*कथा में उमड़ा विशाल हुजूम!* *लगभग 2 लाख लोगों ने सुनी कथा!* *स्वयं आचार्य धीरेंद्र शास्त्री भीड़ को देखकर आए नजर* रामगंज मंडी! रामगंज मंडी के रीको औद्योगिक क्षेत्र फतेहपुर में आज से प्रारंभ हुई बागेश्वर धाम सरकार की श्री राम कथा श्री गौ माता महोत्सव में न केवल राजस्थान बल्कि निकटवर्ती राज्य मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे! कथा प्रारंभ होने का समय ढाई बजे निर्धारित था लेकिन दोपहर 12:00 से ही कथा स्थल की ओर जाने वाले सभी मार्गो में वाहनों का रेला उमड़ पड़ा जिसके चलते जाम की स्थिति हो गई! उधर पंडाल में भी लोग खचाखच भर गए! मंच के सामने बनाए गए तीन विशेष डोम मैं तो पैर रखने की जगह थी ही नहीं! डोम के बाहर से भोजन शाला के बीच तक खुले मैदान में भी लोगों का सागर उमड़ पड़ा! कहीं भी कोई जगह खाली नजर नहीं आ रही थी! यहां यह उल्लेखनीय है कि कथा को लेकर 500 बीघा क्षेत्र में तैयारी की गई थी 100 बीघा में तो केवल कथा पांडाल बनाया गया जिसमें पैर रखने की जगह नहीं थी! जैसे ही महाराज खुले वाहन में सवार होकर कथा स्थल पहुंचे लोगों का उत्साह चरम पर हो गया! बागेश्वर धाम सरकार की जयकारों के बीच आचार्य धीरेंद्र शास्त्री मंच पर आए और भक्तों का अभिवादन किया! आचार्य धीरेंद्र शास्त्री ने उपस्थित श्रद्धालुओं से जैसे ही हाथ जोड़कर सीताराम बोल तो पूरे पांडाल में भक्त खड़े होकर सीताराम बोलने लगे! मंच पर आने से पूर्व आचार्य धीरेंद्र शास्त्री है मंच के पीछे गाय और बछड़े का पूजन किया तथा उसे गो ग्रास और हरा चारा खिलाया! इसके बाद पंडित आचार्य धीरेंद्र शास्त्री 20 वाल्मीकि समाज के लोगों से मुलाकात की और उनके मंच पर सम्मान किया! वाल्मीकि समाज के लोग कथा में भी शामिल हुए! राजस्थान के महामहिम राज्यपाल हरिभाऊ बागडे भी आज कथा में शामिल हुए! महामहिम राज्यपाल ने आचार्य धीरेंद्र शास्त्री की प्रशंसा करते हुए कहा की आचार्य विश्व के सनातन हिंदुओं को एकजुट करने में सराहनीय कार्य कर रहे हैं सभी हिंदुओं को एक होना होगा! तभी देश और समाज शक्तिशाली बनेगा और दुनिया में अपनी पहचान कायम करेगा! महामहिम राज्यपाल की अतिरिक्त राजस्थान सरकार के ऊर्जा राज्य मंत्री हीरालाल नागर, चित्तौड़ के सांसद एवं भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, विधायक बालमुकुंद आचार्य, भानपुरा पीठ के शंकराचार्य जगतगुरु ज्ञान आनंद जी तीर्थ,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक कैलाश जी, धर्मचार्य निरंजन नाथ अवधूत महाराज, पूज्य साध्वी हेमा जी सरस्वती, मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के सुवासरा विधानसभा के विधायक हरदीप सिंह, जिला कलेक्टर कोटा पियूष सामरिया, किशनगंज के पूर्व विधायक हेमराज मीणा सहित अनेक जन प्रतिनिधि कथा पंडाल में उपस्थित थे! *आज अर्जी लगेगी और पर्ची खुलेगी*-- कथा स्थल पर उपस्थित लोगों का अनुमान है की आज की कथा में दो से ढाई लाख लोग शामिल हुए! कल आचार्य धीरेंद्र शास्त्री का बहुचर्चित दिव्या दरबार आयोजित होगा! जिसमें अर्जी लगेगी और पर्ची खुलेगी! लोगों का कहना है कि इस दिव्य दरबार में आज की तुलना में कहीं अधिक भीड़ आने की संभावना है! कल दिनांक 24 जनवरी को दोपहर 12:00 बजे कथा प्रारंभ होगी जो हरि इच्छा तक चलेगी उसके बाद दिव्या दरबार लगेगा!
