Shuru
Apke Nagar Ki App…
Saroj Paswan
More news from Uttar Pradesh and nearby areas
- जो कुंद के फूल, चाँदनी और हिम-हार की तरह उज्ज्वल हैं, श्वेत वस्त्र धारण करती हैं, वीणा धारण किए वर-मुद्रा में हैं, श्वेत कमल पर विराजमान हैं; जिन्हें ब्रह्मा, विष्णु और शंकर सहित देवता सदा वंदित करते हैं—वही भगवती सरस्वती मेरी रक्षा करें और मेरे समस्त अज्ञान का नाश करें।1
- Bihar news 24 Bhojpur ara:-24 जनवरी 2026,को स्थानीय आरा सदर अस्पताल परिसर में स्थापित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी प्रतिमा स्थल ( गांधी धाम ) के समक्ष गांव गरीब चेतना मंच के तत्वावधान में जननायक, झोपड़ी के लाल , पूर्व मुख्यमंत्री,भारत रत्न,भीड़ से जुड़े कुर्ता पर कुर्ता पहनने वाले महामानव स्व कर्पूरी ठाकुर जी का 102 वीं जन्मोत्सव सह माल्यार्पण कार्यक्रम संयोजक डॉ राजेंद्र प्रसाद सिंह चंद्रवंशी की अध्यक्षता में आयोजित की गई, भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अवकाश प्राप्त ए सी एम ओ सदर अस्पताल के डॉ के एन सिंहा ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर जी ऐतिहासिक और वर्तमान राजनीतिक परिवेश में प्रेरणा श्रोत हैं। राज कुमार राम ने कहा कि कर्पूरी जी शोषित , पीड़ित परिवार के मसीहा थे। निर्मल सिंह सक्रवार ने कहा कि कर्पूरी जी जाति विहीन समाज सुधारक थे। अन्त में डॉ राजेंद्र प्रसाद सिंह चंद्रवंशी ने अपने संबोधन में कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर जी के जन्मोत्सव में आए अतिथियों का स्वागत करते हुए आभार प्रकट करते हुए कहा कि आज दिनांक 24 जनवरी जननायक कर्पूरी ठाकुर का जन्म दिन है और नवजवान छात्र _ छात्राओं, बहनों माताओं ने पूरे देश में इनका जन्मोत्सव त्यौहार के रूप में मनाई जाती है और मिठाइयां भी बांटी जाती है। जननायक कर्पूरी जी का राजनीतिक , सामाजिक न्याय और शैक्षणिक व्यवस्था को जाति विहीन,अर्थ विहीन ,अपराध विहीन और संसाधन विहीन रहते हुए खेत ,खलिहान,गांव गरीब लोगों के भीड़ से जुड़े हुए मेहनत काश किसान मजदूर हित को समझने में सक्षम और उनकी आवाज बन कर सड़क से निकल कर सांसद में आजादी की लड़ाई लड़कर स्वतंत्रता सेनानी,बिहार प्रदेश कुशल सादगी और ईमानदारी से काम किया,अपना झोपड़ी का निर्माण नहीं वंचित समाज के झोपड़ी में रहने वालों का शिक्षा, स्वास्थ और बुनियादी सुविधा की आवश्यकता पर उनका अधिक सोच समस्या का समाधान के लिए प्रासंगिक हैं और प्रासंगिक रहेगें। धन्यवाद्! आपका प्रमुख साथी , लक्ष्मण शर्मा ,दिलीप कुमार , कौशल किशोर ,रणधीर कुमार , लाल बाबू पासवान ,मो सलीम,2
- आरा से संजय श्रीवास्तव स्लग। आरा शहर के विद्यासागर शिक्षण संस्थान के प्रांगण में मां शारदे की प्रतिमा को नमन करने के बाद समाजसेवी सोनाली सिंह हुई सम्मानित एंकर। भोजपुर जिले के कई इलाकों में शनिवार को मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन हुआ है। वहीं दूसरी तरफ आरा शहर के विद्यासागर शिक्षण संस्थान के प्रांगण में रखी गई मां शारदे की प्रतिमा चर्चा का विषय बनी हुई है। शनिवार को समाज सेवी सोनाली सिंह प्रतिमा के दर्शन के लिए पहुंची। जहां पर उनको संस्थान के निदेशक आरबी सिंह ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। मौके पर सोनाली सिंह ने कहा कि सबसे बड़ी बात है कि इस संस्थान में बोर्ड की परीक्षा में टॉप टेन में सभी विद्यार्थी इन्हीं के संस्थान के पहले रहे हैं यह बधाई के पात्र हैं। मौके पर संस्थान के निदेशक आरबी सिंह ने भी कहा कि शिक्षा के प्रति इतना लगाओ सोनाली सिंह जी का होना बहुत ही अच्छा है। उन्होंने कहा कि उनके दादाजी की पुण्यतिथि में मैं अवश्य जाऊंगा वह शिक्षा के प्रति पॉजिटिव सोच रखते थे। मौके पर संस्थान के शिक्षक भी मौजूद थे।1
