कंपनी द्वारा जिले के सभी प्रखंडों में भर्ती कैंप आयोजित कर सुरक्षा गार्ड के पदों पर बंपर भर्ती की जाएगी। यह भर्ती कैंप 02 जनवरी 2026 से 08 जनवरी 2026 तक पाकुड़, हिरणपुर, अमड़ापाड़ा, लिट्टीपाड़ा, महेशपुर एवं पाकुड़िया प्रखंडों में आयोजित होगा। भर्ती कैंप संबंधित प्रखंड कार्यालयों में सुबह 10:30 बजे से शुरू होंगे। इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित तिथि एवं ब्लॉक में पहुंचकर अपना आवेदन जमा कर सकते हैं और अपनी सीट सुनिश्चित कर सकते हैं। SIS Limited के माध्यम से इस भर्ती अभियान में कुल 1200 पदों पर सुरक्षा गार्ड की नियुक्ति की जाएगी। इसके लिए 10वीं से कम शैक्षणिक योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी भी पात्र होंगे। न्यूनतम लंबाई 167.5 सेंटीमीटर, आयु सीमा 19 से 40 वर्ष निर्धारित की गई है। चयनित अभ्यर्थियों को झारखंड में ही कार्यस्थल मिलेगा तथा उन्हें 15,000 से 18,000 रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। जिला नियोजनालय, पाकुड़ ने जिले के सभी योग्य एवं इच्छुक युवक-युवतियों से अपील की है कि वे इस विशेष भर्ती अभियान का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और समय पर अपने संबंधित प्रखंड में आयोजित भर्ती कैंप में आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर रोजगार का अवसर प्राप्त करें।
- Post by Liyakat Miyan2
- mahagama godda. naya sal Happy New year 2026 sunil tudu official santhali vlog1
- Shunya/Zero @CAppuNEWS1
- भाजपा का धरना प्रदर्शन नगर निकाय चुनाव दलीय आधार पर करने की मांग साहिबगंज। झारखण्ड में निकाय चुनाव जल्द कराने कि मांग को लेकर भारतीय जनता पार्टी साहिबगंज स्टेशन चौक पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. धरना का संयोजक जिला महामंत्री गौतम यादव, कार्यक्रम कि अध्यक्षता नगर अध्यक्ष बिनोद चौधरी और मुख्य अतिथि के तौर पर राजमहल के पूर्व विधायक अनंत ओझा शामिल हुए. धरना के माध्यम से भाजपा ने राज्य सरकार पर हमला करते हुए कहा कि राज्य सरकार निकाय चुनाव पर टाल मटोल कि नीति अपनाये हुए हैं. हाई कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद सरकार तैयार हुई हैं. भाजपा सरकार से मांग करती हैं कि निकाय चुनाव दलीय आधार पर कराये और चुनाव में धांधली रोकने के लिए बेलेट पेपर के स्थान पर ई वी एम से चुनाव करावे. इसके साथ साथ भाजपा सरकार के नीतियों पर भी घेरने का काम कि. भाजपा पूर्व विधायक अनंत ओझा ने जमकर सरकार पर निशाना साधा. साहिबगंज के विकास पर हो रही राजनीति पर भी जेएमएम को घेरते हुए कई आरोप लगाए. अनंत ओझा ने जेएमएम के विधायक, सांसद और पार्टी नेता पर साहिबगंज को छलने का आरोप लगाया. भाजपा के इस धरना में भारी संख्या में महिला कार्यकर्त्ता भी शामिल हुए।4
- gpl गुमानी क्रिकेट season 8 sirkund vs Agloi Jeet hasil ki sirkund hara kar final jagah Pati ki 🏏🏆🏆2025-263
- सरिक हत्याकांड: लंबे समय से फरार मुख्य आरोपी सहित दो बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़े #BankaNews #SarikMurderCase #PoliceAction #CrimeNews #BankaPolice #UPNathVerma #ArmsAct #DesiPistol #LoadedWeapon #MurderAccusedArrested #STFAction #BiharCrime #BreakingNews #BankaToday #LawAndOrder #CrimeControl #BiharPolice #live #trendingnow #trendingvideo #publiclivenow #viral1
- Post by Reporter Ravinder1
- अवैध खनन की जांच को लेकर साहिबगंज पहुंची सीबीआई टीम साहिबगंज। साहिबगंज में हुए अवैध खनन मामले में जाँच करने के लिए सीबीआई कि टीम साहिबगंज पहुंची। साहिबगंज में सबसे पहले टीम ने खनन कार्यालय पहुंची और खनन पदाधिकारी के कार्यालय में जानकारी ली और फिर कुछ देर बाद खनन पदाधिकारी के साथ टीम खनन कार्यालय से निकली और सीधे सकरीगली के समदा घाट पहुंची जहाँ ईडी द्वारा जब्त मालवाहक जहाज पर पहुंच कर ईडी द्वारा जप्त जहाज का निरिक्षण किया। इस बीच खनन पदाधिकारी साथ साथ रहे. जिसके बाद टीम शहर में अपने जांच का दयारा बढ़ा रही हैं. सूत्रों कि माने तो यह टीम अगले तीन से चार दिनों तक साहिबगंज में रहेगी और सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार साहिबगंज में हुई खनन घोटाले कि पूरी जाँच करेंगी. फिलहाल सी बी आई टीम के साहिबगंज पहुँचने पर पत्थर माफिया में हड़कंप मची हैं।4