*कथा में उमड़ा विशाल हुजूम!* *लगभग 2 लाख लोगों ने सुनी कथा!* *स्वयं आचार्य धीरेंद्र शास्त्री भीड़ को देखकर आए नजर* रामगंज मंडी! रामगंज मंडी के रीको औद्योगिक क्षेत्र फतेहपुर में आज से प्रारंभ हुई बागेश्वर धाम सरकार की श्री राम कथा श्री गौ माता महोत्सव में न केवल राजस्थान बल्कि निकटवर्ती राज्य मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे! कथा प्रारंभ होने का समय ढाई बजे निर्धारित था लेकिन दोपहर 12:00 से ही कथा स्थल की ओर जाने वाले सभी मार्गो में वाहनों का रेला उमड़ पड़ा जिसके चलते जाम की स्थिति हो गई! उधर पंडाल में भी लोग खचाखच भर गए! मंच के सामने बनाए गए तीन विशेष डोम मैं तो पैर रखने की जगह थी ही नहीं! डोम के बाहर से भोजन शाला के बीच तक खुले मैदान में भी लोगों का सागर उमड़ पड़ा! कहीं भी कोई जगह खाली नजर नहीं आ रही थी! यहां यह उल्लेखनीय है कि कथा को लेकर 500 बीघा क्षेत्र में तैयारी की गई थी 100 बीघा में तो केवल कथा
पांडाल बनाया गया जिसमें पैर रखने की जगह नहीं थी! जैसे ही महाराज खुले वाहन में सवार होकर कथा स्थल पहुंचे लोगों का उत्साह चरम पर हो गया! बागेश्वर धाम सरकार की जयकारों के बीच आचार्य धीरेंद्र शास्त्री मंच पर आए और भक्तों का अभिवादन किया! आचार्य धीरेंद्र शास्त्री ने उपस्थित श्रद्धालुओं से जैसे ही हाथ जोड़कर सीताराम बोल तो पूरे पांडाल में भक्त खड़े होकर सीताराम बोलने लगे! मंच पर आने से पूर्व आचार्य धीरेंद्र शास्त्री है मंच के पीछे गाय और बछड़े का पूजन किया तथा उसे गो ग्रास और हरा चारा खिलाया! इसके बाद पंडित आचार्य धीरेंद्र शास्त्री 20 वाल्मीकि समाज के लोगों से मुलाकात की और उनके मंच पर सम्मान किया! वाल्मीकि समाज के लोग कथा में भी शामिल हुए! राजस्थान के महामहिम राज्यपाल हरिभाऊ बागडे भी आज कथा में शामिल हुए! महामहिम राज्यपाल ने आचार्य धीरेंद्र शास्त्री की प्रशंसा करते हुए कहा की आचार्य विश्व के सनातन हिंदुओं को एकजुट करने में सराहनीय कार्य कर रहे हैं सभी हिंदुओं को एक होना होगा! तभी देश और समाज शक्तिशाली बनेगा
और दुनिया में अपनी पहचान कायम करेगा! महामहिम राज्यपाल की अतिरिक्त राजस्थान सरकार के ऊर्जा राज्य मंत्री हीरालाल नागर, चित्तौड़ के सांसद एवं भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, विधायक बालमुकुंद आचार्य, भानपुरा पीठ के शंकराचार्य जगतगुरु ज्ञान आनंद जी तीर्थ,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक कैलाश जी, धर्मचार्य निरंजन नाथ अवधूत महाराज, पूज्य साध्वी हेमा जी सरस्वती, मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के सुवासरा विधानसभा के विधायक हरदीप सिंह, जिला कलेक्टर कोटा पियूष सामरिया, किशनगंज के पूर्व विधायक हेमराज मीणा सहित अनेक जन प्रतिनिधि कथा पंडाल में उपस्थित थे! *आज अर्जी लगेगी और पर्ची खुलेगी*-- कथा स्थल पर उपस्थित लोगों का अनुमान है की आज की कथा में दो से ढाई लाख लोग शामिल हुए! कल आचार्य धीरेंद्र शास्त्री का बहुचर्चित दिव्या दरबार आयोजित होगा! जिसमें अर्जी लगेगी और पर्ची खुलेगी! लोगों का कहना है कि इस दिव्य दरबार में आज की तुलना में कहीं अधिक भीड़ आने की संभावना है! कल दिनांक 24 जनवरी को दोपहर 12:00 बजे कथा प्रारंभ होगी जो हरि इच्छा तक चलेगी उसके बाद दिव्या दरबार लगेगा!
