Shuru
Apke Nagar Ki App…
मौदहा बांध पर्यटन विकास की फिर जगी उम्मीद मौदहा, हमीरपुर। विरमा नदी पर बने मौदहा बांध को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की 15.48 करोड़ रुपये की योजना दो साल से ठप है। सिंचाई विभाग से एनओसी न मिलने के कारण चार करोड़ रुपये से अधिक की राशि वापस हो गई थी। अब पर्यटन विभाग राजस्व भूमि चिन्हित कर नया प्राक्कलन तैयार करने की तैयारी कर रहा है। 3.48 किमी लंबे और 22 मीटर ऊंचे इस बांध की जल क्षमता 200 मिलियन क्यूसेक मीटर है। बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से चार किमी दूर स्थित बांध के बीच द्वीप होने से यहां प्राकृतिक सौंदर्य आकर्षण का केंद्र है। योजना में इको-पार्क, म्यूजिकल फाउंटेन, वॉच टावर, एडवेंचर स्पोर्ट्स, कैफेटेरिया, नौका विहार और कोटेज शामिल हैं। फ्लोटिंग सोलर प्लांट की योजना से पर्यटन को नया आकर्षण मिलने की उम्मीद है।
ISLAM
मौदहा बांध पर्यटन विकास की फिर जगी उम्मीद मौदहा, हमीरपुर। विरमा नदी पर बने मौदहा बांध को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की 15.48 करोड़ रुपये की योजना दो साल से ठप है। सिंचाई विभाग से एनओसी न मिलने के कारण चार करोड़ रुपये से अधिक की राशि वापस हो गई थी। अब पर्यटन विभाग राजस्व भूमि चिन्हित कर नया प्राक्कलन तैयार करने की तैयारी कर रहा है। 3.48 किमी लंबे और 22 मीटर ऊंचे इस बांध की जल क्षमता 200 मिलियन क्यूसेक मीटर है। बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से चार किमी दूर स्थित बांध के बीच द्वीप होने से यहां प्राकृतिक सौंदर्य आकर्षण का केंद्र है। योजना में इको-पार्क, म्यूजिकल फाउंटेन, वॉच टावर, एडवेंचर स्पोर्ट्स, कैफेटेरिया, नौका विहार और कोटेज शामिल हैं। फ्लोटिंग सोलर प्लांट की योजना से पर्यटन को नया आकर्षण मिलने की उम्मीद है।
More news from Hamirpur and nearby areas
- अपने वक्त के कुछ पल शायद आपको भी पसंद आएंगा1
- बांदा - क्षेत्राधिकारी बबेरु द्वारा पुलिस व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम के साथ थाना बबेरु क्षेत्र के समस्त चौकीदारों को किया गया कम्बल वितरण विवरण- शीत ऋतु को दृष्टिगत पुलिस प्रशासन एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा थाना बबेरु क्षेत्र के समस्त चौकीदारों को कम्बल वितरित किए गए है । क्षेत्राधिकारी बबेरु श्री सौरभ सिंह के द्वारा पुलिस व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम के साथ आज थाना बबेरु पर थाना बबेरु क्षेत्र के समस्त चौकीदारों को कम्बल वितरित किया गया । चौकीदारों द्वारा पुलिस एवं राजस्व प्रशासन द्वारा की गई इस मानवीय पहल के लिए आभार व्यक्त किया गया । इस दौरान पुलिस और राजस्व विभाग के अधिकारियों व कर्मचारी आदि उपस्थित रहे ।1
- Post by Raju Bhai1
