Shuru
Apke Nagar Ki App…
बाराबंकी हैदरगढ़ के ग्रामसभा चकोरा में सार्वजनिक रास्तों पर लगा गंदगी का अम्बार, रास्ते पर गंदा पानी और कीचड़ की वजह से आवागमन में ग्रामीणों को भरी समस्या का सामना करना पड़ता है। ग्रामप्रधान से शिकायत के बाद भी नहीं हो रहा निस्तारण।
Ramvaran
बाराबंकी हैदरगढ़ के ग्रामसभा चकोरा में सार्वजनिक रास्तों पर लगा गंदगी का अम्बार, रास्ते पर गंदा पानी और कीचड़ की वजह से आवागमन में ग्रामीणों को भरी समस्या का सामना करना पड़ता है। ग्रामप्रधान से शिकायत के बाद भी नहीं हो रहा निस्तारण।
More news from उत्तर प्रदेश and nearby areas
- बाराबंकी हैदरगढ़ के ग्रामसभा चकोरा में सार्वजनिक रास्तों पर लगा गंदगी का अम्बार, रास्ते पर गंदा पानी और कीचड़ की वजह से आवागमन में ग्रामीणों को भरी समस्या का सामना करना पड़ता है। ग्रामप्रधान से शिकायत के बाद भी नहीं हो रहा निस्तारण।2
- Post by Vikas1
- 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर शौर्य डायग्नोस्टिक सेंटर, देवा शरीफ (बाराबंकी) की ओर से समस्त क्षेत्रवासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ। देश की आज़ादी के साथ-साथ स्वस्थ भारत का संकल्प लेते हुए शौर्य डायग्नोस्टिक सेंटर आपके उत्तम स्वास्थ्य के लिए विश्वसनीय, सटीक एवं किफायती जांच सुविधाएँ उपलब्ध करा रहा है। 🔬 उपलब्ध प्रमुख जांच सेवाएँ: • पैथोलॉजी एवं हीमेटोलॉजी जांच • शुगर व बायोकेमिस्ट्री जांच • सीरोलॉजी एवं इंफेक्शन जांच • हार्मोन एवं विटामिन जांच • यूरिन, स्टूल, स्पुटम, प्रेगनेंसी टेस्ट • ईसीजी एवं एक्स-रे सुविधा 🏠 विशेष सुविधा: • घर से सैंपल कलेक्शन • अनुभवी स्टाफ • आधुनिक मशीनें • समय पर सटीक रिपोर्ट 📍 पता: सिंह मार्केट, छपरा स्कूल के सामने, देवा शरीफ, जनपद बाराबंकी स्वस्थ नागरिक – सशक्त राष्ट्र इसी संदेश के साथ इस गणतंत्र दिवस पर अपने स्वास्थ्य की जांच अवश्य कराएँ। 👉 शौर्य डायग्नोस्टिक सेंटर – आपके विश्वास का नाम1
- वाह गधो की फौज वाह........ मंत्री जी ने अभी तक UGC का नए प्रावधानों का अध्ययन तक नहीं किया ,क्योंकि समय नहीं है मंत्री जी के पास अपने बच्चों का भविष्य भी तो बनाना है। नेताओं के बच्चे तो विदेश में पढ़ते है ,उन्हें क्या ही फर्क पड़ेगा ,एक भी ऐसा कोई सवर्ण सांसद , विधायक नहीं है जिसने UGC का विरोध किया हो।1
- सेवा में, माननीय पंचायत राज मंत्री जी शासन उत्तर प्रदेश लखनऊ महोदय, निवेदन यह है कि प्रार्थी अरविंद कुमार पुत्र रामफल ग्राम खुजौली तहसील मोहनलालगंज ब्लॉक मोहनलालगंज जिला लखनऊ का मूल निवासी है प्रार्थी के घर के पास सरकारी नल है जो कि कई बार जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत की गई फिर भी मरम्मत नहीं कराया गया पानी की बहुत ही किल्लत होती है हर बार फर्जी रिपोर्ट लगा दी जाती है! अतः श्रीमान जी से निवेदन है जल्द से जल्द नल को सही करने की कृपा करें!1
- गीत ******* हे मैया हंस वाहिनी मेरी, ज्ञान का दीप जला दो भाव सुमन अर्पित करती हूं, कंठ में आन बिराजो। प्रखर करो बुद्धि अब मेरी, दो शब्दों का वरदान। ऐसे गीत रचूं मैं मैया, जिससे हो जग का कल्याण। आई द्वार तुम्हारे मैया, मेरी मन बुद्धि को आज संवारो भाव सुमन अर्पित......... लाचारी पीड़ाओं को , गीतों में अपने गांऊ। उजड़े और बिछुड़े लोगों , का स्वर मैं बन पाऊं। सद्बुद्धि ऐसी दो मुझको, संकट से मुझे उबारो। भाव सुमन अर्पित....... मन वीणा के तार तार में, मैयाभर दो झनकार। सप्त सुरों की हो दाता, मेरी मैया कर दो बेड़ा पार। अंधकार अज्ञान मिटा कर , अब,जीवन मेरा सजा दो। भाव सुमन अर्पित........ हे मैया हंस वाहिनी मेरी, ज्ञान का दीप जला दो। स्वरचित, सोनी शुक्ला, क्रांति1