- *कथा में उमड़ा विशाल हुजूम!* *लगभग 2 लाख लोगों ने सुनी कथा!* *स्वयं आचार्य धीरेंद्र शास्त्री भीड़ को देखकर आए नजर* रामगंज मंडी! रामगंज मंडी के रीको औद्योगिक क्षेत्र फतेहपुर में आज से प्रारंभ हुई बागेश्वर धाम सरकार की श्री राम कथा श्री गौ माता महोत्सव में न केवल राजस्थान बल्कि निकटवर्ती राज्य मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे! कथा प्रारंभ होने का समय ढाई बजे निर्धारित था लेकिन दोपहर 12:00 से ही कथा स्थल की ओर जाने वाले सभी मार्गो में वाहनों का रेला उमड़ पड़ा जिसके चलते जाम की स्थिति हो गई! उधर पंडाल में भी लोग खचाखच भर गए! मंच के सामने बनाए गए तीन विशेष डोम मैं तो पैर रखने की जगह थी ही नहीं! डोम के बाहर से भोजन शाला के बीच तक खुले मैदान में भी लोगों का सागर उमड़ पड़ा! कहीं भी कोई जगह खाली नजर नहीं आ रही थी! यहां यह उल्लेखनीय है कि कथा को लेकर 500 बीघा क्षेत्र में तैयारी की गई थी 100 बीघा में तो केवल कथा पांडाल बनाया गया जिसमें पैर रखने की जगह नहीं थी! जैसे ही महाराज खुले वाहन में सवार होकर कथा स्थल पहुंचे लोगों का उत्साह चरम पर हो गया! बागेश्वर धाम सरकार की जयकारों के बीच आचार्य धीरेंद्र शास्त्री मंच पर आए और भक्तों का अभिवादन किया! आचार्य धीरेंद्र शास्त्री ने उपस्थित श्रद्धालुओं से जैसे ही हाथ जोड़कर सीताराम बोल तो पूरे पांडाल में भक्त खड़े होकर सीताराम बोलने लगे! मंच पर आने से पूर्व आचार्य धीरेंद्र शास्त्री है मंच के पीछे गाय और बछड़े का पूजन किया तथा उसे गो ग्रास और हरा चारा खिलाया! इसके बाद पंडित आचार्य धीरेंद्र शास्त्री 20 वाल्मीकि समाज के लोगों से मुलाकात की और उनके मंच पर सम्मान किया! वाल्मीकि समाज के लोग कथा में भी शामिल हुए! राजस्थान के महामहिम राज्यपाल हरिभाऊ बागडे भी आज कथा में शामिल हुए! महामहिम राज्यपाल ने आचार्य धीरेंद्र शास्त्री की प्रशंसा करते हुए कहा की आचार्य विश्व के सनातन हिंदुओं को एकजुट करने में सराहनीय कार्य कर रहे हैं सभी हिंदुओं को एक होना होगा! तभी देश और समाज शक्तिशाली बनेगा और दुनिया में अपनी पहचान कायम करेगा! महामहिम राज्यपाल की अतिरिक्त राजस्थान सरकार के ऊर्जा राज्य मंत्री हीरालाल नागर, चित्तौड़ के सांसद एवं भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, विधायक बालमुकुंद आचार्य, भानपुरा पीठ के शंकराचार्य जगतगुरु ज्ञान आनंद जी तीर्थ,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक कैलाश जी, धर्मचार्य निरंजन नाथ अवधूत महाराज, पूज्य साध्वी हेमा जी सरस्वती, मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के सुवासरा विधानसभा के विधायक हरदीप सिंह, जिला कलेक्टर कोटा पियूष सामरिया, किशनगंज के पूर्व विधायक हेमराज मीणा सहित अनेक जन प्रतिनिधि कथा पंडाल में उपस्थित थे! *आज अर्जी लगेगी और पर्ची खुलेगी*-- कथा स्थल पर उपस्थित लोगों का अनुमान है की आज की कथा में दो से ढाई लाख लोग शामिल हुए! कल आचार्य धीरेंद्र शास्त्री का बहुचर्चित दिव्या दरबार आयोजित होगा! जिसमें अर्जी लगेगी और पर्ची खुलेगी! लोगों का कहना है कि इस दिव्य दरबार में आज की तुलना में कहीं अधिक भीड़ आने की संभावना है! कल दिनांक 24 जनवरी को दोपहर 12:00 बजे कथा प्रारंभ होगी जो हरि इच्छा तक चलेगी उसके बाद दिव्या दरबार लगेगा!3
- बसन्त पंचमी के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम1
- रामगंज मंडी खैराबाद से कलश यात्रा1
- । मंदसौर जिले के गरोठ थाना क्षेत्र के ग्राम सेमरोल में एक युवक ने अपनी मां के प्रेमी की लाठी से पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना 19 जनवरी की है। गंभीर रूप से घायल राजाराम गुर्जर को इलाज के लिए झालावाड़ रेफर किया गया था, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इसके बाद पुलिस ने हत्या की धारा जोड़ते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।1
