*मैक्स हॉस्पिटल, नागपुर में ऑन्कोलॉजी और नेफ्रोलॉजी के लिए विशेष ओपीडी सेवाएँ शुरू* सिवनी, 19 सितम्बर 2025: मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, नागपुर ने आज शहर में हेमेटोलॉजी, हेमेटोलॉजिकल मैलिग्नेंसी (रक्त संबंधी कैंसर) और बोन मैरो ट्रांसप्लांट (बीएमटी) तथा नेफ्रोलॉजी के लिए अपनी विशेष मल्टी-स्पेशलिटी ओपीडी सेवाएँ शुरू करने की घोषणा की। इस ओपीडी का शुभारंभ डॉ. विशाल वसंत रामटेके प्रिंसिपल कंसल्टेंट, नेफ्रोलॉजी और डॉ. राहुल दर्शन अरोड़ा सीनियर कंसल्टेंट, हेमेटोलॉजी और बोन मैरो ट्रांसप्लांट फिजिशियन, मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, नागपुर की मौजूदगी में किया गया। ये ओपीडी सेवाएँ हर महीने के तीसरे शुक्रवार को सुबह 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक न्यू लाइफ मल्टी सिटी हॉस्पिटल, सिवनी उपलब्ध रहेंगी। डॉ. विशाल वसंत रामटेके, प्रिंसिपल कंसल्टेंट (नेफ्रोलॉजी), मैक्स सुपर स्पेशालिटी हॉस्पिटल, नागपुर ने जटिल नेफ्रोलॉजी का इलाज और किडनी ट्रांसप्लांट सर्जरी को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई है। उनके नेतृत्व में मैक्स हॉस्पिटल, नागपुर ने किडनी की बीमारियों में समय पर जांच और उन्नत इलाज के महत्व पर जोर दिया है। हाल ही में हॉस्पिटल ने 17 वर्षीय युवा मरीज के सफल किडनी ट्रांसप्लांट के एक विशेष केस के बारे में बताया। बालाघाट रहने वाले 17 वर्षीय युवा मरीज को 2023 में किडनी फेल होने की बीमारी का पता चला। शुरुआती इलाज भोपाल में कराने के बाद वह बालाघाट के एक स्थानीय हॉस्पिटल में हेमोडायलिसिस पर था, लेकिन उसे गंभीर एनीमिया, अनियंत्रित ब्लड प्रेशर और हेपेटाइटिस सी की समस्या बनी रही। बेहतर इलाज की तलाश में परिवार वाले उसे कई हॉस्पिटल में ले गए थे और अंत में बालाघाट में हुई ओपीडी के दौरान उन्होंने डॉ. विशाल रामटेके से परामर्श लिया। जाँच के बाद डॉ. विशाल ने किडनी ट्रांसप्लांट कराने की सलाह दी। मरीज को किडनी ट्रांसप्लांट से पहले नियमित डायलिसिस देकर स्थिर किया गया और हेपेटाइटिस-सी का सफलतापूर्वक इलाज किया गया। मरीज के 69 वर्षीय दादा ने किडनी दान करने के लिए सहमति दी और डॉ. विशाल रामटेके की देखरेख में मैक्स सुपर स्पेशालिटी हॉस्पिटल, नागपुर में सफल लेप्रोस्कोपिक किडनी ट्रांसप्लांट किया गया। इस केस पर बोलते हुए डॉ. विशाल वसंत रामटेके, प्रिंसिपल कंसल्टेंट, नेफ्रोलॉजी, मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, नागपुर ने कहा,“ यह केस समय पर परामर्श लेने और ट्रांसप्लांट से पहले आने वाली जटिल चुनौतियों जैसे हेपेटाइटिस-सी, कुपोषण और एनीमिया को संभालने के महत्व को दर्शाता है, चाहे डोनर की उम्र अधिक ही क्यों न हो। सही जांच और विशेषज्ञ इलाज से इन चुनौतियों पर सफलतापूर्वक काबू पाया जा सकता है। आज मरीज स्वस्थ जीवन जी रहा है और उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहा है।” नई शुरू की गई ओपीडी सेवाओं के बारे में डॉ. रामटेके ने कहा, “अब ट्रांसप्लांट सुविधाएं देने वाले बड़े शहरों से दूरी अब कोई समस्या नहीं रही। सिवनी में