फिर नहीं मिला वाहन ट्रैक्टर ट्राली पर ले जाया गया शव जिम्मेदारों ने साफ कराया बिस्तर, ट्रेक्टर ट्राली मे गया शव आपने कई बार देखा होगा शव वाहन ना मिलने की वजह से कभी कचरा गाड़ी कभी ट्रैक्टर ट्राली कभी मोटरसाइकिल से पीड़ित परिजन शव को मज़बूरी मे ले जाते हैँ इसी समस्या से निपटने के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने जिले जिले मे शव वाहनों की ब्यवस्था की हैँ उमरिया जिले में भी 2 शव वाहन दिए जिससे पीड़ित परिजनों को सम्मान के साथ शव ले जाने के साथ शव वाहन आसानी से मिल सके मौजूदा मामला जहा तीन महीना पहले शव वाहन दिया गया जिसका जश्न भी बहुत मनाया लेकिन इस योजना का लाभ जमीनी स्तर पर कितना मिल रहा है इसका नजारा जिला मुख्यालय से 45 किलोमीटर दूर मानपुर स्वास्थ्य केंद्र में देखने को मिला जहां 110 वर्षीय कलसिया बाई को बीमार होने के बाद मानपुर स्वास्थ्य केंद्र लाया गया इलाज के दौरान मौत हो गई और इस बुजुर्ग महिला की मौत ने सरकार के दावे की पोल खोल कर रख दी सरकार के वादों के मुताबिक शब वाहन न मिलने से मृतक के परिजनों को ट्रैक्टर के सहारे बुजुर्ग महिला के शव को ले जाया गया बात सिर्फ शव वाहन तक नहीं थी स्वास्थ्य केंद्र मानपुर के अधिकारियों और कर्मचारियों की संवेदना इतनी मर चुकी हैँ की जिस बिस्तर पर महिला की मौत हुई थी परिजनों से उस विस्तर को धुलवाया, साफ कराया गया
फिर नहीं मिला वाहन ट्रैक्टर ट्राली पर ले जाया गया शव जिम्मेदारों ने साफ कराया बिस्तर, ट्रेक्टर ट्राली मे गया शव आपने कई बार देखा होगा शव वाहन ना मिलने की वजह से कभी कचरा गाड़ी कभी ट्रैक्टर ट्राली कभी मोटरसाइकिल से पीड़ित परिजन शव को मज़बूरी मे ले जाते हैँ इसी समस्या से निपटने के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने जिले जिले मे
शव वाहनों की ब्यवस्था की हैँ उमरिया जिले में भी 2 शव वाहन दिए जिससे पीड़ित परिजनों को सम्मान के साथ शव ले जाने के साथ शव वाहन आसानी से मिल सके मौजूदा मामला जहा तीन महीना पहले शव वाहन दिया गया जिसका जश्न भी बहुत मनाया लेकिन इस योजना का लाभ जमीनी स्तर पर कितना मिल रहा है इसका नजारा जिला
मुख्यालय से 45 किलोमीटर दूर मानपुर स्वास्थ्य केंद्र में देखने को मिला जहां 110 वर्षीय कलसिया बाई को बीमार होने के बाद मानपुर स्वास्थ्य केंद्र लाया गया इलाज के दौरान मौत हो गई और इस बुजुर्ग महिला की मौत ने सरकार के दावे की पोल खोल कर रख दी सरकार के वादों के मुताबिक शब वाहन न मिलने से
मृतक के परिजनों को ट्रैक्टर के सहारे बुजुर्ग महिला के शव को ले जाया गया बात सिर्फ शव वाहन तक नहीं थी स्वास्थ्य केंद्र मानपुर के अधिकारियों और कर्मचारियों की संवेदना इतनी मर चुकी हैँ की जिस बिस्तर पर महिला की मौत हुई थी परिजनों से उस विस्तर को धुलवाया, साफ कराया गया