- हमीरपुर। देशभक्तों की देश के प्रति भूमिका के मद्देनजर वर्णिता संस्था के तत्वावधान में विमर्श विविधा के अन्तर्गत जिनका देश ऋणी है के तहत सुमेरपुर कस्बे में संस्था के अध्यक्ष डा. भवानीदीन ने भारतीय सभ्यता और संस्कृति के साक्षी स्वामी विवेकानंद की जयंती और सूर्य सेन की पुण्यतिथि पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि ये दोनों महान देशभक्त थे। देश के प्रति इनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। स्वामी विवेकानंद युवा हृदय सम्राट थे और सूर्य सेन चटगांव विद्रोह के नायक थे। स्वामी जी का जन्म 12 जनवरी 1863 को विश्वनाथ दत्त और भुवनेश्वरी देवी के घर कोलकाता में हुआ था। इनका वास्तविक नाम नरेंद्र दत्त था। इनके आदर्श और सिद्धांत आज भी प्रासंगिक हैं। इनका जीवन का एक सूत्र उठो, जागो और तब तक न रुको, जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाय, लोगों के लिए जीवन मंत्र बन गया। विश्व धर्म सम्मेलन में 11 सितंबर 1893 में इनका आख्यान विश्व प्रसिद्ध हो गया और ये विश्व में छा गए। रामकृष्ण परमहंस इनके गुरु थे। कालांतर में इनका 4 जुलाई 1902 में बेलूर मठ बंगाल में निधन हो गया। इसी तरह सूर्य सेन का 1894 को चटगांव में रमा निरंजन तथा शशिबाला के घर जन्म हुआ था। ये गणित के शिक्षक थे, इसलिए इन्हें मास्टर दा कहा जाता था। इन्होंने 1930 के चटगांव में गोरों से मुकाबले में युवाओं का नेतृत्व किया था। अंग्रेजों के शस्त्रागार में कब्जा करने के कारण इन्हें चटगांव विद्रोह का नायक कहा गया। इन्हें गिरफ्तार कर चटगांव में ही 12 जनवरी 1934 को फांसी पर लटका दिया गया था। इस कार्यक्रम में सिद्धा, महावीर प्रजापति इलेक्ट्रीशियन, रिचा, रामनरायन सोनकर, विकास, सागर, प्रिन्स, सतेन्द्र, राहुल प्रजापति आदि शामिल रहे।1
- बांदा में कांग्रेसियों का मनरेगा बचाओ संग्राम | केंद्र सरकार की नीतियों पर उठाए सवाल1
- बादां जनपद के बिकास खंड प्रॉपर बेबेरु के बांदा जनपद के बिकास खंड तिंदवारी ग्रामीण अमली कौर से लडकी पक्ष ने तोडा शादी जो बरात थी 12,फरवरी 2026को,थी लड़की के पिता अचानक 5,12,2025को,सरकार से लाभ लेने के लिए समुह मे रजिसटेसन करवाया था बबेरू समुह से शादी करना चाहता था लेकिन हमारे लडके परदेश मे होने के कारण हम नही पहुच पाऐ इस लिए आज दिनांक 11 01, 20👌6को,अमली कौर से अपनी लडकी का रिसता तोडा साशी पुत्री राममिलन, बबेरू आलहा पुत्र,,कललू अमली कौर4
- घाटमपुर-थाना क्षेत्र में दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है,जिसे जानकार आपकी भी रूह कांप जाएगी।आपको बता दें कि घाटमपुर थाना क्षेत्र के गांव शरदेपुर में रोज की तरह गर्भवती महिला अपने लगभग ढाई वर्षीय मासूम के साथ घर पर थी,और शाम होते ही अपने व मासूम और पति के लिए खाना बनाने हैं का इंतजाम कर रही थी,आटा मढ़ चुका था,बस रोटी सेकनी बाकी थी,मां अपने मासूम से कह रही थी की बेटा बस पापा जल्दी से आ जाए तो गरम-गरम खाना खाकर सोया जाए।परंतु रविवार की रात गर्भवती महिला और मासूम को क्या पता था कि आज की रात उनकी आखिरी रात होगी।1
- ऑटो और चार पहिया वाहन की सीधी टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से हुए घायल मौदहा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मौदहा बसवारी मार्ग पर रमना गांव के पास रविवार शाम करीब 6 बजे एक ऑटो और सामने से आ रहे अज्ञात चार पहिया वाहन की आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई हादसे में ऑटो सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना पर पहुंची 108 एम्बुलेंस तीनों घायलों को मौदहा सीएससी पहुंची तीनों की हालत नाजुक देख प्राथमिक उपचार के बाद किया गया जिला अस्पताल रेफर1