हर महीने होने वाली ओपीडी कंसल्टेशन से अब दूरदराज़ क्षेत्रों के मरीज अब अपने घर के नजदीक ही विशेषज्ञ नेफ्रोलॉजी इलाज और समय पर सलाह प्राप्त कर सकते हैं। ऑन्कोलॉजी सेवाओं के बारे में बात करते हुए डॉ. राहुल दर्शन अरोड़ा, सीनियर कंसल्टेंट, हेमेटोलॉजी और बोन मैरो ट्रांसप्लांट फिजिशियन, मैक्स सुपर स्पेशालिटी हॉस्पिटल, नागपुर ने कहा, “इस क्षेत्र में पोषण की कमी से होने वाली एनीमिया, सिकल सेल एनीमिया, एप्प्लास्टिक एनीमिया, प्लेटलेट और ब्लड क्लॉटिंग की समस्याएं बहुत आम हैं। इसके अलावा, ल्यूकेमिया, मायेलोमा और लिम्फोमा जैसे कैंसर का इलाज किफायती ओरल टारगेटेड दवाओं से किया जा सकता हैं। यह ओपीडी मरीजों को सिवनी, छिंदवाड़ा और आसपास के क्षेत्रों में विशेषज्ञ सलाह, इलाज के निर्णय और फॉलो-अप सेवाएँ उपलब्ध कराएगी।” इस पहल के साथ, मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, नागपुर ने सिवनी और आसपास के क्षेत्रों में कैंसर और किडनी के उन्नत इलाज की सुविधाएँ उपलब्ध कराने की अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत किया है, ताकि मरीजों को गुणवत्तापूर्ण इलाज घर के नजदीक ही मिल सके। मैक्स हेल्थकेयर के बारे में: मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट लिमिटेड (मैक्स हेल्थकेयर) भारत की सबसे बड़ी हेल्थकेयर संस्थाओं में से एक है। यह संस्था उत्कृष्ट चिकित्सा सेवाएं और आधुनिक तकनीक व अनुसंधान के जरिए उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। मैक्स हेल्थकेयर उत्तर भारत में बड़े पैमाने पर कार्यरत है और 22 स्वास्थ्य सेवा केंद्र (5200 बेड्स) संचालित करता है। इसमें कंपनी और उसकी सहायक कंपनियां, साझेदारी वाले स्वास्थ्य केंद्र और प्रबंधित स्वास्थ्य सेवा केंद्र शामिल हैं। इसके नेटवर्क में दिल्ली-एनसीआर के साकेत (3 हॉस्पिटल), पटपड़गंज, वैशाली, राजेंद्र प्लेस, द्वारका, नोएडा और शालीमार बाग में अत्याधुनिक हॉस्पिटल हैं। इसके अलावा लखनऊ, मुंबई, नागपुर, मोहाली, बठिंडा, देहरादून में एक-एक हॉस्पिटल स्थित है। इसके अलावा गुरुग्राम और बुलंदशहर में सेकेंडरी केयर सेंटर और नोएडा, लाजपत नगर (2 सेंटर), पंचशील पार्क (दिल्ली-एनसीआर) और मोहाली (पंजाब) में मेडिकल सेंटर संचालित हैं। मोहाली और बठिंडा के हॉस्पिटल पंजाब सरकार के साथ पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत संचालित किए जाते हैं। इसके अलावा, मैक्स हेल्थकेयर “मैक्स@होम” और “मैक्स लैब्स” ब्रांड नाम के तहत होमकेयर और पैथोलॉजी सेवाएं भी प्रदान करता है। “मैक्स@होम” घर पर ही स्वास्थ्य और फिटनेस सेवाएं देता है, जबकि “मैक्स लैब” हॉस्पिटल के बाहर भी डायग्नोस्टिक सेवाएं प्रदान करता है।