- दिल दहला देने वाली सड़क हादसे में एक कि मौत एक गंभीर एक कि ममुली चोट जिला चिकित्सालय में भर्ती इलाज जारी उमरिया// जिले से 20 किलोमीटर दूर nh 43 सड़क धनवार मोड़ के पास एक दिल दहला देने वाली सड़क हादसे में एक की मौत एक गंभीर एक को मामूली चोट जिला अस्पताल में इलाज जारी घटना के संबंध में परिवार वालों ने बताया कि मृतक राजेश सिंह पिता शारदा सिंह उम्र 24 वर्ष निवासी ऊफरी जो उचेहरा से अपनी भाभी रानी सिंह व अंजू सिंह को अपनी मोटरसाइकिल में लेकर सकवार जाते वक्त एन एच 43 सड़क धनवार के पास समय 2:00 बजे अज्ञात वाहन की जबरदस्त ठोकर से चालक और एक महिला गंभीर स्थिति में होने के कारण सीता शरण सिंह अपने वाहन से तत्काल जिला चिकित्सालय में ले जाकर भर्ती कराया जहां डॉक्टरों द्वारा तत्काल उपचार प्रारंभ किया गया इलाज के दौरान राजेश सिंह की मौत हो गई वही रानी सिंह गंभीर स्थिति में इलाज जारी है अंजू सिंह को मामूली चोटे आई जो स्वास्थ्य घटना की जानकारी लगते ही परिवार वालों में रो-रो के बुरा हाल बना हुआ है वह शव का पीएम कर परिवार वालों कोशव सौंप दिया गया जिला चिकित्सालय स्थित पुलिस चौकी प्रभारी सोने लाल ठाकुरद्वारा 0 में मर्ग कायम कर मामले को विवेचनामें लिया गया1
- जिला कटनी। विकास श्रीवास्तव कटनी में रेत कारोबार में मनमानी, झलवारा में भंडारित रेत को फैला कर छुपाया, न तो अनुमति ली गई और न ही रेत जब्ती की, जानकारी खनिज विभाग के अधिकारियों को होने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं।1
- Post by User50841
- *नगर निगम की पहल से सड़कों पर उतरी रोड स्वीपिंग मशीन* *धूल-मिट्टी की सफाई से वायु प्रदूषण नियंत्रण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम* कटनी – नगर को स्वच्छ, सुंदर एवं प्रदूषणमुक्त बनाए रखने की दिशा में नगर निगम कटनी द्वारा एक और प्रभावी पहल की गई है। महापौर प्रीति सूरी एवं निगमायुक्त तपस्या परिहार के निर्देशन में नगर निगम प्रशासन द्वारा दो शिफ्टों में सफाई कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में नगर की प्रमुख सड़कों पर जमी धूल एवं मिट्टी की सफाई हेतु आधुनिक तकनीक से युक्त रोड स्वीपिंग मशीन को मरम्मत उपरांत पुनः सड़कों पर उतारा गया है। स्वास्थ्य अधिकारी संजय सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार रात्रि को जगन्नाथ चौक से बरगवां ओवरब्रिज मार्ग तक रोड स्वीपिंग मशीन का संचालन कर सड़क पर जमी धूल एवं मिट्टी को प्रभावी ढंग से हटाया गया। इस अभियान से न केवल सड़कें स्वच्छ दिखाई देने लगीं, बल्कि हवा में उड़ने वाले धूल कणों में भी उल्लेखनीय कमी आई, जिससे वायु प्रदूषण नियंत्रण में सहायता मिली है। उन्होंने बताया कि यह पहल नागरिकों के स्वास्थ्य की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है। नगर निगम द्वारा आगामी दिनों में नगर के अन्य प्रमुख एवं आंतरिक मार्गों पर भी नियमित रूप से रोड स्वीपिंग मशीन का संचालन किया जाएगा, ताकि गुणवत्तापूर्ण सफाई व्यवस्था के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा दिया जा सके। नगर निगम प्रशासन द्वारा की गई यह ठोस पहल नागरिकों को धूल-मिट्टी से राहत दिलाने एवं स्वच्छ, स्वस्थ वातावरण उपलब्ध कराने की दिशा में एक सराहनीय कदम है।1
- ये बड़े भाई हैं दसरथ विश्वकर्मा जो अपने (पिता शिवदयाल विश्वकर्मा स्वर्गीय) नौकरी कंपा नियुक्त में पाए थे 1983/84 में अभी नौकरी सतना जिला कोठार अवर में है जो कि मार्च में रिटायर मेट भी है ,,, नौकरी लेते टाइम बोला गया था कि मैं अपने छोटे भाई रामनिवास विश्वकर्मा का पूरा ख्याल रखूंगा,,, जब से आज तक एक रुपए नहीं दिए है ,,, अपने छोटे भाई रामनिवास विश्वकर्मा को हमेशा गाली गलौज और मरते हैं हमेशा और पंखा से भी मारा है ये वीडियो 1 साल पुराना है ये सुधार नहीं रहे है यही हमेशा करते है ये ग्राम करैया देवरी पोस्ट हिनौता तहसील मैहर जिला सतना का वीडियो है जो कि अपने छोटे भी को ध्यान रखना चाहिए क्यों कि पिता जी की नौकरी है जो दोनों का हक होता है आज तक एक रुपए नहीं दिए है इस वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर करो 🙏🙏🙏 जो कि छोटे भाई को भी हक मिले 🙏🙏🙏1