- भोजपुर जिला के बड़हरा प्रखंड के अलेखिटोला गांव में New SB Public school में बसंतपंचमी पूजा बहुत ही धूम धाम से मनाया गया । इस शुभ अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षकगण ,बच्चों एवं अभिभावकगण उपस्थित रहे। सबसे खास बात यह है कि बड़हरा प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में शिक्षा का विस्तार कर रहा है। यह ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को उच्च कोटि की शिक्षा देकर बच्चों को अहम योगदान दे रहा है। यह विद्यालय बिहार बोर्ड के द्वारा प्रमाणित है। SB Public School group के संस्थापक श्री बिपिन बिहारी सिंह के द्वारा बसंत पंचमी एवं गणतंत्र दिवस की अग्रिम बधाई दी गई एवं प्रखंड एवं देश वासियों के मंगल स्वास्थ की कामना की गई । New SB Public school के प्रिंसिपल श्री प्रकाश बिहारी सिंह उर्फ गुड्डू सिंह ने अपनी बातों को रखा तथा विस्तार पूर्वक विद्यालय के फैसलिटी के बारे में जानकारी दी । संचालक प्रकाश बिहारी सिंह उर्फ गुड्डू सिंह 7004054917, 8084778833 सनी उपाध्याय ( गणित शिक्षक) 98359916401
- विश्वामित्र सेना के स्थापना दिवस पर बृहत कम्बल वितरण कार्यक्रम राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चौबे जी के नेतृत्व में किया गया #kumbh1
- नथमलपुर गांव में शहीद जवान का शव पहुचते ही भारत माता की जय के नारों से गुजा पूरा इलाका1
- छत्तीसगढ़ के विष्णु देव साय वास्तविक रूप से चुने हुए मुख्यमंत्री हैं और वे आदिवासी समुदाय से आते हैं; उन्हें भाजपा का आदिवासी चेहरा भी कहा जाता है और वे 13 दिसंबर 2023 को मुख्यमंत्री बने। वे राज्य के विधानसभा सदस्य हैं और भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं — “डमी मुख्यमंत्री” जैसा कोई तथ्य नहीं है। उड़ीसा के मोहन चरण मझी भी वास्तविक रूप से चुने हुए मुख्यमंत्री हैं। वे भी आदिवासी (Santhal) समुदाय से हैं और भाजपा के नेता हैं; उन्हें पार्टी ने मुख्यमंत्री पद के लिए नामित किया और वे पद पर हैं — यहाँ भी “डमी” होने जैसा कोई मान्य विवरण या आधिकारिक प्रमाण नहीं है। � दोनों ही मुख्यमंत्री अपने-अपने राज्यों में सार्वजनिक रूप से राजकीय कार्य करते हैं और सत्ता में हैं, इसलिए उन्हें “डमी” मानना सही नहीं है।1
- भोजपुर आरा के पकड़ी चौक स्टार मेगावाट के सामने पूजा इमरजेंसी हॉस्पिटल का बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर पूजा पाठ कर करके विद्वत हॉस्पिटल का शुभारंभ किया गया इस अस्पताल में हर्निया बच्चेदानी पथरी एवं गोल ब्लैडर अपेंडिक्स हाइड्रोसील का सभी प्रकार के ऑपरेशन किया जाता है यहां नॉर्मल डिलीवरी की उत्तम व्यवस्था है एवं निशु ओपीडी केयर सर्जरी की सुविधा है इसके डायरेक्टर संजय राय मैनेजर कंचन कुमारी व्यवस्थापक राजेश साहू है अस्पताल को लेकर यहां के लोगों ने अपनी बात रखी1
- आरा मैं सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर क्या बोले नवोदय संघ के अध्यक्ष डॉ सतीश कुमार सिन्हा सुनिए1