*मैक्स हॉस्पिटल, नागपुर में ऑन्कोलॉजी और नेफ्रोलॉजी के लिए विशेष ओपीडी सेवाएँ शुरू* सिवनी, 19 सितम्बर 2025: मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, नागपुर ने आज शहर में हेमेटोलॉजी, हेमेटोलॉजिकल मैलिग्नेंसी (रक्त संबंधी कैंसर) और बोन मैरो ट्रांसप्लांट (बीएमटी) तथा नेफ्रोलॉजी के लिए अपनी विशेष मल्टी-स्पेशलिटी ओपीडी सेवाएँ शुरू करने की घोषणा की। इस ओपीडी का शुभारंभ डॉ. विशाल वसंत रामटेके प्रिंसिपल कंसल्टेंट, नेफ्रोलॉजी और डॉ. राहुल दर्शन अरोड़ा सीनियर कंसल्टेंट, हेमेटोलॉजी और बोन मैरो ट्रांसप्लांट फिजिशियन, मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, नागपुर की मौजूदगी में किया गया। ये ओपीडी सेवाएँ हर महीने के तीसरे शुक्रवार को सुबह 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक न्यू लाइफ मल्टी सिटी हॉस्पिटल, सिवनी उपलब्ध रहेंगी। डॉ. विशाल वसंत रामटेके, प्रिंसिपल कंसल्टेंट (नेफ्रोलॉजी), मैक्स सुपर स्पेशालिटी हॉस्पिटल, नागपुर ने जटिल नेफ्रोलॉजी का इलाज और किडनी ट्रांसप्लांट सर्जरी को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई है। उनके नेतृत्व में मैक्स हॉस्पिटल, नागपुर ने किडनी की बीमारियों में समय पर जांच और उन्नत इलाज के महत्व पर जोर दिया है। हाल ही में हॉस्पिटल ने 17 वर्षीय युवा मरीज के सफल किडनी ट्रांसप्लांट के एक विशेष केस के बारे में बताया। बालाघाट रहने वाले 17 वर्षीय युवा मरीज को 2023 में किडनी फेल होने की बीमारी का पता चला। शुरुआती इलाज भोपाल में कराने के बाद वह बालाघाट के एक स्थानीय हॉस्पिटल में हेमोडायलिसिस पर था, लेकिन उसे गंभीर एनीमिया, अनियंत्रित ब्लड प्रेशर और हेपेटाइटिस सी की समस्या बनी रही। बेहतर इलाज की तलाश में परिवार वाले उसे कई हॉस्पिटल में ले गए थे और अंत में बालाघाट में हुई ओपीडी के दौरान उन्होंने डॉ. विशाल रामटेके से परामर्श लिया। जाँच के बाद डॉ. विशाल ने किडनी ट्रांसप्लांट कराने की सलाह दी। मरीज को किडनी ट्रांसप्लांट से पहले नियमित डायलिसिस देकर स्थिर किया गया और हेपेटाइटिस-सी का सफलतापूर्वक इलाज किया गया। मरीज के 69 वर्षीय दादा ने किडनी दान करने के लिए सहमति दी और डॉ. विशाल रामटेके की देखरेख में मैक्स सुपर स्पेशालिटी हॉस्पिटल, नागपुर में सफल लेप्रोस्कोपिक किडनी ट्रांसप्लांट किया गया। इस केस पर बोलते हुए डॉ. विशाल वसंत रामटेके, प्रिंसिपल कंसल्टेंट, नेफ्रोलॉजी, मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, नागपुर ने कहा,“ यह केस समय पर परामर्श लेने और ट्रांसप्लांट से पहले आने वाली जटिल चुनौतियों जैसे हेपेटाइटिस-सी, कुपोषण और एनीमिया को संभालने के महत्व को दर्शाता है, चाहे डोनर की उम्र अधिक ही क्यों न हो। सही जांच और विशेषज्ञ इलाज से इन चुनौतियों पर सफलतापूर्वक काबू पाया जा सकता है। आज मरीज स्वस्थ जीवन जी रहा है
और उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहा है।” नई शुरू की गई ओपीडी सेवाओं के बारे में डॉ. रामटेके ने कहा, “अब ट्रांसप्लांट सुविधाएं देने वाले बड़े शहरों से दूरी अब कोई समस्या नहीं रही। सिवनी में हर महीने होने वाली ओपीडी कंसल्टेशन से अब दूरदराज़ क्षेत्रों के मरीज अब अपने घर के नजदीक ही विशेषज्ञ नेफ्रोलॉजी इलाज और समय पर सलाह प्राप्त कर सकते हैं। ऑन्कोलॉजी सेवाओं के बारे में बात करते हुए डॉ. राहुल दर्शन अरोड़ा, सीनियर कंसल्टेंट, हेमेटोलॉजी और बोन मैरो ट्रांसप्लांट फिजिशियन, मैक्स सुपर स्पेशालिटी हॉस्पिटल, नागपुर ने कहा, “इस क्षेत्र में पोषण