- 🔴 जबलपुर में मामूली विवाद बना मौत की वजह: ई-रिक्शा चालक की गला रेतकर हत्या | Jabalpur ISBT Murder Case 》 📍 जबलपुर | संवाददाता: दीपक विश्वकर्मा 📰 Sach Tak Patrika News 》 जबलपुर में सड़क पर हुआ एक मामूली विवाद देखते ही देखते खौफनाक हत्या में बदल गया। ई-रिक्शा और बाइक की टक्कर के बाद हुई कहासुनी के दौरान एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई। घटना शहर के ISBT क्षेत्र, कॉफी हाउस के सामने की है, जहाँ रविवार शाम बीच सड़क पर वारदात को अंजाम दिया गया। --- 🔴 क्या है पूरा मामला? जानकारी के अनुसार, रविवार शाम करीब 5:30 बजे ई-रिक्शा चालक पवन अहिरवार (40 वर्ष) अपने वाहन से जा रहा था। इसी दौरान उसकी ई-रिक्शा की टक्कर एक बाइक से हो गई। टक्कर के बाद बाइक सवार युवक और उसके साथी से कहासुनी शुरू हो गई। 》 प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, विवाद बढ़ते ही बाइक सवार युवक ने अचानक चाकू निकाला और पवन अहिरवार के गले पर जोरदार वार कर दिया। हमले के बाद आरोपी युवक अपने साथी के साथ मौके से फरार हो गया। --- 🚑 अस्पताल ले जाते समय तोड़ा दम घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों ने लहूलुहान हालत में पड़े पवन अहिरवार को तुरंत मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक माढ़ोताल थाना क्षेत्र के राजीव नगर का निवासी था और पेशे से ई-रिक्शा चालक था। --- 👮♂️ पुलिस जांच में जुटी, 5 टीमें गठित घटना की सूचना मिलते ही माढ़ोताल थाना पुलिस और सीएसपी भगत सिंह गोठरिया मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। सीएसपी ने बताया कि — > “प्रथम दृष्टया मामला वाहन की टक्कर के बाद हुए विवाद का है। आरोपी की पहचान के लिए 5 पुलिस टीमें गठित की गई हैं। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।” --- 📸 बीच सड़क मची अफरा-तफरी हत्या की वारदात के बाद इलाके में दहशत फैल गई। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। बीच सड़क खून से लथपथ शव देख लोग सहम गए। कुछ देर के लिए यातायात भी प्रभावित रहा। --- ❓ उठते सवाल इस घटना ने कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं — क्या मामूली सड़क विवाद अब जानलेवा बनते जा रहे हैं? क्या शहर में अपराधियों का डर खत्म हो चुका है? क्या सार्वजनिक स्थानों पर लोगों की सुरक्षा पर्याप्त है? --- 📌 पुलिस का कहना पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। मामले में हत्या का केस दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। --- 📰 Sach Tak Patrika News 🎤 संवाददाता: दीपक विश्वकर्मा, जबलपुर 🗣️ “हमारी सबसे बड़ी ताकत — सच ही हमारी ताकत है।”1
- जी दोस्त राम-राम अच्छे-अच्छे वीडियो2
- भूआ बिछिया वार्ड नंबर 10 में एक बच्ची को वैक्सीन लगाने के बाद नील पड़ा शरीर पुलिस जांच में जुटी हुई है1