Shuru
Apke Nagar Ki App…
Abdul Hamid 💔sabanam nisha 😥🥀💔
Sabanam nisha
Abdul Hamid 💔sabanam nisha 😥🥀💔
More news from Kota and nearby areas
- Abdul Hamid 💔sabanam nisha 😥🥀💔4
- कोटा के रामगंजमंडी में बाबा बागेश्वर धाम पंडित धीरेंद्र शास्त्री द्वारा प्रसारित श्री राम कथा में उमड़े श्रद्धालु1
- लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला द्वारा कोटा में जनसुनवाई का मौके पर समाधान, निरंतर उमड़ रही भीड़1
- 22 January 2026: सुल्तानपुर में अखिल भारतीय किसान सभा की तहसील बैठक में किसानों को संबोधित करते पीपल्दा-इटावा के संयुक्त सचिव कमल बागड़ी साहब...1
- Post by Mayur times news1
- *कथा में उमड़ा विशाल हुजूम!* *लगभग 2 लाख लोगों ने सुनी कथा!* *स्वयं आचार्य धीरेंद्र शास्त्री भीड़ को देखकर आए नजर* रामगंज मंडी! रामगंज मंडी के रीको औद्योगिक क्षेत्र फतेहपुर में आज से प्रारंभ हुई बागेश्वर धाम सरकार की श्री राम कथा श्री गौ माता महोत्सव में न केवल राजस्थान बल्कि निकटवर्ती राज्य मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे! कथा प्रारंभ होने का समय ढाई बजे निर्धारित था लेकिन दोपहर 12:00 से ही कथा स्थल की ओर जाने वाले सभी मार्गो में वाहनों का रेला उमड़ पड़ा जिसके चलते जाम की स्थिति हो गई! उधर पंडाल में भी लोग खचाखच भर गए! मंच के सामने बनाए गए तीन विशेष डोम मैं तो पैर रखने की जगह थी ही नहीं! डोम के बाहर से भोजन शाला के बीच तक खुले मैदान में भी लोगों का सागर उमड़ पड़ा! कहीं भी कोई जगह खाली नजर नहीं आ रही थी! यहां यह उल्लेखनीय है कि कथा को लेकर 500 बीघा क्षेत्र में तैयारी की गई थी 100 बीघा में तो केवल कथा पांडाल बनाया गया जिसमें पैर रखने की जगह नहीं थी! जैसे ही महाराज खुले वाहन में सवार होकर कथा स्थल पहुंचे लोगों का उत्साह चरम पर हो गया! बागेश्वर धाम सरकार की जयकारों के बीच आचार्य धीरेंद्र शास्त्री मंच पर आए और भक्तों का अभिवादन किया! आचार्य धीरेंद्र शास्त्री ने उपस्थित श्रद्धालुओं से जैसे ही हाथ जोड़कर सीताराम बोल तो पूरे पांडाल में भक्त खड़े होकर सीताराम बोलने लगे! मंच पर आने से पूर्व आचार्य धीरेंद्र शास्त्री है मंच के पीछे गाय और बछड़े का पूजन किया तथा उसे गो ग्रास और हरा चारा खिलाया! इसके बाद पंडित आचार्य धीरेंद्र शास्त्री 20 वाल्मीकि समाज के लोगों से मुलाकात की और उनके मंच पर सम्मान किया! वाल्मीकि समाज के लोग कथा में भी शामिल हुए! राजस्थान के महामहिम राज्यपाल हरिभाऊ बागडे भी आज कथा में शामिल हुए! महामहिम राज्यपाल ने आचार्य धीरेंद्र शास्त्री की प्रशंसा करते हुए कहा की आचार्य विश्व के सनातन हिंदुओं को एकजुट करने में सराहनीय कार्य कर रहे हैं सभी हिंदुओं को एक होना होगा! तभी देश और समाज शक्तिशाली बनेगा और दुनिया में अपनी पहचान कायम करेगा! महामहिम राज्यपाल की अतिरिक्त राजस्थान सरकार के ऊर्जा राज्य मंत्री हीरालाल नागर, चित्तौड़ के सांसद एवं भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, विधायक बालमुकुंद आचार्य, भानपुरा पीठ के शंकराचार्य जगतगुरु ज्ञान आनंद जी तीर्थ,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक कैलाश जी, धर्मचार्य निरंजन नाथ अवधूत महाराज, पूज्य साध्वी हेमा जी सरस्वती, मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के सुवासरा विधानसभा के विधायक हरदीप सिंह, जिला कलेक्टर कोटा पियूष सामरिया, किशनगंज के