की कमी से होने वाली एनीमिया, सिकल सेल एनीमिया, एप्प्लास्टिक एनीमिया, प्लेटलेट और ब्लड क्लॉटिंग की समस्याएं बहुत आम हैं। इसके अलावा, ल्यूकेमिया, मायेलोमा और लिम्फोमा जैसे कैंसर का इलाज किफायती ओरल टारगेटेड दवाओं से किया जा सकता हैं। यह ओपीडी मरीजों को सिवनी, छिंदवाड़ा और आसपास के क्षेत्रों में विशेषज्ञ सलाह, इलाज के निर्णय और फॉलो-अप सेवाएँ उपलब्ध कराएगी।” इस पहल के साथ, मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, नागपुर ने सिवनी और आसपास के क्षेत्रों में कैंसर और किडनी के उन्नत इलाज की सुविधाएँ उपलब्ध कराने की अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत किया है, ताकि मरीजों को गुणवत्तापूर्ण इलाज घर के नजदीक ही मिल सके। मैक्स हेल्थकेयर के बारे में: मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट लिमिटेड (मैक्स हेल्थकेयर) भारत की सबसे बड़ी हेल्थकेयर संस्थाओं में से एक है। यह संस्था उत्कृष्ट चिकित्सा सेवाएं और आधुनिक तकनीक व अनुसंधान के जरिए उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। मैक्स हेल्थकेयर उत्तर भारत में बड़े पैमाने पर कार्यरत है और 22 स्वास्थ्य सेवा केंद्र (5200 बेड्स) संचालित करता है। इसमें कंपनी और उसकी सहायक कंपनियां, साझेदारी वाले स्वास्थ्य केंद्र और प्रबंधित स्वास्थ्य सेवा केंद्र शामिल हैं। इसके नेटवर्क में दिल्ली-एनसीआर के साकेत (3 हॉस्पिटल), पटपड़गंज, वैशाली, राजेंद्र प्लेस, द्वारका, नोएडा और शालीमार बाग में अत्याधुनिक हॉस्पिटल हैं। इसके अलावा लखनऊ, मुंबई, नागपुर, मोहाली, बठिंडा, देहरादून में एक-एक हॉस्पिटल स्थित है। इसके अलावा गुरुग्राम और बुलंदशहर में सेकेंडरी केयर सेंटर और नोएडा, लाजपत नगर (2 सेंटर), पंचशील पार्क (दिल्ली-एनसीआर) और मोहाली (पंजाब) में मेडिकल सेंटर संचालित हैं। मोहाली और बठिंडा के हॉस्पिटल पंजाब सरकार के साथ पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत संचालित किए जाते हैं। इसके अलावा, मैक्स हेल्थकेयर “मैक्स@होम” और “मैक्स लैब्स” ब्रांड नाम के तहत होमकेयर और पैथोलॉजी सेवाएं भी प्रदान करता है। “मैक्स@होम” घर पर ही स्वास्थ्य और फिटनेस सेवाएं देता है, जबकि “मैक्स लैब” हॉस्पिटल के बाहर भी डायग्नोस्टिक सेवाएं प्रदान करता है।
- Sanju marskole MarskoleSeoni, Madhya Pradesh🙏on 24 September
- तेज रफ्तार ट्रक ओर कार में भीषण सड़क हादसा #seoni #seoninews #barghat #bsnewsnetwork1
- Post by Habeeb Khan1
- छिंदवाड़ा -परासिया में मीडिया संगठन मध्यप्रदेश द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह एवं एक पेड़ मां के नाम पौधारोपण1