- गप गप कहानी धुंआधार मजा आ रहा था कि वह अपने साथ ले गया भाग11
- शामगढ़ में 8 वर्ष बाद हुआ क्रिकेट टूर्नामेंट का अध्यक्ष नगर परिषद की ओर से आयोजन में क्षेत्र की क्रिकेट प्रेमी जनता ने लिया टूर्नामेंट आनंद विजेता उपविजेता टीम को पुरस्कृत करते हुए शील्ड दी गई1
- खेजड़िया गांव भगवान श्री देवनारायण जी कि छठ कि ढेरों शुभकामनाएं विनीत गोरधन सिंह पंवार खेजड़ीया1
- भव्य कलश यात्रा में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, हजारो दीपों से जगमगाया खेराबाद मेला ग्राउंड रामगंजमंडी पंडित धीरेन्द्र शास्त्री के सान्निध्य में 23, 24 व 25 जनवरी को रीको इंडस्ट्रीज एरिया में आयोजित होने वाली रामकथा एवं गो माता महोत्सव के उपलक्ष्य में नगर में एक ऐतिहासिक और भव्य कलश यात्रा निकाली गई। इस कलश यात्रा ने आस्था, श्रद्धा और सांस्कृतिक एकता का ऐसा दृश्य प्रस्तुत किया, जिसने रामगंजमंडी को पूरे क्षेत्र में गौरवान्वित कर दिया। कलश यात्रा में हजारों की संख्या में महिलाओं ने सहभागिता निभाई। सुबह से ही महिलाएं कृषि उपज मंडी समिति परिसर में एकत्रित होने लगी थीं। महिलाएं ट्रैक्टर-ट्रॉली, ऑटो, चारपहिया वाहनों सहित विभिन्न साधनों से पहुंचती रहीं। दोपहर 1 बजे तक श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से शहर में ऑटो प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया। दोपहर करीब 1 बजे कलश वितरण के पश्चात यात्रा विधिवत रूप से प्रारंभ हुई। कलश यात्रा बाजार नंबर 1 से बाजार नंबर 7, पुराने अस्पताल चौराहा होते हुए पुनः बाजार नंबर 1, माल गोदाम चौराहा, बाजार नंबर 4. शहीद पन्नालाल यादव चौराहा बाजार नंबर 3, नारायण टॉकीज तिराहा, ओवरब्रिज होते हुए खेराबाद मेला ग्राउंड पहुंची। संपूर्ण मार्ग पर 'जय श्रीराम" के जयघोष गूंजते रहे और पूरा नगर भक्तिमय वातावरण में रंग गया. नगरवासियों ने कलश यात्रा का दिल खोलकर स्वागत किया। व्यापारी वर्ग, सामाजिक संगठनों और नगर कांग्रेस सहित विभिन्न संगठनों द्वारा श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा की गई तथा जलपान की व्यवस्था की गई। स्वागत दृश्य ऐसा था मानो पूरा नगर एक परिवार बनकर इस धार्मिक आयोजन में सहभागी हो गया हो। नगर में पहली बार इतनी विशाल कलश यात्रा निकलने के चलते पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क और मुस्तैद नजर आया। उपखंड के चारों थानों के पुलिस बल के साथ अतिरिक्त पुलिस जाप्ता तैनात किया गया। यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की चोरी, लूट या अप्रिय घटना नहीं हुई, जिससे प्रशासनिक व्यवस्थाओं की सराहना की गई। कलश यात्रा के खेराबाद मेला ग्राउंड पहुंचते ही महिलाओं की विशाल भीड़ भव्य आम सभा में परिवर्तित हो गई। यहां श्रीराम आरती के साथ भव्य दीपोत्सव का शुभारंभ हुआ। हजारो से अधिक दीपों के प्रज्वलन से पूरा मेला ग्राउंड जगमगा उठा और यह दृश्य देखते ही बनता था। महिलाओं द्वारा सुंदर-सुंदर रंगोलियां सजाई गईं, जिसने आयोजन की शोभा को और बढ़ा दिया। मंच पर साधु-संतों की गरिमामयी उपस्थिति में शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री ने प्रभु श्रीराम की भव्य आरती की। प्रभु श्रीराम के अयोध्या में विराजमान होने की द्वितीय वर्षगांठ को इस अवसर पर अत्यंत श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। इस ऐतिहासिक कलश यात्रा और दीपोत्सव ने न केवल धार्मिक आस्था को मजबूती दी, बल्कि रामगंजमंडी को धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक एकता के केंद्र के रूप में नई पहचान दिलाई। नगरवासियों के सहयोग और प्रशासन की बेहतर व्यवस्थाओं से यह आयोजन लंबे समय तक स्मरणीय रहेगा।5