- प्रयागराज में वायुसेना का ट्रेनी विमान क्रैश, इंजन में खराबी के बाद तालाब में गिरा, दोनों पायलट बचाए गए प्रयागराज में वायुसेना का ट्रेनी विमान हादसे का शिकार हो गया है। विमान तकनीकी गड़बड़ी के बाद तालाब में गिर गया। इससे बड़ा हादसा टल गया है। विमान में सवार दोनों पायलटों को बचा लिया गया है। प्रयागराज में वायुसेना का ट्रेनी विमान हादसे का शिकार हो गया है। इंजन में तकनीकी खराबी के बाद विमान तालाब में गिर गया। विमान में सवार दोनों पायलटों को बचा लिया गया है। स्थानीय लोगों ने दोनों को निकालकर अस्पताल भेजा है। हादसा जार्ज टाउन थाना क्षेत्र के सीएमपी कॉलेज के पास हुआ है। स्थानीय पुलिस, एसडीआरएफ की टीम और वायुसेना की टीम भी हेलीकाफ्टर राहत-बचाव के लिए पहुंची है। विमान को अब तालाब से निकालने की कोशिश हो रही है। संयोग से तालाब में जलकुंभी होने से विमान डूबा नहीं और दोनों पायलटों को आसानी से बचा लिया गया। बताया जाता है कि वायुसेना का ट्रेनी विमान बमरौली एयरबेस से उड़ा था। विमान पर दो पायलट सवार थे। कहा जा रहा है कि अचानक इसके इंजन में तकनीकी खराबी आ गई। इसके बाद पायलटों ने विमान का पैराशूट खोल दिया। एक धमाके के साथ पैराशुट खुला तो विमान को रिहाइशी इलाके से दूर केपी कॉलेज के पीछे तालाब की तरफ मोड़ दिया गया। इसके बाद जलकुंभी से भरे तालाब में विमान गिर गया। पैराशूट खुलने की आवाज सुनने और विमान को गिरता देख स्थानीय लोगों की भीड़ तालाब के पास जुट गई। तालाब में जलकुंभी होने के कारण विमान डूब नहीं पाया और पायलट भी कुछ देर में ही बचा लिए गए। स्थानीय लोगों ने तत्काल दोनों पायलटों को विमान से बाहर निकाला और हल्की चोट लगने के कारण एंबुलेंस बुलाकर अस्पताल भेजा। हादसे की जानकारी मिलने के कुछ देर बाद ही स्थानीय पुलिस, एसडीआरएफ की टीम और वायुसेना का दल भी हेलीकाप्टर से पहुंच गया। वायुसेना के विमान ने पहले ट्रेनी विमान के ऊपर से चारों तरफ चक्कर लगाया। इसके बाद तालाब के बगल में ही हेलीकॉप्टर को लैंड करा लिया। अब विमान को तालाब से निकालने की कोशिश हो रही है। चारों तरफ स्थानीय लोगों का भारी हुजूम उमड़ा पड़ा है। उन्हें संभालने के लिए भी अतिरिक्त पुलिस बल बुलाई गई है। बड़ा हादसा टला विमान के रिहाइशी इलाके से दूर तालाब में गिरने से बड़ा हादसा टल गया है। दोनों पायलट तो सुरक्षित है, जमीन पर भी कियी पायलटों ने हाथ हिलाकर मांगी मदद विमान के तालाब में गिरते ही अंदर बैठे दोनों पायलटो ने बाहर हाथ हिलाकर लोगों से मदद मांगी। केपी कॉलेज के पास बस अड्डे की तरफ से तीन लोग और रेलवे लाइन की ओर से भी तीन लोग तालाब के पास पहुंचे। केपी कॉलेज की तरफ से जाने वाले लोग तालाब की गहराई के कारण विमान तक नहीं पहुंच सके। रेलवे लाइन की तरफ से आए लोगों ने पायलटों को बाहर निकाला और हल्की चोट के कारण अस्पताल भेजा। पुलिस उपायुक्त नगर मनीष शांडिल्य ने बताया कि एयरफोर्स का माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट संगम और फाफामऊ के लिए उड़ान भरा था। वापस लौटते समय तकनीकी गड़बड़ी के बाद पायलटों ने इसकी सेफ लैंडिंग तालाब में कराई है। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें यहां पहुंची हैं। दोनों पायलट सुरक्षित हैं। वहीं, पीआरओ और प्रवक्ता (रक्षा),प्रयागराज क्षेत्र विंग कमांडर देबार्थो धर ने बताया कि यह घटना भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के एक दो-सीटर माइक्रोलाइट प्रशिक्षण विमान के साथ हुई है। विमान ने बमरौली स्थित वायु सेना स्टेशन से उड़ान भरी थी और उड़ान के दौरान तकनीकी खराबी आ गई। इसके चलते विमान को दोपहर 12.07 बजे घटनास्थल पर आपातकालीन पैराशूट लैंडिंग करनी पड़ी। उन्होंने कहा कि विमान में सवार भारतीय वायु सेना के दोनों अधिकारी सुरक्षित रूप से बचा लिए गए हैं और वे पूरी तरह ठीक हैं।4
- समस्त तथाकथित हिंदू (बीजेपी के दल्ले) संलग्न चारो वीडियो का अक्षरश: कलोकन करें... जिससे हिंदुत्व को बचाने की ठेकेदारी छोड़कर अपने बच्चों के भविष्य को बचा सको.. यदि बात सही लगे तो संदेश को शेयर करें... #शंकराचार्य #सनातन_बनाम_बीजेपी_का_हिंदू4