- *थाना मुलताई पुलिस द्वारा डम्फर मे फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर चलाने वाले एवं बेचने वाले पर की गई कार्यवाही* बैतूल जिले में हो रही अवैध गतिविधियो पर प्रभावी नियंत्रण और दोषियों पर त्वरित कानूनी कार्यवाही के लिए पुलिस अधीक्षक श्री वीरेन्द्र जैन के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी एवं एसडीओपी मुलताई श्री एस.के.सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्रसिंह परिहार के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा डम्फर मे फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर चलाने वाले एवं बेचने वाले पर की गई कार्यवाही *कार्यवाही का विवरण* दिनांक 14.12.2025 केा विश्वसनीय मुखबिर के द्वारा सुचना प्राप्त हुई कि मुलताई का पुनम साहु अपने दुसरे डम्फर (ट्रको) के साथ एक डम्फर (ट्रक) जो MP48ZD2340 की नम्बर प्लेट लगा कर चला रहा है। उस डम्फर का सही नम्बर UP93 BT0325 है। जिसे आज पुनम साहु अपने घर के पास खडा करके रखा है, की सुचना पर हमराह स्टाफ के रवाना होकर पुनम साहु के घर के पास पहुचे तो देखा कि मुखबिर के द्वारा बताये हुलिये का ट्रक खडा दिखा और डम्फर के पास पुनम साहु मिला जिससे उक्त डम्फर के कागजात के सबंध मे पुछने पर ट्रक क्र. MP48ZD2340 के कागजात बताये एवं डम्फर के चेचिस नम्बर को चेक करने पर कम्पनी के द्वारा जहां पर चेचिस नम्बर लेख किया जाता है उस स्थान के चेचिस नम्बर को घिस कर मिटा दिया गया है एवं दुसरे स्थान पर चेचिस नम्बर MAT448085B3P35260 लिखा हुआ है एवं इंजिन नम्बर चेक करने पर 61E63517558 लिखा हुआ पाया गया। इंजिन क्र 61E63517558 को आनलाईन चेक करने पर वाहन क्र UP93BT0325 होना पाया गया जिसे आरोपी द्वारा डम्फर क्र MP48ZD2340 की नम्बर प्लेट लगाकर चला रहा था । आरोपियो के विरूध्द अपराध क्रमांक 1138/25 धारा 318(3),345(1),347(1),3(5) BNS पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया । *गिरफ्तारी एवं अन्य कार्रवाई* प्रकरण थाना मुलताई पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये प्रकरण के 01 पूनम पिता झनकलाल साहू उम्र 33 साल निवासी नेहरू वार्ड मुलताई 02 मंशूर कुरैशी पिता नन्हे मिया उम्र 46 साल निवासी भोपाल को अभिक्षा मे लेकर पूछताछ कर डम्फर को विधिवत जप्त किया. एव आरोपियों को माननीय न्यायालय उपस्थित होने बाबत सूचना पत्र तामील कराया गया । आरोपियो का नाम - 01 पूनम पिता झनकलाल साहू उम्र 33 साल निवासी नेहरू वार्ड मुलताई 02 मंशूर कुरैशी पिता नन्हे मिया उम्र 46 साल निवासी भोपाल *जप्त सामाग्री* - एक टाटा कम्पनी का डम्फर - *पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका*- उक्त कार्यवाही में थाना मुलताई प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्रसिंह परिहार, प्र.आर. सुशील धुर्वे , प्र.आर. गजराज , आर प्रिसं ,आर अरविन्द ,आर विवेक की मुख्य भूमिका रही है ।1
- सीडनी हमले पर बहुत बड़ा खुलासा, हमलावर पाकिस्तान का रहने वाला..आरोपी अकरंम पाकिस्तानी है-सूत्र #Sydney #Australia #BondiBeach #TerrorAttack1
- RSS का मैसेज-योगी पर सवाल उठाया तो बागी मानेंगे:हिंदुओं में एकता रखें, अनबन की खबरें कंट्रोल करें, RSS-BJP मीटिंग से संदेश मोदी के बाद योगी ? ... देखिए राजनीतिक बहस राजपथ न्यूज़ पर...https://www.facebook.com/share/v/1DUkPowqNp/1
- Gw/513 gehu1
- आदेगांव क्षेत्र के सांड देव मेला में दो पक्षों के बीच हुआ विवाद, महिला ने युवक को मारने के लिए उठाई चप्पल, VDO वायरल #seoni #seoninews #bsnewsnetwork1