पूर्व विधायक हेमराज मीणा सहित अनेक जन प्रतिनिधि कथा पंडाल में उपस्थित थे! *आज अर्जी लगेगी और पर्ची खुलेगी*-- कथा स्थल पर उपस्थित लोगों का अनुमान है की आज की कथा में दो से ढाई लाख लोग शामिल हुए! कल आचार्य धीरेंद्र शास्त्री का बहुचर्चित दिव्या दरबार आयोजित होगा! जिसमें अर्जी लगेगी और पर्ची खुलेगी! लोगों का कहना है कि इस दिव्य दरबार में आज की तुलना में कहीं अधिक भीड़ आने की संभावना है! कल दिनांक 24 जनवरी को दोपहर 12:00 बजे कथा प्रारंभ होगी जो हरि इच्छा तक चलेगी उसके बाद दिव्या दरबार लगेगा!3
- मेगा पीटीएम व नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जयंती का हुआ आयोजन शाहाबाद। बारां जिले के अंतिम छोर पर स्थित शाहाबाद ब्लॉक के पीएमश्री राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कछियाथाना में अभिभावक शिक्षक बैठक तथा सुभाष चंद्र बोस जयंती महोत्सव का आयोजन किया गया। संस्थाप्रधान विपिन कुमार जैन ने बताया कि प्रातः 9:30 बजे बालिकाओं द्वारा मां सरस्वती का पूजन और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा नेताजी सुभाष चंद्र बोस के चित्रों पर माल्यार्पण करने के पश्चात विद्यालय में अध्यनरत बालिकाओं ने मां सरस्वती वंदना प्रस्तुत की तत्पश्चात उपस्थित अभिभावकों शिक्षकों व विद्यार्थियों द्वारा वंदे मातरम गीत के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में राष्ट्रगीत का सामूहिक गायन किया गया। तत्पश्चात विद्यालय में बाल वाटिका के अंतर्गत मदर्स कंपटीशन करवाया गया जिसमें कुर्सी दौड़ लंगडी दौड़ व रुमाल झपट्टा प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं जिन में विजेता रही माताओं को गिफ्ट हैंपर से सम्मानित किया गया। इसके पूर्व प्रार्थना सत्र में उपस्थित अभिभावकों के समक्ष बाल वाटिका में जुलाई से लेकर माह जनवरी तक अधिकतम उपस्थिति, स्वच्छ व स्वस्थ बालक-बालिका तथा कक्षा-कक्ष की गतिविधियों में श्रेष्ठ 21 बालक-बालिकाओं को गिफ्ट देकर पुरस्कृत किया गया। मदर्स कंपटीशन में पुरस्कृत करने के बाद माह जनवरी में एलकेजी और यूकेजी में नामांकित बालक गगन कुशवाह व बालिका अंतिमा कुशवाह का जन्मदिन विद्यालय के सभी बालक-बालिकाओं और अभिभावकों के समक्ष मनाया गया तत्पश्चात संस्थाप्रधान विपिन कुमार जैन की ओर से विद्यालय में अध्यनरत सभी विद्यार्थियों को श्रीकृष्ण भोग करवाया गया। कृष्णभोग के पश्चात बसंत पंचमी उत्साह पूर्वक मनाई गई जिसमें संगीत शिक्षक गगन शर्मा ने मां सरस्वती को गीत के माध्यम से स्मरण किया । ढोलक पर सहयोगी आलम परिहार की संगत में विद्यालय की बालिकाओं ने मेरे देश की धरती सोना उगले गीत प्रस्तुत किया तथा संस्थाप्रधान जैन ने भी बसंत ऋतु पर एक गीत तथा आजाद हिंद फौज पर एक कविता सुनाई। आयोजन के मध्य राज्य स्तरीय मेगा पीटीएम व निपुण मेला संबंधित कार्यक्रम का प्रोजेक्टर के माध्यम से सीधा प्रसारण दिखाया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के शिक्षक दयालुराम, ललेंद्रसिंह, राजकुमार, जुगलकिशोर, जगदीश प्रसाद, कामिनी, मंजू चौधरी, हरिओम मीना, कंप्यूटर अनुदेशक हेमंत वर्मा, एनटीटी शिक्षक राहुल मेहता, सहायक दानोबाई कुशवाह, एसएमसी सदस्य तथा कुक-कम-हेल्पर मुन्नीबाई, वामो कुशवाह और पिंकी बाथम सहित दर्जनों अभिभावक सम्मिलित हुए।4
- abdul Hamid 💔 sabanam nisha 😥🥀💔 biwi bacche koi mayne nahin rakhte hai abadul hamid sohar ko4